नवरात्रि गरबा ड्रेसेस 2023: डांडिया नाइट के लिए 10 सबसे खूबसूरत नवरात्रि ड्रेस (Navratril Garba Dress Idea 2023 in Hindi)
नवरात्रि ड्रेसस बाज़ार में आ गई हैं जो गरबा खेलते समय पहनी जा सकती हैं
हमारे देश में त्योहार बहुत धूम धाम से मनाए जाते हैं और हर त्योहार और इवेंट पर तैयार होना सबको बहुत पसंद होता है। उनमें से नवरात्रि का त्योहार एक ऐसा इवेंट है जिसमें 9 दिन के लिए त्योहार मनाया जाता है। 9 दिन तक माँ दुर्दा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है और साथ ही डांडिया डांस भी किया जाता है इसलिए हर दिन महिलाओं को तैयार होने का मौका मिलता है। इस दिन हर महिला अपने आप को एक नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक (Navratri traditional look) देना चाहती होती है। जब भी हम नवरात्रि गरबा ड्रेसेस (Navratri garba dress) की बात करते हैं तो सबसे पहले लहंगा चोली ही दिमाग में आती है लेकिन जैसे अब सिर्फ लहंगा चोली तथा घागरा चोली के फैशन का ट्रेंड बदल गया है तो ऐसी बहुत सी ड्रेसस बाज़ार में आ गई हैं जो गरबा खेलते समय पहनी जा सकती हैं और साथ ही आप कम्फ़र्टेबल भी फील कर सकती हैं।
त्योहारों के दौरान अगर रंग की बात करें तो सभी महिलाएं ब्राइट कलर को ही चुनती हैं। मगर ऐसा नहीं हैं कि हलके और फैशनेबल शेड्स से आप एक ट्रेंडी लुक नहीं दे सकती हैं। आईये जानते हैं ऐसी 10 गरबा स्पेशल ड्रेसस (10 garba special dresses) के बारे में जिन्हें पहन कर आप ट्रेडिशनल भी लगेंगी और गरबा भी आराम से खेल पाएंगीं:
इन ट्रेंडिंग बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन से अपनी साड़ी को दें नया लुक
टॉप 10 नवरात्रि गरबा ड्रेसेस (10 Garba Special Dresses)
1. अनारकली सूट
यदि आप इस नवरात्रि गरबा डांस में हिस्सा लेना चाहती हैं मगर ये नहीं सोच पा रही हैं कि नवरात्रि फैशन स्पेशल (Navratri fashion special) क्या है तथा ना ही आप भारी लहंगा चोली पहनना चाहती हैं तो अनारकली सूट आपके लिए बिलकुल सही आप्शन है।
गरबा खेलते समय अनारकली सूट की कलियाँ आपको लहंगे की ही फील देंगी। सबसे अच्छी बात है कि अनारकली सूट को गरबा डांस में कैर्री करना बहुत आसान है। आप इसके दुपट्टे को लहंगा चोली के स्टाइल में ले सकती हैं। इस सूट के साथ आप ट्रेडिशनल गहने पहन सकती हैं जिससे कि लुक और भी अच्छी दिखेगी।
2. ट्रेडिशनल गुजराती गरबा ड्रेस (Traditional Gujrati Garba Dress)
अगर आप अपने आप को इस डांडिया डांस में ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो गुजरात की ये नवरात्रि गरबा ड्रेसेस आपके लिए बिलकुल सही है। इसमें आप सबसे अलग दिखने वाली हैं तथा साथ ही गरबा खेलने में भी आपको मज़ा आने वाला है।
इस नवरात्रि गरबा ड्रेसेस (Navratri Garba dress) को आप एथनिक ज्वैलरी के साथ मैच करके पहने तो आपकी लुक देखते ही बनेगी। बस आपको इसका दुपट्टा इस तरह से लेना है जो गरबा खेलते समय आपको परेशान न करे और आपका ट्रेडिशनल लुक भी बरकरार रखे।
3. नवरात्रि स्पेशल लहंगा चोली (Navratri Special Lenhga Choli)
लहंगा चोली तो नवरात्रि की पूजा तथा डांडिया डांस की पेट ड्रेस है, जिसे सब महिलाएं नवरात्रि के आने से पहले ही त्यार करने लग जाती हैं। इसलिए ही इसे नवरात्रि स्पेशल भी कहा जाता है।
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप लहंगा भारी ही चुनें, आप गरबा डांस के लिए कम्फ़र्टेबल और हल्का लहंगा चुन सकती हैं और उसपे थोड़ी हैवी ज्वैलरी पहनें। ऐसा करने से आपकी नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक (Navratri traditional look) निखार कर आएगी। आज कल तो लहंगा हलके कपड़े और भारी लुक में भी मिल जाता है।
4. क्रॉप टॉप कुर्ती विद लोंग स्कर्ट (Crop Top Kurti with Long Skirt)
क्रॉप टॉप के कई तरह के डिजाईन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप इस टॉप को किसी भी लोअर के साथ पेअर कर सकती हैं जैसे जीन्स, पलाज़ो या लोंग स्कर्ट।
जब आप क्रॉप टॉप को लोंग स्कर्ट के साथ पेअर अप करती हैं तो ये एक डांडिया नाईट के लिए ड्रेस (Dress for dandia night) बन जाएगी। आप इसके साथ हल्की राजस्थानी ज्वैलरी पहन सकती हैं। ये ड्रेस ज्यादातर कुवारी लड़कियों को सूट करती है। अगर आप इस ड्रेस के साथ दुपट्टा कैर्री करना चाहती हैं तो भी सही है नहीं तो ये बिना दुपट्टे के भी जचती है।
5. राजस्थानी कॉटन कुर्ती विद जीन्स और पलाज़ो (Rajasthani Cotton Kurti with Jeans and Plazo)
ये एक बहुत ही कम्फ़र्टेबल ड्रेस है जिसमें आप खुल कर डांडिया डांस कर सकती हैं। ये एक वेस्टर्न तथा इंडियन ट्रेडिशन का एक मिक्स है जो बहुत ही एलिगेंट लुक देता है।
इस ड्रेस को कम्पलीट नवरात्रि की ड्रेस (Navratri dress) बनाने के लिए आप एलिगेंट ज्वैलरी इसके साथ पहन सकती हैं और अपनी लुक को फेस्टिव सीजन में बनाए रख सकती हैं। आप अगर चाहे तो भारी कुर्ती के साथ जीन्स पहने या फिर पलाज़ो भी ट्राई कर सकती हैं जिससे ड्रेस और भी अच्छी दिखने लगती है।
6. जैकेट तथा एमब्रोइड वाली कुर्ती विद सिगरेट पेंट (Jacket with Embroidered Kurti with Cigarette Pant)
अगर आप गरबा डांस के किसी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना चाहती हैं और उसमें अपने सामने वाले को टक्कर देना चाहती हैं तो ऐसे कपड़े चुने जो कि आपके लिए आरामदायक हो।
आप इस नवरात्रि गरबा ड्रेस के लिए कढ़ाई वाली लोंग कुर्ती के साथ हल्की नेट की जैकेट पहनें। इसके साथ में मैचिंग की सिगरेट पेंट को चुनें और अपनी लुक गरबा डांस के लिए त्यार करें। इस ड्रेस के साथ आप एथनिक ज्वैलरी को पहनें और डांडिया डांस में अपनी अलग लुक बनाएं।
7. नवरात्रि ड्रेस में साड़ी (Saree for Navratri Dress)
अगर आप साड़ी पहनकर काम करने तथा गरबा खेलने में कम्फ़र्टेबल फील करती हैं तो ये भारतीय महिलाओं के लिए एक ट्रेडिशनल ड्रेस है। साड़ी पहनना हर महिला के लिए एक गर्व की बात है और अगर कोई फेस्टिवल हो तो साड़ी पहनकर हर महिला की लुक अलग ही हो जाती है।
आप अपनी साड़ी को डांडिया खेलने के लिए फोटो में बताए स्टाइल से बांध सकती हैं। ऐसा करने से साड़ी आपके लिए डांडिया नाईट के लिए ड्रेस (Dress for dandia night) बन जाएगी, और आपको कैर्री करनी भी इजी लगेगी। साड़ी के साथ आप किसी भी तरह की ज्वैलरी पहन कर अपनी लुक सबके सामने ला सकती हैं।
8. गरबा डांस के लिए गाउन (Gown for Garba Dance)
गाउन ने आजकल फैशन में अपनी अच्छी जगह बना रखी है। इसने लहंगा चोली तथा और कई द्रेस्सेस की जगह ले ली है। इसे पहनना तथा कैर्री करना बहुत ही आसान है।
गाउन के साथ दुपट्टा भी आता है जिसे आप लहंगा चोली के दुपट्टे की तरह स्टाइल करके अपनी एक परफेक्ट नवरात्रि गरबा ड्रेस (Navratri garba dress) बना सकती हैं। आप गाउन के साथ की मैचिंग ज्वैलरी पहन कर अपनी लुक नवरात्रि पूजा तथा डांडिया डांस के हिसाब से सेट कर सकती हैं।
9. पंजाबी सलवार सूट फॉर गरबा डांस (Punjabi Salwar Suit for Garba Dance)
पंजाबी सलवार सूट भी हर महिला की पहली पसंद है ये सिर्फ न केवल पंजाब में बल्कि सारे देश में महिलाओं की लुक को निखारने का काम करता है। यहाँ हम डांडिया डांस के बारे में बात कर रहे हैं तो आप फोटो में देख सकते हैं कि सिंपल पंजाबी सलवार सूट भी गरबा डांस के लिए एक परफेक्ट लुक दे रहा है।
अगर आप ज्यादा बलों वाली सलवार पहनना पसंद करती हैं तो आप उसकी सलवार का पौंचा छोटा करवा सकती हैं जिससे आपको डांस करते समय आरामदायक होगा। यदि दुपट्टा कैर्री नहीं करना चाहती तो राजस्थानी जैकट आपके सलवार सूट को गरबा की ड्रेस (Dress for garba) बना सकती है। इसके साथ ही ये पूरी ड्रेस आपको एक नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक भी देगी।
10. पीले रंग कि ड्रेस फॉर डांडिया डांस (Yellow Color Dress for Dandia Dance)
ये आपको पता है कि नवरात्रि की पहले दिन की पूजा का रंग पीला होता है। तो इस रंग को अगर आप डांडिया डांस की ड्रेस (Dandia dance dress) के लिए चुनती हैं तो आपको एक अलग और ट्रेडिशनल लुक मिलने वाली है।
आप देख सकती हैं कि पीला रंग हर तरह की नवरात्रि गरबा ड्रेसेस में उपलब्ध है। आप हर ड्रेस में इस रंग चुनकर अपने आप को सबके सामने अलग रख सकती हैं। आप येलो रंग में इंडियन, वेस्टर्न तथा इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी चुन सकती हैं। ये रंग एवरग्रीन है और हर फेस्टिवल में आपको खिला खिला सा लुक देता है।
आज हमने आपको नवरात्रि में गरबा ड्रेसेस (Navratri Gabra dresses) के बारे में बताया हैं जिसमे से आप कोई भी ड्रेस अपने लिए चुन कर डांडिया डांस में हिस्सा ले सकती हैं। तो इस नवरात्रि के लिए ड्रेस सोचने की जरूरत नहीं है बस सभी द्रेस्सेस को ध्यान से देखें उनके बारे में जानें और अपनी लुक को फेस्टिव सीजन के लिए बनाएं।
डांडिया नाईट की ड्रेसेस के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन (FAQ Related to Dandia Dance Night Dress)
- कैसे बनाएं नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक? (How to make Navratri special look?)
हमने आपको अपने आर्टिकल में 10 ऐसी डांडिया नाईट की द्रेस्सेस के बारे में बताया है। इनमें से किसी भी ड्रेस को पहन कर आप नवरात्रि पूजा तथा गरबा डांस दोनों में ही अपनी ट्रेडिशनल लुक को बनाए रख सकती हैं। साथ जि ज्वैलरी पहने तो कमल ही लगने वाली हैं।
- कौन सी ड्रेस है नवरात्रि गरबा ड्रेसेस ? (Which dress is Navratri garba special dress?)
वैसे तो ज्यादातर महिलाएं लहंगा चोली या राजस्थानी गरबा ड्रेस को ही स्पेशल डांडिया ड्रेस मानती हैं। असल में ऐसा नहीं है अब जिस तरह से फैशन का दौर चल रहा है तो आप फ्यूज़न ड्रेस से भी नवरात्रि गरबा ड्रेसेस (Garba special dress) बना सकती हैं। आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल में भी अपने भारत का ट्रेडिशन संभाल कर रख सकती हैं।
- नवरात्रि में डांडिया खेलते समय किस रंग की ड्रेस पहनें? (Which color dress is the best for Dandia dance?)
डांडिया नवरात्रि में एक पोपुलर डांस है जिसे सभी औरतें बहुत ही हर्षो उल्लास से करती हैं। आप भी यदि इस साल डांडिया डांस में जा रही हैं तो वाइब्रेंट येलो रंग की ड्रेस पहन कर जाएँ। हमने ऊपर आपको इस रंग की ड्रेस के बारे में विस्तार से बताया है और ये कलर आपको सबसे अलग दिखाने वाला है।
- कौन सा है सबसे बेहतर नवरात्रि ऑउटफिट आईडिया 2022? (Which outfit idea is perfect for Navratri 2022?)
नवरात्रि में अगर नया और स्टाइलिश ओउत्फिर खोज रही हैं तो हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत इन्फोरमेटीव होगा। उसमें से आप किसी भी आईडिया को अपने लिए चुन सकती हैं अगर आपने अभी तक कुछ भी देसिड़े नहीं किया है तो अपने एक प्यारे से सलवार सूट के ऊपर राजस्थानी जैकेट खरीद लें, बस आप रेडी हैं नवरात्रि पूजा तथा गरबा के लिए।
- क्या सिर्फ लहंगा चोली ही नवरात्रि गरबा ड्रेसेस है? ((Does the lehnga choli is only special for Navratri?)
बिलकुल नहीं, अब ऐसा नहीं है कि अगर आप नवरात्रि के लिए ड्रेस चुन रही हैं तो लहंगा चोली ही खरीदना है, अब आप अपने क्रिएटिव माइंड से अपनी गरबा स्पेशल ड्रेस (Garba special dress) खुद त्यार कर सकती हैं। अगर आपको इसके लिए आइडियाज कि जरूरत है तो आप हमार ऊपर दिए सारे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें।