करवा चौथ के दिन कौन सी ड्रेस पहने
पंजाबी सलवार सूट दुपट्टा
अगर आप इसके साथ करवा चौथ के लिए लाल या मेहरून दुपट्टा मैच करती हैं
पंजाबी सलवार सूट दुपट्टा
पंजाबी सूट का रिवाज करवा चौथ के साथ जुड़ा ही हुआ है और इसका ट्रेंड कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है
फ्यूज़न ड्रेस फॉर करवा चौथ
अगर आप इस बार करवा चौथ पर अपनी नई लुक देना चाहती हैं तो आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल चुनें
लोंग कुर्ती के साथ पलाज़ो
पलाज़ो का फैशन भी महिलाओं में काफी प्रचलित है। पलाज़ो के साथ आप किसी भी डिजाईन की कुर्ती ट्राई कर सकती हैं।
करवा चौथ पर साड़ी में दिखें खूबसूरत
साड़ी पहनना तो महिलाओं के लिए शान की बात है। वो साड़ी पहनने का कोई भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं
साड़ी इन धोती स्टाइल
फैशन के दौर में धोती स्टाइल साड़ी बहुत प्रचलित है। इस स्टाइल में आप काफी स्टाइलिश नज़र आने वाली हैं
अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करें