Best Beauty & Fashion Blog!

मेकअप टिप्स: पार्टी के लिए मेकअप कैसे करें – पार्टी मेकअप लुक इन हिंदी(How to do Makeup for a Party in Hindi?)

किसी पार्टी में जाने से पहले लड़कियों को तैयार होना होता है तो पार्टी के नाम से लड़कियों के मन में सबसे पहले क्या आता है? निश्चित तौर पर  ड्रेस (Dress) का चुनाव लेकिन पार्टी के लिए सिर्फ अच्छी ड्रेस का होना ही काफी नहीं है। आकर्षक मेकअप होना भी जरूरी है। मेकअप किसी युवती की खूबसूरती को आकर्षक बना सकता है या उसे बिगाड़ भी सकता है। ऐसे में मेकअप सही ढंग से करना जरूरी है। हालांकि पार्लर में अगर पार्टी मेकअप कराने जाना पड़ जाए तो उसका असर जेब पर दिख जाता है। कुछ देर की पार्टी के लिए महिलाएं पार्टी मेकअप कराने पार्लर जाकर अच्छे-खासे पैसे खर्च कर देती हैं। ऐसे में महिलाओं (Women) की इसी दुविधा (Dilemma)को दूर करने के लिए हम घर में ही पार्टी मेकअप कैसे करें? ये जानकारी देने वाले हैं। आज का यह लेख खास है, क्योंकि यहां हम मेकअप करने का तरीका बता रहे हैं। पार्टी या शादी में मेकअप कैसे करें? या लाइट मेकअप (Light makeup)  कैसे करें इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे इस लेख में।

चेहरे के बाल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम के नाम

पार्टी मेकअप कैसे करें घर पर ही?( How to do Party Makeup at Home?)

 

1. फेसवाश से पार्टी मेकअप कैसे करें(How To Make Party Makeup With Facewash)

मेकअप की शुरुआत करने का सबसे पहला चरण है, चेहरे से गंदगी (filth) और अशुद्धियों (impurities)को साफ करना। अगर चेहरा साफ नहीं रहा, तो मेकअप लुक खिलकर नहीं आ सकता है। ऐसे में चेहरा साफ होना जरूरी है। फेस क्लींजिंग के लिए क्लींजिंग मिल्क या अपनी त्वचा के अनुसार फेसवॉश का उपयोग भी कर सकते हैं। मार्केट में त्वचा के अनुसार बेस्ट फेस वाश उपलब्ध हैं, जिसका चुनाव आसानी से किया जा सकता है। अगर किसी की स्किन ऑयली है, तो वो ऑयल फ्री फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा (Aloe vera), ग्लिसरीन (Glycerin) और विटामिन-ई (Vitamin E) से भरपूर फेसवॉश कारगर हो सकते हैं। अगर किसी की त्वचा ड्राई और ऑयली यानी मिलीजुली प्रकृति की है, तो जेल बेस या माइल्ड फोमिंग (Mild foaming) क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसवाश से पार्टी मेकअप कैसे करें

2. मॉइस्चराइजर से पार्टी मेकअप कैसे करें(How to do Party Makeup with Moisturizer)

फेसवॉश करने के बाद त्वचा थोड़ी शुष्क (Dry) हो सकती है। ऐसे में मेकअप से पहले चेहरे को मॉइस्चराइज करना भी जरूरी है। अपनी त्वचा के अनुसार मॉइस्चराइजर (Moisturizer)का चुनाव करें। फिर पूरे चेहरे और गर्दन पर डॉट (Dot)देकर समान मात्रा में चेहरे से गर्दन तक मॉइस्चराइजर लगाएं। ध्यान रहे कि ज्यादा न लगाएं, वरना त्वचा चिपचिपी (Sticky) हो सकती है और पसीना (Sweat) आने की समस्या हो सकती है।
मॉइस्चराइजर से पार्टी मेकअप कैसे करें

3. पार्टी मेकअप के लिए प्राइमर(Primer for Party Makeup)

मेकअप को खूबसूरत (Beautiful)और आकर्षक (Attractive)बनाना है, तो उसका बेस सही होना आवश्यक है। मेकअप (Makeup)प्राइमर इसी बेस का काम करता है।मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करनी चाहिए। मार्केट में कई प्रकार के प्राइमर उपलब्ध हैं। अलग-अलग त्वचा के अनुसार अलग-अलग प्राइमर हैं। आप अपनी त्वचा अनुसार सबसे अच्छा प्राइमर चुन सकते हैं।

primer for party makeup

मेकअप प्राइमर के उपयोग का तरीका कुछ इस प्रकार है :

*अपने हाथ के पीछे के हिस्से पर आवश्यकतानुसार मेकअप प्राइमर(Makeup primer)लें।

*अब अपनी फिंगर टिप्स से प्राइमर( Primer) को अपने चेहरे और गर्दन पर डॉट-डॉट करके लगाएं।

*प्राइमर चेहरे के उन हिस्सों को ध्यान में रखकर लगाएं जहां आपको लगता है कि मेकअप (Makeup) कम टिकता है।

*फिर उसे मिलाना शुरू करें ताकि स्किन में ब्लेंड (Blend)हो जाए।

पैरों के नाखूनों को साफ और सुंदर रखने के 5 तरीके

4. पार्टी मेकअप के लिए फाउंडेशन(Foundation for Party Makeup)

प्राइमर के बाद अब बारी आती है फाउंडेशन (Foundation)की। फाउंडेशन भी प्राइमर(Primer)की तरह ही मेकअप के लिए जरूरी होता है। यह मेकअप को बेहतर दिखाने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप अपने मेकअप और सुविधानुसार अपने लिए मार्केट में उपलब्ध सबसे अच्छा फाउंडेशन चुन सकते हैं।

foundation for party makeup

फाउंडेशन को कुछ इस प्रकार लगाएं:

*जब मेकअप प्राइमर (Primer)त्वचा में अच्छे से ब्लेंड (Blend)हो, जाए तो अपनी हथेली पर जरूरत के अनुसार फाउंडेशन लें।

*फिर प्राइमर (Primer) की तरह ही फाउंडेशन (Foundation)को भी डॉट-डॉट करके चेहरे और गर्दन पर समान मात्रा में लगाएं।

*अब चाहें तो उंगली (Finger) से या स्पंज (Sponge)की मदद से फाउंडेशन को ब्लेंड करें।

*इसके बाद मेकअप (Makeup)के अगले स्टेज से पहले कुछ देर फाउंडेशन को सेट होने दें।

5. पार्टी मेकअप के लिए कंसीलर(Concealer for Party Makeup)

मेकअप को अगर बेदाग दिखाना है, तो इसके लिए कंसीलर आवश्यक हो सकता है। डार्क सर्कल्स (Dark circles) हों या चेहरे पर अन्य किसी तरह के दाग-धब्बे, कंसीलर उन्हें छुपाने में सहायक हो सकता है। मेकअप को ब्राइट लुक देने के लिए मार्केट में बेस्ट कंसीलर (Concealer) उपलब्ध हैं।

 concealer for party makeup

मेकअप को आकर्षक बनाने के लिए कंसीलर का उपयोग कुछ इस प्रकार करें:

*जब प्राइमर और फाउंडेशन (Foundation) चेहरे पर सेट हो जाए, तो हथेली पर कंसीलर लें।

*अब आंखों के नीचे और दाग धब्बों (Stain spots) पर कंसीलर से बिंदु बनाएं या पतली लाइन बनाएं।

*फिर स्पॉन्ज(Sponge) से या ब्लेंडर (Blender) की मदद से ब्लेंड करें।

*ध्यान रहे कि फाउंडेशन और प्राइमर से मिलता-जुलता ही कंसीलर (Concealer)लें या एक ही ब्रांड का कंसीलर खरीदें।

6.पार्टी के लिए हेयर स्टाइल कैसे करें?(How to do Hairstyle for Party?)

*चौड़े चीक वाला शेप (Wide Cheeked Shape): चौड़े चीक बोन (Wide Cheeked Shape)और पतले ठोड़ी (Thin Chin )वाले चेहरे के लिए डायमंड कट( Diamond cut) बेहतर होता है। ऐसे चेहरे पर स्ट्रेट हेयर( Straight Hair) सूट नहीं करते। साइड से घूमें हुए फ्रिंज स्टाइल वाले हेयर कट ऐसे चेहरे के लिए सबसे बेहतर होते हैं।

*गोल चेहरा शेप: वे लोग जिनका चेहरा गोल (Face Round) आकृति का होता है उनके फेस पर कट्स और एंगल कम होते हैं। ऐसे लोगों को अपने सिर के बीच वाले हिस्से में ज्यादा बाल रखने चाहिए। ऐसा करने से आपका चेहरा लंबा (Long ) और पतला (Thin )दिखाई देगा।

पार्टी के लिए हेयर स्टाइल कैसे करें

7. शादी में मेकअप कैसे करें?

शादी में सबसे सुंदर दिखने के लिए सबसे पहले चेहरे पर फेसवॉश करना चाहिए फिर प्राइमर और अच्छे क्वालिटी के फाउंडेशन का प्रयोग करना चाहिए

शादी में मेकअप कैसे करें

आइए जानते हैं पार्टी में मेकअप कैसे करें से संबंधित प्रश्न-उत्तर

1.पार्टी में मेकअप कैसे करें? का पहला चरण क्या होना चाहिए

*मेकअप शुरुआत करने का सबसे पहला चरण है, चेहरे से गंदगी (Filth) और अशुद्धियों (Impurities)को साफ करना।

2.मॉइस्चराइजर ज्यादा लगाने से त्वचा कैसी हो जायेगी?

*मॉइस्चराइजर ज्यादा लगाने से त्वचा चिपचिपी हो जायेगी।

3. मेकअप के लिए कंसीलर कैसे उपयोगी है?

*कंसीलर डार्क सर्कल्स (Dark circles) हों या चेहरे पर अन्य किसी तरह के दाग-धब्बे उन्हें छुपाने में सहायक होता है।

तैलीय त्वचा के लिए 10 बेस्ट कंसीलर के नाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.