Best Beauty & Fashion Blog!

एस नाम की मेहंदी डिजाइन – सरल आसान मेहंदी डिजाइन (S Name Mehndi Design)

तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं Name mehndi design 2023 कैसे लगाते हैं|

किसी भी पर्व- त्योहार, तीज, पूजा या विवाह जैसे समारोह में मेहंदी एक बहुत ही मुख्य भूमिका निभाता है, विशेषकर भारतीय महिलाओं का कोई भी समारोह मेहंदी के बिना संपन्न हो ही नहीं सकता। भारतीय परंपरा के अनुसार मेहंदी औरतों के श्रृंगार का एक अभिन्न अंग है, जिसके बिना भारतीय रीति-रिवाज अधूरा है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मेहंदी लगाना नहीं आता है।

इसलिए आज हम यहां मेहंदी लगाने के आसान ट्रिक लेकर आए हैं, आप a to z नाम की मेहंदी डिजाइन ( सभी अक्षर मेहंदी डिजाइन) जैसे एस नाम की मेहंदी डिजाइन (s design mehndi), n name mehndi design, k name mehndi design लगा सकते हैं। यानी कि अंग्रेजी के इन अक्षरों का इस्तेमाल करके आप हर तरह की खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस अपने हाथों में लगा सकते हैं।

सावन के महीने में केरी मेहंदी डिजाइंस 2022

टॉप 10 एस नाम की मेहंदी डिजाइनS (Name Mehndi Design)

नीचे हम कुछ सरल आसान मेहंदी डिजाइन बता रहे हैं, जिसे कोई भी आसानी से अपने हाथों में लगा सकता है। जी हाँ यह नया ट्रेंडी “S” नाम मेहंदी डिज़ाइन है, जिसमें आप हाथों में एस (S) अक्षर बनाकर एक खूबसूरत डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं। इसी वजह से इसे एस नाम की मेहंदी डिजाइन कहा जाता है। यह डिजाइंस खासतौर पर जिन्हें मेहंदी लगाना नहीं आता है उनके लिए है, क्योंकि वह इसके जरिए बहुत ही आसानी से अच्छी डिजाइन बना सकते हैं। आइए जानते हैं, Simple S Letter Mehndi Designs कैसे लगा सकते हैं –

एस नाम से बनाए फूल पत्ती डिजाइन(Flower Petal Design with Name s)

अधिकतर औरतें फूल पत्तियों से बनी मेहंदी डिजाइंस को काफी पसंद करती हैं। यदि आपको बहुत अच्छी तरह से मेहंदी लगाना नहीं आता है, तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी हथेली या  हाथों के पीछे साइड में अंग्रेजी के एस (S) अक्षर को एक दूसरे से जोड़ते हुए लिखने हैं और फिर हर जोड़ के बीच में फूल और पत्तियां बनानी है, कहीं साइड से बेले निकालनी है तथा इस तरह से आप अपने फुल पत्ती डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं। यह बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश डिजाइन है, जो दिखने में काफी सुंदर लगता है।

एस नाम से बनाए फूल पत्ती डिजाइन

एस अक्षर से बनाएं डॉट वाली मेहंदी डिजाइन

डॉट वाली मेहंदी डिजाइन के जरिए आप एक खूबसूरत front hand simple mehndi design लगा सकती है। इसके लिए आपको अपने हथेली के बीचो बीच डॉट बनाते हुए अंग्रेज़ी का एस (S) अक्षर लिख लेना है। जिसके बाद आप इसमें अपनी मनचाही डिजाइंस डॉट की मदद से क्रिएट कर सकते हैं। जिन लोगों को मेहंदी लगाना बिल्कुल भी नहीं आता है, उनके लिए यह तरीका बहुत अच्छा है। वह इस तरीके की मदद से हाथों पर अच्छी naam wali mehndi डिजाइंस बना सकते हैं।

एस अक्षर से बनाएं डॉट वाली मेहंदी डिजाइन

एस अक्षर से लगाए अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी डिजाइन हर उम्र की औरतें और लड़कियों को काफी पसंद आते हैं, लेकिन अरेबिक मेहंदी डिजाइंस लगाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि इसमें काफी बारीक डिजाइंस होते हैं। परंतु आप एस अक्षर की मदद से बहुत आसानी से यह डिजाइंस की बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने हाथों के बैक साइड में अंगूठे की बगल वाली उंगली यानी तर्जनी उंगली से लेकर कलाई तक तकरीबन तीन चार अंग्रेजी के एस (S) अक्षर लिखे। इसके बाद आप अपने स्टाइल में इन अक्षरों में बेल, फूल पत्तियां आदि ऐड करके डिजाइंस को कंप्लीट करें। आप इसमें डॉट मेहंदी डिजाइन के साथ-साथ फूल पत्तियां बेल या कैरी डिजाइंस बनाकर अरेबिक मेहंदी डिजाइन में एक शानदार लुक दे सकते हैं।

एस अक्षर से लगाए अरेबिक मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ पर लगाएं ये ट्रेंडी

एस अक्षर से लगाए बैक साइड मेहंदी डिजाइन

लड़कियों को खासतौर पर बैक साइड मेहंदी डिजाइंस बनाना बहुत पसंद है, लेकिन बैक साइड डिजाइन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है परंतु आप  S अक्षर की मदद से अपने हाथों की बैक साइड में काफी खूबसूरत डिजाइंस बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने हाथ की बैक साइड में अंगूठे और उंगलियों के बीच कोने में एस अक्षर लिखने हैं और फिर एक बेल को उंगली से जोड़ते हुए एस अक्षर में मिला दें और दूसरे बेल को अंगूठे से जोड़ते हुए एस अक्षर में मिलाएं और फिर छोटे-छोटे फूल पत्तियों से डिजाइन कंप्लीट करें।

एस अक्षर से लगाए बैक साइड मेहंदी डिजाइन

SOSO स्टाइल की आसान मेहंदी डिजाइन

SOSO स्टाइल की मेहंदी डिजाइन, हालांकि इसका नाम थोड़ा अजीब है लेकिन इसके जरिए आप royal front hand mehndi design लगा सकती है, वह भी बहुत ही आसानी से।  इसके लिए आपको अपनी हथेली पर एक आधा चांद बनाना है और उसके किनारे पर so-so लिखनी है, जिस तरह से इमेज में दिख रहा है और फिर इस अक्षर के इर्द-गिर्द छोटी छोटी बारीक डिजाइंस बनाएं जैसे कि अलग-अलग तरह के फूल पत्तियां बनाएं,  बेल बनाएं आदि। ऐसा करने से आपके हाथ में एक शानदार अरेबिक मेहंदी डिजाइन बन जाएगी।

SOSO स्टाइल की आसान मेहंदी डिजाइन

SOSO स्टाइल की आसान मेहंदी डिजाइन

आसानी से बनाएं एस अक्षर से कैरियां

मेहंदी में कैरीयों की डिजाइन बनाने से मेहंदी में और चार चांद लग जाता है, लेकिन कैरीयों की डिजाइन परफेक्ट बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन एस अक्षर के मदद से आप बहुत ही आसानी से और बिल्कुल परफेक्ट कैरी डिजाइन बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने हाथों के पीछे तरफ मेहंदी से अर्ध गोलाकार बनाना है और फिर गोले की ऊपरी ओर थोड़ी थोड़ी दूरी पर अंग्रेजी के अक्षर एस same size में लिखने है। इसके बाद इन एस अक्षर की मदद से सेम शेप और साइज में कैरियां बना सकते हैं। आप किसी भी तरह की मेहंदी डिजाइन में इस तरह के ट्रिक आज़मा सकते हैं।

आसानी से बनाएं एस अक्षर से कैरियां

एस अक्षर से बनाए ब्रेसलेट वाली डिजाइन

यदि आपको स्टाइलिस्ट डिजाइंस पसंद है और आप अपनी कलाई पर स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन लगाना चाहते हैं, तो आप एस अक्षर से ब्रेसलेट वाली शानदार डिजाइन बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने हाथ के पीछे एस (S) अक्षर लिख लेना है और फिर एस अक्षर के दोनों सिरों पर मेहंदी से बारीक डिजाइन बनानी शुरू करनी है, जिस तरह आप इमेज में देख रहे हैं। आप इसमें कैरी डिजाइन, फुल पत्ती डिजाइन या बेल डिजाइन बनाकर अपने ब्रेसलेट वाले डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं।  इस design को stylish s letter mehndi design भी कहा जाता है।

एस अक्षर से बनाए ब्रेसलेट वाली डिजाइन

एस अक्षर से बनाएं फ्रंट हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन

यदि आपको बहुत अच्छी तरह से मेहंदी लगाना नहीं आता है, तो आप अंग्रेजी के अक्षर एस (S) का इस्तेमाल करके अपने हथेली पर बहुत ही सिंपल मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने हथेली पर एक बड़ा सा अक्षर S लिखना होगा और फिर S के एक छोर पर फूलों और पत्तियों से डिजाइन बनानी होगी और दूसरी ओर छोटे-छोटे गोल फूल व बेलें बनाकर अपने मेहंदी को सिंपल और शानदार डिजाइन दे सकते हैं।

एस अक्षर से बनाएं फ्रंट हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन

एस अक्षर से बनाएं टैटू स्टाइल मेहंदी डिजाइन

वर्तमान समय में वेस्टर्न स्टाइल की मेहंदी डिजाइंस काफी प्रचलित हो चुकी है, जिन्हें टैटू स्टाइल मेहंदी डिजाइन कहते हैं। जिसमें आप अंग्रेजी के किसी भी अक्षर का इस्तेमाल करके टैटू क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने हाथों के फोंट साइड या बैक साइड जिधर भी लगानी है वहां पर अल्फाबेट एस (S) लिखें और फिर उसके दोनों ओर छोटी-छोटी और बारीक फूलों से डिजाइन बनाएं। आप चाहे तो डिजाइंस को और भी शानदार बनाने के लिए उसमें अलग-अलग तरह के अक्षर का इस्तेमाल कर सकते हैं, बेल व अलग-अलग तरह के पत्तियों या फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एस अक्षर से बनाएं टैटू स्टाइल मेहंदी डिजाइन

एस अक्षर से बनाए बेलों वाली मेहंदी डिजाइन

बेलों वाली मेहंदी डिजाइन देखने में काफी सुंदर और लगाने में काफी आसान होता है। इसके लिए आपको अपने हाथों के पीछे साइड बड़ा सा S अक्षर लिखना है और फिर उसके एक छोर पर बेलें बनानी है और उसमें छोटी-छोटी पत्तियां देनी है।  आप चाहे तो पूरे एस (S) में छोटी-छोटी पत्तियां दे सकते हैं तथा किनारे से बेलें निकाल सकते हैं। यह डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है देखने में और इसमें अलग-अलग तरह के फूल व क्यारियां बनाकर डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

एस अक्षर से बनाए बेलों वाली मेहंदी डिजाइन

FAQ – 

1 . मेहंदी डिजाइन में नाम कैसे लिखें?

Ans – हथेलियों के बीच में या साइड में दिल आकार के डिजाइन बनाकर नाम लिखवा सकते हैं।

 

2 . मेहंदी में नाम कैसे छुपाए?

Ans – unique front का इस्तेमाल करके या फिर पत्तियों या बेलों के बीच में नाम लिख सकते है। ऐसा करने से नाम आसानी से नजरों में नहीं आते है।

 

3 . मेहंदी का नाम क्या है?

Ans – मेहंदी को हिना नाम से जाना जाता है।

 

4 . मेहंदी में कितने प्रकार के डिजाइन होते हैं?

Ans – मेहंदी में बहुत तरह के डिजाइंस होते हैं, जिनमें अरबी मेहंदी डिजाइन, भारतीय मेहंदी डिजाइन, पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन अधिक लोकप्रिय है।

निष्कर्ष

ऊपर हमने ‘एस नाम की मेहंदी डिजाइन’ कैसे लगाते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया है। इसी तरह से आप R name mehndi design, M name mehndi design तथा d name mehndi design लगा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप A to Z alphabet mehndi design | A से Z नाम मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं वह भी बहुत आसानी से। इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए इस लेख को शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

पैरों की मेहंदी

Leave A Reply

Your email address will not be published.