टॉप 7 नवरात्रि गरबा ड्रेसेस

अनारकली सूट

यदि आप इस नवरात्रि गरबा डांस में हिस्सा लेना चाहती हैं अनारकली सूट आपके लिए बिलकुल सही आप्शन है।

ट्रेडिशनल गुजराती गरबा ड्रेस

अगर आप अपने आप को इस डांडिया डांस में ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो गुजरात की ये नवरात्रि गरबा ड्रेसेस आपके लिए बिलकुल सही है

नवरात्रि स्पेशल लहंगा चोली

लहंगा चोली तो नवरात्रि की पूजा तथा डांडिया डांस की पेट ड्रेस है, जिसे सब महिलाएं नवरात्रि के आने से पहले ही त्यार करने लग जाती हैं

क्रॉप टॉप कुर्ती विद लोंग स्कर्ट

क्रॉप टॉप के कई तरह के डिजाईन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप इस टॉप को किसी भी लोअर के साथ पेअर कर सकती हैं

राजस्थानी कॉटन कुर्ती विद जीन्स और पलाज़ो

ये एक बहुत ही कम्फ़र्टेबल ड्रेस है जिसमें आप खुल कर डांडिया डांस कर सकती हैं। ये एक वेस्टर्न तथा इंडियन ट्रेडिशन का एक मिक्स है

जैकेट तथा एमब्रोइड वाली कुर्ती विद सिगरेट पेंट

अगर आप गरबा डांस के किसी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना चाहती हैं और उसमें अपने सामने वाले को टक्कर देना चाहती हैं

अधिक जानकारी के लिए