असली कांजीवरम साड़ी की पहचान कैसे करें 

बाजारों में नकली कांजीवरम साड़ियां मिलने लगी हैं। आइए, जानते हैं असली और नकली कांजीवरम में पहचान कैसे करें-

साड़ी का वजन

कांजीवरम साड़ी बहुत ही हल्की होती है। नकली कांजीवरम साड़ी थोड़ी भारी होती हैं

साड़ी का डिज़ाइन 

कांजीवरम साड़ियों में हाथ से बारीक कढ़ाई की जाती है। नकली साड़ियों में मशीन से डिजाइन बनाये जाते हे

 साड़ी की कीमत

असली कांजीवरम साड़ी बहुत महँगी होती हे,  और नकली सस्ती मिल जाती हे 

साड़ी का पल्लू  

साड़ी के पल्लू को उलटकर देखें, अगर धागे दिखें तो असली साड़ी हे 

असली कांजीवरम साड़ी का फेब्रिक चमकदार होगा। 

साड़ी का फेब्रिक

 Next Story

गणेश चतुर्थी महाराष्ट्रीयन लुक इस तरह पाएं