Best Beauty & Fashion Blog!

करवाचौथ पर पहनें ये 5 खास तरह की ज्वैलरी,जानिए ज्वैलरी टिप्स

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वे कौन से 5 ज्वैलरी हैं जो आपके पिया के मन को भा जायेंगे

“गहना वही जो पिया मन भाए” करवाचौथ आने वाला है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तो वहीं सबसे सुंदर दिखने के लिए ज्वैलरी पहनती हैं। करवाचौथ पर पहनें ये 5 ज्वैलरी| जानिए ज्वैलरी टिप्स |

करवा चौथ ड्रेस 2023

करवाचौथ पर पहनें ये 5 खास तरह की ज्वैलरी(Wear these 5 Special Types of Jewelery on Karva Chauth)

डायमंड मंगलसूत्र (Diamond Mangalsutra)

इस बार के करवाचौथ पर आप डायमंड मंगलसूत्र ट्राई कर सकती हैं,जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। आजकल मार्केट में कई स्टाइलिश(Stylish) मंगलसूत्र मिलते हैं। गोल्ड की जगह डायमंड जूलरी का क्रेज बढ़ गया है।तो क्यों न इस बार आप भी डायमंड मंगलसूत्र ट्राई करें। आप चाहे तो सिंगल डायमंड या फिर डायमंड स्टाइलिश डिजाइनर पेंडेंट वाला मंगलसूत्र ले सकती हैं जिसकी चमक बाकी सभी ज्यूलरी से ज्यादा लगेगी। ज्वैलरी टिप्स.

Diamond Mangalsutra - ज्वैलरी टिप्स

Buy Now

 

स्टोन डैंगलर्स(Stone Danglers)

इस बार के करवाचौथ पर आप स्टोन डैंगलर्स का भी यूज कर सकती हैं।वैसे तो ज्यादातर महिलाएं आर्टिफिशल डैंगलर्स(Artificial Danglers)खरीदती हैं क्योंकि उसमें कई तरह की डिजाइन मौजूद हैं। लेकिन अगर आपको क्लासी लगना है तो स्टोन स्टडिड डैंगलर्स खरीदें। रूबी, नीलम, पन्ना जो भी आपकी साड़ी से मैच करता हो उसे खरीदें और उसके डैंगलर्स लें और पहने। इसके साथ बाल खुले रखने की जगह जूड़ा बनाएं ताकि दूसरे भी आपके यह खूबसूरत डैंगलर्स को देख सकें और आपकी खूबसूरती को निहार सकें।

स्टोन डैंगलर्स - ज्वैलरी टिप्स

Buy Now

कंगन (Bracelet)

इस बार करवाचौथ पर आप पतली चूड़ियों की जगह डिजाइनर कंगन खरीदें।जिनके साथ आप कांच की चूड़ियों को मैच करेंगी तो हाथों की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। मार्केट में आपको इतनी वैरायटी मिलेगी कि आपको अपने लिए परफेक्ट मैचिंग कंगन मिल ही जाएंगे।

Bracelet

कंगन

Buy Now

ब्रेसलेट वॉच (Bracelet Watch)

इस बार करवाचौथ पर अगर आपको कंगन या चूड़ियां नहीं पहननी है तो ब्रेसलेट वॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। आजकल न सिर्फ वॉच बनाने वाली कंपनियां बल्कि जूलरी स्टोर्स भी स्पेशल फेस्टिव वॉचेज (Festive watches)बनाने लगी हैं जो जूलरी जैसी ही लगती हैं।

ब्रेसलेट वॉच - ज्वैलरी टिप्स

Buy Now

कुंदन जूलरी (Kundan Jewelery)

इस बार करवाचौथ पर आप कुंदन जूलरी को पहन सकती हैं जो एवरग्रीन माना जाता है। किसी भी फेस्टविल पर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ इस तरह की जूलरी परफेक्ट फिट बैठती है। यह हैवी होती है और रॉयल लुक देती है तो अगर आप भी ऐसा लुक चाहती हैं तो आपके लिए कुंदन जूलरी बेस्ट है।

कुंदन जूलरी

कुंदन जूलरी - ज्वैलरी टिप्स

Buy Now

पहला करवाचौथ है तो खुद को करें कैसे तैयार ?आइए जानते हैं।(The First is Karva Chauth, so how to Prepare Yourself? Let’s know)

सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ होता है।इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं।साथ ही शाम के समय सजती संवरती हैं।16 श्रृंगार करती हैं. इसके बाद चंद्रमा(Moon)को अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवाचौथ की पूजा के दौरान महिलाएं अच्छे से सज संवरकर पूजा करती हैं।ज्यादातर महिलाएं इस मौके पर साड़ी,लहंगा या सूट पहनती हैं और एक से बढ़कर एक ज्वेलरी पहनकर ट्रेडिशनल (Traditional) लुक लेती हैं।

पहला करवाचौथ है तो खुद को करें कैसे तैयार

लहंगा या सूट

लेकिन जिन महिलाओं का पहला करवाचौथ है।उनके लिए ये दिन और भी खास होता है.इस दिन को यादगार बनाने के लिए और बेहद खूबसूरत दिखने के लिए वे हर एक संभव प्रयास भी करती हैं. यदि आप भी इस बार पहली बार करवाचौथ(First time karva chauth) का व्रत रखने जा रही हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे टिप्स (Tips) जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

कलर कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ड्रेस का चुनाव करें Choose the Dress According to the Color Complexion)

लुक (Look)को बेहतर बनाने में सबसे पहला रोल ड्रेस का होता है. इसलिए जरूरी है कि आप ऐसी ड्रेस (Dress)पहने जो आप पर पूरी तरह से सूट करे. ड्रेस का कलर अपने स्किन(Skin) के (Color)  के हिसाब से चुनें. लेकिन थोड़े ट्रेंडी रंग का चुनाव करें. अगर आप रंग फेयर (Fair) है तो खिलते हुए ब्राइट कलर पहनें. पहले करवाचौथ पर ट्रेडिशनल (Traditional)लुक ही खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप साड़ी,शादी या सगाई का लहंगा पहन सकती हैं. इसके अलावा आजकल लहंगा,साड़ी का भी विकल्प बाजार में मौजूद है।

कलर कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ड्रेस का चुनाव करें

कलर कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ड्रेस का चुनाव करें

सुंदर दिखने में हेयर स्टाइल का भी है अहम रोल (Hair Style also has an Important Role in Looking Beautiful)

सुंदर दिखने में हेयर स्टाइल

आपके लुक में हेयर स्टाइल (Hair stylse) का भी बड़ा रोल होता है. आप चाहें तो बाल खुला (Open) रख सकती हैं।इसके अलावा जूड़ा(Bun) या पोनी (Pony)भी बना सकती हैं. जूड़े या पोनी में गजरे का इस्तेमाल करेंगी तो ये बहुत खूबसूरत लगेगा. इसके अलावा बालों में पफ (Puff) बना सकती हैं।बालों को कर्ल (Curl) या स्ट्रेट (Straight) भी कर सकती हैं।

दुर्गा पूजा के लिए मौनी रॉय के ये लुक्स

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.