Best Beauty & Fashion Blog!

बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान

उम्र के साथ-साथ बालों का सफेद होना भी नेचुरल है। इन बालों को कलर करने के लिए बहुत सी महिलाएं तथा पुरुष मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान (Heena Side Effects for Hair in Hindi) के बारे में आपको बताने वाले हैं।

हालांकि मेहंदी बालों को कलर करने के लिए एक प्राकृतिक नुस्खा है, मगर फिर भी इसको बालों में ज्यादा मात्रा में लगाने से नुकसान हो सकते हैं। बालों में लगाने वाली मेहंदी को मेहंदी के पौधे और पत्तियों से तैयार किया जाता है, और उसमें आंवला और शिकाकाई मिलाकर लगाने से सफेद बालों का रंग काफी हद तक काला किया जा सकता है।मगर मेहंदी लगाने वाले लोग इस बात से अनजान होते हैं कि मेहंदी लगाने के भी नुकसान हो सकते हैं। अपने शरीर में किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले बात का पता लगाना काफी जरूरी है कि इस चीज को अपनी बॉडी पर इस्तेमाल करने के क्या फायदे या नुकसान हैं।

मेहंदी लगाने के 7 नुकसान

बालों की शाइनिंग ख़त्म हो जाती है

अगर आप अपने बालों पर मेहंदी का इस्तेमाल ज्यादा समय तक करती है तो आपके बालों की चमक खत्म हो सकती है। उसके साथ ही लंबे समय तक मेहंदी बालों में लगाए रखने से बालों की नमी भी कम होने लगती है जिसकी वजह से आपके बालों की शाइनिंग धीरे-धीरे कम होने लगती है। ज्यादा मेहँदी लगाने से बाल ड्राई हो जाते हैं और बाल टूटना भी शुरू हो सकते हैं।

बाल टूटने लगते हैं  

क्या आप भी अपने बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती है तो आपको इस बात का भी पता है ना काफी जरूरी है कि ज्यादा समय तक बालों में मेहंदी लगाए रखने से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं। बालों में जरूरत से ज्यादा महंगी का इस्तेमाल करने से बालों के टूटने की समस्या (Heena side effects on hair) हो जाती है। इसलिए बालों  में मेहंदी लगाने से पहले इस चीज का ध्यान रखें औ अपने बालों को टूटने से बचाने के लिए मेहंदी में कुछ हर्बस या अन्य चीजें मिलाकर लगाना जरूरी हो जाता है।

एस नाम की मेहंदी डिजाइन

बालों का रंग खराब हो सकता है

वैसे तो मेहँदी का इस्तेमाल बालों को ठंडक पहुंचाने तथा पोषण देने के लिए किया जाता है। मगर आप शायद यह नहीं जानते कि बालों में ज्यादा मेहंदी लगाने से बालों की रंगत खराब हो सकती है। बाल काले होने की बजाए लाल रंग में नजर आने लगते हैं। इसलिए बालों में मेहंदी को अगर आप शाइनिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आंवला शिकाकाई जरूर मिला लेना चाहिए, जिससे बालों की रंगत खराब होने के चांसेस कम होते हैं।

बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान

स्कैल्प संबंधी परेशानी भी हो सकती है

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए इनके स्कैल्प को हेल्दी रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए अगर आप अपने स्कैल्प संबंधी परेशानी से झुझ रहें हैं और आप चाहते हैं कि आपके स्कैल्प को कोई इंफेक्शन ना हो, तो आप अपने बालों पर ज्यादा समय तक मेहंदी का उपयोग ना करें। अक्सर बाजार में मिलने वाली मेहंदी में काफी केमिकल्स होते हैं जिससे आपके बालों की स्कैल्प को नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही इन केमिकल की वजह से स्कैल्प में खुजली और जलन की समस्या भी पैदा हो सकती है। इसलिए बाजार से मेहँदी खरीदने से पहले इसमें डाले हुए अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी जरूर ले लें।

बालों का टेक्सचर खराब हो जाता है

बालों में जरूरत से ज्यादा मेहँदी लगाने के नुकसानों में से ये एक और नुकसान है। अगर आप बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाते हैं तो बाल काफी ड्राई होने लगते हैं। जिससे कि आप के हेयर टेक्सचर खराब हो सकता है। जैसे कि बाल ड्राई होने लगते हैं, रफ हो जाते हैं या फिर जल्दी टूटने भी लगते हैं।

आँखों को हो सकता है नुकसान

बालों में ज्यादा समय तक मेहँदी लगाए रखने से आपकी आखों में भी इन्फेक्शन या लाली हो सकती है। इसलिए बहतर है कि अगर आप अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो आँखों पर खीरा काटकर  रखें जिससे आपकी आँखों को नुक्सान नहीं होगा।

बालों में कितनी देर तक मेहंदी लगाए रखनी चाहिए?

अगर आप अपने बालों को ऊपर दिए सभी नुकसान से बचाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप अपने बालों पर मेहंदी को 3 या 4 घंटे तक लगाए रखना चाहिए। इससे ज्यादा समय तक अपने बालों में मेहंदी का उपयोग ना करें। इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं और आपके बालों में नमी की कमी होकर उनका टूटना भी बढ़ सकता है।

इसके साथ ही अपने बालों को मेहंदी के नुकसान (Side effects of Mehndi on hair) से बचाने के लिए के इसमें आंवला, शिकाकाई तथा अन्य हर्बस भी एड कर सकते हैं। इससे आपके बालों को कलरिंग के साथ-साथ पोषण भी मिलती रहेगी और शाइनिंग भी खराब नहीं होगी उसके साथ ही मेहंदी लगाने के बाद बालों में तेल जरुर लगाएं।

“Heena Side Effects on Hair in Hindi”

तो आज हमने आपको बालों में ज्यादा मेहंदी लगाने के नुकसान (Disadvantages of applying mehndi on hair)तथा साइड इफेक्ट्स (Heena side effects on hair in Hindi) के बारे में बताया है इसके साथ ही कुछ ऐसे अल्टरनेटर भी बताए हैं जिससे कि आप अपने बालों को मेहंदी से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। इसके अलावा बालों में मेहंदी से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई भी आशंका या किसी भी किस्म का कोई प्रश्न है, तो हम आपके कमेंट का हमेशा इंतजार करेंगे और आपको रिप्लाई देना हमारा सबसे पहला काम है।

पैरों की सिंपल मेहंदी डिजाइन

प्रशन उत्तर – (FAQs बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी)

1. बालों में कितनी बार मेहंदी लगा सकते हैं?

अगर आप अपने बालों को मेहंदी से पोषण देना चाहती हैं या अपने बालों को कलर करना चाहती हैं तो आप अपने बालों में तीन-चार सप्ताह में एक बार मेहंदी अप्लाई कर सकते हैं।

2. मेहँदी का रंग कब तक रहता है?

मेहंदी का रंग आपके बालों में 4 हफ़्तों तक बना रहता है। जब तक कि आपके बाल झड़ नहीं जाते या फिर अंत में बढ़ नहीं जाते तब तक आप मेहँदी का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकती हैं।

3. बालों में मेहंदी लगाने के क्या नुकसान हैं? (What are the cons of applying mehndi on hair?)

बालों में ज्यादा समय तक मेहंदी लगाने से आपके बाल ड्राई हो सकते हैं जिससे बालों की नमी खो सकती है, और साथ ही आपके बालों का टेक्सचर भी खराब हो सकता है।

4. मेहँदी में कौन सी चीज़ बालों को नुकसान देती है?

मेहंदी में एक तरह का केराटीन होता है जो कि बालों को प्रोटीन देता है और साथ ही बालों के ऊपर एक बाहरी परत बनाने में मदद करता है, मगर अंदर से आपके बाल कमजोर हो सकते हैं। इसलिए बालों में मेहंदी लगाने से पहले इस चीज का ध्यान अवश्य रखें कि आप मेहंदी के साथ आंवला, शिकाकाई या फिर ऑलिव ऑयल मिक्स करके जरूर लगाएं।

5. बालों में लगाने वाली कौन सी मेहंदी अच्छी होती है? (Which mehndi is best for applying on hair)

बालों के लिए मार्केट में आपको कई तरह की मेहंदी मिल जाती हैं। मगर कई बार मेहंदी जो बालों में लगाने के लिए मिलती है उसमें काफी केमिकल्स मिक्स किए होते हैं। इसलिए बालों में मेहंदी लगाने के लिए आप उसी मेहंदी का इस्तेमाल करें जिसमें आंवला, शिकाकाई और कई दूसरे हर्ब मिले हों।

6. बालों में मेहँदी लगाने के कौन-कौन से फायदे हैं?

मेहँदी आपके बालों को ब्लैक करने के साथ-साथ पोषण देने का भी काम करती है। अगर आपको बालों का कलर ब्लैक करना है तो आप हिना पाउडर में आंवला पहले से ही रगड़ कर मिक्स कर सकती हैं। इसके अलावा आप बालों में ब्लैक टी या फिर कलौंजी को पीसकर भी मिक्स करके लगा सकते हैं, जिससे आपके बालों का रंग काला हो जाए।

7. बालों में मेहंदी कितने समय तक चल जाती है?

अगर आप काफी समय से बालों में मेहंदी लगा रहे हैं तो तकरीबन 4 से 6 हफ्ते तक आपके बालों में मेहंदी का रंग दिखता रहेगा। उसके बाद ही सफेद बाल थोड़े थोड़े नजर आने लगते हैं। अगर हम पूरे कलर की बात करें तो यह कुछ महीनों तक बना रह सकता है। इसके अलावा बालों में मेहंदी का कलर का समय डिसाइड करने के लिए आपकी हेयर केयर पर भी डिपेंड करता है।

8. कौन सी मेहंदी लगाने से बाल बढ़ते हैं? (Which mehndi is best for hair growth?)

बालों में मेहंदी लगाने से बालों का सिर्फ कलर ही चेंज नहीं होता बल्कि वह हेयर ग्रोथ में भी आपकी हेल्प करते हैं। इसलिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों को पोषण देने का काम कम, मगर डैमेज करने का काम ज्यादा करते हैं। इसलिए अपने बालों में मेहंदी लगाने के लिए प्राकृतिक मेहंदी का ही इस्तेमाल करें।

9. मेहँदी में नींबू मिलाकर लगाने से क्या होता है? (Why to mix lemon in Mehndi?)

नींबू का रस आपके बालों से डैंड्रफ को दूर करने का काम करता है और साथ ही आपके स्कैल्प के किसी भी तरह की फंगल इन्फेक्शन को भी खत्म कर देता है। इसलिए अगर आप मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाते हैं तो आप डैंड्रफ और इन्फेक्शन की प्रॉब्लम से अपने बालों को दूर कर सकती हैं।

10. बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसे कितने घंटे तक भिगोना चाहिए?

आप मेहंदी का मिश्रण आमला, शिकाकाई और बाकी सब हर्बस मिलाने के बाद उसे कम से कम 3 से 4 घंटे तक लोहे के बर्तन में भिगोए। जितना लंबे समय तक इन सब चीज़ों को साथ मिक्स करके भिगो कर रखेंगे उतना ही मेहंदी आपके बालों को पोषण देगी और साथ ही आपके बालों के टेक्सचर को भी बनाए रखने में सफल होगी।

11. बालों में मेहंदी सूखने के बाद क्या लगाना चाहिए? (What to apply on Mahndi after drying?)

बालों में मेहंदी सूखने के बाद आप सरसों का तेल, ओलिव आयल या फिर पिपरमिंट ऑयल को कॉटन की हेल्प से लगा सकते हैं। इसके अलावा आप बालों में विक्स या आयोडेक्स जैसे बाम भी लगा सकते हैं। जिससे मेहंदी का रंग गहरा होता है और काफी लंबे समय तक भी रहता है।

शादी के संगीत फंक्शन के लिए गाने

Leave A Reply

Your email address will not be published.