बेस्ट ब्यूटी, फैशन और हेल्थ ब्लॉग इन हिंदी

ग्‍लोइंग स्‍किन पाने के लिए 10 बेस्‍ट क्लींजर (10 Best Cleanser For Glowing Skin)

अपने चेहरे को डर्ट फ्री बनाने के लिए हर महिला सुबह शाम फेस वॉश से अपना चेहरा जरूर धोती है लेकिन यह बात शायद आप लोगों को नहीं पता है कि फेस वॉश त्वचा के सिर्फ बाहरी हिस्से को ही साफ करता है त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए आपको क्लींजर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

हमारे दादी, नानी अक्सर सब्जियों और फ्रूट्स के एक्सट्रैक्ट मुंह पर लगाया करती थी उनसे मालिश किया करती थी जो की त्वचा को अंदर से गंद को निकालने का काम करता है। क्लींजर क्या है? ग्‍लोइंग स्‍किन पाने के लिए 10 बेस्‍ट क्लींजर क्लींजर आपकी स्किन के लिए एक ऐसा पदार्थ है जो आपकी त्वचा को न केवल बाहर से बल्कि अंदर से भी पोषित करता है।

जब हम त्वचा की सफाई के लिए तरीकों की बात करते हैं तो उसमें अपने घर में इस्तेमाल होने वाले फल और सब्जियों के छिलके काफी लाभदायक प्रतीत होते हैं। अगर कई बार घर में इतना समय नहीं मिल पाता है कि आप सब्जियों के या फलों के छिलकों को रोजाना और निरंतर अपने मुंह पर लगाएं।

इसलिए आज हम आपके लिए हमारे आर्टिकल में क्लींजर क्या है? क्लींजर कैसे इस्तेमाल किया जाता है? अपनी त्वचा को क्लीन कैसे करें? इन सब बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

इसके साथ ही हम आपको क्लींजर से जुड़ी बहुत सी जानकारियां भी देने वाले हैं जैसे कि क्लींजिंग करने का तरीका, चेहरे पर क्लींजर लगाने के फायदे और क्लींजिंग क्यों करते हैं? इन सभी सवालों का जवाब आपको हमारे आज के आर्टिकल में मिल जाएगा।

क्लींजर क्या है?

जब हम अपने चेहरे पर मेकअप लगाते हैं या आपका चेहरा कभी पसीने और धूल मिट्टी के कांटेक्ट में आता है तो क्लींजर उस चीज को आपकी त्वचा के न केवल बाहर से बल्कि अंदर से भी साफ करने में सहायक होता है। इसके साथ ही यह आपके चेहरे की मृत कोशिकाओं को भी साफ करता है जिस के आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है। इसलिए क्लींजिंग आपकी त्वचा को साफ करने का पहला स्टेप माना गया है। क्योंकि जब तक आपकी त्वचा साफ नहीं होती है तब तक आपके चेहरे पर वह निखार नहीं आ सकता है जिसे आप हमेशा से ही पाना चाहती हैं।

क्लींजर कितने प्रकार के होते है?

आज हम मैटेरियलिस्टिक दुनिया में रहते हैं जहां आपको हर चीज के बहुत से प्रकार मिल जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्लींजर के प्रकार कौनकौन से हैं?

  • फोम फेस बेस्‍ट क्लींजर

आपकी त्वचा की अच्छे से सफाई करने के लिए फोम फेस क्लींजर काफी लाभदायक सिद्ध होता है। जो कि आपके चेहरे की त्वचा से एक्स्ट्रा तेल को हटाने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा तेलिए है तो आप विटामिन सी से भरपूर फोमिंग फेस क्लींजर को अपने चेहरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा एंटीऑक्सीडेंट हो जाती है और आप समय से पहले बूढी त्वचा के मालिक नहीं बनते हैं।

  • जेल फेस क्लींजर

जेल फेस क्लींजर में झाग नहीं होती है मगर यह त्वचा की स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। और त्वचा के भीतर से जमी हुई गंदगी तेल और मेल को धोकर आपकी त्वचा को फ्रेश फील देता है।

  • क्रीम फेस क्लींजर

इस क्लींजर के नाम से ही पता चलता है कि यह फेस क्लींजर क्रीम की तरह गाढ़ा और मॉइश्चराइजिंग गुणों वाला होता है जो कि आपकी त्वचा को रूखेपन से दूर रखता है। क्रीम फेस क्लींजर ज्यादातर खुशक त्वचा वाली महिलायों के लिए है।

10 बेस्ट कंसीलर

अपने फेस पर क्लींजिंग कैसे करें?

अपने फेस को स्वस्थ रखने और गंदगी से मुक्त रखने के लिए आपको क्लींजर की आवश्यकता है। अब आपको इस बारे में पता चल गया है कि क्लींजर क्या है। अब बारी है यह बताने की कि आप अपनी फेस क्लींजिंग कैसे करें? फेस को क्लीन करने के लिए सबसे पहले क्लींजर को अपने हाथ में ले और अपने चेहरे के दोनों तरफ नीचे से ऊपर घूमते हुए मसाज करें।

ऐसा आपको 30 से 40 सेकंड तक करना है। उसके बाद इसे अपने चेहरे से धो डालें। अगर आप ज्यादा घर से बाहर रहती हैं तो फेस क्लींजिंग दिन में दो बार अवश्य करें। इसके लिए आप मार्केट से कोई अच्छा क्लींजर खरीद सकती है या फिर अपने घर पर बने हुए क्लींजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। घर पर बने हुए क्लींजर के लिए आपको कुछ ऐसी सामग्रियों की जरूरत होती है जिसमें बिल्कुल भी केमिकल नहीं होता और वह आपकी त्वचा को फायदा ही देते हैं।

  • घर पर फेस क्लींजर बनाने का तरीका

अगर आप मार्केट से क्लींजर खरीदना नहीं चाहती है और घर पर बने हुए उत्पादों से अपना क्लींजर तैयार करना चाहती हैं, तो कुछ ऐसे बेस्‍ट क्लींजर बनाने के तरीके के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

  • चने के पाउडर और हल्दी को मिलाकर बनाए क्लींजर

इसके लिए आप हल्दी और चने के पाउडर को एक चम्मच दूध में मिलाकर अपना क्लींजर बनाएं। ध्यान रहे कि आपका यह मिश्रण क्रीम की तरह गाढ़ा होना चाहिए। जिसे आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें चेहरे पर इस्तेमाल करने के बाद 15 से 20 सेकंड के लिए छोड़कर फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं।

  • दूध से बना क्लींजर

इस क्लींजर को बनाने के लिए आपको ठंडे दूध में एक चुटकी नमक को मिलाना है और फिर कॉटन की सहायता से इस क्लींजर को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाना है। चेहरे पर अच्छे से लगाने के बाद 2 से 3 मिनट तक अपने चेहरे को इसी तरह छोड़ दे और फिर धीरे-धीरे चेहरे पर की मसाज करें और पानी से धो लें।

  • खीरे से बनाएं फेस क्लींजर

इसके लिए आपको खीरे को छीलकर उसे दो-तीन चम्मच ताजा दही में मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करना है। अगर आप चाहें तो आप खीरे का जूस भी निकाल कर इस्तेमाल कर सकती हैं। और उस मिक्सचर को अपने चेहरे और गर्दन पर हाथों से या कॉटन बड की सहायता से लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

  • शहद से बनाएं फेस क्लींजर

इस फेस क्लींजर को बनाना बहुत आसान है जिसमें आपको एक चम्मच दूध में दो से तीन चम्मच शहद मिलाना है। और इस मिक्सचर को अपने फेस पर लगाने के बाद 10 से 20 सेकंड के लिए छोड़कर ताजा पानी से धो लेना है।

तो ये थे घर पर फेस क्लींजर बनाने के कुछ टिप्स!! आप इनमें से किसी भी प्रोडक्ट को यूज़ करके अपने लिए बेस्ट फेस क्लींजर बना सकती हैं। चलिए अब बात करते हैं चेहरे पर क्लींजर लगाने के फायदे के बारे में।

  • चेहरे पर क्लींजर लगाने के क्या फायदे हैं?

जब आप अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करती हैं तो आपकी त्वचा न केवल बाहर से बल्कि अंदर से भी खूबसूरत बनती है। तो चलिए अब आप आपको बताते हैं कि चेहरे पर क्लींजर लगाने की क्या फायदे होते हैं:

  • धूल मिट्टी से क्लींजर आपके चेहरे को दूर रखता है
  • आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है
  • आपके चेहरे की त्वचा को बाहर और अंदर से स्वस्थ और ग्लोइंग बनता है

तो यह थे चेहरे पर क्लींजर लगाने का तरीका, और क्लींजर लगाने के फायदे!! अब बात करते हैं चेहरे के लिए 10 सबसे अच्छे क्लींजर कौन से हैं?

ग्‍लोइंग स्‍किन के लिए 10 बेस्‍ट फेस क्‍लींजर:

(1) बायोटिक बायो बर्बेरी फेस क्लींजर – Biotique Bio Berberry Hydrating Cleanser

बायोटीक बायो का फेस क्लींजर आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है जो कि आपकी त्वचा को चमकदार मुलायम और कोमल बनता है।

Biotique Bio Berberry Hydrating Cleanser

Price: 572 INR

Buy Now

(2) वीएलएलसी सैंडल फेस क्लींजर – VLCC Sandal Cleansing Milk

वीएलसीसी कंपनी का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा जिसे संदल को दूध में मिक्स करके तैयार किया जाता है जो कि आपकी स्किन को ऑयल फ्री बनाने में मदद करता है।

VLCC Sandal Cleansing Milk

 Price: 195 INR

Buy Now

(3) प्लम फेस क्लींजिंग लोशन – Plum Hello Aloe Gentle Cleansing Lotion :

प्लम फेस क्लीन्सिंग लोशन आपकी त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है जो कि उसे हर तरह की गंदगी से दूर करके चमकदार और सॉफ्ट बनाता है।

Plum Hello Aloe

price: 350 INR

Buy Now

(4) लॉरियल पेरिस फेस क्लींजिंग मिल्क – L’Oreal Paris Skin Expert Rare Flowers Cleansing Milk :

लॉरिअल के क्लींजर में गुलाब और मिल्क होता है जो कि आपकी त्वचा को कोमल और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। इसीलिए इस बेस्ट क्लींजर फॉर फेस की हमारी लिस्ट में हमने शामिल किया है।

L'Oreal Paris

Price: 851 INR

Buy Now

(5)   ऑक्सीग्लो एलोवेरा फेस क्लींजर – Oxyglow Aloe Vera and Citrus Deep Cleansing Milk :

यह फेस क्लींजर साइट्रस और एलोवेरा से मिलकर बनाया जाता है जो की स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है और सॉफ्ट भी रखता है। इसमें मौजूद साइट्रस स्किन को अंदर से साफ करके उसे हेल्दी बनाता है।

Oxyglow Aloe Vera and Citrus

Price: 174 INR

Buy Now

(6) मिनिमलिस्ट जेंटल फेस क्लींजर – Minimalist Gentle Cleanser :

ये जेंटल फेस क्लींजर मेड इन इंडिया है जिसे एक खास फार्मूला से तैयार किया गया है ताकि इंडिया में रहने वाली महिलाओं की फेस स्किन एकदम परफेक्ट दिखने लगे। ये क्लींजर इंडियन स्किन को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।

Minimalist Gentle Cleanser

Price: 299 INR

Buy Now

(7) लॉरियल पेरिस ग्लाइकोलिक ब्राइट फेस क्लींजर – L’Oreal Paris Glycolic Bright Face Cleanser :

यह फेस क्लींजर भी बेस्ट क्लींजर फॉर फेस में से एक है। जो की स्किन को ब्राइट और हेल्दी बनाता है। इसके साथ ही इस क्लींजर का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स भी ऑलमोस्ट खत्म हो जाते हैं।

L’Oreal Paris Glycolic Bright Face Cleanser

Price: 179 INR

Buy Now

(8) सेटाफिल ऑयली फेस क्लींजर – Cetaphil Oily Skin Cleanser :

इस फेस क्लींजर के नाम से ही पता चलता है कि यह ऑइली स्किन के लिए स्पेशली त्यार किया गया है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा डीप क्लीन होती है और इसी वजह से ऑयली होने के बावजूद भी आपकी त्वचा आप पिंपल फ्री और ग्लोइंग दिखती है।

Cetaphil Oily Skin Cleanser

Price: 506 INR

Buy Now

(9) न्यूट्रोगेना डीप क्लीन फेस क्लींजर – Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser

ये एक ऐसा बेस्ट फेस क्लींजर है जोकि हर स्किन टाइप की महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपका फेस स्किन के डेड सेल्स को हटाकर न्यू सेल्स बनाने में मदद करता है जो की स्किन को ग्लो करने के लिए सहायक है।

Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser

Price: 145 INR

Buy Now 

(10 द डर्मा को क्रीमी बेस्ट फेस क्लींजर – The Derma Co Creamy Face Cleanser :

द डर्मा का यह फेस क्लींजर क्रीमी फार्मूला से तैयार किया गया है जो की स्किन क्लींजिंग के लिए एक सेफ फार्मूला है। ये आपकी स्किन को अदंर से हाइड्रेट रखता है ताकि वो ग्लो कर सके।

The Derma Co Creamy Face Cleanser

Price: 218 INR

Buy Now

तो ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको फेस क्लींजर के बारे में हर तरह की जानकारी दी है। हमने आपको 10 बेस्ट फेस क्लींजर के नाम भी बताएं हैं और साथ ही आपको उनको खरीदने के लिए लिंक भी प्रोवाइड करवाए हैं ताकि आप बिना देरी के अपना मन पसंदीदा फेस क्लींजर खरीद सकें। इसके इलावा अगर आपके मन में फेस क्लींजर को लेके कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकती हैं।

होममेड ब्यूटी टिप्स

बेस्ट फेस क्लींजर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न:

  • चेहरे पर क्लींजर का क्या काम होता है?

फेस क्लींजर स्किन को गहराई से साफ करने में मददगार है। जो कि स्किन की मृत कोशिकाओं, गंदगी या तेल को साफ़ करके आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है।

  • क्लींजर इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

जब आप क्लीनर से अपने फेस को साफ करते हैं इसके बाद टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आपका ग्लो बरकरार रहता है।

  • फेस क्लींजर कब लगाते हैं?

फेस क्लींजर ज्यादातर महिलाएं रात में लगाती हैं ताकि दिन भर की फेस की गंदगी निकल जाए। इसके अलावा आप जब भी मेकअप रिमूव करते हैं आप क्लींजर से अपने फेस को क्लीन कर सकती हैं।

  • ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा क्लींजर कौन सा है?

ड्राई स्किन के लिए आपको क्रीम क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो कि आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे ड्राइनेस से बचाने में मदद करता है।

  • क्लींजिंग क्यों करते हैं?

अपनी त्वचा को चमकदार और दमकता बनाने के लिए फेस पर क्लींजिंग करना बेहद जरूरी है। इससे आपके चेहरे पर जमी हुई हर तरह की गंदगी साफ हो जाती है और आपकी स्किन ग्लो करने लगती है।

  • चेहरे पर क्लींजिंग कैसे करते हैं?

चेहरे पर क्लींजर करने से पहले आप अपने हाथों को अच्छे से धोकर अपने फेस पर 10 सेकंड तक नीचे से ऊपर तक मसाज करें। फिर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.