मंगलसूत्र पहनने और नहीं पहनने से क्या होता है

मंगलसूत्र नहीं पहनने से क्या होता है

मंगलसूत्र सिर्फ सुहागन की ख़ूबसूरती ही नहीं बढ़ाता है बल्कि ये सूत्र पति पत्नी को आपस में जोड़े रखता है

मंगलसूत्र पहनने से क्या होता है

मंगलसूत्र गले में पहनने से हर पत्नी अपने साथ साथ अपने पति की भी मंगल कामना करती है तथा अपने वैवाहित जीवन को सफल बनाए रखने में सफल होती है।

मंगलसूत्र कब खरीदना चाहिए

ज्योतिष की दृष्टि के अनुसार गुरूवार तथा शुक्रवार के दिन मंगलसूत्र खरीदने के लिए सबसे शुभ होते हैं

क्या हम शादी के बाद मंगलसूत्र निकाल सकते हैं

जिस दिन सुहागन अपने गले में मंगलसूत्र को पहन लेती है उसी दिन से वो अपने पति की मंगल कामना की धारणा भी अपने मन में कर लेती है

क्या विवाह के लिए मंगलसूत्र जरूरी है

हिंदु धर्म के अनुसार विवाह में मंगलसूत्र का बहुत महत्व है। विवाह के दिन के शुभ तथा जरूरी 5 गहनों में से मंगलसूत्र एक जरूरी गहना है

क्या मंगलसूत्र में काले मोती होने चाहिए

मंगलसूत्र में काले मोती का होना बहुत ही जरूरी है, काले मोती शिवजी की निशानी हैं

अधिक जानकारी के लिए