Best Beauty & Fashion Blog!

50+ लव यू पापा स्टेटस और कोट्स – Father Son Quotes In Hindi

पिता एक ऐसा इंसान है जो ढाल बनकर अपने बच्चों की ज़िन्दगी में खड़ा रहता है, वो भले ही अपने इमोशन को वर्ड्स में बता नहीं पता है  पर वो अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करता है। आज हम बाप और बेटे के रिश्ते में एक नया इमोशन ऐड करने के लिए पिता और बेटे के लिए कोट्स (Father Son Quotes)लेकर आए हैं। वैसे तो पिता और बेटे के रिश्ते को वर्ड्स में संजोना काफी मुश्किल है पर कई बार लाइफ में ऐसे मौके आते हैं जब शब्दों का सहारा लेना पड़ता है। चलिए ऐसे ही कुछ पापा-बेटे के इमोशनल कोट्स (Papa-Beta emotional quotes) के बारे में बात करते हैं:

बेटे की तरफ से अपने पिता के लिए कोट्स *Father Son Quotes In Hindi”

 

  1. खुशिओं से भरा हो मेरा वो संसार,

जिसमें पिता का प्यार हो बेशुमार!!

  1. सारे जग से सुंदर है हमारा रिश्ता,

मेरे पिता, मेरा गुमान है और हैं मुझे जान से प्यारे ।

  1. बेटे के सिर पर जब तक पिता का हाथ होता है,

उसकी ज़िन्दगी का हर लम्हा खुशनुमा होता है।

  1. उस बेटे के जीवन में नहीं होता कोई गम,

जिसमें होता हैं उसके पिता का हमेशा संग।

 

  1. बेटे में बस्ती है पिता की जान,

क्यूंकि बेटा ही होता है हर पिता की शान।

 

  1. इस दुनिया में नहीं कोई और सहारा,

मेरे पिता सा है न कोई और प्यारा ।

 

  1. दिल में पिता का ही प्यार है और सिर पर उनका ही हाथ,
    दुनिया में और क्या चाहिए एक बेटे को जब है उसके पिता का साथ।

 

“पिता और बेटे के शानदार सुविचार” (Father Son touching quotes)

  1. पिता के होने से बढ़ती है बेटे की शान,
    बेटा हो लायक तो ऊंची होती है पिता की आन,
    पूरा परिवार होता है आबाद इन दोनों के रिश्ते से,
    पिता और बेटे के साथ से जुड़ा है पूरे घराने का मान।
  2. नसीब वाले हैं वो बेटे जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है।

हर जिद्द पूरी हो जाती है, जब पिता का साथ होता है!!

  1. मेरे पापा ने कभी नहीं कहा कि वो मुझे प्यार करते हैं,

मगर उन्होंने कभी मुझे रोने भी नहीं दिया!!

 

  1. सख्त तो होते है पिता सदा अपने बेटों के लिए,
    बनाते हैं नियम वो हमेशा उनके जीवन के लिए,
    बेटों ने चाहे कभी नहीं समझा हो पिता को लेकिन,
    पिता तो होते ही हैं बेटों को सदा सहारा देने के लिए।
  1. बिन मांगे पिता ने दिया है सब कुछ मुझे ,
    मेरे रोने से पहले ही हमेशा खुश किया है मुझे!!
  2. पिता ने जब भी अपने बेटे पर किया है गुस्सा,
    उनका गुस्सा बेटे के काम ही आया है!!
  3. पिता के प्यार का कोई मोल नहीं होता,

माना वो माँ नहीं है, मगर उनका प्यार माँ से कम भी नहीं होता!

  1. पिता ने हमेशा समझा है मुझे,

मेरे हर हालात में साथ दिया है मेरा!!

मजेदार फादर सन कोट्स इन हिंदी

  1. जो जले वो आग है, और जो बुझे वो राख है,

मेरे हर दुःख-सुख में मेरे साथ है जो, वो तो बस मेरा बाप है!!

  1. बेटे के सर पर जब तक पिता का हाथ है,

सारा जहान तब तक उसके हाथ है!!

 

  1. खुद को जेब खाली हो,

फिर भी मना नहीं करते!

एक पिता ही है जो अपने बेटे का कभी साथ नहीं छोड़ते!!

  1. मैं हमेशा बच्चा हो रहूँगा,

अकाल से हमेशा कच्चा ही रहूँगा

मेरे पिता है मेरे साथ तो,

उनके साथ मैं हमेशा अच्छा ही रहूँगा!!

  1. अगर माँ धरती है, तो पिता आसमान है!

और मैं उनका बेटा, हूँ उस आसमान का परिंदा!!

  1. पिता के साथ सब है यहाँ,

जीवन मेरा पूरा है उनके साथ!

दे दिया अपना सब कुछ मुझे,

अब चाहते हैं बस वो मेरा साथ!

“दिल को छूने वाले फादर बेटा कोट्स” “Emotional quotes for father and son”

 

  1. पापा आप मेरा वो गुरूर हैं,

जिसे कोई लाख चाह कर भी तोड़ नहीं सकता है।

  1. हमारे घर की एक एक ईट में शामिल है उनका खून-पसीना,

सारे घर की रौनक हैं वो और उनसे ही है सारे घर की शान।

50+ Father Son कोट्स in Hindi “

  1. मेरा साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है मेरा पिता,

मेरी हर ताकत, मेरी पूँजी और मेरी पहचान है मेरा पिता।

सारे रिश्ते उनके ही दम से हैं,

सारे घरवालों के दिल की धड़कन और सारे घर की जान हैं मेरे पिता।

  1. शायद मेरे रब ने देकर भेजा है फल ये मेरे अच्छे कर्मों का,

उसकी रहमत उसकी नेअमत और उसका ही वरदान है मेरे पिता।

 

पिता की तरफ से बेटे के लिए इमोशनल कोट्स!!

पिता और बेटे के रिश्ते को प्यारा सा मोड़ देने के लिए हम आपके लिए पिता बेटे के कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं। ताकि आप इन मैसेज को अपने पिता को या फिर अपने बेटे को भेज दें और उन्हें अपने प्यार का एहसास करवाएं, और दूर होते हुए भी उनके पास रहें और बताएं कि आप उनसे कितने प्यार करते हैं, हैं या फिर वो आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं।

  1. जितना भी कम लो ज़िन्दगी में गरीबी ही नज़र आती है,

ज़िन्दगी के सभी ऐश तो पिता के केश से ही पूरे होते हैं!!

  1. पिता होता है हमेशा बेटे की जान,

और बेटा होता है अपने पिता की शान!!

  1. अगर मैं अपने बेटे के नाम से जाना जाता हूँ,

इससे बड़ी शोहरत क्या है मेरे लिए!!

  1. मेरी इज्जत, मेरा रूतवा, और मेरा मान है मेरा बेटा ,

मुझको हिम्मत देने और मेरा साथ देने वाला है मेरा बेटा।

  1. भूखा नहीं सोया कभी मैं मजबूर होकर,

अपने सभी सपने बेचकर खिलाया है मेरे पिता ने मुझे मजदूर बनाकर।

 

  1. अपने पिता का होता है बेटा सहारा,

इसलिए तो वो होता है उनको जान से प्यारा।

“पिता और बेटे के शानदार सुविचार” “Quotes for fathers’ day”

ननद भाभी कोट्स

 

  1. लोगों की बातों पे भरोसा नहीं करूंगा मैं,

जब भी कोई दुःख होगा, पापा की गोद में ही छुपुंगा मैं!!

  1. मेरे दिल का टुकड़ा है तू, लेकिन तू बड़ा शैतान है,

करता हूँ मैं बहुत प्यार तुमसे, भले ही तू करता मुझे परेशान है!!

  1. मेरी हर इच्छा पर मैंने अपने पिता को जान लुटाते देखा है,

पिता के रूप में मैंने अपने भगवान को देखा है!!

  1. अपने होठों की मुस्कराहट में अपने सभी गम छुपा कर बैठे हैं,

मेरे पिता मुझसे सब कुछ छिपा कर बैठे हैं!!

 

इमोशनल फादर सन कोट्स इन हिंदी “Emotional Father Son Quotes in Hindi”

  1. मुझसे पंगा लेगा कौन, किसी में नहीं है इतना दम,

मेरे पापा है मेरे साथ तो सभी गम हो जाते हैं कम!!

जब भी पिता अपने बेटे क पहली बार स्पर्श करता है, तो वो एहसास कोई नहीं बता सकता । आज अपने पिता को प्यार भरे कोट्स भेज कर अपनी मोहब्बत का एहसास करवाएं!!

  1. पापा आपने गुस्से से सही, लेकिन हमेशा ही सही राह दिखाई है,
    मैं जनता हूँ आपको पाकर मैंने दुनिया की सबसे अनमोल चीज है पाई है।
  2. तुम कितने भी बड़े हो जाओ, मेरे लिए मेरे वो छोटे से बेटे ही रहोगे,
    मैं बुढ़ा भी हो गया फिर भी तुम मेरे साथ ही रहोगे,
    मैं नाज तुम पर करता हूं और हमेशा करता करूंगा,
    तुम जियो हजारों साल, यही कामना सदा करता करूंगा।
  3. उदासियों की चादर न कभी आपको भाए,
    किसी भी गम का साया न आप तक आए,
    आप मेरा गर्व हो, आप ही मेरी शान हो,
    पिता जि कैसे बताऊँ आप ही मेरा मान हो!!

“पिता बेटे के लिए सुविचार”  “Father Son Quotes – Best wishes for Father and Son”

  1. पिता का गुरुर है उसका बेटा,
    हमेशा वो उसका अपना ही रहता है,
    तुम्हारे खास दिन पर तुमको मैं क्या दूं बेटा,
    मेरे लिए तो तुम सबसे अनमोल हो बेटा!
  2. पापा आप जैसा प्यार मुझे कोई नहीं करता,
    न ही मेरा कोई दोस्त और न ही मेरा कोई साथी,
    मेरा मन जब भी उलझनों में पड़ता है,
    हमेशा आपकी ही सीख मुझे एक नया रास्ता दिखाती है।
  3. अपने सभी सपनों को कुर्बान कर के आपने मेरे सपनों को अपना लिया पापा ,
    खुश हूं ये सोचकर कि ईश्वर ने आप जैसे इंसान को मेरा पिता बनाकर भेजा है ।

    “लव यू पापा कोट्स” “Love you Papa Quotes”

  4. मैंने कभी भी ईश्वर नहीं देखा, लेकिन पापा मैंने आपको अपने साथ देखा है,
    आपकी सेहत और आपकी खुशी की ही कामना करता हूं,
    आपसे छोटा हूं पापा मैं बहुत, लेकिन आपको सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।
  5. इस भरी दुनिया में मेरा नसीब भी आप है,

मेरे दिल के सबसे करीब भी आप हैं!

आपके बिना मेरा कुछ भी नहीं हैं,

मेरी तो हर सवाल का जवाब भी आप हैं!!

  1. पिता के बिना मेरी ज़िन्दगी वीरान है,

हर सफर तनहा और हर रह सुनसान है

आप ही मेरी जमीन और आप ही मेरा आसमान हैं पापा

आपमें मैं और मुझमें आप हैं पापा!!

 

“Best quotes for Fathers’ day in Hindi” – पिता और बेटे के लिए कोट्स

  1. खुशी का हर लम्हा आपके पास होता है,

जब आपके पिता का हाथ आपके साथ होता है।

अपनों को उनकी शादी पे दें ये 10 बहतरीन गिफ्ट्स!!

  1. पिता और पुत्र की ज़िन्दगी,

साथ रहने से ही पूरी होती है!!

  1. मैं आज जो कुछ भी हूँ, आपकी ही बदोलत हूँ पापा,

आपने मेरे सपने को समझकर मेरी ज़िन्दगी ही बदल दी पापा!!

 

Father Son Quotes फॉर Fathers ‘ day!!

Father Son Quotes फॉर Fathers ‘ day

  1. पिता वो आसमान है,

जो हर एक नन्हें से परिंदे की उड़ान हैं!!

  1. बिना पिता के एक पल भी मुझे गवारा नहीं,
    पिता ही मेरा साथी है,
    पिता ही मेरा सहारा है,
    और पिता ही मेरी सभी खुशियों का पिटारा है।

 

  1. कभी मीठा तो कभी कड़वा लगता है जिनका बर्ताव,

मगर याद रखना, जीवन की हर धुप में बस,

पिता ही है आपके सर पर एक ठंडी छाया।

 

तो ये थे पिता और बेटे के 50+ कोट्स!! उम्मीद है आपको ये काफी पसंद आये होंगे। हूमें आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहेगा! आज के दिन अपने पिता को मेसेज करें और पिता बेटे के प्यार भरे कोट्स भेजें। उनको आपके प्यार का एहसास होगा और आप दोनों का रिश्ता और भी गहरा होगा!!

 

मिस यू पापा स्टेटस

Leave A Reply

Your email address will not be published.