महिलाओं के बाल झड़ने के 5 कारण
1. एनीमिया की वजह से झड़ते हैं बाल
शरीर में एनीमिया आयरन की कमी से हो जाता है। जिससे बाल झड़ते है
2. मेनोपॉज तथा प्रसव की वजह से झड़ते हैं बाल
हार्मोन बदलाव के कारण बाल झड़ते है|
3. डाइटिंग या पोषक तत्वों की कमी से झड़ने लगते हैं बाल
4. प्रेग्नेंसी, थायरॉयड, और कई प्रकार की दवाई भी बनती है बाल झड़ने का कारण
5. केमिकल वाले हेयर स्टाइलिंग की वजह से भी झड़ते हैं बाल
बाल झड़ने के रोकने के उपाय
के बारे में और जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करें