हल्दी फंक्शन के लिए कुछ Unique Ideas – हल्दी फंक्शन आईडियाज
अगर आप भी शादी के कुछ इवेंट्स सोच रहे हैं , तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि ऐसे कौन-कौन से इवेंट्स है, जिसमें आप शादी के मजे को 2 गुना बढ़ा सकते हैं।
शादियों का seasons चल रहा है, हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी शादी के events सबसे unique हो। बिना unique event’s के शादी का माहौल अच्छा नहीं लगता। शादी में जरूरी फंक्शन मे से एक Haldi ceremony दूल्हा और दुल्हन दोनों के यहां मनाई जाती है। शादी के एक दिन पहले होने वाला यह इवेंट पहले इतना धूमधाम से नहीं बनाया जाता है, पर अब काफी चलन में होने लगा है। हंसी खुशी से, टांग-खिंचाई कर, मजाक-मस्ती में मनाए जाने वाला हल्दी फंक्शन आपकी शादी की खुशियों को चार चांद लगाने का काम करता है। अगर आप भी हल्दी फंक्शन के लिए कुछ unique ideas सोच रहे हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप क्या क्या टिप्स और डेकोरेशन कर सकते हैं।
हल्दी फंक्शन आईडियाज(Haldi Function Ideas)
Dress का रखें ध्यान
यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार के हल्दी function में जा रहे हैं या आपके घर- परिवार में ही हल्दी का प्रोगाम है तो आप अपने dress up का पूरा ध्यान रखे। हल्दी के colour को कपडे पर से निकालना सबसे मुश्किल काम है,इसलिए हो सके तो आप yellow dress या orange dress पहनकर ही हल्दी function me शामिल हो। हल्दी की रस्म के लिऐ दुल्हन कुछ unique dress पहन सकती हैं और दूल्हे के लिए कुर्ता पजामा ही अच्छा रहेगा।
Yellow लहंगा
यदि आप दुल्हन है तो पीले रंग का लहंगा पहनना आपको काफी खूबसूरत look देगा। बाज़ार मे कई तरह के खूबसूरत लहंगे और कई सारी verity में मिलते हैं आप उन्हें भी try kr सकती है।
अनारकली Dress
अगर आप दुलहन की दोस्त या बहन है और आपके ऊपर function के साथ और भी जिम्मेदारियां है और तो आप हल्दी के लिए हल्के और सिम्पल कपड़े ढूंढ रही है तो अनारकली ड्रेस आपके ऊपर बिल्कुल फिट जमेगी।
Floral Yellow साड़ी
यदि आप शादी में एकदम से सिम्पल दिखना चाहते है और आपको साड़ी पहनना पसंद हैं तो आप पीले रंग की साड़ी भी try कर सकती हैं। अगर floral look में कोई साड़ी हो तो आप पर बहुत ही attractive लगेगी।
शरारा- गरारा Look
आजकल शादियों में शरारा गरारा लुक काफी trends पर चल रहा है। इस dress-up में आपका लुक काफी अच्छा दिखाई देगा। आप भी हल्दी function में इस लुक को जरूर ट्राई कीजिएगा।
गुलाल और फूलों का उपयोग
हल्दी के function को exitement बनाने के लिए और enjoyment को बेहतर करने के लिए आप पीले रंग के गुलाल ओर गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों का भी उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें आप जो गुलाल का इस्तेमाल कर रहे हों वो केमिकल फ्री हो। इस तरह आप हल्दी के function Ko एक बेहतरीन look दे सकते है।
Function में हो कुछ Unique सा
यदि आप अपने हल्दी function को enjoyfull बनाने की सोच रहे है तो आप उसमें कुछ game भी include कर सकते हैं। अगर आपके पास हल्दी के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हैं, तो आप pool party या bath tub के साथ fogg डांस भी रख सकते है।
Haldi custom सजाएं
हमारी परम्पराओं के अनुसार हल्दी को गुलाबजल या दूध के साथ मिलाकार पेस्ट बनाया जाता हैं। इस पेस्ट को दुल्हा या दुल्हन के हाथ पैरों और चेहरे पर दुर्वा घास की मदद से लगाया जाता हैं। आप इस लेप को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर अपने वेडिंग फोटोशूट में शामिल कर सकती हैं।
Jewelry Look हो Attractive
बिना ज्वैलरी के तो शादी के function की कल्पना भी नही कर सकते। आप अगर bride है तो आप फूलों की jwellery से खुद को सजा सकते हैं। हो सकें तो हल्दी function के लिए बिल्कुल हल्की ज्वैलरी का उपयोग करें।
Decoration पर दे ध्यान
यदि आप अपने wedding function को खुबसूरत सा बनाना चाहते हैं तो आपको अपने डेकोरेशन पर काफी ध्यान देना पड़ेगा। आपके haldi function का सारा ध्यान और impression आपके डेकोरेशन पर होता हैं,तो आप कोशिश करें कि आपकी हल्दी समारोह का डेकोरेशन काफी यूनिक हों। आप चाहें तो हमारे कुछ ideas follow कर सकते हैं।
1) Jhula Theme decoration
आपके घर आंगन में खेली नन्ही चिड़िया अब अचानक से हीं बड़ी हो गयी,समय का पता ही नहीं चला। पालने में खेलने वाली गुड़िया के लिए क्यों ना आप इस हल्दी समारोह में झूला थीम के आधार पर डेकोरेशन करें। आपकों बस एक झूले का arrangment करना हैं। झूले में आप खंभे से लेकर रस्सियों तक आप गेंदे के फूलों से सजा सकते हैं,यह आपकी हल्दी ceremony के लिए एक unique idea है।
2) Cabana background decoration
यह डेकोरेशन आपकी हल्दी सेरेमनी के लिए एक बहुत हीं सुंदर और लाजवाब simple सा आकर्षक look तथा मेहमानों के लिए बेहतर sitting arrangment का काम करता है। इस frame के लिऐ आपको चार अलग अलग खम्बो पर अलग अलग तरह के पर्दे बांधना होंगे,थोड़े से flower की design देकर आप सोफ़ा और pillow रख सकते हैं, यह आपकी haldi ceremony को एक बेहतरीन look देगा।
3) Floral Haldi decoration
जब भी हम किसी wedding ceremony का decoration करते है तो सबसे पहले फूलों की ही बात सामने आती हैं। आप भी अपने decoration में विभिन्न अलग-अलग प्रकार के फूलों से सजावट कर कर सकते है। अलग अलग तरह के wall hanging आप सोफे के पीछे की दीवार पर लटका सकते है। आप चाहे तो गेंदे के फूलों से भी स्टेज को सजा सकते हैं।
4. Art & crafts decoration
यदि आप art and craft के शौकीन हैं तो आप अपने function में क्राफ्ट का भी decoration कर सकते हैं। छोटे-छोटे birds, झालरे, hanging decore जैसी कई सारी चीजो से सजा सकते है। दोस्तों के आज के पोस्ट में हमने आपको वेडिंग के हल्दी फंक्शन के बारे में unique ideas के बारे में बताया, जिन्हें अपनाकर आप अपनी wedding का हल्दी function बहुत शानदार बना सकते हैं, आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताइए।