Best Beauty & Fashion Blog!

Whatsapp हार्ट इमोजी: किस हार्ट का क्या मतलब है और ये हार्ट कैसे खास हैं।

लोग किसी भी हार्ट का इस्तेमाल किसी से भी बात करते समय कर दते हैं जो कि गल्त है क्यूंकि हर हार्ट के रंग तथा बनावट का अपना अलग मतलब होता है।

Whatsapp तो हम सब अपनी रोज़ाना ज़िन्दगी में इस्तेमाल कर ही रहे हैं। आपने देखा होगा कि इस पर बहुत सारे ईमोजी होते हैं। आपने अज तक लाल रंग का ही दिल की तस्वीर देखी होगी मगर वॉट्सऐप में बहुत सारे और रंगों के अलग अलग हार्ट होते हैं। लोग किसी भी हार्ट का इस्तेमाल किसी से भी बात करते समय कर दते हैं जो कि गल्त है क्यूंकि हर हार्ट के रंग तथा बनावट का अपना अलग मतलब होता है। व्हाइट हार्ट दिखाता है वो प्यार, जिसे कभी खत्म नहीं किया जा सकता.

वॉट्सऐप पर बात करते समय आजकल लोग टेक्स्ट के साथ ईमोजी भी शेयर करते हैं। कई बार तो ईमोजी शेयर कर के ही अपने मन कि बात बताई जा सकती है। ईमोजी के साथ साथ वॉट्सऐप पर कई तरह के हार्ट की शेप्स हैं,  जो एक नए तरीके से बात करने का ढंग है। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि किस हार्ट शेप और रंग का क्या मतलब होता है।

ज्यादातर लोग किसी भी हार्ट रंग या शेप को कहीं भी इस्तेमाल कर देते हैं जो कि कभी कभी गल्त सन्देश दे देता है। आपको ये पता होना ज़रुरी है कि आखिर किस हार्ट का क्या मतलब है और ये हार्ट कैसे खास हैं।

आइए जानते हैं Whatsapp हार्ट इमोजी का क्या मतलब होता है

सफेद हार्ट ईमोजी (White Heart)

सफेद हार्ट

वॉट्सऐप का ये व्हाइट हार्ट उस प्यार को दर्शाता है जिसे कभी भी ख़त्म नहीं किया जा सकता। इस हार्ट का इस्तेमाल बच्चों के लिए पैरेंट्स की ओर से किया जाता है।

लाल रंग का हार्ट ईमोजी (Red Heart)

लाल रंग का हार्ट

यह वॉट्सऐप पर लाल रंग का हार्ट किसी के लिए आपके ट्रू लव को दर्शाता है। जिसे रोमांटिक लोग यानि कि प्रेमी प्रेमिका या पार्टनर्स एक दुसरे को भेजते हैं।

काले रंग का हार्ट ईमोजी (Black Heart)

काले रंग का हार्ट

यह हार्ट दुःख का प्रतीक है। अपने दुःख को बयान करने के लिए इस काले रंग के हार्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

हरा हार्ट ईमोजी (Green Heart)

हरा हार्ट

वैसे तो वॉट्सऐप के हरे हार्ट का मतलब है जेलसी हार्ट मगर इस रंग के हार्ट का इस्तेमाल खुशहाल तथा हेल्दी लिविंग को लेकर भी किया जाता है।

पर्पल हार्ट ईमोजी (Purple Heart)

पर्पल हार्ट

इस हार्ट को सेंसेटिव लव या वेल्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके इलावा कई वॉट्सऐप यूजर्स अपनी मेकअप वाली फोटो भेजते समय भी इस हार्ट को साथ में भेजते हैं।

ऑरेंज हार्ट ईमोजी (Orange heart)

ऑरेंज हार्ट ईमोजी

वॉट्सऐप पर ऑरेंज हार्ट ईमोजी का इस्तेमाल केयर, सपोर्ट, फ्रेंडशिप  आदि के लिए किया जाता है।

पीला हार्ट ईमोजी (Yellow Heart)

पीला हार्ट 

यह पीला हार्ट फ्रैंडशिप तथा हैप्पीनेस को दर्शाता है। किसी को फ्रैंडशिप करने के लिए कहने को इस हार्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

नीला हार्ट ईमोजी (Blue Heart)

Blue Heart

यह नीले हार्ट की इमोजी किसी के लिए अपना ट्रस्ट दिखाने तथा शांति आदि के लिए इस्तेमाल की जाती है।

स्पार्कल हार्ट ईमोजी (Sparkle heart)

स्पार्कल हार्ट

जिन हार्ट ईमोजी में दो तारे भी दिखाई देते हैं, उन हार्टस को स्पार्कल हार्ट खा जाता है। यह हार्ट प्लेफुल और स्वीट लव के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बीटिंग हार्ट ईमोजी (Beating heart)

Beating heart

एक गुलाबी रंग का हार्ट जिसके ऊपर लाइने बनी होती हैं, उसे क्लासिक हार्ट का फॉर्म कहा जाता है।

ग्रोइंग हार्ट ईमोजी (Growing heart)

Growing heart

वॉट्सऐप में एक हार्ट ईमोजी है जिसमें एक के पीछे एक हार्ट बना होता है।  इस हार्ट का इस्तेमाल बढ़ती फीलिंग्स को लेकर किया जाता है जैसे जब कोई किसी के प्यार में लगातार पड़ता जा रहा है, वो इस हार्ट ईमोजी का इस्तेमाल करता है।

हार्ट विद एक्सक्लेमेशन हार्ट ईमोजी (Heart exclamation mark)

Heart exclamation mark

ये वॉट्सऐप की वो हार्ट इमोजी है जिसमें हार्ट के नीचे एक डॉट भी लगा होता है। जिसे Heart with exclamation mark कहते हैं। इसका इस्तेमाल सहमति के लिए किया जाता है मतलब कि इस ईमोजी को भेजा जाता है जब आप किसी से पूरी तरह से सहमत हैं। इसके साथ ही इस ईमोजी का इस्तेमाल किसी के साथ एग्रीमेंट को लेकर भी किया जाता है।

तीर वाला हार्ट ईमोजी (Heart with arrow)

Heart with arrow

इस हार्ट का मतलब भी लव से ही जुड़ा है। ये ईमोजी दर्शाता है कि किसी ने आपके दिल में तीर उतार दिया है और आप उस से ट्रू लव करने लगे हैं। इस Whatsapp हार्ट इमोजी को स्ट्रॉन्ग लव को दर्शाने के लिए किया जाता है।

दो दिल एक साथ ईमोजी (Two hearts)

Two hearts

इस Whatsapp हार्ट इमोजी में एक छोटा और एक बड़ा हार्ट होता है। इसका मतलब हवा में प्यार होता है, मतलब कि हर जगह प्यार ही प्यार है। ये भी पार्टनरस हार्ट ईमोजी है।

बो वाला हार्ट (Heart with bow)

बो वाला हार्ट

वॉट्सऐप की इस हार्ट ईमोजी का मतलब है कि कोई आपके दिल में उतार गया है और आप उसे अपना दिल तोहफे में दे रहे हैं।

ब्रोकन हार्ट ईमोजी (Broken heart)

ब्रोकन हार्ट

इस हार्ट ईमोजी को इस्तेमाल किया जाता है जब किसी का दिल या विश्वास टूट जाए। इस बात का पता हार्ट की फोटो देख कर भी लगाया जा सकता है।

अब आपको वॉट्सऐप के हार्ट ईमोजी के बारे में पता चल गया है कि किस हार्ट का क्या मतलब है। अब जब भी आप वॉट्सऐप पर किसी को हार्ट ईमोजी भेजेंगें तो सही मतलब के हिसाब से ही भेजेंगें।

सावन के महीने में केरी मेहंदी डिजाइंस

ट्रेंडिंग बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन

Leave A Reply

Your email address will not be published.