पैरों की मेहंदी के 10 न्यू डिजाईन

मेहंदी डिजाईन विद जाल वर्क

आपको बस मेहंदी के कॉन से वर्टीकल और हॉरिजॉन्टल लाइन्स लगानी हैं। इसके बाद बॉक्सेस को एक एक छोड़ कर भर देना है

 पायल मेहंदी डिजाईन

इससे न केवल पैर सुंदर लगेंगें बल्कि दूर से ये डिजाईन पायल की लुक भी देगा।

जियोमेट्रिक मेहंदी डिजाइन

इसमें बस आपको मैथ्स की ज्योमेट्री के जैसी शेप ही बनानी हैं।

बूटी वाला मेहंदी डिजाइन 

आपको बस मेहंदी से किसी भी डिजाईन को एक बार बना लेना है और उसे ही बार बार अपने पेअर पर बनाना है

मंडला मेहंदी डिजाईन

इस डिजाईन में ज्यादातर गोलाकार डिजाईन बनाए जाते हैं। फिर उस गोले में कोई भी बारीक़ मेहंदी डिजाईन भर सकती हैं।

पैर के अंगूठे की मेहंदी

 ये डिजाईन आपको पैर के अंगूठे की बिछिया पहने होने का आभास करवाता है।

पैरों की सिंपल मेहंदी डिजाईन फोटो देखने के लिए