बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी को प्यार करते हैं, मगर अपने इमोशन को वर्ड्स में जाहिर नहीं कर पते हैं। और अगर कहीं हमारे पास शब्द हैं तो उन्हें एक्सप्रेस करने के लिए हिम्मत नहीं जूता पाते हैं। इसलिए आपकी मदद करने के लिए आज हम आपके लिए लव शायरी कोट्स 2023 (Love Quotes 2023)लेकर आए हैं।
इन कोट्स की मदद से आप अपने इमोशन अपने सबसे प्यारे के सामने एक्सप्रेस कर सकते हैं। लव शायरी भेजना अपने प्यार को जताना भी है और अपने प्यार को निभाने के वादे को पूरा करना भी है। चलिए पढ़ते हैं आज की लव शायरी हिंदी में!! (Love Shayri Quotes in Hindi)
- याद तुम्हे ऐसे करूं जिसकी कोई हद्द न हो,
भरोसा तुम पर इतना करूं कि कोई शक न हो,
इंतज़ार तुम्हारा इतना करूं कि कोई वक़्त न हो,
प्यार तुम्हें ऐसे करूं कि कभी भी नफरत न हो… - तुम चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी महकती खुशबु की तरह बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है मुझ पर तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते मुझे बस तुम ही तुम नज़र आते हो!!
- क्या चाहूँ मैं रब से तुम्हें चाहने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार अब मैं तेरे आने के बाद,
पता नहीं था क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
आज मैंने भी यह जाना तुझसे इश्क़ करने के बाद!!
“रोमांटिक शायरी” (Romantic Shayri)
- काश ऐसा हो कि वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी हर शिकायत को दूर कर दे…
मैं सिर्फ और सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो अपने प्यार में इतना मजबूर कर दे!! - आपके साथ ही हैं मेरे दिल का साहिल,
आपका प्यार ही है मेरे दिल की मंजिल,
आप हमेशा रहे मेरी हर खुशी में शामिल,
आप मिलें मुझे तो और कुछ नहीं कुछ करना है हासिल!!
“गुड मोर्निंग लव कोट्स” (Good Morning Love Quotes)
- सुबह होते ही जब मेरी दुनिया आबाद होती है,
मेरी आंख खुलते ही दिल में बस आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो हमेशा आपके क़दमों में,
हर सुबह मेरे होठों पर बस यही फरियाद होती है!!
- मैं उसे हकीकत कहूं तो वही हमेशा ख्वाब लगता है,
अगर उसे कोई शिकवा करूं तो मजाक ही लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद किया करते हैं,
और एक वह हैं जिन्हें यह सब कुछ बस एक मजाक ही लगता है!!
- दिल का दर्द क्या होता है हम बताएंगे तुम्हें किसी रोज,
अपने दिल की ग़ज़ल सुनाएंगे तुम्हें किसी रोज़,
उड़ने दो परिंदों को खुली हवा में,
अगर हमारे होंगे तो लौट कर जरूर आएंगे किसी रोज़!!
- बेशक महफिलें होंगी लाखों इस दुनिया में,
मगर जब तक तेरा दीदार नहीं होता दिल को सुकून नहीं आता!!
- होंगे वो लोग जो मरते होंगे हुसन पर,
मगर मेरा दिल तो बस तेरी गुफ्तगू पर ही मरता है!!
“रोमांटिक लव कोट्स 2023!!” (Romantic Love Quotes 2023)
- दौलत शोहरत से कोई रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे तो बस तमाम उम्र साथ चाहिए तेरा!!
- शिकवा करने गए थे उनसे,
मगर इबादत सी हो गई।
तुझे भूलने की जिद्द थी इस दिल की,
मगर न पता था कि तेरी आदत सी हो गई!!
हाई हील्स पहनने के 5 आसान तरीके
“बहतरीन प्यार की शायरी” (Behtreen Pyar bhari shayri)
- तेरी इक झलक ने वो हालत बना दी,
मेरे तन बदन में महोब्बत सी जगा दी!!
- जिन दिनों तेरे बारे में सोचता हूँ बहुत,
उन्हीं दिनों में तो मुझे दुनिया समझ में आती है!!
- तेरे सीने से लगकर तेरी ही आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर सदा के लिए तेरी ही खुश्बू बन जाऊँ!!
“आगे और पढ़ें लव कोट्स” (Love Quotes)
- आखों की गहराई में मैं तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे मैं बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ!!
- तुम मेरे प्यार के काबिल हो,
तुम्हारी नज़र हमेशा मुझे मिलती है,
तुम मेरे जीवन की हर खुशी हो,
और तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल को ख़ुशी देती है।
- दुनिया फरेब करके हमसे हुनरमंद हो गई,
और हम तुमसे प्यार करके गुनहगार हो गए!!
- दुनिया की सारी खुशियां आपके नाम कर देंगे,
हम अपनी पूरी ज़िंदगी आप पे कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो गई हमारे प्यार में कमी तो बता देना,
हम उसी दिन अपनी ज़िंदगी को आखिरी सलाम कर देंगे।
“प्यार भरी शायरी इन Hindi” (Pyar Bhari Shayri in Hindi)
- मेरी इबादत है तेरी मोहब्बत,
आ तेरी पनाहों में सजदा कर दूँ,
फ़ना कर लूँ तुझमे मैं खुद को,
आ तुझे ही मैं अपना खुदा कर लूँ।
- जब कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
तो मुझे बस तेरा चेहरा याद आ जाता है!!
- मैं हूँ शायद और मेरा यकीन तुम हो,
मेरे चेहरे पे ठहरी हुई एक मुस्कान तुम हो!!
“प्यार भरे कोट्स” (Loving Quotes in Hindi)
- आज मेरे दिल में एक ख्याल आया,
और उसमें तेरा नाम बार-बार आया!!
- जिसने देखा ही नहीं है आखों की बरसात का मौसम,
वो क्या जाने दर्द की तड़प क्या होती है!!
- हमारी तलाश जरी है उन शब्दों के लिए,
जिससे उसके दिल का रास्ता मालूम हो!!
- मालूम नहीं क्या करिश्मा है तुम्हारी बातों में,
जब भी बात करते हो हमसे बस दिल जीत लेते हो!
- रिश्तों में सदा तेरे इश्क की मिठास बनी रहे,
कभी न जाने वाले एक प्यारा एहसास बना रहे!
छोटी सी है हमारी ये ज़िन्दगी,
दुआ है उसमें सदा आपका साथ बना रहे!!
प्यार में पागल कर देने वाली शायरी
- आँख से दूर मगर दिल के सदा करीब है,
मैं उसका और वो मेरा नसीब है!!
- मोहब्बत म्होताज़ कहाँ है जवानी की
मैं तो हर उर्म के अय्हद में चाहूँगा तुम्हे
- मेरे इस खाली दिल में भरी सी तुम कैसे हो,
नज़दीक तो नहीं हो फिर भी हर आहात में तुम कैसे हो!!
- दिल दुखाया करो इस बात की इज़ाज़त है तुम्हें,
बस छोड़ के जाने का हक नहीं है!!
- हम आखरी सांस तक तेरे यार रहेंगें,
मेरे दिल पर पे सारे तेरे इख्तियार रहेंगें,
तुम साथ हो तो नींद आती नहीं है मुझे,
अगर नींद आए तो ख्वाब सरे तेरे रहेंगें।
“रोमांटिक लव शायरी इन Hindi” (Romantic Shayri)
- ज़िक्र छिड़ गया जब तेरी कयामत का,
बात तेरी जवानी तक जा पहुंची!!
- शामिल नहीं हैं जिसमें तेरी मुस्कुराहटें,
मुझे वो ज़िन्दगी ही नहीं चाहिए
- मेरा पर्दा ऐ दिल तुम्हें छुपा लेगा,
तू कभी बेनकाब सामने आ तो सही!!
- लम्हें ये आ गए हैं तेरे इंतज़ार के,
मैं खुद ही जवाब देता हूँ तुझको पुकार के!!
- जब भी देखा है डूब के दिल में,
हमने हमेशा तेरा ही जमाल देखा है!!
“बेस्ट लव शायरी in Hindi” (Best Love Quotes in Hindi)
- तुम मेरे पास होते तो शायद इतने खास न होते,
दूर हो तो अब मेरी नस-नस में समाए हो!!
- हजारों बार कर चूका हूँ कोशिश मैं,
नहीं छुपती मुझसे महोबत की ये निगाहें!!
- उसके हाथों में गुलाबों की खुशबू है शायद,
उनके छूने से हुआ सारा गुलाबी जहान है!!
- पलक उठा के जो देखा तो मेरे दिल की ख़ैर नहीं,
क्या उनके पास हैं तीरे कमान, आँखों में!!
“ रोमांटिक प्यार बढ़ाने वाली शायरी!” (Romantic Love Quotes)
- तुम्हारी याद मेरे पास है और हमेशा साथ ही रहेगी,
शुक्र है यादों की कोई उम्र नहीं होती!!
- मुझे नहीं पता कि तुमसे हसीन कोई है या नहीं,
क्यूंकि तुम्हारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं!!
- इश्क जब अपनी चाह करता है,
पत्थर के दिल में भी रह करता है!!
सच्चा प्यार जताने वाली शायरी!! (Love Shayri)
- कैसे बताऊँ वो लम्हा कितना हसीन होता है,
तुम पास होती हो तो दिल को एक सकून होता है!!
- तुम्हारी आँख के आंसूं, हमारी आँखों से निकले,
मगर तुम्हें अभी भी शिकायत है कि हम तुमसे महोबत नहीं करते!!
- ये हमारे सच्चे प्यार का एहसास है,
हम दूर हैं मगर दिल है तुम्हारे पास!
“बेस्ट लव शायरी इन हिंदी” “Best Love Shayri in Hindi”
- कोई कहता है कि महोबत सज़ा बन जाया करती है,
कोई कहता है कि महोबत नशा बन जाया करती है!
पर इश्क करो अगर किसी को दिल से,
तो महोबत जीने की वजह बन जाया करती है!!
- प्यार का हक जो तुम्हे दिया है,
अब किसी और को न देंगे हम,
हम आपके थे, आपके हैं और हमेशा आपके ही रहेंगें!!
“बहतरीन लव कोट्स “ (Bhtreen Love Quotes)
- एक दूजे से महोबत इस कदर हो गई है,
हमारे दिल तो दो हैं मगर धड़कन एक हो गई है!!
- सुनो, तुम सदा अपना ख्याल रखा करो,
क्यूंकि मेरे पास तुम्हारे जैसा दूसरा कोई और नहीं है!!
तो ये था हमारा आज का आर्टिकल, जिसमें हमने आपको 50+बेस्ट लव शायरी इन Hindi (50+ best love shayri in Hindi) के बारे में बताया है। इनको आप अपने लव को भेज कर अपने प्यार के एहसास को बढ़ा सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको हमारे लव कोट्स 2023 (Love Quotes 2023) काफी पसंद आए होंगें। आपको हमारे आर्टिकल्स कैसे लगते हैं ये आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। हमें हमेशा आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहेगा! मिलते हैं आपसे ऐसे ही नए आर्टिकल में जहाँ हम आपकी डीमांडस को पूरा करने की बहुत कोशिश करते हैं।
See Also-
जानें टेम्पल ज्वेलरी को साड़ी के साथ स्टाइल करने के 5 तरीके इन Hindi