Best Beauty & Fashion Blog!

50+ ननद भाभी कोट्स in Hindi – Nanad Bhabhi के प्यारे से रिश्ते के लिए Quotes

ननद और भाभी का रिश्ता बनता जरुर भाई की वजह से है, पर इस रिश्ते की बुनियाद ननद और भाभी के बीच में प्यार और सत्कार से ही मज़बूत होती है। इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आज हम आपके लिए ननद भाभी कोट्स इन हिंदी (Nanad Bhabhi Quotes in Hindi) लेकर आये हैं जिन्हें पढ़कर आप भावुक भी हो सकती हैं और अपनी भाभी या अपनी ननद को मिलने का प्लान भी बना सकती हैं।

जब एक लड़की की शादी होती है, तो उसे एक दोस्त की बहुत जरूरत होती है जिसे वो अपने मन की बात ख सके। चूँकि वो उस घर में अपने सब रिश्ते छोड़ कर आती है, और नए रिश्तों की शुरुआत में काफी मुश्किलें भी आती हैं। और अगर हर भाभी को अपनी ननद के रूप में एक दोस्त मिल जाये तो उससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। तो चलिए इस रिश्ते को और भी गहरा बनाने के लिए चलते हैं ननद भाभी शायरी की तरफ!! इससे ना केवल आपका रिश्ता मजबूत होगा बल्कि पति के बाद आपको एक सच्चा दोस्त भी मिल जाएगा।

ननद भाभी कोट्स इन हिंदी

 

ननद की तरफ से अपनी भाभी के लिए प्यारे ननद भाभी कोट्स !!

 

  1. भाभी तुम मेरी ही नहीं बल्कि पूरे घर की जान हो,

ये दुआ है मेरी, पूरे तुम्हारे सब अरमान हों!!

  1. खुशियांलाई हो तुम मेरे भाई की ज़िन्दगी में,

रब खुशियाँ भरे तुम दोनों की हर ख़ुशी में!!

  1. हर नोक-झोंक को तुम कर देना नजरअंदाज,
    माफ कर देना गर गलती हो जाए मुझसे कभी भाभी।

    मिस यू पापा स्टेटस आफ्टर डेथ

 

“ननद भाभी कोट्स इन Hindi !!

 

  1. ननद भाभी का अगर मिला रहे सदा दिल,

घर में नहीं आती कभी कोई मुश्किल !!

 

  1. भाभी का हाथ है सर पे तो ज़िन्दगी है आबाद,

मुझे ननद नहीं छोटी बहन बना लो न भाभी!!

 

  1. मेरी भाभी नहीं, तुम हो मेरी अच्छी दोस्त,

तुमसे बातें करके दिन का पता नहीं चलता!!

 

  1. उस भाभी की झोली भर दूँ खुशिओं से, जो छोड़ आई है अपना घर-बार ,

उसने ही सजानी है मेरी डोली, जब मेरी बारात आएगी दरबार!!

 

  1. था इंतजार कबसे तुम्हारा भाभी मुझे,

तुम आई हो तो आज घर भर सा गया है!!

 

ननद भाभी इमोशनल शायरी!! (Nanad Bhabhi Emotional Shayri)

 

  1. माँ के बाद भाभी पर है पूरा भरोसा,

भाई के साथ-साथ पूरे घर को संवार देगी मेरी भाभी!!

 

  1. ननद भाभी का रिश्ता है गहरा ,

कोई न समझ सके इसमें विशवास है पूरा!!

 

  1. भाभी से रखूं रिश्ता दोस्ती और प्यार का,

उसने मुझमें ढूंडा है अपनी छोटी बहन को!!

 

  1. उस घर में हो सदा खुशियों का बसेरा,

जहाँ ननद भाभी का रिश्ता होता है गहरा!!

  1. अच्छाई और बुराई एक साथ हों तो रिश्ता नहीं टिकता,

ननद भाभी साथ चलें तो और नहीं दिखता!!

 

  1. रिश्ता ननद भाभी का टिका है प्यार और विशवास पर,

दोनों साथ रहें तो हिला दें हर तकरार की दीवार!!

 

ननद भाभी के रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए पढ़ें ननद भाभी कोट्स!!”

 

ननद भाभी Quotes

 

  1. मेरी गलतियों को माफ़ कर देना भाभी,
    और अपने दिल की बात मुझसे कहना,
    ननद भाभी के इस प्यारे बंधन को,
    सच्ची दोस्ती का अटूटरिश्ता समझना।
  2. मेरी प्यारी भाभी मेरा बस इतना ही कहना है,

न जाना घर से कभी नाराज़ होकर जहाँ तुम्हें सबके साथ रहना है!!

  1. खुशियों से भरा रहे हर दिन आपका भाभी, बस यही दुआ है मेरी,

क्या बतायुं आपके बारे में आप तो हर ख़ुशी हैं हमारी!!

  1. दोनों के हृदय के विचारों में हो सुंदर भाव,
    ननद भाभी के रिश्ते में कभी ना हो तनाव!!
  2. भाभी बड़ी होती हो, तो भुला देती है हर गलती को,
    छोटी होती है तो छिपा लेती है हर राज़ को,
    हाथ बढ़ा कर लेनी चाहिए दोस्ती हमेशा,
    फिर ननद भाभी मिलकर संभाल लेती हैं हर बात को।

ननद भाभी स्टेटस in Hindi (Nanad Bhabhi Status in Hindi)

 

  1. ननद भाभी के रिश्ते में नहीं होता है अच्छा तनाव,

रखो इस रिश्ते में मिठास और दूर करो हर तकरार!!

  1. भाभी जब से आप हमारे घर आई हैं,

हमारे घर की खुशियाँ और भी बढ़ गई हैं।

मुझे एक प्यारा दोस्त मिल गया है ,

और हमारे घर ने इज्ज़त है कमाई!!

  1. हंसी-मजाक से भरा होता है ननद भाभी का प्यार भरा रिश्ता,
    अच्छे-बुरे समय में साथ रहना सिखाता है यह रिश्ता,
    एक-दूसरे से कभी न खफा होने का वादा,
    सुखी परिवार की एक नींव रख देता है यह रिश्ता।
  2. छोटी-छोटी बातों को नज़र अंदाज़ करके,

ननद भाभी के इस रिश्ते को प्यार से निभाना!!

“ ननद भाभी Quotes” Sister-in-law Quotes)

 

  1. बेशक न हो बचपन का साथ,

लेकिन रहता है उम्र भर ये साथ!

इस रिश्ते को न लगे किसी की नज़र,

हमने अपनी चाहत से बनाया है ये रिश्ता!!

  1. खुशियों से ”भरा” हो ज़िन्दगी का ये सफर,
    कभी न हो इसमें दुखों का कोई बसर,

हमेशा रहे वैसा ही साथ हमारा भाभी,

जैसा है हमेशा साथ हमसफ़र!!

 

भाभी की तरफ से ननद के लिए प्यार भरे कोट्स!!

ननद भाभी Quotes in Hindi

 

  1. मेरी ननद है मेरी सहेली,

बनाती है हर रोज़ एक पहेली!

बूझो भाभी कहती है हर दिन,

बस लगी रहती है ये छोटी सी अलबेली!!

  1. अपनी बहन को छोड़ कर आई हूँ दीदी,

आपको बनाना है अब सखी सहेली!

करना माफ़ अगर हो जाए गलती!!

भाभी ननद प्यार भरे कोट्स इन Hindi”

 

  1. रब से मेरी हैं बस येही दुआएं,

मेरी प्यारी ननद की ज़िन्दगी में आती रहें खुशियों की हवाएं!!

  1. बेटी बहू में कोई फर्क नहीं होता, ननद-भाभी का रिश्ता ये समझाता है

बदलता है वक्त रिश्तों के लिए, और हमारे लिए कई नए मापदण्ड तय कर जाता है!!

  1. उस घर के आँगन में हमेशा खुशियों का हो बसेरा,

जहाँ मेरी प्यारी सी ननद का जुड़े रिश्ता।

 

“ननद भाभी के रिश्ते की शायरी!” (Nanad Bhabhi Shayri) (Sister-in-law Shayri)

 

  1. ननद के प्रेम और व्यव्हार से ही रचता भाभी का संसार है,

हर सास भी हमेशा बहू में ढूंढती बेटी का सा प्यार है।

  1. ननदें होती हैं बहुत प्यारी, बनती हैं हमेशा भाभी की सहेली,

दोनों साथ मिलकर चलें, तो दोनों घर में लाती हैं खुशहाली।

  1. ननद के साथ रिश्ता उम्र भर निभाना होता है,

इसलिए छोटी-छोटी बातों को भूल जाना होता है!!

  1. घर के मसलों को बढ़ाना नहीं है दीदी,

बस उम्र भर साथ रहकर ये रिश्ता निभाना है दीदी!!

  1. ससुराल में आके आपको ही सहेली बनाना है,

हर सुख-दुःख मैंने अब आपके ही साथ बाँटना है!!

 

“ननद भाभी इमोशनल कोट्स इन Hindi” (Sister-in-law emotional quotes in Hindi)

 

  1. माना की ननद-भाभी के रिश्ते में होती है नोक-झोंक,

लेकिन मुश्किल घड़ी में काम भी वो एक दुसरे के ही आती हैं!!

 

“ननद भाभी caption”

 

  1. कभी-कभी वो जरा सा गुस्से भी हो जाती हैं

मगर पल भर में ही भुलाकर सब कुछ बच्चों सा मुस्कुराती हैं!!

  1. ननद अगर बटवा दे हाथ भाभी का घर के काम में,

ये रिश्ता तोड़े से भी न टूटे फिर तो आसमान में!!

  1. मुस्कान कोई आपकी चुरा ना पाए,

कोई भी ग़म ज़िन्दगी का आपको रुला ना पाये,

खुशियों के फूल खिले आपके जीवन में सदा दीदी,

कोई आंधी-तूफ़ान भी आकर उन्हें हिला ना पाए।।

  1. चांदनी सा बरसे आप पर प्यार हमेशा,

अपने घर में मिले आपको आप जैसी ही ननद!!

 

ननद भाभी कोट्स इन Hindi” (Nanad Bhabhi Quotes in Hindi)

 

  1. सहयोग मिले छोटी से, प्यार मिले बड़ी से!

ऐसी मिल जाए अगर ननद तो और क्या चाहिए ज़िन्दगी से!!

  1. आपकी ज़िन्दगी में कभी गम न हो, दीदी!!

भले ही आपकी खुशियों में शामिल हम न हों!!

 

ननद भाभी सुविचार (Nanad Bhabhi Positive Thoughts)

  1. हर ग़म से रहे तू अन्जान ,
    जिसके साथ महक उठे तेरी जिंदगी,
    हमेशा रहे साथ तुम्हारे वो इंसान।
  2. दुआ है ऊपर वाले से, उम्र लम्बी हो आपकी,

मिले सब कुछ वो, जो ज़िन्दगी से चाह है आपकी!!

  1. आपसे मिलके मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

दुआ है ऐसी ही ननद सबको मिल जाए!!

“ननद भाभी पर अनमोल वचन” (Nanad Bhabhi Best Wishes)

 

  1. मेरी ननद मेरे लिए बहुत खास है,

उसे मुझ पर पूरा विशवास है,

तभी बताती हर मुझे है,

आकर कर देती सब कुछ खास है!!

“ननद भाभी कोट्स” (Nanad Bhabhi Quotes)

 

  1. मेरी ननद के साथ मेरा रिश्ता अटूट रहे,

यही दुआ है मेरी सदा रब से!! “आमीन”

 

  1. भाभी ननद का रिश्ता अगर प्यार का होता है,
    तो घर की खुशियां बढ़ जाती हैं चार गुना ,
    भाभी ननद का रिश्ता अगर कहीं तकरार का होता है,
    तो घर की खुशियां घट जाती हैं चार गुना!!
  2. कौन जानता था बहनों सा प्यार देगी मेरी ननद,
    कौन जानता था अपनेपन का एहसास देगी मुझे ननद,
    कौन जानता था यूँ संग मेरे घुल जाएगी,
    कौन जानता था इस क़दर मेरा साथ देगी मेरी ननद!!

 

“ननद भाभी स्टेटस “ (Nanad Bhabhi Status)

 

  1. बस रिश्तों का है बदलाव,

वरना एक बहन ही होती है ननद!

भाभी की हर छोटी-छोटी ख़ुशी का,

ख्याल सदा रखती है ननद!!

 

  1. ननद भाभी से दोस्ती चाहती है,

ननद भाभी से चाहती है हमेशा प्यार!

हो जाती है गलतफ़हमी से रिश्तों में तकरार,

वरना ननद भाभी चाहती हैं हमेशा सुखी परिवार!!

 

तो ये थे आपके ननद भाभी के रिश्ते को और भी मज़बूत बनाने के लिए 50+ ननद भाभी कोट्स in Hindi!(Nanad Bhabhi Quotes in Hindi) हमें उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इन मेस्सज को अपनी ननद या भाभी से शेयर करें और अपने रिश्ते में मिठास लाएं। ऐसे ही अच्छे-अच्छे टॉपिक्स के लिए हमें आपके सुझाव का हमेशा इंतज़ार रहेगा। हमें कमेंट्स करके जरुर बताइएगा कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, धन्यवाद!!

 

मिस यू पापा स्टेटस

Leave A Reply

Your email address will not be published.