इस बार के करवाचौथ पर आप डायमंड मंगलसूत्र ट्राई कर सकती हैं,जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा
स्टोन डैंगलर्स
इस बार के करवाचौथ पर आप स्टोन डैंगलर्स का भी यूज कर सकती हैं।वैसे तो ज्यादातर महिलाएं आर्टिफिशल डैंगलर्स खरीदती हैं क्योंकि उसमें कई तरह की डिजाइन मौजूद हैं।
कंगन
इस बार करवाचौथ पर आप पतली चूड़ियों की जगह डिजाइनर कंगन खरीदें।जिनके साथ आप कांच की चूड़ियों को मैच करेंगी तो हाथों की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।
ब्रेसलेट वॉच
इस बार करवाचौथ पर अगर आपको कंगन या चूड़ियां नहीं पहननी है तो ब्रेसलेट वॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।
कुंदन जूलरी
इस बार करवाचौथ पर आप कुंदन जूलरी को पहन सकती हैं यह हैवी होती है और रॉयल लुक देती है
सुंदर हेयर स्टाइल
आपके लुक में हेयर स्टाइलका भी बड़ा रोल होता है आप चाहें जूड़ा या पोनी )भी बना सकती हैं.
Thanks for reading
करवा चौथ के लिए शुभ माने जाते हैं लाल के अलावा ये रंग