शादी किसी की भी हो बहुत खास होती है और किसी की शादी में उपहार देना एक पुरानी परंपरा है। और अगर शादी आपके किसी करीबी दोस्त की हो तो आप हमेशा अच्छा ही वेडिंग गिफ्ट (wedding gift ideas 2023) देना चाहेंगे। इसलिए आज हम आपके लिए ₹5000 के बजट में बेस्ट वेडिंग गिफ्ट के बारे में आर्टिकल लेकर आए हैं। क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी पर देते समय काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं और या फिर कई बार गिफ्ट इतना कीमती पसंद आता है कि हमारे बजट में मैच नहीं करता। लेकिन हम आपको बता दें कि ₹5000 के बजट में आप एक बहुत ही लग्जरी और खूबसूरत वेडिंग गिफ्ट अपने बेस्ट फ्रेंड को या अपने करीबी रिश्तेदार को उसकी शादी में दे सकते हैं। तो चलिए ऐसे ही कुछ तोहफों के बारे में बात हम आपको डिटेल में बताते हैं।
दुल्हन के लिए 5000 Rs के बजट में बेस्ट वेडिंग गिफ्ट!!
1. ज्वेलरी फॉर ब्राइड
किसी भी नई शादीशुदा लड़की के लिए ज्वेलरी एक ऐसा बेस्ट वेडिंग गिफ्ट (Best wedding gift) है जो उसे जरूर पसंद आने वाला है। इसलिए आप 5000 के बजट में दुल्हन के लिए ज्वेलरी (Jewellery for bride under budget 5000) खरीद सकते हैं। जैसे की कुंदन की ज्वेलरी या पर्ल की ज्वेलरी या फिर कोई प्यारी सी ज्वेलरी पसंद कर सकते हैं जो हर किसी ड्रेस के साथ मैच हो जाए।
इसके लिए हमने आपको लिंक भी दिया है जिससे आपको ज्वेलरी खरीदना इजी हो जाए। जब भी आपकी दोस्त आपकी दी हुई ज्वेलरी को अपनी मैचिंग ड्रेस के साथ पहनेगी तो उसे आपकी याद जरूर आएगी।
2. अमेरिकन टूरिस्टर बैग 67 cm
अमेरिकन टूरिस्टर बैग एक नई दुल्हन के लिए काफी अच्छा वेडिंग गिफ्ट (Good wedding gift 2023) है क्योंकि शादी के बाद उनके घूमने के प्रोग्राम जरूर बनते हैं तो उनकी यात्रा में आवश्यकता के समान अगर आपकी तरफ से होगा तो उसे हमेशा अपनी बेस्ट फ्रेंड याद रहेगी।
इस टूरिस्ट बैग की कैपेसिटी 70 लीटर से अधिक है और इसका मटेरियल भी काफी अच्छा है और साथ ही यह आपके फ्रेंड को 5000 के बजट में बेस्ट शादी का उपहार है।
3. होम एम्पलाइन्स ब्राइड के लिए वेडिंग गिफ्ट
शादी के बाद हर लड़की का पक्का साथी है होम एप्लायंसेज। जिसे उसे घर में यूज़ करने होते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि पति के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है। तो अगर आपकी फ्रेंड अपने पति के दिल जीतना चाहती हैं तो आपकी फ्रेंड जरूर उनके लिए अच्छा खाना भी बनाना चाहती होगी।
इसलिए आप उसे ऐसे किचन होम कुकवेयर शादी के तोहफे में दे जो कि उसके काम आने वाले हैं। जैसे कि मिक्सर ग्राइंडर, रोटी मेकर, माइक्रोवेव या फिर इंडक्शन! जब भी वो उसमें अपने पति के लिए खाना बनाने वाली है तो आपकी याद से जरूर आने वाली है।
4. मेकअप किट ब्राइड के लिए बेस्ट गिफ्ट
मेकअप का सामान हर होने वाली नई बहू मतलब कि आपकी बेस्ट फ्रेंड के लिए उसका एक अच्छा साथी है। क्योंकि उसे अगर मेकअप करना ज्यादा पसंद नहीं है फिर भी शादी के तुरंत बाद कुछ महीनों तक मेकअप करना ही होता है। इसलिए मेकअप का सामान अगर आप वेडिंग गिफ्ट के रूप में अपनी बेस्ट फ्रेंड को देते हैं तो यह काफी अच्छा वेडिंग गिफ्ट है। जिसे आप ₹5000 में अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट्स ऐड करके बना सकती हैं। या फिर आप अमेजॉन पर बनी बनाई मेकअप किट भी खरीद सकती हैं।
इसके अलावा आप किसी शॉप पर जाकर अपने हिसाब से 5000 के बजट में मेकअप किट को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। हमारा दावा है आपका यह वेडिंग गिफ्ट आपकी बेस्ट फ्रेंड को बहुत पसंद आने वाला है।
5. डिजिटल फोटो फ्रेम फॉर ब्राइड
नव विवाहित जोड़े के लिए डिजिटल फोटो फ्रेम भी एक खूबसूरत वेडिंग गिफ्ट है। जिसमें कि वह अपनी वेडिंग की फोटोस लगाकर अपने कमरे में रखने वाले हैं। ये गिफ्ट ना केवल 5000 के बजट में खूबसूरत वेडिंग गिफ्ट है बल्कि आपकी फ्रेंड और उसके होने वाले पति के लिए एक जरूरतमंद चीज भी है।
जिसमें वह अपनी फोटोस को अपने हिसाब से अरेंज कर सकती हैं और उसे एक डेकोरेटिव पीस की तरह अपने घर में सजा भी सकती है।
6. बैग्स एंड क्लचस वेडिंग गिफ्ट फॉर ब्राइड
शादी के बाद हर लड़की अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग बैग या मैचिंग क्लच उठाना पसंद करती है। इसलिए आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को एक ब्रांड का बैग एंड क्लच भी बेस्ट वेडिंग गिफ्ट में दे सकते हैं जो की 5000 के बजट में अच्छा वेडिंग तोहफा है। आपको इस बजट में काफी ऑप्शन भी मिल जाएँगी।
7. होम डेकोर का सामान
अपने नए घर संसार को सुंदर बनाने के लिए हर दुल्हन को होम डेकोर का सामान चाहिए ही होता है। अगर आप उसके घर को सजाने के लिए होम डेकोरेशन का सामान उसे वेडिंग गिफ्ट (Wedding gift 2023) के रूप में देते हैं तो उसे बेहद पसंद आने वाला है।
क्योंकि सब लड़कियों को अपना घर सजाने का बहुत शौक होता है और होम डेकोर में 5000 के बजट में आपको बहुत सारी ऑप्शंस मिल जाएंगे। आप अपना पसंद और अपनी बेस्ट फ्रेंड के पसंद के हिसाब से होम डेकोर की चीज चूज़ कर सकते हैं।
8. गिफ्ट हैंपर्स वेडिंग गिफ्ट फॉर ब्राइड
5000 के बजट में बेस्ट वेडिंग गिफ्ट की लिस्ट 2023 (Best wedding gift ideas 2023) में गिफ्ट हैंपरस आते हैं जो कि आपको ऑनलाइन बहुत सी ऑप्शंस में मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी गिफ्ट हैंपर को कस्टमाइज करवाना चाहती है तो आप किसी भी शॉप पर जाकर अपने हिसाब से और होने वाली दुल्हन के हिसाब से गिफ्ट हैंपर बनवा सकते हैं।
जिसमें आप मेकअप और कॉस्मेटिक या ट्रैवलिंग की कुछ यूजफुल चीज डालकर गिफ्ट हैंपर रेडी करवा सकते हैं।
9. वैक्यूम क्लीनर वेडिंग गिफ्ट फॉर ब्राइड
अपने घर को साफ़ रखना हर लड़की को पसंद होता है। अगर आप अपनी होने वाली दोस्त को या रिश्तेदार की शादी में वैक्यूम क्लीनर वेडिंग गिफ्ट में देते हैं तो यह न केवल आपके 5000 के बजट में अच्छा शादी गिफ्ट होगा बल्कि उसके लिए भी इस गिफ्ट के बहुत मायने होंगे। क्योंकि रोज-मर्रा की जिंदगी में वह आपके लिए हुए इस गिफ्ट को यूज़ करने वाली है और आपको हमेशा थैंक्स करने वाली है।
10. एनालॉग डायल वॉच
आजकल के ट्रेंड के अनुसार लड़कियां एक हाथ में वॉच जरूर पहनती हैं। तो आप टाइमेक्स की एनालॉग सिल्वर वॉच को भी अपनी बेस्ट फ्रेंड को वेडिंग गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। और यह आपके लिए 5000 के बजट में एक बहतरीन वेडिंग गिफ्ट भी है।
आप अपने हिसाब से वाच का कलर चुन सकते हैं और यह एक वाटरप्रूफ घड़ी है जो कि जल्दी खराब नहीं होती है और एक ट्रेडिंग घड़ी होने के साथ-साथ यह आपकी दोस्त के लिए एक यूजफुल वेडिंग तोहफा (Useful wedding gifts 2023) भी है।
ये थे 10 बेस्ट दुल्हन के लिए वेडिंग गिफ्ट्स!
दूल्हे के लिए 5000 के बजट में खूबसूरत वेडिंग गिफ्ट्स
लड़कों को वेडिंग गिफ्ट देते समय बहुत सी कन्फ्यूजन होती है। क्योंकि लड़कों के लिए गिफ्ट आइटम्स कम मिलती हैं। मगर आज हम आपके लिए ₹5000 में आने वाली दूल्हे के लिए बेस्ट वेडिंग गिफ्ट लेकर आए हैं। चलिए ऐसे 10 बेस्ट वेडिंग गिफ्ट (10 best wedding gift 2023) के बारे में आपको बताते हैं।
11. रिस्ट वॉच वेडिंग गिफ्ट फॉर ग्रूम
घड़ी पहनना हर लड़के को पसंद आता है और आप एक अच्छे ब्रांड में ₹5000 की घड़ी खरीद सकते हैं और यह तोहफा आपके होने वाले फ्रेंड या आपके होने वाले रिश्तेदार को बहुत पसंद आने वाला है और देखने में 5000 की घड़ी काफी लग्जरी भी लगती है।
12. टेक्निकल किट ऑर्गेनाइजर वेडिंग गिफ्ट फॉर ग्रूम
आजकल की डिजिटल जमाने में हर लड़के को टेक्निकल चीज खरीदने का बहुत शौक होता है जैसे कि एयरपोडज़, डिजिटल पेन, हेडफोंस, एक्सटेंशन वायरस या और भी बहुत सी चीज इलेक्ट्रॉनिक छोटी-छोटी चीजों को रखने के लिए अगर आप टेक्निकल किट ऑर्गेनाइजर अपने दोस्त को गिफ्ट में देते हैं तो उसके लिए बहुत ही यूज़फुल वेडिंग तोहफा (Useful wedding gift 2023) होने वाला है। क्योंकि इस किट के साथ उसका सारा टेक्निकल सामान संभाल कर रखा जा सकता है।
13. ब्लूटूथ स्पीकर वेडिंग गिफ्ट फॉर ग्रूम
ब्लूटूथ ने हमारे म्यूजिक सुनने के सिस्टम को बदलकर ही रख दिया है। इसलिए आप एक ब्लूटूथ स्पीकर दूल्हे को तोहफे के रूप में दे सकते हैं जो कि उसके लिए काफी फायदेमंद चीज हो सकती है और जब भी वह अपनी पत्नी के साथ बैठकर रोमांटिक सॉन्ग सुनना चाहते हैं तो आपका ब्लूटूथ स्पीकर उनके बहुत काम भी आने वाला है और सबसे अच्छी बात है कि ये पोर्टेबल स्पीकर है तो आपका फ्रेंड ब्लूटूथ स्पीकर को कहीं पर भी ले जा सकते हैं।
14. कॉकटेल एंड बार किट वेडिंग गिफ्ट फॉर ग्रूम
अगर आपके फ्रेंड को कॉकटेल या मॉकटेल पार्टी में इंटरेस्ट है तो उसके लिए यह तोहफा बेस्ट वेडिंग तोहफा (Best wedding gift) है। आपके फ्रेंड को आपका दिया हुआ कॉकटेल और बार किट बहुत पसंद आने वाला है। अगर आपका फ्रेंड ड्रिंक नहीं करता है तो वह इस किट को शो के लिए भी अपने घर में सजा सकता है। ये स्टाइल से रखा हुआ बहुत सुंदर लगता है।
15. ब्लूटूथ इयरफोंस वेडिंग गिफ्ट फॉर ग्रूम
फोन पर बात करना या फोन पर गाने सुनना आजकल की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। इसलिए आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की वेडिंग गिफ्ट में ब्लूटूथ एयरपोडज़ भी दे सकते हैं जो कि उसके लिए न केवल जरूरत की चीज है बल्कि आपके लिए भी 5000 के बजट में देने वाला खूबसूरत वेडिंग गिफ्ट (Beautiful wedding gifts in budget under 5000) है।
16. एक्शन कैमरा फॉर ग्रूम
अगर आप दूल्हे के लिए 5000 के बजट में बेस्ट वेडिंग गिफ्ट ढूंढ रहे हैं तो एक्शन कैमरा उसके लिए पसंदीदा तोहफा हो सकता है। क्योंकि यह किसी भी लड़के को पसंद आने वाली चीज है और यह आपके बजट में आपको ऑनलाइन मिल भी जाएगा। जब भी वह अपनी वाइफ के साथ घूमने जाएगा आपके एक्शन कैमरा से अपनी कपल फोटोस निकालेगा तो उसे आपकी याद हमेशा आएगी।
17. कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर फॉर ग्रूम
आप अपने 5000 के बजट में के बेस्ट वेडिंग गिफ्ट (Best wedding gifts in 5000 budget) में होने वाले दूल्हे के लिए गिफ्ट हैंपर भी कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं। जिसमें आप एक बजटेड स्मार्ट वॉच, हेयर ग्रुमिंग स्माल किट और एअर ड्रॉप्स या फिर छोटी कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज ऐड करके अपने गिफ्ट हैंपर को बेस्ट वेडिंग गिफ्ट 2023 (Best wedding gift 2023) बना सकते हैं।
18. विंग ट्रीमर वेडिंग गिफ्ट फॉर ग्रूम
शेविंग ट्रीमर भी एक अच्छा वेडिंग गिरत फॉर ग्रूम है। अगर आपका फ्रेंड शावे करता है तो भी ये बहुत यूजफुल तोहफा है और अगर उनके बियर्ड है फिर भी ये उसे ट्रिम करने के काम आ सकता है। साथ ही ये एक स्मार्ट वेडिंग गिफ्ट ऑप्शन (Smart wedding gift option 2023) है क्योंकि शादी के बाद स्मार्ट दिखना हर लड़के को पसंद होता है। सबसे बड़ी बात कि वो अपने जीवनसाथी के सामने हमेशा स्मार्ट दिखना चाहता है। और साथ ही ये आपके 5000 के बजट में भी उपलब्ध है।
19. इलेक्ट्रिकल टोस्टर या ओटीजी
हर लड़के को इलेक्ट्रिक चीज अपने घर में रखने का शौक होता है। कई बार शादी के बाद ऐसा होता है कि वह अपनी शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आप उनके शादी के दिन ऐसा वेडिंग गिफ्ट अपने दोस्त को देते हैं तो उसके लिए सबसे अच्छा और यादगार वेडिंग तोहफा होगा। क्योंकि आपके इस गिफ्ट से उसकी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज की कलेक्शन बढ़ जाएगी।
20. डिजिटल फोटो फ्रेम वेडिंग गिफ्ट फॉर ग्रूम
नवविवाहितों के लिए फोटो फ्रेम हमेशा एक बहतरीन वेडिंग उपहार (Wedding gifts) होता है। वे अपनी और अपने फॅमिली मेम्बर्स की शादी की तस्वीरों को हर रोज इस डिजिटल फोटो फ्रेम में संजोकर रख सकते हैं। एक्सइलेक्ट्रॉन डिजिटल फोटो फ्रेम में एक रिमोट कंट्रोल होता है जो आपकी फोटोज को आसानी से बदलने में हेल्प करता है जिससे आप अपनी पसंद की फोटो लगा सकते हैं।
सबसे अच्छी बात कि इसका डिज़ाइन भी काफी खूबसूरत है जो उपयोगी होने के साथ-साथ दीवारों पर एक बेहतरीन डेकोरेटिव पीस भी होगी।
तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको ₹5000 के बजट में बेस्ट वेडिंग गिफ्ट आईडियाज in HIndi (Best wedding gift ideas in budget under 5000) के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको हमारे बताए हुए सभी वेडिंग गिफ्ट्स आइडियाज (wedding gift ideas) बेहद पसंद आए होंगे और अगर आप अपने किसी करीबी की शादी में जाने वाले हैं तो आप इनमें से ही कोई एक वेडिंग गिफ्ट (wedding gift) उसके लिए लेकर जाएंगे। हमें आपके कॉमेंट्स का हमेशा से इंतजार रहेगा।
इसके साथ ही हमने आपको कुछ गिफ्ट आइटम्स के अमेजॉन लिंक भी प्रोवाइड करवाए हैं। ताकि आपको अपने गिफ्ट को खरीदने में कोई दिक्कत ना हो। आप उसे लिंक पर क्लिक करके अपने मित्र या अपने सगे संबंधी के लिए एक बेहतरीन वेडिंग गिफ्ट (Best wedding gifts) खरीद सकते हैं।
टॉप 20 दिवाली गिफ्ट आइडियाज़
5000 के बजट में बेस्ट वेडिंग गिफ्ट के रिलेटेड कुछ प्रश्न!! (Frequently Asked Question)
· शादी के लिए कौन सा गिफ्ट अच्छा है? (Which is the best wedding gift idea?)
शादी के लिए बेस्ट गिफ्ट में हमने आपको दूल्हा और दुल्हन दोनों को देने के लिए बहुत सारे वेडिंग गिफ्ट आईडियाज (Wedding gift ideas) के बारे में हमारे आर्टिकल में बताया है। आप उनमें से कोई भी एक गिफ्ट आइटम चूस करके अपने बेस्ट फ्रेंड या अपने करीबी रिश्तेदार को दे सकते हैं।
· शादी के दिन गिफ्ट में क्या देना शुभ होता है? (What is shubh to give as a gift on wedding day?)
शादी के दिन अगर आप होने वाले कपल को मिट्टी से बनी हुई मूर्ति या कोई अन्य चीज उपहार के रूप में देते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि ऐसा गिफ्ट पाकर उनके घर धन-धान्य की कमी नहीं रहती है और उसमें हमेशा वृद्धि होती है।
· 5000 के बजट में बेस्ट वेडिंग गिफ्ट कौन सा है? (Which is the best wedding gift on 5000 budget?)
अगर आपका बजट 5000 का है तो आप इसमें बहुत सारे बेस्ट वेडिंग गिफ्ट अपने होने वाले मित्र की शादी में दे सकते हैं। इसमें आपको बहुत से ब्रांड गिफ्ट आइटम्स भी आपको मिल जाएंगे।
· वेडिंग गिफ्ट के रूप में सबसे बेस्ट ऑप्शन क्या है? (Which is the best wedding gift option?)
अगर सबसे बेस्ट वेडिंग गिफ्ट ऑप्शन (Best wedding gift option) की बात करें तो वेडिंग गिफ्ट में आप कस्टमाइज्ड वेडिंग गिफ्ट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इसे आप अपनी और अपने दोस्त की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं।
· शादी के दिन बारातियों को क्या गिफ्ट देना चाहिए? (Which is the best wedding gift for brati?)
अगर आप शादी के दिन बारातियों के लिए भी गिफ्ट चूस करना चाहते हैं तो आप परफ्यूम, शर्ट, वॉलेट, किटी सेट चूज कर सकते हैं। यह बरातियों के लिए बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकते हैं।