Best Beauty & Fashion Blog!

नवरात्रि के लिए ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइन 2023 In Hindi

त्योहारों का मज़ा अक्सर सज धज कर तैयार होने में ही आता है और खास करके अगर हम महिलाओं की बात करें तो वह किसी भी इवेंट में तैयार होना मिस नहीं करती हैं। और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि अगर महिलाएं अच्छे से तैयार होकर किसी इवेंट को ज्वाइन नहीं करती हैं तब तक इवेंट का या किसी भी फंक्शन का मजा नहीं आता है, जैसे की नवरात्रे 2023 अब नजदीक आ रहे हैं और नवरात्रों में मनाए जाने वाली दुर्गा पूजा 9 दिन तक चलती है। इसके लिए हमने आपको नवरात्रि के लिए ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइन 2023 (Latest Navratri blause design 2023) के बारे में पहले आर्टिकल में बताया है। आज हम आपके लिए जो आर्टिकल लेकर आए हैं उसको पढ़कर भी आपको बहुत अच्छा लगने वाला है।

Top 12 नवरात्रि ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइन

आज के हमारे आर्टिकल का टॉपिक है: ट्रेडिंग ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023(Trending blouse design for navratre 2023) नवरात्रि पूजा की भीड़ में सबसे खास दिखने के लिए आपको साड़ी के साथ खास ब्लाउज डिजाइन पहनना बेहद जरूरी है। चलिए ऐसे ही स्टाइलिश और ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन 9Stylish and traditional blouse design) के बारे में आपको बताते हैं।

1. शियर एंब्रॉयडरी स्लीव्स ब्लाउज फॉर नवरात्री 2023

आज के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन 2023 (Latest blouse design 2023) में सबसे पहले आता है शियर एम्ब्रोइडरी स्लीव्स वाला ब्लाउज, जैसे की अब मौसम थोड़ा सा बदल रहा है और अगर रात की पूजा में आप फुल बाजू शियर एंब्रायडर्ड स्लीव्स वाला ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ कैरी करती है तो आप कंफर्टेबल भी फील करने वाले हैं और साथ में स्टाइलिश तो लगने ही वाली हैं।

इस तरह का ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी के साथ ग्लैमरस लगने वाला है और अगर आप इसे हैवी साड़ी के साथ कैर्री करना चाहती हैं तो यह थोड़ा गाउडी लुक देगा। अपनी शियर स्लीव्स कि लंबाई आप अपने हिसाब से डिसाइड कर सकती हैं। साथ ही ज्यादातर इस ब्लाउज डिजाइन का गला बोट नेट में ज्यादा खूबसूरत लगता है।

शियर एंब्रॉयडरी स्लीव्स ब्लाउज फॉर नवरात्री

2. पफ बाजू डिजाइन वाला ब्लाउज

पफ डिजाइन वाला ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी करने से आप खुद को एक परफेक्ट बंगाली लुक दे सकते हैं जो की दुर्गा पूजा के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। आप इस तरह के पफ ब्लाउज डिजाइन नवरात्रि 2023 (Puff blouse design for navratre 2023) में अपनी किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकते हैं।

इस ब्लाउज की खासियत है कि इसकी स्लीव्स पफ और गले का डिजाइन बैकलेस होता है जिससे कि यह काफी अट्रैक्टिव लगता है और अगर आप इसमें फ्रिल डिजाइन ऐड कर लेती है तो आप काफी लेटेस्ट भी देखने वाली हैं और साथ ही यह आपकी बंगाली लुक को और भी प्रीटी बनाने में सहायक है।

पफ बाजू डिजाइन वाला ब्लाउज  

3. हाफ ड्रैमेटिक स्लीव वाला ब्लाउज

आप अपनी कॉटन की साड़ी या किसी भी सिंपल शिफॉन की साड़ी के साथ हाफ ड्रैमेटिक स्लीव्स वाला ब्लाउज पेअर अप कर सकती हैं जो की बहुत ही स्टाइलिश दिखने वाला है। अगर आप कपड़ों के मामले में एक्सपेरिमेंट करना एक्सेप्ट करती हैं तो यह डिजाइन आप जरूर खुद पर ट्राई करके देखिए। क्योंकि इस लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन (Latest blouse design) से आपकी साड़ी की ओवरआल लुक भी बदलने वाली है और आपका सारा मेकओवर भी डिफरेंट दिखने वाला है।

इस हाफ स्लीव लूज फिटिंग स्लीव के साथ आप केवल नेकलाइन और सिंपल साड़ी को ही स्टाइल करें और अगर हो सके तो नैक लाइन पर खास तरह की लेस लगवाना ना भूलें। ऐसा करने से आपका यह लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन 2023 (Latest blouse design 2023) और भी परफेक्ट दिखने वाला है।

हाफ ड्रैमेटिक स्लीव वाला ब्लाउज

4. पेप्लम ब्लाउज डिजाइन 2023

पेप्लम टॉप का जींस के साथ काफी चलन में है तो अगर आप साड़ी के साथ भी पेप्लम ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं तो आप स्टाइल को आने वाले नवरात्रि पूजा 2023 (Navratri pooja 2023) के लिए पिक कर सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन आपके स्टाइल को निखारने में सहायक होता है।

पेप्लम ब्लाउज डिजाइन

इससे आप सिंपल टॉप के अलावा बेल्ट के साथ भी टीम अप कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी साड़ी और भी स्टाइलिश दिखने वाली है। पेप्लम ब्लाउज कमर तक की लेंथ में आते हैं और उनमें प्लेयर भी होते हैं जिससे कि आपकी उम्र भी कम लगने वाली है और आप एक फैशनेबल लुक में साड़ी कैरी कर सकती हैं।

5. हाई नेक ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023

नेकलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट बहुत सी महिलाएं अपने सूट डिजाइन या ब्लाउज डिजाइन के साथ करती रहती हैं। हॉल्टर नेक के साथ अब बोट नैक के साथ डिजाईन भी काफी डिमांड में है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को अगर आप सिंपल साड़ी या बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कैरी करती है तो यह आपके ग्लैमर को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाला है और आप बहुत ही कूल दिखने वाली हैं।

इसके लिए हमने आपको हाई नेक ब्लाउज डिजाइन 2023 फोटो (High neck blouse design 2023 photo) भी दिखाएं हैं। आप उसको दिखाकर अपने टेलर से इस ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन (Trendy blouse design) को रेडी करवा सकती हैं।

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि

6. फ्रिंज बैक ब्लाउज डिजाइन 2023

अपने स्टाइल को बोल्ड दिखाना हर महिला की पसंद है। जिसके लिए बोल्ड स्टाइल का बैकलेस ब्लाउज एक काफी स्टाइलिश ऑप्शन है। जिसमें इनवर्टेड ओपन बैक आजकल काफी पोपुलर है। जोकि आपने बहुत से सेलेब को पहने हुए देखे हैं।

इस ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन (Trendy blouse design) में फ्रिंज के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है जिससे कि यह बोल्ड दिखने के साथ-साथ एक एथनिक लुक भी देता है। ऐसा करना हर महिला को पसंद होता है और आपको इस मौके का फायदा ज़रूर उठाना चाहिए।

फ्रिंज बैक ब्लाउज डिजाइन

7.  डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023

आप अपने ब्लाउज में डबल डोरी डिजाइन पेअर अप कर सकती हैं जोकि काफी कूल लगता है और आपकी साड़ी को एक स्टाइलिश लोकक भी देता है। क्योंकि न केवल साड़ी बल्कि लहंगे के साथ भी बहुत खूबसूरत लगता है।

इस डबल डोरी में आप अपनी साड़ी के मैचिंग की टैसेल्स भी टांग सकती हैं। जो की बहुत ट्रेंडी है और साथ ही आपकी बैक को एक स्टाइलिश लुक देने वाला है तो आपको इस स्टाइल को इस बार आने वाले फेस्टीव सीज़न में ज़रूर तरी करना चाहिए।

डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि

8. पोटली बटन ब्लाउज डिजाइन 2023

पोटली बटन वाला ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है जिसे कि आप चंदेरी साड़ी या सिंपल कॉटन की साड़ी के साथ अगर कैरी करती है तो यह बहुत ही ओसम लुक देने वाला है। आप इसे लहंगे के ब्लाउज के डिजाइन के साथ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

पोटली बटन ब्लाउज डिजाईन (Potli batn blouse design) में आप बहुत सारे डिजाइन देख सकती हैं। उनमें से किसी भी एक डिजाइन को अपनी बॉडी शेप और अपनी साड़ी के स्टाइल के हिसाब से कैरी करें और अपने आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

पोटली बटन ब्लाउज डिजाइन

9. मल्टीपल क्यूट बैक ब्लाउज डिजाइन 2023

किसी भी सिंपल साड़ी को एक एलिगेंट लुक देने के लिए और बहुत ही खूबसूरत बनाने के लिए मल्टीप्ल क्यूट बैक डिजाइन ब्लाउज (Multiple cute back design blouse 2023) आजकल ट्रेंड में है।

जिसे फ्रिल वाले स्लीव्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप की साड़ी और आप खुद भी बहुत खूबसूरत दिखने वाली हैं। अपने इस स्टाइल को देखने के लिए आप मल्टीप्ल क्यूट बैक ब्लाउज डिजाईन फ़ोटो (Multiple cute back blouse design photo) देख सकती हैं।

मल्टीपल क्यूट बैक ब्लाउज डिजाइन

10. डीप नेक ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023

अगर आपको सिंपल ब्लाउज डिजाइन पसंद है तो आपके लिए सबसे अच्छा डिजाइन है: डीप नैक ब्लाउज डिजाईन। अगर कोई भी ब्लाउज डिजाईन आपके ध्यान में नहीं आ रहा है तो आप डीप नेक वाला ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ ट्राई क्र सकती हैं। ऐसा करने से ज्यादा मेहनत के बिना ही आप ग्रेसफुल लुक भी पा सकती हैं।

यह ब्लाउज डिजाइन दिखने में भी बहुत स्टाइलिश होता है और साथ ही आपको अपनी बैक को फ्लौंट करने का मौका भी मिल जाता है। इस तरह का सिंपल ब्लाउज डिजाइन पहनने से आपकी साड़ी की ग्रेस बढ़ जाती है।

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि

11. ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन 2023

हाफ शोल्डर स्लीव्स का डिजाईन फैशन में है। हालाकिं इस ब्लाउज को कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता है मगर अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन कैरी आसानी से कर सकते हैं तो आपके लिए अपनी साड़ी के साथ इस स्टाइलिश डिजाइन को ज़रूर ट्राई करना चाहिए। और साथ ही आप अपनी लुक को ग्लैमरस भी बना सकते हैं।

इसके साथ यह ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन 2023 (Off shoulder blouse design 2023) दिखने में काफी स्टाइलिश भी लगता है और अगर आपकी उम्र ज्यादा नहीं है तो आप इस हॉट ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को अपनी साड़ी के साथ जरूर ट्राई करें और खुद को सबसे हटके दिखाएँ।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

 

12. फुल बाजू ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023

एंब्रायडर्ड साड़ी के साथ अगर आप सिंपल वेलवेट का फुल बाजू ब्लाउज कैरी करती हैं तो आपकी साड़ी के लुक को डिफरेंट दिखने ही वाली है और साथ ही आपकी ओवरऑल लुक सबको पसंद भी आने वाली है।

जैसे कि अगर आपकी एम्ब्रोइडीड साड़ी स्काई ब्लू कलर में है तो आप रॉयल ब्लू कलर का वेलवेट फुल बाजू ब्लाउज उसके साथ पेअर अप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी साड़ी की ग्रेस भी बन जाएगी और आपका इवेंट भी शानदार होने वाला है।तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको 10 + ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023 (10+ trending blouse design for navratri 2023 in Hindi) के बारे में बताया है।

साथ ही हमने आपको इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन फोटो भी दिखाई हैं। इसलिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है आप केवल इस फोटो को अपने स्टाइलिश मेकर को दिखाकर अपनी साड़ी के साथ उस तरह का ब्लाउज डिजाइन को रेडी करवा सकते हैं और आने वाली नवरात्रि पूजा या आने वाली वेडिंग के लिए अपनी साड़ी को अच्छे से रेडी करवा कर अपना इवेंट फ्लालेस बना सकती हैं।

फुल बाजू ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि

उम्मीद है आपको हमारे बताए हुए सभी लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन 2023 (Latest blouse design 2023) बहुत पसंद आए होंगे और आप अपने आने वाले फंक्शन के लिए इनमें से ही कोई भी ब्लाउज डिजाइन को चुनकर अपने आप को स्टाइलिश लुक देने वाले हैं। हमें आपके कॉमेंट्स का हमेशा से ही इंतजार था और हमेशा इंतजार रहेगा।

नवरात्री 2023 के लिए घर पर डांडिया स्टिक कैसे बनाएं

शादी के लिए रिश्ता ढूंढने में क्या-क्या सावधानियां बरतें

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.