कैसे जान सकते हैं अपने फेस की शेप को

हेयर कट जो सूट करे लंबे चेहरे को

लंबा चेहरा एक ऐसा फेस शेप है जिस पर हर कोई हेयर स्टाइल नहीं जचता है। क्यूंकि कई स्टाइल ऐसे होते हैं जो फेस को ज्यादा लंबा बना देते हैं

हेयर कट विद मल्टी लेयर्स

लेयर्स कट आजकल काफी चलन में है। यदि बात करें लंबे फेस की तो उस पर तो ये मल्टी लेयर्ड हेयर कट खूब जचता है

शैगी लॉब कट विद साइड पार्टेड

अगर आपका फेस लंबा है और माथा चौड़ा है तो आपको ये डीप साइड पार्टिंग के साथ शैगी बॉब लुक अपनाना चाहिए। ये गर्ल हेयर कटिंग डिजाईन का एक बढ़िया हेयर स्टाइल है

राउंड फेस शेप के लिए गर्ल्स हेयर कटिंग

आइए गोल चेहरे के लिए बेहतर से बेहतर हेयर कट के बारे में जानते हैं जो आपकी लुक बढ़ाने में मदद करेगा।

राउंड फेस पर टेपर्ड पिक्सी हेयर कट

इसके साथ अगर फ्रंट फ्रिंज भी ऐड करवाती हैं तो ये एक गोल चेहरे का परफेक्ट हेयर कट बन जाता है।

भरे हुए गोल चेहरे पर हेयर साइट पार्टिंग बहुत अच्छी लगती है जैसे कि आप इस हेयर स्टाइल कटिंग फोटो देख सकते हैं

साइड पार्ट लेयर्ड कट फॉर राउंड फेस

अधिक जानकारी के लिए