सलवार सूट पहनना महिलाओं की पसंद शुरू से ही रहा है। सलवार सूट में महिलाएं न केवल अपने आप को कंफर्टेबल फील करती हैं बल्कि वह उसमें स्टाइलिश भी दिखती हैं। अब जैसे कि आप सब जानते हैं की फेस्टिव सीजन आ रहा है और नवरात्री पूजा चल रही हैं जहाँ महिलायों को तयार होकर जाना बेहद पसंद होता है। हर किसी के लिए साड़ी या लहंगा पहनना कम्फ़र्टेबल नहीं होता है। इसलिए आज हम नवरात्रि के लिए आपके लिए खूबसूरत सलवार सूट (Trending Navratri Salwar Suit Designs for navratri 2023 in Hindi) के बारे में आर्टिकल लेकर आए हैं।
नवरात्री के दिनों में मां दुर्गा के प्रकार की पूजा की जाती है और हर दिन अलग रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। जो महिलाएं नवरात्रि पूजा में पूरे 9 दिन जाने वाली है उनका हर दिन के लिए एक नया सूट या नहीं ड्रेस चाहिए ही होती है क्योंकि त्योहारों में सज धज कर जाना हर महिला का शौक होता है। इससे पहले हमने आपको ट्रेडिंग साड़ी डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023 (Trending salwar suit design for navratri 2023 in Hindi) और उसके साथ ट्रेडिंग ब्लाउज डिजाइन (Trending blouse design) के बारे में आर्टिकल बताया है तो चलिए आप बात करते हैं ट्रेडिंग सलवार सूट 2023 के बारे में जिसे पहनकर आप न केवल खूबसूरत लगने वाली है बल्कि आपकी लुक स्टाइलिश भी दिखने वाली है।
नवरात्रि के लिए खूबसूरत स्टाइलिश सलवार सूट डिजाइन (Stylish salwar suit 2023)
1. ट्रेंडिंग पटियाला सलवार सूट फॉर नवरात्री 2023
पटियाला सलवार सूट हमेशा से काफी ट्रेंड में रहा है। हर महिला पर पटियाला सलवार सूट काफी जचता भी है शायद इसीलिए यह स्टाइल एवरग्रीन रहा है। शादी से लेकर किसी भी त्यौहार तक पटियाला सलवार सूट (Patiala salwar suit) को पहनना हमेशा ही बेस्ट लगता है। इस सलवार सूट को पहनने के बाद हर महिला एक पंजाबी लुक देने लगती है।
Patiala salwar suit design for wedding
इसके साथ अगर आप हैवी झुमका ज्वेलरी कैरी करती है तो आप सच में पंजाबन हीं लगने वाली है। सलवार सूट के लिए आप कपड़ा खरीद कर अपने टेलर से डिजाइन भी करवा सकते हैं या फिर आप पटियाला सलवार सूट स्टिच्ड भी खरीद सकते हैं। पटियाला सलवार सूट को आप कई कलर्स में पेअर अप क्र सकती हैं।
2. पाकिस्तानी सलवार सूट फॉर नवरात्रि 2023
पाकिस्तानी सलवार सूट का फैशन भी कभी आउट नहीं होता है। क्योंकि इसे पहन कर हर लड़की बहुत ही खूबसूरत लगती है। पाकिस्तानी सलवार सूट (Pakistani salwar suit) हैवी वर्क में आप खरीद सकते हैं क्योंकि नवरात्रि पूजा में काफी लोग मां दुर्गा के अवतारों की पूजा करने आते हैं उसमें खूबसूरत लगना हर महिला का हक है।
तो इस हैवी सलवार सूट को पहनकर आप काफी क्लासी लुक देने वाले हैं। क्योंकि यह सूट फंक्शन वेयर होते हैं। इसके लिए हमें आपको ट्रेडिंग पाकिस्तानी सलवार सूट फोटो (Trending pakistani salwar suit photo) भी दिखाई है आप अपने स्टाइलिश को यह फोटो दिखाकर भी अपना सूट तैयार करवा सकती हैं। आपको पाकिस्तानी सलवार सूट में भी कगी कलर वैरायटी मिल जाएगी। आप अपनी चॉइस के हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं।
3. अनारकली सूट 2023 फॉर फेस्टिव सीजन
अगर आप दिखने में स्लिम हैं तो अनारकली सूट आपके लिए आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप त्योहारों के साथ-साथ शादी के कार्यक्रम में भी पहनकर अपने आप को ट्रेडिंग दिखा सकते हैं। आजकल प्लाजो लोअर काफी ट्रेंड में है तो आप अनारकली सूट के साथ प्लाजो भी पेअर अप कर सकते हैं।
Anarkali suit design for Wedding
अनारकली सूट के साथ अगर आप हेवी दुपट्टा साइड पर कैरी करती है तो सूट की ग्रेस अलग ही बनती है। अनारकली सूट के साथ आप मैचिंग इयररिंग्स और बैंगल्स भी स्टाइल क्र सकती हैं ऐसा करने से आपकी लुक और भी हैवी दिखने वाली है। अनारकली सूट के साथ आप हील्स भी ट्राई करें इससे आपकी इमेज और भी एलिगेंट हो जाती है।
4. एंब्रायडर्ड शरारा सलवार सूट 2023
शरारा का फैशन वापस ट्रेंड में है और बाजार में आपको शरारा के साथ मैचिंग बहुत से सूट मिल जाते हैं। अक्सर लेडिस शरारा को केवल कुर्ते के साथ ही नहीं बल्कि पेप्लम टॉप के साथ भी कैरी करती है। आपने बॉलीवुड की बहुत सारी दीवास को एंब्रॉयडरी शरारा सूट(Embroided shrara suit) में देखा होगा जो की बहुत ही खूबसूरत लगती है।
इसलिए आप आने वाले नवरात्रि 2023 की पूजा में शरारा सूट विद एंब्रायडरी को भी पहन कर जा सकती हैं, और अपने लुक को बेहतरीन बना सकते हैं। शरारा हर लड़की और हर महिला को पहनना कम्फ़र्टेबल लगता है और काफी स्टाइलिश भी लगता है।
5. फुलकारी सलवार सूट 2023
फुलकारी का रिवाज न केवल नव विवाहित लड़कियों के लिए है बल्कि सभी महिलाओं में फुलकारी सलवार सूट काफी चलन में है। एक्चुअल में फुलकारी पंजाब की पारंपरिक एंब्रॉयडरी है जिसे अब लोक कला भी कहा जाता है। पूरे पंजाब में फुलकारी सलवार सूट के डिजाइन आपको बहुत वैराइटीज में मिल जाएंगे। बल्कि पंजाब में तो हर फेस्टिवल और शादी के हर रिवाज़ में फुलकारी पहनना जरूरी माना जाता है। इसके साथ ही दुल्हन भी अपने शादी के शगुन के समय फुलकारी का दुपट्टा जरुर ओढ़ती है।
लेकिन हम आपको बता दें की अब फुलकारी सूट का रिवाज न केवल पंजाब में बल्कि पूरे भारत में है। और आने वाले फेस्टिव सीजन 2023 के लिए अगर आप फुलकारी सूट डिजाइन 2023 (Fulkari salwar suit 2023) को अपने लिए चुनती है तो आप बहुत ही बेहतरीन लुक देने वाली हैं।
6. प्लाजो सलवार सूट सेट
प्लाजो का ट्रेंड काफी सालों से चलन में है और सबसे अच्छी बात यह है कि प्लाजो आपको महंगे दामों में भी मिल जाते हैं और आप इसको महंगे कुर्ते के साथ भी मैच अप क्र सकती हैं। प्लाजो आप ऑनलाइन स्टोर्स पर आपको प्लाजो की कई वैराइटीज मिल जाते हैं जिन्हें पहनकर न केवल लड़कियां बल्कि महिलाएं भी क्लासी लगती हैं।
एक प्लाजो के साथ आप दो से तीन कुर्ते मैच अप करके अपने दो तीन प्लाजो सलवार सूट सेट (Plazo salwar suit set) तैयार कर सकते हैं और आने वाले नवरात्रि 2023 की पूजा (Navratri Pooja 2023) में तीन दिनों तक प्लाजो सलवार सूट सेट पहन कर जा सकते हैं।
7. शर्ट कुर्ती की चूड़ीदार पजामी सूट फॉर नवरात्रि 2023
शर्ट कुर्ती की चूड़ीदार पजामी भी एक क्लासी सूट है जिसे आप नवरात्रि 2023 में पहन कर जा सकते हैं। अगर आप फैशन ट्रेंड से दूर नहीं है तो अपने शर्ट कुर्ती में चूड़ीदार पजामी सूट सेट को पहने बहुत सी महिलाओं को देखा होगा। कुछ दशक पहले चूड़ीदार पजामी काफी फैशन में थी मगर ऐसा नहीं है कि यह फैशन दोबारा वापस नहीं आता है। आजकल फिर चूड़ीदार पजामी का रिवाज वापस आ गया है।
आप प्जामी के साथ अपना शर्ट या कमीज पेअर अप करके अपने सूट को शानदार लुक दे सकते हैं। इसके साथ ही आप उसे शर्ट के साथ चूड़ीदार सिगरेट पेंट भी मैच अप कर सकते हैं जो की देखने में काफी खूबसूरत लगती है और आजकल काफी ट्रेंड में भी है। तो बिना किसी देरी के आने वाले फेस्टिव सीजन में खुद को ट्रेंडी लुक दें और चूड़ीदार पजमि सूट कैरी करें।
8. व्हाइट सलवार सूट विद मल्टी कलर दुपट्टा
व्हाइट कलर का रिवाज कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं हुआ है। आज भी अगर लड़कियां व्हाइट कलर के सूट के साथ मल्टी कलर दुपट्टा कैरी करती है तो वह बहुत ही प्यारी लगती है। इसके साथ ही न केवल लड़कियां बल्कि ऑफिस जाने वाली महिलाएं भी अपनी इमेज को व्हाइट कलर सूट और कलरफुल दुपट्टे के साथ बरकरार रख सकती हैं।
Salwar suit in fashion
इसके साथ ही आने वाले फेस्टिव सीजन में किसी एक फेस्टिवल नाइट पर आप मल्टी कलर दुपट्टे के साथ व्हाइट सलवार सूट फन क्र जाएँगी तो आपकी लुक सबसे डिफरेंट लगेगी और आप खुद में कॉन्फिडेंस भी फील करेंगे।
9. एथेनिक वूमेन डिजाइनर सलवार सूट
एथेनिक पहनाना भी हर महिला को बहुत पसंद होता है। इसलिए आप आने वाले नवरात्रि 2023 में एथेनिक सलवार सूट को भी पहनकर अपने आप को सुंदर दिखा सकती हैं। एथेनिक वेयर में आप सेमी स्टिचड टॉप और स्टिच बॉटम खरीद सकती है और सबसे अच्छी बात है कि एथनिक वियर में आपको हमेशा हैवी दुपट्टा मिल जाता है। जिसे आप लहंगे की तरह भी स्टाइल कर सकते हैं और पंजाबी सूट की तरह भी एथेनिक सलवार सूट (Ethnic salwar suit 2023) के ऊपर कैरी कर सकते हैं।
ज्यादातर एथेनिक सलवार सूट (Ethnic trending salwar suit) वाइन कलर के कॉन्बिनेशन में आजकल काफी ट्रेंड में है जिस पर आपको गोल्डन कलर का वर्क मिल जाता है। खास बात यह है कि आप इस सूट के साथ सोने की ज्वेलरी फन सकती है जिससे कि आपका पार्टी, आपका फंक्शन बहुत ही बेस्ट बन जाएगा।
10. डिजाइनर सलवार सूट फॉर नवरात्रि 2023
वेडिंग सीजन के लिए आप डिजाइनर सूट भी अपने लिए चुन सकती है। डिजाइनर सूट होता है जसमे आप अपनी चॉइस और लेटेस्ट फैशन के आधार पे अपने लिए एक अलग डिजाइन कस्टमाइज करवाती हैं। इसलिए हमने आपको डिजाइनर सूट 2023 ट्रेड (Designer suit 2023 trend) के कुछ फोटोस भी दिए हैं।
आप इन फोटोस को ऑनलाइन अपलोड करके डिजाइनर सूट अपने लिए चूस कर सकती है। इसके अलावा यदि आप चाहे तो आप फोटोस को अपने डिजाइनर को दिखाकर भी अपना डिजाइनर सलवार सूट तैयार करवा सकती हैं।
तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको 10 ट्रेडिंग सलवार सूट डिजाइन फॉर नवरात्रि 2023 (10 trending salwar suit design for navratri 2023 in Hindi) के बारे में बताया है। अपनी किसी खास की वेडिंग को शानदार बनाने में ये सभी सलवार सूट आपको मिल जाते हैं। इसके साथ ही अगर आपको एसेसरीज पहनने का काफी शौक है तो आप इन ट्रेडिंग सलवार सूट (Trending salwar suit) के साथ मैचिंग इयररिंग्स और हेयर एक्सेसरीज पहनकर अपनी लुक को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
अगर आप इनमें से किसी में सलवार सूट को किसी वेडिंग में पहन कर जा रही है तो आप उसके साथ हील्स जरुर कैरी करें। हील पहनने से आपकी लुक और आपकी चाल एलिगेंट हो जाती है जो की बहुत दिखने में बहुत परफेक्ट लुक है। उम्मीद है आपको हमारा सलवार सूट (Fashionable salwar suit) कैरी करने का तरीका भी पसंद आया होगा। ऐसा करने से सलवार सूट भी आपकी शानदार लुक के लिए बिल्कुल पीछे नहीं रहने वाले हैं। क्योंकि सलवार सूट का ट्रेंड फैशन से कभी नहीं जाता है। आप कंफर्टेबल बच्चों के साथ अपना वेडिंग एंजॉय कर सकते हैं क्यूंकि बहुत सी महिलायों को साड़ी और लहंगा कैरी करना थोडा मुश्किल लगता है। इसलिए आप सलवार सूट फन क्र अपनी परफेक्ट लुक को बरकरार रखें।
हमें आपके कमेंट का हमेशा से इंतजार था और हमेशा इंतजार रहेगा। सलवार सूट, ट्रेडिंग साड़ी या ट्रेडिंग ब्लाउज से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई भी क्वेश्चन है तो आप पूछ सकते हैं। आपके हर तरह के प्रश्न का जवाब देना हमारा गौरव है।