वॉट्सऐप का ये व्हाइट हार्ट उस प्यार को दर्शाता है जिसे कभी भी ख़त्म नहीं किया जा सकता
लाल रंग का हार्ट ईमोजी
यह वॉट्सऐप पर लाल रंग का हार्ट किसी के लिए आपके ट्रू लव को दर्शाता है। जिसे रोमांटिक लोग यानि कि प्रेमी प्रेमिका या पार्टनर्स एक दुसरे को भेजते हैं
काले रंग का हार्ट ईमोजी
यह हार्ट दुःख का प्रतीक है। अपने दुःख को बयान करने के लिए इस काले रंग के हार्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
हरा हार्ट ईमोजी
वैसे तो वॉट्सऐप के हरे हार्ट का मतलब है जेलसी हार्ट मगर इस रंग के हार्ट का इस्तेमाल खुशहाल तथा हेल्दी लिविंग को लेकर भी किया जाता है।
पर्पल हार्ट ईमोजी
इस हार्ट को सेंसेटिव लव या वेल्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके इलावा कई वॉट्सऐपयूजर्स अपनी मेकअप वाली फोटो भेजते समय भी इस हार्ट को साथ में भेजते हैं
ऑरेंज हार्ट ईमोजी
वॉट्सऐप पर ऑरेंज हार्ट ईमोजी का इस्तेमाल केयर, सपोर्ट, फ्रेंडशिप आदि के लिए किया जाता है।