Best Beauty & Fashion Blog!

भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड 2023 – Best Bra Company Names in India in Hindi

ये हर महिला का हक़ है कि वो सही फिटिंग और बढ़िया लुक देने वाली ब्रा ही अपने लिए पसंद करें।

ब्रा महिलाओं के वस्त्रों का एक जरूरी हिस्सा है। अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए हर महिला को ब्रा पहनना आवश्यक होता है। ये आपके स्तनों को आकार में रखती है तथा उनके साइज़ को भी बरकरार रखने में सहायक है। इसी अंदरूनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ही ब्रा की खोज की गई थी। महिला के स्तनों को सही आकार में रखने के लिए एक अच्छी क्वालिटी की ब्रा (Good quality bra) ही पहननी चाहिए। क्यूंकि यदि ब्रा या गलत साइज की हो या फिर ना पहनी हो तो स्तनों में दर्द महसूस हो सकता है। सही साइज़ तथा कंपनी की ब्रा हर स्टाइल के कपड़ों के साथ आरामदायक अनुभव भी देती है।

जैसे जैसे फैशन का दौर बदल रहा है वैसे ही ब्रा की भी कई वैरायइटी बाज़ार में आती जा ताहि हैं। ये हर महिला का हक़ है कि वो सही फिटिंग और बढ़िया लुक देने वाली ब्रा ही अपने लिए पसंद करें। आज हम अपने इस आर्टिकल में टॉप 10 ब्रा ब्रांड्स इन इंडिया (Top 10 bra brand in India) लेकर आए हैं। जो जितनी देखने में सुंदर हैं उतनी ही पहनने में भी कम्फ़र्टेबल हैं तथा आपके स्तनों को सही आकर देती हैं। आईए जानते हैं इन ब्रांड कम्पनीज की ब्रा के बारे में:

Top 10 Bra Brands In India 2023

भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड कम्पनीज(Top 10 Pra Brand Companies in India)

1. जॉकी कंपनी की ब्रा (Jockey Bra Company)

जॉकी इनरवियर बनाने की सबसे प्रमुख कंपनी है। ये ब्रांड सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि 120 से भी अधिक देशों में इनरवियर बनाने के अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों में से एक है। जॉकी की ब्रा सबसे अच्छी तथा आरामदायक होती है। इस ब्रांड में आपको सिर्फ कॉटन के कपड़े में ही नहीं बल्कि हर ड्रेस के साथ पहनने के लिए हर कपड़े में ब्रा मिल जाएगी।

ऐसी बहुत सी वजह हैं जो इस ब्रांड को आज भी बेस्ट ब्रा ब्रांड्स इन इंडिया 2023 (Best bra brand in India 2023) में शामिल किया गया है। सिंपल ब्रा से लेकर, स्टेप लेस, स्पोर्ट्स, पैडेड तथा ट्रांसपेरेंट ब्रा बनाने के लिए जॉकी बहुत मशहूर है। आप किसी भी तरह की ब्रा इस कंपनी से खरीद सकते हैं। इसको पहनने के बाद आपके स्तनों को जरा भी तनाव महसूस नहीं होगा क्यूंकि जॉकी की ब्रा में काफी स्ट्रेचिंग होती है।

भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड - Jockey Bra Company जॉकी कंपनी की ब्रा - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Price – 549Rs.
Buy Now

2. एनामोर ब्रा कंपनी (Enamour Bra Company)

अगला नाम ब्रा की टॉप 10 कम्पनीज (Top 10 companies of bra) में से आता है एनेम्र का। इस कंपनी पे लेडीज को हर साइज़ तथा हर कप की ब्रा मिल जाएगी। अगर किसी के स्तनों का साइज़ अलग अलग है तो भी एनेम्र की ब्रा उसको फिट साइज़ करने में सहायक है।

इसमें आपको हर कलर तथा हर ड्रेस के साथ मैच करने के लिए भी ब्रा मिल जाएगी। जैसे कि अगर किसी पार्टी या फंक्शन में आपको स्तेप्लेस या ट्रांसपेरेंट ब्रा पहननी है क्यूंकि आपकी ड्रेस की यही डिमांड है तो आप एनामोर की ब्रा ही चुने। ये कुछ महंगी तो है मगर बहुत डेट तक इसका इलास्टिक तथा कपड़ा खराब नहीं होता है। ये कंपनी सबसे बेहतर ब्रा डिजाईन इन इंडिया (Bra design in India) देती है। ये आपको स्टाइलिश तथा कॉंफिडेंट दिखाने में भी सहायक है।

एनामोर ब्रा कंपनी - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Enamour Bra Company - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Price – 466Rs.
Buy Now

3. ज़िवामे की ब्रा (Zivame Bra Brand)

ज़िवामे एक इनरवियर ब्रांड है जो साल 2013 में भारत में आया था। ये महिलाओं की जरूरतों तथा मांगों को अच्छे से समझता है, इसीलिए महिलाएं इस ब्रांड की ब्रा को बेहद पसंद करती हैं।

ये ब्रा बहुत ही आरामदायक तथा साथ ही किफायती भी है। इसे आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह के स्टोर में जाके खरीद सकती हैं। ये एक ब्रांडेड ब्रा (Branded bra) है जो कि न सिर्फ प्लेन कलर में बल्कि प्रिंटेड कलर में भी मिल जाती है। आप अपनी पसंद, साइज़  की तथा अपने डिजाईन की ब्रा ज़िवामे ब्रांड से खरीद सकती हैं। इसका कपड़ा सॉफ्ट होने के साथ साथ कम्फ़र्टेबल भी है और आपके स्तनों को कोई भी इर्रीटेशन नहीं करता है।

Zivame Bra Brand - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Zivame Bra Brand - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड Price – 489Rs.
Buy Now 

4. केल्विन क्लेन ब्रा कंपनी (Calvin Klein Bra Company)

केल्विन एक अंतर्राष्ट्रीय तथा लक्ज़री ब्रा का ब्रांड है। अब भारत में भी महिलाएं इस ब्रांड को काफी पसंद कर रही हैं। ये इसलिए ज्यादा प्रचलित है क्यूंकि इसमें आपको कई प्रकार के ब्रा स्टेप्स के डिजाईन मिल जाते हैं।

ये ब्रा कॉस्टली ब्रा इन इंडिया (Quality bra in India) है । मगर इसका कम्फर्ट तथा लुक सबसे हटके है इसलिए इसे खरीदना वर्थ है। यदि आप अच्छे ब्रांड की ब्रा खरीदने को सोच रही हैं जो आपकी ब्यूटी तथा कॉन्फिडेंस को निखारे तो केल्विन क्लेन एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। इसे पहनने के बाद ना तो आपको कोई एलर्जी होगी और ना ही इसके बाद कोई और ब्रा पहनने को आपका मन करेगा।

Calvin Klein Bra Company - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

केल्विन क्लेन ब्रा कंपनी - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Price – 279Rs.
Buy Now

5. ट्रीम्फ्फ़ कंपनी की लेटेस्ट ब्रा (Latest Bra of Triumph Company)

भारत की ब्रांडेड ब्रा की लिस्ट में ट्रीम्फ्फ़ कंपनी का काफी नाम है। इसको बेस्ट ब्रा ब्रांड इन इंडिया 2023 (Best bra brand in India 2023) का ख़िताब भी दिया जा सकता है। इस ब्रांड में आपको सभी आयु की महिलाओं के लिए परफेक्ट ब्रा मिल जाएगी।

यदि आप अच्छी तथा टिकाऊ ब्रा की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बिलकुल सही है। इस कंपनी में आपको नेट कि ब्रा भी मिल जाएगी जिसे आप अपनी नाईट ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। हर कलर तथा हर डिजाईन में आपके लिए बेहतर ब्रा सेट लेकर आई है ट्रीम्फ्फ़ कंपनी।

Latest Bra of Triumph Company - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Latest Bra of Triumph Company - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Price – 1259Rs.
Buy Now

About Shapewear Read This One

6. लवेबल ब्रा ब्रांड (Loveable Bra Brand)

ये ब्रांड अमेरिका का है तथा भारत में इसकी काफी डिमांड है। इसमें आपको स्लिप्पिंग ब्रा, पैडेड ब्रा, स्पोर्ट्स ब्रा तथा ब्राइडल ब्रा के साथ साथ और बहुत तरह की ब्रा मिल जाएँगी। रोज़ाना पहनने के लिए इस ब्रा से अच्छी आपको कोई और नहीं मिल सकती है। ये डेली वियर के लिए सबसे अच्छी क्वालिटी की ब्रा (Good quality bra) है।

जो महिलाएं फिटनेस फ्रीक हैं यानि कि योगा, जॉगिंग तथा जिम जाती हैं उनके लिए लवेबल की स्पोर्ट्स ब्रा से बेहतर कोई आप्शन नहीं है। सबसे अच्छी बात है कि ये आपके बजट में है तथा इसका मटेरियल आपकी स्किन के लिए परफेक्ट है।

Loveable Bra Brand - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

लवेबल ब्रा ब्रांड - भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड

Price – 515Rs.
Buy Now

7. बॉडी केयर ब्रा डिजाईन इन इंडिया (Body Care Bra Design in India)

बॉडी केयर अपने नाम से ही आपकी बॉडी को केयर देने वाला ब्रा ब्रांड है। ये इतने सॉफ्ट तथा आरामदायक कपड़े से बनी ब्रा है जो कि आपके स्तनों को परफेक्ट शेप देती है तथा साथ ही आपकी स्किन को भी नौरिश क्रेक रखती है।

ये ब्रा ज्यादा महंगी भी नहीं है और साथ में हर तरह के साइज़ में उपलब्ध है। ये एक सुपर ब्रीदेबल ब्रा है जिसे पहन कर आपकी स्किन भी अच्छा फील करने वाली है। ये आपको बाज़ार में काफी वराईटीज़ में मिल जाएगी, आपको बस अपनी पसंद तथा अपने साइज़ की ब्रा चुननी है।

Body Care Bra Design in India

Body Care Bra Design in India

Price – 479Rs.

8. डेज़ी डी की ब्रा (Daisy Dee Bra Brand)

डेज़ी डी भारत के टॉप ब्रांडेड ब्रा (Top Indian branded bra) में से एक है। इस ब्रा को कंपनी ने ठन्डे तथा सूत के कपड़े से बनाया है जो कि स्किन के लिए अच्छा है। कप्स के नीचे कॉटन के कपड़े की लाइनिंग है जिससे पसीना आपके कपड़ो में नहीं जाता।

ब्रा काफी इलास्टिक है और आपको एक कम्पलीट शेप देती है। इस ब्रांड में आपको हल्की पैडेड, नॉन-पैडेड, टी शर्ट ब्रा, वायर्ड रेगुलर ब्रा तथा फुल कप कवरेज ब्रा भी मिल जाएगी। इस ब्रा की कीमत ज्यादा नहीं है इसलिए हर ड्रेस के हिसाब से रोज़ाना पहनने के लिए एक परफेक्ट आप्शन है।

Daisy Dee Bra Brand

Daisy Dee Bra Brand

Price – 390Rs.
Buy Now 

9. इनर सेंस ब्रा (Inner Sense Bra)

इनर सेंस एक इंडियन ब्रा ब्रांड (Indian bra brand) है जोकि महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। ये बहुत ही अच्छे फैब्रिक से बना है जो स्तनों की स्किन को कोई भी एलर्जी नहीं होने देता। इसका कपडा इस तरह का है कि पसीने की कोई भी बदबू को बाहर नहीं आने देता है।

ये एक आर्गेनिक प्रोडक्ट है तथा इसकी आपको नर्सिंग तथा वायर्ड ब्रा भी मिल जाएगी जो बहुत सी द्रेस्सेस के साथ पहननी आवश्यक हो जाती है। ये बहुत ही हल्की है तथा पसीने को अच्छे से सोखती है। लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं तक को ये ब्रा नाम (Bra name) पसंद आता है।

Inner Sense Bra

Inner Sense Bra

price – 1193Rs.
Buy Now

10. अमेन्टे ब्रा ब्रांड (Amante Bra Brand)

ये भारत की एक और ब्रा कंपनी है जो कि श्री लंका में है। ये ब्रांड ज्यातर फुल कवरेज ब्रा ही बनाता है, इसके साथ ही अगर आपको किसी इवेंट पर किसी खास ड्रेस के साथ ब्रा पहननी है फिर भी आप अमेन्टे ब्रा को चुन सकती हैं क्यूंकि ये लेस ब्रा बनाने के लिए भी अक अच्छा भारत का ब्रा ब्रांड (Indian bra brand) है।

इस ब्रांड में आप सिंपल से लेकर डिज़ाइनर ब्रा तक खरीद सकती हैं। अगर पैसे की बात करें तो ये आपको कम दाम में भी मिल जाएगी और जैसे जैसे आप इसकी बढ़िया क्वालिटी देखते जाओगे इसका दाम भी बढ़ता जाएगा। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि ये ब्रांड हर तरह की ब्रा के लिए सही है।

आज हमने आपको भारत के टॉप 10 ब्रा टाइप्स तथा नेम्स इन हिंदी (Indian top 10 bra types and names in Hindi) में बताएं हैं। उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। अब अगर आपके मन में ब्रा की कंपनी तथा स्टाइल को लेकर कोई भी दुविधा है तो इस आर्टिकल को पढ़ कर सब दूर हो जाएगी और आप अपने लिए एक परफेक्ट बब्रा खरीद पाएंगी तथा अपना स्टाइल बरकरार रख पाएंगी।

Amante Bra Brand

Amante Bra Brand

Price – 404Rs.
Buy Now

करवा चौथ ड्रेस 2023

ब्रा ब्रांड के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन (FAQ Related to Bra Brand)

  • किस कंपनी की ब्रा सबसे अच्छी होती है? (Which company bra is the best?)

हमने आपको अपने आर्टिकल में भारत की टॉप 10 ब्रा कम्पनीज के बारे में बताया है जोकि आपकी जरूरतों तथा आपको स्किन का ध्यान रखते हुए ब्रा बनाती हैं। आप उनमें से किसी भी एक ब्रांड नाम की ब्रा खरीद सकती हैं।

  • हैवी ब्रैस्ट के लिए कौन सी ब्रा पहने? (Which bra is to wear for heavy breat?)

हैवी ब्रैस्ट की एक प्रॉब्लम होती है कि इसके लिए परफेक्ट ब्रा चुनना मुश्किल हो जाता है। अगर सही साइज़ की ब्रा न पहने तो ब्रैस्ट की शेप सही नहीं आती इससे न तो कोई ड्रेस अच्छी लगती है और दूसरा ब्रैस्ट में दर्द भी रहने लगता है। भारी ब्रैस्ट के लिए आपको हमेशा फुल कवरेज ब्रा पहने जो आपके स्तनों को अच्छे से कवर करे। उसके लिए सबसे अच्छा एनामोरा ब्रा ब्रांड नाम (Bra brand name) है जो थोडा महंगा है पर हैवी ब्रैस्ट के लिए परफेक्ट है।

  • ब्रा कितने प्रकार की होती है? (How many types of bra are there?)

रोज़ाना पहनने वाली ब्रा आमतौर पर 15 टाइप्स की होती है:

  • टीन एजर ब्रा
  • पुश अप ब्रा
  • पैडेड ब्रा
  • स्पोर्ट्स ब्राटी शर्ट ब्रा
  • अंडर वायर ब्रा
  • स्टेप लेस ब्रा
  • लेस ब्रा
  • फ्रंट ओपन ब्रा
  • वायर लेस ब्रा
  • मेटरनीटी ब्रा
  • ट्रांसपेरेंट
  • बैक लेस ब्रा
  • मिनीमाइज़र ब्रा
  • ब्रालेट
  • स्पोर्ट्स ब्रा

 

  • रोज़ाना पहनने के लिए कौन सी ब्रा सबसे अच्छी होती है? (Which bra is perfect for daily wear?)

टी शर्ट ब्रा डेली पहनने के लिए ब्रा का सबसे अच्छा विकल्प है। फिट कपड़ो के नीचे ये ब्रा सबसे सही लगती है। आप हमारे दिए गए टॉप 10 ब्रा ब्रांड (Top 10 bra brand) में से टी शर्ट ब्रा के लिए ब्रांड नाम चुन सकती हैं।

  • स्टाइलिश ब्रा कौन सी होती है? (Which bra is considered as stylish?)

अगर आप स्टाइलिश ब्रा चुनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर या और किसी सेक्सी ड्रेस के लिए स्ट्रैपलेस ब्रा बहुत स्टाइलिश दिखती हैं। इनकी सबसे खास बात होती है कि इसके ब्रा स्ट्रैप्स डिटैचेबल होते हैं। इसका मतलब है कि आप जब चाहें इसमें स्ट्रैप्स लगा सकती हैं और अपनी ड्रेस के अनुसार जरूरत पड़ने पर ब्रा स्टेप्स को हटा भी सकती हैं।

  • महिलाओं के लिए सबसे सही ब्रा कौन सी होती है? (Which bra is perfect for ladies?)

आपकी ब्रा सबसे सही तब लगती है जब उसके स्टेप्स न तो ज्यादा टाइट हों और ना ही ढीले हों। ब्रा के स्टेप्स ज्यादातर एडजस्टएबल होते हैं तो आप अपने हिसाब से उन्हें टाइट या लूज़ कर सकती हैं। दूसरी बात कि ब्रा के कपों आपकी दोनों ब्रेस्ट को सामने तथा साइड दोनों तरफ से अच्छी तरह से ढंके।

नवरात्र‍ि गरबा ड्रेसेस 2023

Leave A Reply

Your email address will not be published.