करवा चौथ ड्रेस 2023 – करवा चौथ के दिन कौन सी ड्रेस / साड़ी पहने? सबसे खूबसूरत कैसे दिखे?(Which Dress to Wear on Karva Chauth in Hindi)
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ड्रेसस और करवा चौथ पर त्यार होने के तरीके लेकर आये हैं जिन्हें अपना कर आप बहुत ही खूबसूरत लगने वाली हैं।
करवा चौथ सुहागनों का त्योहार है और इसे पूरे भारत में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी सुहागनें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। ये व्रत निर्जला होता है इस दिन वो रात को चाँद देख कर ही खाना खाती हैं। अपने पति के लिए सजना सवंरना इस दिन औरतों के लिए विशेष है। इस के लिए वो बहुत देर पहले ही कपड़े सेलेक्ट करने लगती हैं। आप भी यदि इस बार ये सोच रही हैं कि करवा चौथ पर हमें क्या पहनना चाहिए, (What should we wear on Karva Chauth?) तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभकारी है। पहले सिर्फ साड़ी ही पहनी जाती थी मगर अब आप नई ड्रेसस भी ट्राई कर सकती हैं और अपना नया स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। आईए सबसे पहले कुछ ऐसी ड्रेसस के बारे में जान लेते हैं जो महिलाएं करवा चौथ के लिए चुन सकती हैं।
करवा चौथ के दिन कौन सी ड्रेस / साड़ी पहने?(Which Dress/Sari Should be Worn on the Day of Karva Chauth?)
. करवा चौथ पर शरारा सूट (Shrara Dress on Karva Chauth)
शरारा सूट ने महिलाओं के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है। ये पहन कर हर महिला की लुक जितनी एथनिक और ट्रेडिशनल लगती है उतना ही ये पहनने में भी आरामदायक है। अगर आप इसके साथ करवा चौथ के लिए लाल या मेहरून दुपट्टा मैच करती हैं तो ये सबसे बहतर करवा चौथ ड्रेस (Karva Chauth Dress) बन जाएगी।
शरारा के साथ आप बाल खुले भी छोड़ सकती हैं या बन भी बना सकती हैं। दोनों ही तरीके से आपकी लुक निखर कर आने वाली है।
. पंजाबी सलवार सूट दुपट्टा (Punjabi Suit with Dupatta)
पंजाबी सूट का रिवाज करवा चौथ के साथ जुड़ा ही हुआ है और इसका ट्रेंड कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। पंजाबी सूट के साथ आप अपना ट्रेडिशनल भारी दुपट्टा भी कैर्री कर सकती हैं, और अपने रीती रिवाज़ अच्छे से निभा सकती हैं।
पंजाबी सलवार सूट हर उम्र की महिला पर जचता है। इसके साथ आप मैचिंग की चूड़ियाँ, परांदा तथा पंजाबी जुत्ती कैर्री करें तो आपकी ड्रेस एक परफेक्ट करवा चौथ स्पेशल ड्रेस (Perfect Karva Chauth special dress) बन जाएगी।
. लहंगा चोली विद दुपट्टा (Lehnga Choli with Dupatta)
लहंगा तो हर त्योहार का शानदार पहनावा है। आजकल बाज़ार में हर रंग तथा नए नए डिजाईन के लहंगा मिल जाते हैं। कढ़ाई वाला लहंगा, प्लेन लहंगा, फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा तथा ऐसे ही कई और।
आप अपनी लुक के हिसाब से कोई भी स्टाइल पिक कर सकती हैं। यदि आपका लहंगा भारी है तो आप मेकअप तथा ज्वैलरी हल्की चुनें और यदि आप हलका लहंगा चुनती हैं तो आप उसके साथ भारी ज्वैलरी चुन सकती हैं । इस तकनीक से आपकी लुक बहतर नज़र आएगी।
. फ्यूज़न ड्रेस फॉर करवा चौथ (Fusion Dress for Karva Chauth)
अगर आप इस बार करवा चौथ पर अपनी नई लुक देना चाहती हैं तो आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल चुनें। इन करवा चौथ ड्रेसस ((Karva Chauth Dresses) में भी आप कमाल ही दिखने वाली हैं।
ज्यादातर फ्यूज़न स्टाइल में पेप्ल्म टॉप और बेल बॉटम पेंट काफी ट्रेंड में है। खुले बाल इस स्टाइल के साथ जाने वाले हैं। पेप्ल्म टॉप के साथ आप लोंग स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं इसके साथ आप अगर लो बन बनाएगी तो काफी सूट करता है।
. लोंग कुर्ती के साथ पलाज़ो (Long Kurti with Plazo)
पलाज़ो का फैशन भी महिलाओं में काफी प्रचलित है। पलाज़ो के साथ आप किसी भी डिजाईन की कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। पलाज़ो के घेर बहुत स्टाइल्स में आते हैं आप जितना घेरा कैर्री कर सकती हैं उस हिसाब से खरीदें।
अगर अभी भी दिमाग में ये कनफ्यूजन है कि इस करवा चौथ कौन सी ड्रेस पहनें (Which dress to wear on Karva Chauth) तो पलाज़ो विद कुर्ती एक परफेक्ट आप्शन है। ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहती तो अपनी अलमारी में से अपना कोई बहती और स्टाइलिश पलाज़ो निकालें और उसके मैचिंग की एक बढ़िया सी लोंग कुर्ती खरीदें और इस करवा चौथ अपना नया लुक दें।
. करवा चौथ पर साड़ी में दिखें खूबसूरत (Look Beautiful in Saree on the Occasion of karva Chauth)
साड़ी पहनना तो महिलाओं के लिए शान की बात है। वो साड़ी पहनने का कोई भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं और अगर वो करवा चौथ है तो कोई भी महिला कैसे साड़ी से दूर रह सकती है।
करवा चौथ पर यदि और भी ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो इस बार साड़ी को वी नैक के ब्लाउज के साथ कैर्री करें। वी नैक ब्लाउज स्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में है। साड़ी पहनने के बहुत से स्टाइल हैं जिसमें आप सुंदर तो दिखेंगी ही बल्कि आप कम्फ़र्टेबल भी फील करेंगी। आईये आपको इस करवा चौथ पर साड़ी पहन कर त्यार होने के अलग अलग स्टाइल्स के बारे में बताते हैं।
करवा चौथ पर कैसे साड़ी पहनें? (How to Wear Saree on Karva Chauth?)
आपने अब तक रेगुलर स्टाइल में साड़ी पहनी होगी जिसमें आप कमल लगती होंगी। लेकिन क्या आप जानती हैं कि साड़ी पहनने के बहुत से और स्टाइल भी होते हैं जो आपको इस करवा चौथ नई लुक (New look on Karva Chauth) देने वाले हैं। इन सभी साड़ी स्टाइल में आप डिफरेंट लगने वाली हैं। आईये ऐसे ही कुछ साड़ी स्टाइल्स के के बारे में जाने।
1. साड़ी इन धोती स्टाइल (Dhoti Style Saree for karva Chauth)
फैशन के दौर में धोती स्टाइल साड़ी बहुत प्रचलित है। इस स्टाइल में आप काफी स्टाइलिश नज़र आने वाली हैं।
आप देख सकती हैं कि ये कितना लाज़ब तथा कम्फ़र्टेबल स्टाइल है साड़ी पहनने का। इसके साथ आप हाई हील्स कैर्री करें और हाफ बाल टाई करें तो कमल लगने वाली हैं। इस साल इस स्टाइल को अपना बेस्ट करवा चौथ ड्रेस (Best Karva Chauth Dress) बनाएं और अपने दोस्तों को हैरान कर दें।
2. साड़ी विद बेल्ट (Saree with Belt)
गाउन के ऊपर बेल्ट तो आपने पहनी होगी मगर क्या आप जानती हैं कि बेल्ट साड़ी के ऊपर भी पहनी जा सकती है। बेल्ट टाई करने के बाद आपकी बॉडी फिगर निखार जाती है।
आप चमड़े की, कपड़े की या फिर नेट की बेल्ट पहन सकती हैं। इस से आप अपने आप को थोडा फ्री महसूस करेंगी और आपको पल्ला कैर्री करना भी मुश्किल नहीं लगने वाला है। साथ ही ये आपकी एक बहुत ट्रेंडी करवा चौथ साड़ी (Trendy Karva Chauth saree) भी बन जाएगी।
3. करवा चौथ साड़ी इन रेट्रो लुक (Retro Look Saree on karva Chauth)
रेट्रो लुक महिलाओं कि पसंद बन गया है। इस स्टाइल में कोआइल की तरह साड़ी को लपेटा जाता है और तुर्न्स एक के ऊपर दूसरा आता है, जैसे कि आप फोटो में देख सकती हैं।
देखने में ऐसा लगता है कि इस स्टाइल को कैर्री करना और चलना मुश्किल होने वाला है। लेकिन ऐसा एक्चुअल में है नहीं आप इस टीले को पहन कर आराम से चल सकती हैं। इस साल रेट्रो साड़ी स्टाइल को अपनी करवा चौथ की ड्रेस (Karva Chauth Dress) बनाएं और अपना लुक चेंज करें।
4. साड़ी विद जैकट (Saree with Jacket Style)
ड्रेस पे जैकट का रिवाज़ काफी ट्रेंड में है। मगर अब ये जैकट का फैशन साड़ी पे भी चलने लगा है। आप नेट की या कढ़ाई वाकी जैकेट साड़ी के ऊपर पहन सकती हैं।
इस साड़ी स्टाइल का फायदा है कि यदि आपकी साड़ी हल्की है तो आप उसके साथ भारी जैकेट पहन सकती हैं इससे आपकी करवा चौथ ड्रेस (Karva Chauth Dress) भारी लुक देने लगेगी। इस टीले की साड़ी के साथ ऊँचा बन बहुत जचता है और साड़ी में आपकी लुक भी बदल देता है।
ये थे साड़ी पहनने के कुछ नए और लाजवाब स्टाइल, इसके इलावा यदि आप साड़ी पहन कर और भी ज्यादा स्टाइलिश बनना चाहती हैं तो सिंपल साड़ी लुक्स 2023 भी ट्राई कर सकती हैं।
उम्मीद है आपको हमारी बताई करवा चौथ की ड्रेसस (Karva Chauth Dresses) पसंद आई होंगीं। अब आपके मन में इस साल 24 अक्टूबर को करवा चौथ पे पहनने के लिए ड्रेस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऊपर दिए गए किसी भी स्टाइल को पिक करें और अपने स्टाइलिश से वैसे करवा चौथ के लिए ड्रेस (Dresses for Karva Chauth) त्यार करवाएं।
करवा चौथ पर कैसे त्यार होना चाहिए? (How to Get Ready on Karva Chauth?)
वैसे तो त्यार होना और सजना हर महिला का शौक होता है। मगर करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जिसपे वो सबसे अलग दिखना चाहती होती हैं। इस दिन पे त्यार होने का मज़ा ही अलग होता है। इस साल करवा चौथ पर हमारी बताई ड्रेससमें से एक ड्रेस चुने और उसके साथ की मैचिंग ज्वैलरी और चूड़ियाँ खरीदें। यदि आपकी ड्रेस में गोल्डन टच है तो इस साल करवा चौथ पर अपनी ड्रेस के साथ अपने सोने का सेट पहने। सोना पहनने से आपका निखार और भी उभर कर आएगा।
यदि आपको करवा चौथ की ड्रेस (Karva Chauth Dress) सिल्वर कलर में है तो आप डायमंड का सेट भी ले सकती हैं। यदि दोनों में से कुछ भी संभव नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप बाज़ार से अपनी ड्रेस के साथ का आर्टिफीशियल सेट लेकर भी अपनी लुक खूबसूरत बना सकती हैं। इसके इलावा इन चीजों को लगाना न भूलें:
. बिंदी और सिन्दूर
सिन्दूर हर सुहागन का गहना है इसे लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए करवा चौथ पे कोई भी ड्रेस चुनें सिन्दूर और बिंदी कैर्री करना न भूलें। बिंदी आप अपनी ड्रेस के साथ की ही चुने या फिर लाल रंग की बिंदी लगाना इस दिन शुभ माना जाता है।
. मंगल सूत्र
मंगल सूत्र क साग की निशानी कहा जाता है। इस दिन आप अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत रखने वली हैं तो मंगल सूत्र जरुर पहनें। आप मार्किट से नए स्टाइल के मंगल सूत्र भी खरीद सकती हैं। इसे पहन कर अपनी करवा चौथ ड्रेस (Karva Chauth Dress) पर चार चाँद लगाएं।
. चूड़ियाँ तथा श्रृंगार
चूड़ियाँ पहनना औरतों को बेहद पसंद होता है और करवा चौथ इन्हें पहनने का एक खूबसूरत मौका है। अपनी ड्रेस के साथ की चूड़ियाँ पहनें और उन्हें अपने सोने के कड़ो के साथ स्टाइल करें। इसके साथ ही सभी सोलह श्रृंगार करें ताकि आपके पति को आप आज बाकी दिनों की अपेक्षा अधिक सुंदर दिखें।
. करवा चौथ की मेहंदी
मेहंदी का करवा चौथ पर विशेष महत्व है। इस दिन सभी महिलाएं अपने हाथों पे नए नए मेहंदी डिजाईन लगवाती हैं और उसमे अपने पति का नाम जरुर लिखवाती हैं। अपने पति के नाम की मेहंदी करवा चौथ पर जरुर लगाएं। इसके लिए आप केरी मेहंदी डिजाईन भी चुन सकती हैं।
करवा चौथ की ड्रेस से जुड़े कुछ प्रशन (FAQ Related to Karva Chauth Dress)
. करवा चौथ पर कौन सा रंग पहना जाता है? (Which color is best for Karva Chauth?)
वैसे तो करवा चौथ पर लाल रंग का विशेष महत्व है। हमरी बताई कोई भी करवा चौथ ड्रेसस (Karva Chauth Dresses) में से आप कोई भी ड्रेस लाल रंग में चुन कर पहन सकती हैं। इसके इलावा यदि आप कोई और रंग भी पहनती हैं तो बिंदी, सिन्दूर और चूड़ियाँ लाल रंग की पहन कर भी अपना ट्रेडिशन बरकरार रख सकती हैं।
. करवा चौथ पर हमें क्या पहनना चाहिए? (What to wear on Karva Chauth 2023?)
इस सवाल का जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में बखूबी मिल जाएगा। आप हमारी बताई किसी भी ड्रेस को चुनेंगी तो कमल ही लगेंगी। आप चाहे तो लहंगा, साड़ी, प्लाज़ ड्रेस, लांचा, शरारा या फिर पंजाबी सूट को अपनी बेस्ट करवा चौथ ड्रेस बना सकती हैं।
. करवा चौथ पर कौन सा रंग नहीं पहनना चाहिए? (Which color is prohibited to wear on Karva Chauth?)
करवा चौथ एक बहुत ही शुभ अवसर है। हिंदु धार्मिक मान्यता है कि किसी भी शुभ काम को करने के लिए महिलाओं को काला, सफेद, नेवी ब्लू तथा भूरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसलिए अपने सुहाग के दिन इन तीनों रंग के कपड़ों को न चुने।
. क्या मैं करवा चौथ पे पील आरंग पहन सकती हूँ? (Can I wear yellow color on Karva Chauth?)
वाइब्रेंट येलो कलर तो आज कल ट्रेंड में है। आप अपनी करवा चौथ ड्रेस (Karva Chauth Dress) इस रंग में चुन सकती हैं। येलो कलर में लाल रंग का श्रृंगार आपको काफी सुंदर बना देगा और आपके चेहरे का नूर देखते ही बनेगा।
. करवा चौथ ड्रेस के साथ और क्या पहनें? (What else to wear on Karva Chauth with dress?)
करवा चौथ महिलाओं के लिए बहुत ही खास मौका है। इस पर वो सबसे सुंदर दिखना चाहती होती हैं। इसलिए ही हमने आपको करवा चौथ पर त्यार होने के लिए सभी जरूरी बातों के बारे में हमारे इस आर्टिकल में बता दिया है। आपको हमने दड्रेस, साड़ी पहनने के तरीके, श्रृंगार का सामना तथा बालों के स्टाइल के बारे में भी बताया है।