Best Beauty & Fashion Blog!

गर्ल्स हेयर कटिंग के नाम – अपने फेस शेप के हिसाब से चुनें हेयरकट (Name of Girls Hair Cutting- Choose According to your Face Shape in Hindi)

आज हम अपने आर्टिकल में आपको गर्ल्स हेयर कटिंग डिजाईन (Girls hair cutting design) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा हेयर कट आपके चेहरे को एक नई और बेहतर लुक देगा।

ये तो एक फैक्ट है कि हेयर स्टाइल का आपकी पर्सनैलिटी को एक नया लुक देने में बहुत बड़ा योगदान है। जैसे हर किसी के फेस की शेप अलग अलग होती है वैसे ही अलग किस्म का हेयर कट ही उनको सूट करता है। इसलिए बिना अपने फेस की शेप को देखे किसी भी हेयर कट को न अपनाएं। क्यूंकि ऐसा करने से लुक निखारने की बजाए आप अपना लुक बिगाड़ भी सकती हैं क्यूंकि हर हेयर स्टाइल हर किसी चेहरे पे सूट नहीं करता है।

आज हम अपने आर्टिकल में आपको गर्ल्स हेयर कटिंग डिजाईन (Girls hair cutting design) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा हेयर कट आपके चेहरे को एक नई और बेहतर लुक देगा। इसको पढ़ के आपको पता चल जाएगा कि आपका चेहरा किस आकर का है और कौन सी हेयर कटाई आपको सूट करेगी।

Name of girls hair cutting

सबसे पहले जरूरत है आपको अपने फेस की शेप जानने की क्यूंकि उसके हिसाब से ही आप अपना बेस्ट हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।आईये पहले जानते हैं कि आप अपने चेहरे की शेप को किस प्रकार जान सकते हैं।

कैसे जान सकते हैं अपने फेस की शेप को? (How to Know your Face Shape?)

इस काम को करने के लिए सबसे पहले आपको मेजरिंग टेप से ऊपर से नीचे तक तथा दाएँ से बाएं तक अपने चेहरे को नापना है। ऐसा करने के लिए फेस के बड़े हिस्से से शुरुआत करें। पहले माथे से लेकर ठोड़ी तक फिर एक चीकबोन से दूसरी चीकबोन तक। आपको अपने इन नापे हुए नंबर्स से पता चल जाएगा कि फेस की शेप गोल है, चौकोर है, अंडाकार है या फिर डायमंड धापे की है। बस इतना ही अब इस फेस शेप के हिसाब से ही आपको अपना हेयर कट लेना है। हम आपके लिए सभी चेहरों के लिए कई सारे गर्ल्स हेयर कटाई के नाम लेकर आये हैं, अपने फेस साइज़ के हिसाब से हेयर कट चुने और अपना मेकओवर करवाएं।

बालों में एलोवेरा और सरसों का तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

हेयर कट जो सूट करे लंबे चेहरे को (Haircuts for Long Faces)

Haircuts for Long Faces

सबसे पहले जानते हैं लंबे फेस के लिए हेयर कट के बारे में। आजकल लड़कियां स्लिम होती हैं तो उनका फेस भी लंबा ही दिखता है। लंबा चेहरा एक ऐसा फेस शेप है जिस पर हर कोई हेयर स्टाइल नहीं जचता है। क्यूंकि कई स्टाइल ऐसे होते हैं जो फेस को ज्यादा लंबा बना देते हैं। इसलिए लोंग फेस के लिए ऐसे हेयर कट की जरूरत है जो चेहरे को चौड़ा दिखाए। आईये जानते हैं कि लंबे चेहरे के लिए  नीचे दिए हेयर कट स्टाइल विद नाम में से आपको कौन सा सूट करेगा।

बॉक कट स्टाइल चिन तक (Chin Length Bob Cut)

Chin Length Bob Cut

अगर आप अपने लंबे फेस की जॉ लाइन को चौड़ा दिखाना चाहते हैं तो बॉब कट एक परफेक्ट हेयर स्टाइल है। इस कट से आपका चेहरे आपकी गालों तक की स्पेस को अधिक दिखाता है और इस तरह आपके लोंग चेहरे की लंबाई को कम दिखाने में सहायक है।

हेयर कट विद मल्टी लेयर्स (Hair cut with Multi Layers)

Hair cut with Multi Layers

लेयर्स कट आजकल काफी चलन में है। यदि बात करें लंबे फेस की तो उस पर तो ये मल्टी लेयर्ड हेयर कट खूब जचता है। ये आपको एक सेक्सी लुक तो देता ही है बल्कि आपको और भी स्टाइलिश बनाता है। ये स्टाइल लड़कियों की कटिंग (Hair cutting for girls) का एक बहतरीन स्टाइल है।

शैगी लॉब कट विद साइड पार्टेड (Side-Parted Shaggy Lob)

Side-Parted Shaggy Lob

अगर आपका फेस लंबा है और माथा चौड़ा है तो आपको ये डीप साइड पार्टिंग के साथ शैगी बॉब लुक अपनाना चाहिए। ये गर्ल हेयर कटिंग डिजाईन का एक बढ़िया हेयर स्टाइल है। ये आपको वेस्टर्न कपड़ों के साथ एक स्टाइलिश लुक भी देता है।

राउंड फेस शेप के लिए गर्ल्स हेयर कटिंग (Haircuts for Round Faces Girl)

Haircuts for Round Faces Girl

गोल चेहरा जितना लंबा होता है उतना ही चौड़ा भी होता है। ऐसे चेहरे के लिए ऐसा कट सूटेबल होता है जिससे कि चेहरा पतला और लंबा दिखे। आइए गोल चेहरे के लिए बेहतर से बेहतर हेयर कट के बारे में जानते हैं जो आपकी लुक बढ़ाने में मदद करेगा।

राउंड फेस पर टेपर्ड पिक्सी हेयर कट (Pixie Haircut)

Pixie Haircut

वैसे तो गोल चेहरे वाले लोग लंबे बाल पसंद करते हैं, मगर फिर भी यदि आपको फिर भी हेयर कट करवाना है तो टेपर्ड पिक्सी स्टाइल का हेयर कट करवा सकती हैं।  इसके साथ अगर फ्रंट फ्रिंज भी ऐड करवाती हैं तो ये एक गोल चेहरे का परफेक्ट हेयर कट बन जाता है।

सिमिट्रिकल बॉब हेयर स्टाइल (Graduated Bob Haircut)

Graduated Bob Haircut

गोल चेहरा और घने बालों के लिए ही बना है ये बॉब हेयर स्टाइल। ज्यादातर वो महिलाएं इस हेयर स्टाइल को चुनती हैं जो घने बालों को कैर्री नहीं कर पाती हैं जैसे कि रोज़ाना ऑफिस जाने वाली महिलाएं। इस स्टाइल को आप बस एक कंघी करके सेट कर सकती हैं।

क्या आपके बाल अचानक झड़ रहे हैं या सफेद हो रहे हैं?

साइड पार्ट लेयर्ड कट फॉर राउंड फेस  (Side Part Layered Cut)

Side Part Layered Cut

भरे हुए गोल चेहरे पर हेयर साइट पार्टिंग बहुत अच्छी लगती है जैसे कि आप इस हेयर स्टाइल कटिंग फोटो (Hair style cutting photo) देख सकते हैं। इसका चेहरा गोल है तो ये हेयर कट चेहरे को लंबा दिखाने में सहायक है। इसके साथ ही और अच्छी लुक के लिए अगर आप चाहें तो नीचे के हिस्से में लेयर्स भी डलवा सकती हैं।

गोल चेहरे पर स्ट्रेट पार्टनिंग (Straight Divine Part Haircut)

Straight Divine Part Haircut

गोल चेहरे के लिए हेयर पार्टनिंग स्टाइल सबसे सही लगता है। ये आप पर डिपेंड करता है कि आप इस पार्टनिंग को साइड पे करवाना चाहती हैं या फिर सेंटर में। ये लेडीज हेयर कटिंग स्टाइल (Ladies hair cutting style) आपकी ट्रैडीशनल लुक को सम्भाले रखने के लिए सही है।

वॉल्यूमिनस लाब विद वेव्स हेयर कट (Voluminous Waves Hair Cut)

Voluminous Waves hair cut

अगर आप अपने राउंड चेहरे को स्लिम और क्यूट बनाना चाहती हैं तो इस हेयर कट को करवाएं। इससे आपका फेस ज्यादा भरा भरा नहीं लगेगा। आप गर्ल्स हेयर कटाई (Girls hair cutting) के इस स्टाइल को अपने बालों में वॉल्यूम ऐड करने के भी करवा सकती हैं। ऐसा करने के लिए कट में कुछ वेव्स ऐड करवाएं।

अंडाकार फेस शेप के लिए हेयरकट के नाम (Haircut for Oval Face Shape)

Haircut for Oval Face Shape

अगर आपका फेस अंडे के आकर का है तो आम तौर पर घुंगराले बाल उस पर काफी सूट करते हैं अगर हम गर्ल हेयर कटिंग डिजाईन (Girl hair cutting design) की बात करें तो इस परफेक्ट फेस शेप पर बहुत से हेयर स्टाइल अच्छे लग सकते हैं। आइए हम आपको आपके ओवल फेस शेप के लिए कुछ हेयर कट्स बताते हैं।

शोल्डर लेंथ हेयर कट विद वेव्स (Shoulder Length Wavy Hair Cut)

Shoulder Length Wavy Hair Cut

ओवल फेस शेप के लिए इस हेयर कट से अच्छा कोई कट नहीं। यदि आप कॉलेज जाती हैं तो ये कट चेहरे को वॉल्यूम देगा और आपका चेहरा पतला या ज्यादा लंबा नहीं लगेगा। इसीलिए इस हेयर स्टाइल को बेस्ट हेयर कटिंग स्टाइल फॉर गर्ल्स (Best hair cutting hair style girls) भी कहा जाता है। यदि आपका फेस भी अंडाकार है तो इस स्टाइल को आप ट्राई कर सकती हैं यक़ीनन आपको अच्छा लुक मिलेगा।

साइड स्वेप्ट बैंग हेयर कट (Side Swept Bangs Hair Cut)

Side Swept Bangs Hair Cut

जैसे कि हमने पहले बताया कि ओवल फेस शेप एक परफेक्ट शेप है तो इस चेहरे पर हर तरह के बैंग्स सूट करते हैं। लेकिन जो साइड स्वैप्ट बैंग हैं वो इस शेप के फेस को ज्यादा ही सूट करते हैं। अगर आप बैंग संभाल सकते हैं तो जरुर इस हेयर कट को ट्राई करें।

राउंडेड स्लीक लेयर्स अराउंड द फेस (Rounded Sleek Layers Hair Style)

Rounded Sleek Layers Hair Style

ये एक कमाल का बाल कटिंग स्टाइल (Hair cutting style) है जिसमें आप के फेस की शेप निखर कर आती है। लंबे और पतले बाल वालों को इस हेयर से बेहतर हेयर कट नहीं मिल सकता है। इस कट में फेस के इर्द गिर्द लेयर्स डाल दी जाती हैं जो आपकी लुक को बदल ही देगा।

फुल फ्रिंज हेयर कट (Full Fringes)

Full Fringes

फ्रंट फ्रिंजेस यानि कि लेयर्स के ऊपर लेयर्स, ये कट इस शेप की महिलाओं को सूट करता है। इस हेयर कट में माथे पर भी हेयर लाइन्स दी जाती है ताकि माथे की चौड़ाई ज्यादा न लगेv यदि आपका भी माथा चौड़ा है और फेस अंडाकार है तो ये गर्ल हेयर कटिंग डिजाईन (Girl hair cutting design) आपके लिए ही बना है।

बेस्ट हेयर कट फॉर स्क्वेयर फेस (Haircuts for Square Face)

Haircuts for Square Face

अगर आपका चेहरा स्क्वेयर है मतलब कि आपके चेहरे की जॉ लाइन बहुत शार्प है। इन चेहरों पर ऐसे हेयर कट सूट नहीं करते जो जॉ लाइन पर ख़त्म होते हों जैसे कि बॉब कट। ऐसे फेस के लिए लोंग स्ट्रैट कट या बैंग्स वाला कट अच्छा लगता है। इसके इलावा जानते है और कौन से हेयर कट आपके चौकोर चेहरे पे अच्छे लगने वाले हैं।

स्लीक एंड स्ट्रेट हेयर कट (Sleek and Straight)

Sleek and Straight

स्ट्रेट हेयर स्टाइल (Straight hair style) तो आज के समय में लेडीज की एक जरूरत बन गया है। क्यूंकि किसी के पास इतना समय नहीं होता कि उलझे बालों को सुलझाएं। इसीलिए अगर आप भी स्ट्रैट स्टाइल को पसंद करती हैं तो इस कट को अपनाएं ये आपके चौकोर चेहरे को भारी लुक से भी बचाएगा। इस स्टाइल में फेस हलका भी लगेगा और आपको एक एलिगेंट लुक भी देगा।

हेयर कट टिल कॉलरबोन (Collarbone Hair Cut)

Collarbone hair Cut

ये हेयर कट आपके चेहरे की चौड़ाई को कम करता है और फेस को लंबा दिखाने में मददगार है। इस कट बे बाल ज्यादा लंबे नहीं होते बस आपकी गर्दन तक ही आते हैं। चौकोर फेस पर कॉलरबॉन हेयर कट बहुत जचता भी है।

लोंग शैगी लेयर्ड हेयर कट (Shaggy Layered Long Haircut)

Shaggy Layered Long Haircut

शैगी कट आपके चौकोर चेहरे को एक नया और बेहतरीन लुक देगा। अगर आप काफी समय से अपने चेहरे के लिए किसी हेयर कट की तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हेयर स्टाइल है। आप इस हेयर कटिंग फोटो गर्ल (Hair cutting photo girl) को देख सकते हैं कि ये हेयर कट इसके चेहरे को कितना सूट कर रहा है।

एसिमिट्रिकल फ्रिंज कट ओन स्क्वायर फेस (Asymmetrical Fringe)

Asymmetrical Fringe

ये हेयर कट उन महिलाओं के लिए है जिनका चेहरा ज्यादा चौड़ा है तो मिडियम लेंथ वाले बालों के साथ बैंग्स का हेयर कट उनपे काफी सूट करने वाला है। आप देख सकते हैं कि ये गर्ल हेयर कट डिजाईन (Girl hair cut design) आपके चेहरे को स्लिम दिखाने में मददगार होगा।

लॉन्ग कर्ली हेयर कट विद ओमब्रे लेयर्स (Long Curly Ombre Layers)

Long Curly Ombre Layers

इस तरह का गर्ल हेयर कटिंग डिजाईन चौकोर चेहरे को बहुत सुंदर बनाता है। साथ ही ये हेयर स्टाइल एथनिक ड्रेस के साथ भी बहुत अच्छा लगता है। इस कटिंग स्टाइल से आप चिक लुक के साथ साथ अपना ट्रेडिशनल स्टाइल भी मेन्टेन रख सकती हैं।

हेयर कटस फॉर हार्ट शेप फेस (Haircut for Heart Face Shape)

Haircut for Heart Face Shape

इस फेस की शेप तो आप इसके नाम से ही पता कर सकती हैं। अगर आपका चेहरा हार्ट शेप का है तो वैसे कोई भी हेयर स्टाइल पिक कर सकती हैं, मगर फिर भी सबकी पसंद अलग अलग होती है तो जानते हैं हार्ट शेप की लेडीज के लिए हेयर कट के नाम। हम आपके फेस के लिए बेस्ट हेयर कटाई स्टाइलस (Bet hair cutting styles) के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसा फेस ऊपर से नीचे तक आता आता छोटा होता जाता है। आईये इस फेस शेप के लिए हेयर कट देखें।

लूज वेव्स कट फॉर हार्ट शेप (Loose Waves Cut for Heart Shape Face)

Loose Waves cut for heart shape face

वैसे तो हार्ट शेप चेहरे वाली महिलाएं कोई भी हेयर कट करवाएं अच्छी ही दिखती हैं। अगर यदि आप लूज़ वेव्स अपने बालों में डलवाती हैं तो आपकी पर्सनैलिटी और भी ज्यादा निखर कर आएगी। तो देरी किस बात की अपने हार्ट शेप के चेहरे पर इस कट को ट्राई करें।

हेयर कट विद डीप साइड स्वेप्ट या डीप फ्रिंगस (Deep Side Swept Fringe)

Deep Side Swept Fringe

माथे पे हेयर बैंग्स हार्ट शेप चेहरे के लिए सबसे अच्छा हेयर स्टाइल है। चाहे आप स्वेप्ट बैंग्स या डीप साइड बैंग्स चुने, दोनों ही हार्ट शेप चेहरे पे सुंदर लगते हैं। या फिर ये भी कह सकते हैं कि हार्ट शेप फेस के लिए स्वेप्ट बैंग्स सबसे बेस्ट गर्ल हेयर कटिंग डिजाईन है।

द लॉब कट (The Lob Cut)

The Lob cut

द लॉब एक बेहतरीन गर्ल्स हेयर कट है जो हार्ट शेप के चेहरों के लिए सूटेबल है। अगर आपके फेस की शेप दिल जैसी है और एक नया हेयर कट करवाने की सोच रही हैं तो द लॉब हेयर स्टाइल आपके लिए है इसे चुने और अपने मेकओवर करवाएं।

फेस फ्रेमिंग हेयर कट विद लेयर्स (Face Framing Cut with Layers)

Face Framing cut with Layers

ये हार्ट शेप का ऐसा हेयर स्टाइल है जिसकी लेयर्स की वजह से किसी का भी ध्यान आपकी जॉलाइन पर नहीं जाएगा बल्कि ये हेयर कट आपकी चीकबोन्स को ज़्यादा प्रोमिनेंट कर देता है। आपके फेस शेप को एक नया और बेहतर लुक देता है फ्रेमिंग लेयर्स कट।

लॉन्ग पिक्सी हेयर कट (Long Pixie Hair Cut)

Long Pixie hair cut

गर्मियों के मौसम में अगर आप एक बेहतर हेयकट और लुक की तलाश में हैं तो लॉन्ग पिक्सी कट एक बहुत बढ़िया लेडीज हेयर कटिंग स्टाइल (Ladies hair cutting style)  है। ये स्टाइल आपकी स्टाइल स्टेटमेंट को बनाने में आपकी मदद करेगा।

डायमंड शेप के चेहरे के लिए सूटेबल हेयरकट (Haircut for Diamond Face Shape)

Haircut for Diamond Face Shape

अगर आपका फेस डायमंड जैसा है यानि कि माथे से लेकर जॉ लाइन तक चौड़ा होता जाता है तो नीचे दिए हेयर कट आपके फेस के लिए हैं। ऐसे चेहरों पर वो हेयर कट ज्यादा जचते हैं जो बालों में वॉल्यूम लाएं। क्यूंकि ऐसे फेस में चीक्बोन्स कम नज़र आती हैं तो बालों से ही चेहरे को भी भरा भरा दिखाना होता है। आईये डायमंड शेप के चेहरे के लिए जानते हैं बेस्ट गर्ल हेयर स्टाइल डिजाईन (Girl hair cut design):

फेदर कट हेयर स्टाइल (Feather Cut)

Feather Cut

डायमंड शेप के गर्ल हेयर कट स्टाइल में सबसे पहले आता है फेदर कट जो कभी भी ट्रैंड से बाहर नहीं जाता है। वैसे आपको ये जानकर ख़ुशी होगी कि फेदर कट खासकर डायमंड शेप चेहरे के लिए बना है। अगर आप बालों में लेयर्स डलवा कर बोर हो गई हैं तो फेदर कट आपके लिए बेस्ट ऑपशन है।

लॉन्ग स्लाइट वेव्स ओन हेयर (Long Slight Waves on Hair)

Long Slight Waves on hair

ऐसे चेहरे पर सिंपल बालों की बजाए लहराते बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं। इस बेस्ट हेयर कटिंग स्टाइल फॉर गर्ल्स से आपकी चीकबोन कम दिखती है तो फेस पे अच्छा और शानदार लुक आता है। वैसे भी बालों में वेव्स उनका वॉल्यूम ही बढ़ाती हैं और भारी बाल हर लड़की की पहली पसंद होते हैं।

वेवी वंडर हेयर कट (Wavy Wonder Haircuts)

Wavy Wonder Haircuts

डायमंड फेस शेप के लिए वेवी वंडर हेयर कट भी काफी अच्छा और सूटेबल हेयर कट स्टाइल है। इस स्टाइल को आजकल बॉलीवुड की हेरोइंस भी अपना रही हैं। शायद यही वजह है कि कॉलेज जाने वाली गर्ल्स भी इसे अपना रही हैं।

हेयर कट डिजाईनस आपके बालों के टेक्सचर और लेंथ के हिसाब से (Haircut According to Texture and Length)

Haircut According to Texture and Length

हर किसी के बालों का टेक्सचर और लेंथ अलग अलग होती है किसी के बाल घने लंबे,तो किसी के पतले होते है। इसीलिए हर किसी का हेयर स्टाइल भी अलग होता है। आपको अपना हेयर कट समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए इससे आपको समय समय पर नया लुक मिलता रहता है और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता रहता है। मगर कोई भी हेयर कट चुनते समय अपने बालों का टेक्सचर ध्यान में जरुर रखें। नीचे हम आपके बालों के टेक्सचर के हिसाब से गर्ल्स तथा लेडीज हेयर कट के स्टाइल बताने जा रहे हैं:

हेयर कट डिजाईन जो छोटे बालों पर अच्छा दिखे (Haircut for Short Hair)

Haircut for Short Hair

सबसे पहले बात करते हैं छोटे बालों की जिनका स्टाइल लड़कियों के फैशन में हमेशा ही ट्रेंडिंग रहता है और इस स्टाइल में बाल शोर्ट यानि कि गर्दन के ऊपर तक ही रहते हैं। बॉब कटिंग छोटे बालों का पोपुलर कट है मगर इसके इलावा भी ऐसे कई गर्ल हेयर कट डिजाईन हैं जो छोटे बालों को सुंदर लुक दे सकते हैं।

अब हम आपको छोटे बालों के कुछ स्टाइल बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपना लुक इवेंट के हिसाब से चेंज कर सकती हैं:

शोर्ट मैसी लेयर्ड बॉब कट (Short Messy Layered Bob Cut)

Short Messy layered Bob cut

ये ऐसा शोर्ट स्टाइल हेयर कट (Short style hair cut) है जो शोर्ट तो है मगर बॉब कट जैसा नहीं दिखता है। इस न्यू लेयर शोर्ट हेयर में लेयर्स तो होती हैं मगर किसी भी सिमिट्री में नहीं होती हैं। अगर आपका फेस लंबा है और आप बाल छोटे ही रखना चाहती हैं तो ये कट आपको बढ़िया लुक देने वाला है।

शॉर्ट क्रॉप हेयर कट फॉर गर्ल्स (Short Crop Hair Cut for Girls)

Short Crop hair cut for girls

अगर आपके बाल छोटे होने के साथ साथ वेवी भी हैं तो आपके ऊपर शॉर्ट क्रॉप हेयर स्टाइल आपके बालों पर काफी अच्छा लगने वाला है। अगर आप अभी कॉलेज जाती हैं और नया हेयर स्टाइल करवाती रहती हैं तो इस स्टाइल को ज़रूर अपनाएं। ये आपकी लुक को निखार देगा।

शोल्डर लेंथ बालों के लिए हेयर कट स्टाइल्स (Haircut for Shoulder Length Hair)

Haircut for Shoulder Length Hair

छोटे बालों के बाद बारी आती है कंधे तक लंबे बालों की। अगर आपके बाल भी कंधे तक आते हैं और आप कटिंग करवाने से डरते हैं कि बाल और भी छोटे न हो जाएँ तो आज हम आपकी इस उलझन को दूर करने वाले हैं और कुछ हेयर कटिंग डिजाईनस बताने वाले हैं जिसे आप अपने बालों पे करवा सकती हैं और एक नया लुक बना सकती हैं।

आईये जानते हैं शोल्डर लेंथ बालों के लिए हेयर कट स्टाइल्स

 

एसिमिट्रिक लॉब हेयर कट फॉर लेडीज (Asymmetrical Lob Hair Cut for Ladies)

Asymmetrical Lob hair cut for ladies

ये हेयर स्टाइल आपको ट्रेंडी लुक के साथ साथ ट्रेडिशनल लुक देने में भी कामयाब है जो कि सोने पे सुहागा है। क्योंकि इस लेडीज हेयर कटिंग स्टाइल (Ladies hair cutting styles) में बाल समिट्रि में नहीं होते हैं मतलब कि कहीं से लंबे होते हैं और कहीं से छोटे। इस हेयर स्टाइल को आजकल ज्यादातर वर्किंग वूमंस की पसंद है क्यूंकि उनको एक साथ दोनों ही लुक चाहिए होते हैं।

टर्न्ड-इन हेयर स्टाइल कट (Turned-In Hair Style Cut)

Turned-In Hair style cut

इस तरह के गर्ल्स हेयर कट स्टाइल (Girls hair cut style )में बालों को अंदर की ओर टर्न किया जाता है जो कि कट के साथ एक ना कट की भी लुक देता है। टर्न्ड-इन हेयर स्टाइल आपके जॉलाइन शार्प बनाता है और आपके चेहरे को सुंदर लुक देता है।

शैग हेयर कट (Shag Hair Cut)

Shag hair Cut

कंधे तक बालों के लिए शैग हेयर कट बेस्ट गर्ल हेयर स्टाइल है। इस कट में शैगी लुक के लिए लेयर्स कई तरह की लेंथ में काटी जाती हैं जो कि एक परफेक्ट लुक देती हैं। ये शैगी कट आजकल लड़कियों की पसंद बना हुआ है, जो कि उनकी वेस्टर्न लुक को कम्पलीट करता है।

लंबे बालों के लिए हेयर कट स्टाइल (Haircut for Long Hair)

Haircut for Long Hair

लंबे बालों को संभालना तथा केयर करना आसान नहीं होता है। इसीलिए आपको अपने लोंग हेयर को सँभालने के लिए समय समय पर हेयर कट करवा लेना चाहिए। वैसे तो लंबे बालों पर आप किसी भी तरह का हेयर कट करवा सकती हैं। फिर भी हम आपको बेस्ट हेयर कट स्टाइल फॉर लोंग हेयर (Best hair cut for long hair) के बारे में बताने जा रहे हैं।

हेयर कट जो एसिमिट्रिकल हो (Asymmetrical Haircut)

Asymmetrical Haircut

लंबे बालों वाली लड़कियां एसिमिट्रिक कट करवा सकती हैं जो कि एक परफेक्ट गर्ल्स हेयर कटिंग स्टाइल है। कॉलेज जाने वाली लड़कियां इस कट को अपनाती हैं जो उनकी हर तरह की ड्रेस पे सूट करता है।

लोंग हेयर कट विद लेयर्ड लॉक्स (Layered Locks Cut for Long Hair)

Layered locks cut for long hair

लंबे बालों के लिए लेयर्ड कट सबसे बेहतरीन हेयर कट है। ये भी एक गर्ल्स हेयर स्टाइलिंग कटिंग (Girls hair styling cutting )है जिसमें आप लुक और बनावट के साथ अपना स्टाइल बना सकते हैं। इस कट से आपके बालों की लंबाई को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है और एक मेकओवर जरुर हो जाता है। इसके साथ ही इस कट की खासियत है कि ये हेयर कट हर हेयर टाइप और फेस शेप पर सूट करता है।

लॉन्ग वेवी लेयर्स कट (Long Wavy Layered Haircut)

Long Wavy Layered Haircut

लंबे बालों के लिए आप इस तरह का यू स्टाइल करवाकर उनमें वेवी लेयर्स डलवा कर नया लुक बना सकती हैं। ये लुक एक स्ट्रैट हेयर स्टाइल (Straight hair style) है जो काफी खूबसूरत लगता है। खासतोर पर ये हेयर कट कॉलेज गर्ल्स के लिए हैं जो हर तरह के कपड़ों पर जचता है चाहे वो वेस्टर्न पहने या फिर ट्रेडिशनल।

हेयर कट स्टाइल फॉर कर्ली हेयर (Haircut for Curly Hair)

Haircut for Curly Hair

जिनके बाल घुंघराले होते हैं उनके लिए हेयर कट चुनना बहुत ही मुश्किल होता है। वो हमेशा ऐसा कोई हेयर कट फॉर गर्ल्स (Hair cut for girls )खोजती रहती हैं जो उनकी लुक को कुछ हद तक बदले। इस तरह के बालों को ज्यादा निखारना नहीं पड़ता है क्यूंकि ये वैसे भी बिखरे ही रहते हैं, मगर ऐसे बालों के लिए भी बहुत सारे अच्छे हेयर स्टाइल्स हैं जो पर्सनैलिटी को निखार देते हैं। आईये कुछ ऐसे ही हेयर कट के बारे में जानते हैं:

महिलाओं के लिए शतावरी चूर्ण के फायदे

कर्ली शैगस इन हेयर (Curly Shag in Hair)

Curly Shag in hair

बालों में शैग्स कर्ली बालों के लिए बेस्ट है। वैसे लोग स्ट्रैट बालों में भी शैग्स डलवाते हैं ताकि उनके बालों में कुछ वॉल्यूम आए।  अगर आपके बाल घुंगराले हैं तो इनको एक बेहतर और कुछ लंबा लुक देना चाहती हैं तो कर्ली शैग हेयर कट लें, आपको जरुर सूट करेगा।

मैसी लेयर्स फॉर कर्ली हेयर (Messy Layers on Ginger Curls)

Messy Layers on Ginger Curls

ये कट आपके कर्ली बालों को एक ऐसा टच देता है जो देखने में बहुत ही प्यारा लगता है।  अगर आप अपने कर्ली बालों में मैसी लेयर्स ऐड करती हैं तो सोने पे सुहागा। यदि आप चाहें तो इन लेयर्स को आप शेड भी करवा सकती हैं जिसमें किन्हीं दो शेड के हेयर कलर्स भी ऐड कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल गर्ल्स के लिए है जिनके बाल कर्ली होते हैं मगर फिर भी वो उनमें स्टाइल भरना चाहती हैं।

स्ट्रेट बालों के लिए हेयर कट स्टाइल्स (Haircut styles for Straight Hair)

Haircut styles for Straight Hair

जिनके बाल स्ट्रेट होते हैं वो अपने बालों पे ज्यादा स्टाइल नहीं बना पति हैं क्यूंकि किसी भी स्टाइल में उनके बाल उनका साथ नहीं देते हैं। स्ट्रेट हेयर स्टाइल (Straight hair style) बनवाते समय ये समझ में नहीं आता है किस तरह का कट करवाया जाए। क्योंकि ज्यादातर स्ट्रेट हेयर में कटिंग अच्छे से दिखाई ही नहीं देती है। मगर फिर भी आप अपने स्ट्रेट हेयर में किसी फंक्शन या इवेंट पर ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो हम आपके स्ट्रैट बालों के लिए भी नए हेयर स्टाइल लेकर आये हैं जो आपको बहुत अच्छे लगने वाले हैं।

विस्पी लॉब हेयर कट (Wispy Lob Cut)

Wispy Lob Cut

अगर आप वर्किंग हैं या काम काज में ज्यादा ही बिजी रहती हैं कि बालों को ज्यादा समय नहीं दे पाती हैं तो ये विस्पी लॉब हेयर कट स्टाइल आपके लिए ही बना है जो आपको अच्छी लुक तो देता ही है साथ ही मेन्टेन करने के लिए बहुत कम समय लेता है।

ब्लंट हेयर कट विद बैंग्स (Blunt Hair Cut with Bangs0)

Blunt hair cut with Bangs

ब्लंट हेयर कट एक बेबी गर्ल हेयर कट स्टाइल (Baby girl hair cut style) भी है। इस छोटी लड़कियां भी करवा सकती हैं और एक फैंसी लुक ले सकती हैं। अगर आप कॉलेज जाती हैं फिर भी ये हेयर स्टाइल आपको बोल्ड और स्टाइलिश लुक देगा।

हेयर कट विद एंगल्ड स्टाइल बॉब (Angled Bob Cut)

Angled Bob cut

ये लुक फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंडी है जहाँ स्ट्रैट बालों को एंगल में शोर्ट किया जाता है जो कि एक बेहतरीन लुक है। फैशन में होने की वजह से बहुत सी लड़कियां इस हेयर स्टाइल को अपना रही हैं और अपने स्ट्रैट बालों को नया लुक भी दे रही हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको अपने चेहरे के हिसाब से अपना पसंदीदा हेयर कट मिल गया होगा। हमने अपने आर्टिकल में पूरी कोशिश करी है कि सभी के बालों के टेक्सचर तथा फेस की शेप के हिसाब से बेस्ट हेयर कट डिजाईन बताएं।

लम्बे बालों के लिए आंवला कैसे है फायदेमंद

हेयर कट के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन  (FAQ)

  • लड़कियों की कटिंग कितने प्रकार की होती है? (How many Types of Hair Cut are for Girls?)

इस प्रशन का जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगा, जिसमे हमने आपको आपके बालों के टेक्सचर और फेस के आकर के हिसाब से सभी तरह के हेयर कट बता दिए हैं। आपने अपने हिसाब से उनमें से कोई भी स्टाइल चुन सकती हैं।

  • लंबे बालों में कौन सी कटिंग अच्छी लगती है? (Which Hair Cut is Perfect for Long Hair?)

अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये तीन हेयर स्टाइल हैं जो आपको सूट करने वाले हैं:

  • एसिमिट्रिक हेयर कट
  • लॉन्ग लेयर्स हेयर कट
  • लेयर्ड लॉक्स
  • गोल चेहरे पर कौन सी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी? (Which Hair Style is Suitable to Round Face?)

अगर आपका चेहरा गोल है तो भी आपको बहुत से ऐसे हेयर स्टाइल मिल जाएंगे जो आपको बढ़िया लुक के साथ साथ ट्रेंडी लुक भी देंगे। ये रहे गोल चेहरे के लिए हेयर स्टाइल के नाम:

  • साइड पार्ट लेयर्ड हेयर कट
  • ग्रेजुएट बॉब कट
  • पिक्सी हेयर कट फॉर राउंड फेस
  • स्ट्रेट डिवाइन पार्ट
  •  वोलुमिन्स वेव्स
  • सबसे अच्छा हेयर स्टाइल कौन सा है? (Which is the Best Hair Style?)

सबसे अच्छा हेयर स्टाइल है जो आपके फेस को सूट करता है। इसलिए जब भी आप हेयर कट के लिए जा रही हैं तो हमारे बताए सभी गर्ल्स हेयर कट डिजाईन को देखकर जाएँ। हमें यकीन है आपको अपने फेस का हेयर स्टाइल पक्का मिल जाएगा।

  • पतले और हल्के बालों के लिए कौन-सा हेयर कट है? (Which Hair Style is for Light Hair?)

पतले बालों को बाउंसी बनाने तथा ट्रेंडी लुक देने के लिए आप अपने बालों में स्ट्रेट कट न करवाएं। ऐसा लेयर वाला हेयर कट करवाएं जो आपके बालों को वॉल्यूम दे और हमेशा उन पर उल्टा कॉम्ब करें। मतलब कि बालों को पीछे से आगे की तरफ  कंघी करें और फिर अपने बालों को स्टाइल करें।

  • हेयर स्टाइल बनवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखें? (What Things are to Take Care Before Going for a Hair Cut?)

जब भी आप हेयर कट करवाने जा रहे हैं तो कुछ बैटन का ध्यान रखें जैसे कि:

  • कभी भी दूसरों के हेयर स्टाइल पे न जाएँ क्यूंकि आपका फेस उनके फेस जैसा नहीं है तो जरूरी नहीं कि उनका हेयर स्टाइल आपके फेस पर भी अच्छा दिखे।
  • जब भी आप हेयर कटिंग करवाने जाएँ तो इस बात का मन बना कर जाएँ कि आपको लेंथ कितनी छोटी करवानी है या बालों में कितने लेयर्स डलवाने हैं।
  • हमारे दिए गए इतने सारे गर्ल हेयर कट डिजाईन में से अपने स्टाइल कि फोटो को खीच कर लेके जाएँ।
  • अपनी लुक को बरकरार रखने के लिए सोच समझ कर ही हर स्टाइल करवाएं।

इन 4 एक्सरसाइज से दूर होगी आंखों के आसपास की झुर्रियां

Leave A Reply

Your email address will not be published.