कांजीवरम साड़ी की 10 सबसे खूबसूरत डिजाइन – महिलाओं को आ रही है पसंद
असली बनारसी और कांजीवरम सिल्क साड़ी सारी दुनिया में महिलाओं कि पसंदीदा साड़ी है।
कांजीवरम साड़ी एक विशेष प्रकार की साड़ी है जो कि भारतीय संस्कृति में अपना विशेष स्थान भी रखती है। अगर हम पारंपरिक वेशभूषा की बात करें तो असली बनारसी और कांजीवरम सिल्क साड़ी (Asli bnarasi and Kanjivaram saree) सारी दुनिया में महिलाओं कि पसंदीदा साड़ी है। आज के जमाने में भी पुराने कांजीवरम साड़ियों के डिजाइन बहुत फेमस है। शुद्ध कांजीवरम साड़ियां (Original Kanjivaram Saree) दिखने में काफी खूबसूरत होती है और इन्हें कई धागों को मिलाकर बुना जाता है। कांजीवरम साड़ियों पर बने हुए डिजाइन पुराने होने के बावजूद भी लेटेस्ट ही हैं। आज हम आपके लिए 10 कांजीवरम साड़ी के सबसे खूबसूरत डिजाइन (10 latest designs of Kanjivaram Sarees) लेकर आए हैं जिनमें से आप कोई भी कांजीवरम साड़ी अपने लिए चुनती है तो आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में अलग ही दिखेंगीं।
कांजीवरम साड़ियां सुनहरे धागों से बनाए जाती हैं जो कि हर महिला को काफी पसंद आती है। हमारे आज की कांजीवरम साड़ियों के खूबसूरत कलेक्शन को देखकर आप अपनी साड़ी की कलेक्शन में कांजीवरम साड़ी को ऐड करे बिना नहीं रह पाएगीं।
10 लेटेस्ट कांजीवरम साड़ी डिजाइन
1. डबल कलर कांजीवरम रेशम साड़ी (Double color Kanjivaram Resham Saree)
नाम से ही पता चलता है कि यह कांजीवरम साड़ी दो रंगों के मिक्स से रेडी होती है। जो साड़ी आप फोटो में देख रहे हैं इस साड़ी का बॉर्डर अलग कलर का है जो कि देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है।
आप देख सकते हैं कि इस साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर बहुत ही बारी डिजाइन बनाया गया है जो कि महिलाओं को बेहद पसंद आता है।
2. जरी से बुनी हुई कांजीवरम साड़ी (Kanjivaram Sree with Zari design)
कांजीवरम साड़ी में जो डिजाइन बनता है उसे विशेष असली जरी से बनाया जाता है। जिससे के साड़ी की लुक काफी अच्छी आती है। ज़री का काम हर कलर की साड़ी पर अच्छा लगता है। आप अपनी पसंद के अनुसार रंग चुन सकती हैं।
आप अगर अपने घर के किसी भी फंक्शन में जरी से बनी हुई कांजीवरम साड़ी को पहन कर जाती हैं तो आप एलिगेंट लुक देने में सक्षम है।
3. लाल रंग की कांजीवरम साड़ी (Red colored Kanjivaram Saree)
लाल रंग हर महिला की पहचान है खासकर की सुहागन महिलाओं की लाल रंग को सुहाग की निशानी माना जाता है। इसलिए अपनी शादी के बाद अगर आप किसी पूजा फंक्शन में जाते हैं तो लाल रंग की कांजीवरम साड़ी में आप सबसे अलग दिखने वाली है। आप लाल रंग के साथ दुसरे किसी डार्क कलर की मैचिंग भी बना सकती है, वो भी काफी आकर्षक लगती है।
जैसे कि आप कांजीवरम साडी चे फोटो में देख सकती हैं कि लाल और हरे रंग का कॉम्बीनेशन काफी अच्छा लग रहा है। कांजीवरम साड़ियों को बनाने की तकनीक अलग होती है जिनमें से एक तकनीक होती है कोरवाई, जो कि लखनऊ में काफी मशहूर है। कांजीवरम साड़ी (Kanjivaram Saree) शुद्ध रेशम से बनाई जाती है लाल रंग की साड़ी बनाने के लिए लाल धागों का इस्तेमाल किया जाता है।
4. गुलाबी तथा सुनहरी रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी (Kanjivaram saree with Pink and Golden Color Combination)
गुलाबी और सुनहरी रंग कामिल साड़ी के लिए बहुत ही अच्छा है इस कलर की साड़ी पहनने के बाद महिला की पर्सनैलिटी खिल जाती है। पिंक कलर में भी आपको कई शेड्स मिल जाते हैं, गोल्डन रंग के साथ सभी शेड्स काफी आकर्षक लुक देते हैं।
इस साड़ी को आप अपने घर के विशेष अवसरों पर पहनकर अपनी पहचान बना सकती है। इस साड़ी को पहनने के बाद आपको बहुत से कोम्प्लिमेंट्स मिलने वाले हैं क्यूंकि आप किसी स्टार से कम नहीं लग रही हैं।
5. मरून और क्रीम कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी (Mehroon and Cream color Kanjivaram Saree)
मरून कलर और रेड कलर की पहचान एक महिला ही कर सकती है। क्रीम और मरून के मिक्सचर से बनी हुई कांजीवरम सिल्क साड़ी एक महिला के दिल को आसानी से जीत लेती है। आप अगर हलका रंग ज्यादा पसंद करती हैं तो आप मरून कलर के बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी चुन सकती हैं जैसे कि आप कांजीवरम साडी चे फोटो में देख रही हैं।’
इस साड़ी के बॉर्डर में आपको बहुत ही डिफरेंट और खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल जाता है जो कि आपकी साड़ी में चार चांद लगा देता है। आप इस साड़ी को छोटे फंक्शन पर पहन कर अपनी अलग ही इमेज बना सकती हैं।
6. नीले और संतरी रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी (Blue and Orange Kanjivaram Silk Saree)
कांजीवरम साड़ियों को बनाने के लिए नारंगी रंग का प्रयोग ज्यादा किया जाता है। बहुत सी कांजीवरम साड़ियां आपको इस रंग में मिल जाएंगे अगर नारंगी रंग के साथ हल्के नीले रंग का बॉर्डर मिक्स कर दिया जाए तो इस साड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है।
अगर आपका रंग गोरा है तो इससे अच्छा साड़ी का कॉम्बिनेशन आपको मिल ही नहीं सकता। इसमें आपका रंग खिल कर आता है और आप बहुत ही एलिगेंट लुक देती हैं।
7. डबल टोन की कांजीवरम सिल्क साड़ी (Double Tone Kanjivaram Silk Saree)
इस साड़ी को तमिलनाडु की दुल्हन ने बहुत पसंद करती है। ऐसा कहा जाता है कि तमिलनाडु में अगर दुल्हन ने डबल टोन की कांजीवरम सिल्क साड़ी नहीं पहनी है तो उसका श्रृंगार अधूरा है।
डबल टोन आप किसी भी रंग में चुन सकती है, जैसे के लाल मरून जो कि महिलाओं का लोकप्रिय कलर है। इसके इलावा आप पिंक और येलो कलर के कॉम्बिनेशन को भी चुन सकती हैं, जैसे कि आप कांजीवरम साडी चे फोटो में देख रही हैं कि ये डबल टोन फना हुआ काफी अच्छा लग रहा है। आप एक ही कलर में डिफरेंट टोन्स भी चुन सकती हैं।
इस साड़ी को आप अगर ढेर सारे सोने के गहनों के साथ पहनती हैं तो आपकी लुक अलग ही दिखती है। तमिलनाडु की दुल्हन इसे दुल्हन सेट के साथ पहनती हैं तो काफी अच्छी दिखती हैं।
8. मल्टी कलर की कांजीवरम साड़ी (Multi-colored Kanjivaram Saree)
ऐसा नहीं है कि कांजीवरम साड़ियों में एक ही रंग आपको मिलेगा। आजकल के 3d जमाने में आप मल्टी कलर की कांजीवरम साड़ी भी चुन सकते हैं। जाने-माने फैशन डिज़ाइनर आजकल खूबसूरत कांजीवरम साड़ी और ब्लाउज की जोड़ी को इस तरह से डिजाइन करते हैं जोकि आपके पहनी हुई बहुत ही खूबसूरत लगती है जैसे कि आप दी हुई फोटो में भी देख सकते हैं।
इस साड़ी को पहनने से आपका सभी कलर का शोंक भी पूरा हो जाता है और आप इसके साथ किसी भी एक रंग की ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं।
9. पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी (Purple Kanjivaram Saree)
पर्पल कलर भी महिलाओं का पसंदीदा कलर है। इस साड़ी को देख कर कोई भी महिला अपनी नजर घुमा ही नहीं सकती है। इस कलर में हर महिला का रंग गोरा ही लगता है।
इस साड़ी में अगर जरी का काम किया हो तो साड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है। पर्पल कलर में अक्सर साड़ी का बॉर्डर हल्के पिंक कलर या गोल्डन कलर से रखा जाता है जो कि इस कांजीवरम साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।
10. गहरे नीले रंग की कांजीवरम साड़ी (Dark Blue Kanjivaram Saree)
गहरा नीला रंग गोरे रंग की महिलाओं पर काफी जचता है। इस रंग की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी अगर आपकी कलेक्शन में है तो आपको किसी फंक्शन में जाने के लिए यह सोचने की जरूरत ही नहीं है कि आप कौन सी साड़ी पहन कर जाएं क्योंकि इस साड़ी में आपकी खूबसूरती बढ़-चढ़कर दिखने वाली है।
अगर गहरे नीले रंग की साड़ी में गुलाबी रंग का बॉर्डर हो और पोल्का डॉट्स से साड़ी डिजाइन की हो तो यह कांजीवरम साड़ी डिजाइन ( Latest Knjivarm Saree Design) सबसे लेटेस्ट बन जाता है और साथ ही आपको भी एक डिजाइनर साड़ी पहनने का मौका भी मिल जाता है। इस बात का अंदाज़ा आप फोटो को देखकर लगा सकती हैं।
यह थी आपके लिए 10 कांजीवरम साड़ी की सबसे खूबसूरत डिजाइन इन हिंदी। (10 Kanjivaram Saree Design in Hindi) हमें उम्मीद है कि आपको कांजीवरम सिल्क साड़ी के सभी डिजाइंस और कलर्स बेहद पसंद आए होंगे। साथ ही हमने आपको कांजीवरम साडी चे फोटो (Kanjivaram Saree Photo) भी दिखाए हैं जिससे आपको इनकी खूबसूरती का अंदाज़ा लग जाएगा और आप शुद्ध कांजीवरम साड़ी (Pure Kanjivaram saree) ख़रीदे बिना अपने आप को रोक नहीं पाएंगीं। फिर भी अगर आपके मन में कांजीवरम साड़ी के डिजाइन और स्टाइल (Design and style of Kanjivaram Saree) को लेकर कोई भी प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में हमें पूछ सकते हैं।
अब बात करते हैं कि असली कांजीवरम साड़ी की पहचान कैसे करें (How to identify original Kanjivaram Saree) तो चलिए इसके लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं। जिससे आपको कांजीवरम साड़ी की पहचान करना आसान हो जाएगा। कांजीवरम साड़ियां आपके वार्डरोब की महंगी साड़ियों में से एक है। लेकिन आजकल मार्केट में असली के नाम पर बहुत से नकली कांजीवरम साड़ी भी बेची जा रही हैं तो अगर आप कांजीवरम साड़ी पहनने का शौक रखते हैं तो आपको असली कांजीवरम साड़ी (Original Kanjivaram Saree) ही चुननी चाहिए। चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से टिप्स हैं जिससे आपको पहचान अच्छे से हो सकती है।
असली कांजीवरम साड़ी को पहचानने के टिप्स
· पहचाने साड़ी के फैब्रिक से
जो कांजीवरम साड़ी असली होती है उसका फैब्रिक दिखने में चमकदार होता है। इस को पहचानने के लिए आप साड़ी की जरी को अपने नाखून से खुरच कर देखें। अगर जरी को खुरचने के बाद आपको लाल रंग की सिल्क देखने को मिलती है तो पहचान लीजिए कि आपकी कांजीवरम साड़ी असली है।
· चेक करें साड़ी के भार से
महिलाओं को इस चीज का काफी भ्रम होता है कि कांजीवरम साड़ियां अपने डिजाइन और जरी के काम की वजह से बहुत भारी होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कांजीवरम साड़ी हमेशा वजन में हल्की ही होती है। उनका वजन 2 किलो तक ही होता है। क्योंकि यह साड़ियां असली रेशम से ही रेडी की जाती है। तो आप साड़ी के वजन से भी इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी साड़ी असली है या नहीं। असली कांजीवरम साड़ी की पहचान अपनाने के लिए साड़ी में लगी हुई जरी के धीरे धीरे को खींचे अगर रेशम का धागा लाल रंग का नहीं बल्कि सफेद रंग का आपको नजर आता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी कांजीवरम साड़ी असली नहीं है। क्योंकि शुद्ध कांजीवरम साड़ियां लाल रंग के रेशम के धागे से ही तैयार की जाती है।
· साड़ी के धागे को जलाकर करें टेस्ट
अगर ऊपर के सभी टिप्स को चेक करने के बावजूद भी आपके मन में कोई आशंका है तो आप कांजीवरम सिल्क साड़ी के धागे को जलाकर भी इस चीज का चेक कर सकती है कि आपकी असली कांजीवरम साड़ी कौन सी है। इसके लिए साड़ी के कुछ धागे निकालकर उनको जला दे, आग बंद हो जाने के बाद आपको राख मिलेगी उसे अपने हाथ में ले और रगड़ कर सूंघ कर देखें अगर आपको जले हुए बालों की या जले हुए चमड़ी जैसी गंध आती है तो आपकी कांजीवरम साड़ी असली है। क्योंकि जो कांजीवरम साड़ी असली नहीं होगी उसके धागे जलाने के बाद आपको राख मिलेगी ही नहीं और ना ही कोई गंध आएगी।
तो यह थे असली कांजीवरम साड़ी को पहचानने के कुछ टिप्स। (Tips to identify original and pure Kanjivaram Saree) आप इनमें से कोई भी एक टिप्स को अपनाकर अपनी कांजीवरम साड़ी के असली या नकली होने के बारे में जान सकती है और असली कांजीवरम साड़ी को अपने वार्डरोब और अपने कलेक्शन में रख सकती हैं।
शुद्ध कांजीवरम साड़ी से रिलेटेड पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
· कांजीवरम साड़ी इतनी महंगी क्यों होती है? (Why Kanjivaram Sarees are costly?)
कांजीवरम साड़ी का कपड़ा मजबूत होता है और असली रेशम के धागों से यह साड़ी तैयार की जाती है इसकी वजह से ही यह साड़ी बाकी साड़ियों के मुकाबले कुछ महंगी होती है।
· असली बनारसी और कांजीवरम साड़ी में क्या अंतर है? (What is the difference between original Banarsi and Kanjivaram saree?)
बनारसी साड़ियां भारत के उत्तर क्षेत्र में पॉपुलर हैं जबकि कांजीवरम साड़ियां ज्यादातर दक्षिण में पहनी जाती हैं। बनारसी साड़ियां जटिल रूप से बुने हुए रेशम से तैयार की जाती है जबकि कांजीवरम साड़ियां पूरी तरह से शहतूत रेशम के धागे से बनाई जाती हैं।
· कांजीवरम साड़ी की संभाल कैसे करें? (How to take care of Kanjivaram Saree?)
कांजीवरम साड़ियों को हमेशा ड्राई क्लीन करवाएं। इन्हें घर पर धोने की गलती ना करें। ऐसा करने से इनके धागे खीचने का दर बना रहता है। किसी भी शादी, फंक्शन या पार्टी में पहनने के बाद कांजीवरम साड़ी को न्यूज़पेपर में संभाल कर रखें। इससे उसकी जरी को कोई नुकसान नहीं होता और आपकी साड़ी हमेशा नई ही रहती है।
· कांजीवरम साड़ी किस राज्य में प्रसिद्ध है? (In which state Kanjivaram saree is popular?)
कांजीवरम रेशम की साड़ी तमिलनाडु में कांचीपुरम क्षेत्र में तैयार की जाती है इसलिए यह तमिलनाडु राज्य में काफी प्रसिद्ध है। वहां की हर दुल्हन कांजीवरम साड़ी पहनकर ही अपनी शादी के दिन तैयार होती है।
· असली कांजीवरम साड़ी की पहचान कैसे करें? (How to identify original Kanjivaram Saree?)
कांजीवरम साड़ी को खरीदने से पहले उसका असली या नकली की पहचान करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए हमने आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएं हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी असली कांजीवरम साड़ी की पहचान (Identification of original Kanjivaram Saree) कर सकती हैं।