ये तो आप सब जानती ही हैं कि ब्रा महिलाओं की कपड़ों का एक अभिन्न हिस्सा है जिसे चुनने के लिए वैसे तो उनके पास बहुत ही ऑप्शन होती हैं मगर कुछ ही ब्रा ऐसी होती है जो हर महिला को सूट करती हैं। क्योंकि ब्रा पहनने से ही उनके कपड़ों और उनकी बॉडी को प्रॉपर शेप मिलती है। आज हम कैमीसोल ब्रा के बारे में बात करने वाले हैं जिसे रोजाना पहनने के लिए एक सिंपल ऑप्शन भी कहा जा सकता है।
ज्यादातर लोगों का सवाल होता है कि आखिर कैमिसोल ब्रा क्या है? तो हम आपको बता दें कि कैमिसोल एक बिना बाजू की अंडरशर्ट है जिसे आमतौर पर महिलाएं अपने कपड़ों के नीचे पहनती हैं। यह कमर तक फैली होती है और इसकी ब्रा बेस आमतौर पर नायलॉन, कॉटन या रेशम की बनी होती है। इस ब्रा को इन शॉर्ट कैमी ब्रा के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी पॉपुलर है क्योंकि ये काफी आरामदायक है और हर प्रकार की स्तन आकार को कस्टमाइज करती है। इस ब्रा को कई ब्रांड ने महिलाओं के लिए तैयार किया है। चलिए आज बात करते हैं कैमिसोल के 10 विभिन्न मॉडल (10 Model of Camisoles) और कैमीसोल को पहनने के तरीकों (Ways to wear Camisole) के बारे में।
सबसे पहले हम आपको बता दें कि कैमी ब्रा की क्या विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole) हैं जो कि ये महिलाओं को कंफर्टेबल फील होती है। कैमी फुल कवरेज ना देखकर मध्यम कवरेज ऑप्शंस के साथ भी आती हैं। कैमी को बनाने के लिए यूज किए जाने वाला कपड़ा आमतौर पर स्ट्रेचेबल कॉटन होता है क्योंकि बॉडी पर वो काफी कंफर्टेबल फील करवाता है। कैमी आपको वायर्ड और अंडरवर्ल्ड दोनों तरह की मिल जाती हैं।
कैमिसोल ब्रा के 10 विभिन्न मॉडल ( 10 Types of Camisole Bra)
1. पैडेड कैमिसोल ब्रा (Padded Camisole Bra)
यह कैमी आप्शन उन महिलाओं में ज्यादा पॉपुलर है जिनके स्तन साइज में छोटे हैं। और वह उनको एक नया आकार देने के लिए गद्देदार या पैडेड ब्रा यूज करती हैं। जिन महिलायों के स्तन का आकार ज्यादा है उनके लिए यह ब्रा ज्यादा कंफर्टेबल नहीं रहती हैं।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- पैडेड ब्रा ज्यादातर कॉटन में ही बनती हैं
- इसे ऐसे ड्रेसेस के नीचे पहना जाता है जिसमें आप अपने स्तन के आकार को बढ़ाकर दिखाना चाहती हैं
- मगर पैडेड ब्रा को रोजाना पहनना आपके ब्रेस्ट के लिए ना तो कंफर्टेबल है और ना ही सही रहता है।
2. अंडरवायर्ड कैमी ब्रा (Under wired Camisole)
ये ब्रा बिल्ट इन कप के साथ रेडी होकर ही आती है। इस ब्रा की खासियत है कि यह आपको एक परफेक्ट शेप देने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। अंदर वायर होने की वजह से आपकी ब्रेस्ट को थोड़ा पुशप भी देती है। जिससे कि वह काफी अट्रैक्टिव लगते हैं।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- कॉटन कपड़े में भी आपको मिल जाती है।
- सभी महिलाएं अंडरवायर ब्रा को पार्टी वियर और ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
- मगर बैकलेस कपड़ों के साथ इस अंडरवायर ब्रा को पहना नहीं जा सकता है
3. जॉकी की कैमी ब्रा (Jockey Camisole)
जॉकी जो कि एक पॉपुलर ब्रांड है जिसकी अंडरगारमेंट्स महिलाएं और पुरुष दोनों को ही पसंद आते हैं। क्योंकि उनके अंडर गारमेंट्स कंफर्टेबल और रोजाना पहनने के लिए सही ऑप्शन होते हैं। ये ब्रा स्ट्रेचेबल प्लास्टिक के साथ आती है जिसे रोजाना उपयोग किया जा सकता है। साथ ही सॉफ्ट कप्स की वजह से छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए यह काफी आरामदायक ऑप्शन है।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- जॉकी की ब्रा को रोजाना पहना जा सकता है।
- टी-शर्ट और टॉप्स के नीचे यह कंफर्टेबल लगती है।
- मगर आप इन्हें पार्टी वियर नाईट वियर में नहीं पहन सकती क्योंकि उन ड्रेसेस में यह ब्रा ज्यादा गोडी नहीं लगती हैं।
4. बिल्ट इन कैमिसोल ब्रा (Built-in Camisole Bra)
यह ब्रा फुल लेंथ और सिंपल ब्रा का एक मिक्सचर है जिसमें ऊपर की तरफ ब्रा कप बने होते हैं। जो आपकी ब्रेस्ट को हाईलाइट करते हैं। बिल्ट इन कैमी का कपड़ा आपकी बॉडी में अच्छे से फिट हो जाता है और आपको एक सेक्सी लुक देता है।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- यह ब्रा सभी ब्रैस्ट तथा प्लस साइज के लिए भी उपयुक्त है।
- इसे टाइट टीशर्ट, डीप कट ड्रेस के साथ नहीं पहना जा सकता है।
5. वी नैक कैमिसोल (V-Neck Camisole)
इस कैमी के नाम से ही पता चलता है कि यह वी नैक शेप के साथ आती है और गला ऊपर की तरफ से गहरा भी होता है। ताकि से आप अपनी ड्रेस के साथ पहन सकें। आपको इस कैमिसोल स्टाइल (Camisole Style) में डिफरेंट कलर्स और स्टाइल मिल जाएंगें। जिसे आप अपने चॉइस के हिसाब से चुन सकती हैं।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- सभी महिलाएं और सभी प्रकार के ब्रैस्ट के लिए कंफर्टेबल है।
- बड़े गले वाली ड्रेस के लिए भी उपयुक्त है।
- ब्लाउज और छोटी ड्रेसेस के साथ इसे पहना नहीं जा सकता है।
6. लूस टैंक कैमिसोल (Loose Tank Camisole)
यह कैमी काफी हद तक टैंक टॉप के जैसी लगती है जिन्हें ऊपर के कवर के रूप में भी पहना जा सकता है जो कि गर्मियों में और खुले पैटर्न के कपड़ों के लिए काफी अच्छा लुक देता है।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- किसी भी ब्रैस्ट साइज की और पतली और मोटी महिलाओं के लिए सही ऑप्शन है।
- इसे आप गर्मियों में टीशर्ट के रूप में भी पहन सकते हैं।
- पार्टी वियर और नाइट ड्रेस के लिए सही ऑप्शन नहीं है।
7. सीमलेस मोल्डेड कैमिसोल ब्रा (Seamless Moulded Camisole Bra)
यह कैमी स्टाइल भी देखने में काफी सुंदर है और कंफर्टेबल है। इसकी विशेषता है कि इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं और यह आपकी स्तनों को पूरा कवर देती है। बिना किसी अंडर वायर के इसमें आपको आपकी ब्रैस्ट को शेप देने के लिए बिल्ट इन कप मिल जाते हैं।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- सभी प्रकार के स्तनों के लिए उपयुक्त है।
- इसे गोल टीशर्ट गोल गले की टीशर्ट के साथ रोजाना पहना जा सकता है।
- डीप कट साइड कट वाले कपड़ों के साथ यह पहनना उपयुक्त नहीं है।
8. फुल कवरेज कैमिसोल (Full Coverage Camisole)
यह कैमिसोल महिला की बॉडी को फुल कवर देने के लिए तैयार की जाती है जो कि ना केवल ब्रेस्ट मगर आपकी कमर को भी कवर करती है। इसके साथ ही यह आपके अंडर आर्म के नीचे के हिस्से को भी कवर करने में सहायक है जो कि नॉर्मल ब्रा नहीं करती है।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- महिला को कंफर्टेबल फील करवाती है।
- ज्यादातर लेस कॉटन फैब्रिक में यह ब्रा आपको मिल जाती है।
- हर महिला इसे पार्टी वियर के साथ भी पहन सकती है।
- मगर रोजाना इसका इस्तेमाल करना कंफर्टेबल नहीं है।
9. सॉफ्ट कप कैमिसोल (Soft Cup Camisole)
ये ब्रा खास करके सॉफ्ट और मोल्डेड कप्स से बनती है जोकि अंडर वायर और ढीले ब्रेस्ट के लिए कंफर्टेबल है। मगर इस सॉफ्ट कैमी को टी शर्ट के साथ पहनना ज्यादा सही ऑप्शन नहीं है।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- एथलीट महिलाएं इसे अपने एथलीट ड्रेस के साथ पहनन पसंद करती हैं।
- इसे आप बॉडीकॉन और ब्लाउज के नीचे भी पहन सकती हैं।
- मगर टीशर्ट के साथ पहनना सही ऑप्शन नहीं है।
10. फुल ब्रेस्ट कैमिसोल एवरीडे ब्रा (Full Breast Camisole Everyday Bra)
फुल ब्रेस्ट कैमि ब्रा रोजमर्रा के अंडर गारमेंट में पहनी जाती हैं। इसीलिए यह आमतौर पर कॉटन की ही बनी होती हैं। ज्यादातर फुल फ्रेम कैमी गोल गले के साथ आती है जिसे की टीशर्ट के साथ पहनना बिल्कुल सही है। और यह टी-शर्ट की तरह है आपकी कमर तक जाती है।
विशेषताएं और कमियां (Features of Camisole)
- गोल गर्दन वाली टीशर्ट या ड्रेस के साथ बहुत कंफर्टेबल है।
- साड़ी, गाउन या डिफरेंट पार्टी वियर पर पहनने के लिए यह सही ऑप्शन नहीं है।
यह तो थे 10 पापुलर कैमिसोल टाइप्स। (10 Popular Camisoles) चलिए अब जानते हैं कैमी ब्रा को पहनने की युक्ति की बारे में।
कैमी ब्रा एक नॉर्मल ब्रा के जैसे ही महिलाओं के लिए एक क्लॉथ है जिसे पहनना नॉर्मल ब्रा से काफी आसान होता है और कंफर्टेबल भी रहता है। इसमें ज्यादा घुमाओ या हुक्स नहीं होते हैं। कुछ कैमी ब्रा को आप अपना ओवर गारमेंट की तरह भी गर्मी के मौसम में पहन सकती हैं।
तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको 10 कैमिसोल ब्रा और उनको पहनने की युक्तियों (10 Camisoles Bra and the Ways to wear Camisole) के बारे में बताया है। साथ ही हमने आपको हर कैमिसोल टाइप के amazon लिंक भी दिए हैं। आप डायरेक्ट उन लिंक्स पर क्लिक करके अपनी पसंद की कैमिसोल ब्रा खरीद सकती हैं। उम्मीद है आपको हमारी सभी प्रकार की ब्रा और उनकी विशेषताओं के बारे में पढ़कर कैमी ब्रा के बारे में बहुत कुछ पता लग गया होगा। अगर फिर भी आपके मन में कुछ ऐसा विचार है जिसके बारे में आप जाना चाहती हैं तो बिना झिझक हमें कमेंट सेक्शन में बता सकती हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।
कैमिसोल ब्रा के रिलेटेड पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQs related to Camisole Bra)
· केमिसोल कौन पहनता है? (Who wears Camisol?)
कैमी एक बिना बाजू की टीशर्ट है जिससे महिलाएं अपने ओवर वियर के नीचे पहनती हैं जो कि कमर तक फैलता है और गर्मी के मौसम में उसे उप्पेर वियर की तरह भी पहना जा सकता है।
· कैमिसोल कब पहनना चाहिए? (When to wear Camisole?)
कैमिसोल का उपयोग आप कैजुअल इनरवियर की तरह भी कर सकते हैं। इसे महिलाएं अपने कपड़ों के नीचे फ्लिप, लाइनर और लेयरिंग के रूप में पहनती हैं। कुछ कैमिसोल बाहरी कपड़ों के रूप में भी पहनी जा सकती हैं और जो कि काफी कूल लुक देती हैं।
· ब्रा और कैमिसोल में क्या अंतर है? (What is the difference between bra and Camisole Bra?)
ब्रा केवल महिला के स्तनों को सहारा देने का एक ऑप्शन है, जबकि कैमी ब्रा फुल कवरेज देती है। यह ब्रा बिल्ट इन ब्रा के साथ आती है जो कि शानदार लुक भी देती है और आरामदायक भी होती है।
· क्या कैमी ब्रा के नीचे ब्रा पहननी चाहिए? (Do we need to wear bra under Camisole?)
वैसे तो कैमिसोल के नीचे आपको ब्रा पहनने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपको फुल कवरेज ब्रेस्ट प्लस कमर को सपोर्ट देता है। अगर आप पैडेड कैमी नहीं चुनती हैं तो आप कैमिसोल के नीचे अपनी कॉटन की ब्रा पहन सकती हैं।
· क्या महिलाएं आज भी कैमिसोल पहनती हैं? (Do ladies still wear Camisoles?)
जी हां कैमी ब्रा हर महिला की वार्डरोब का हिस्सा होती है। क्योंकि कुछ ड्रेसेस और कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिनके साथ कैमिसोल पहनना ही कंफर्टेबल होता है। इसके इलावा गर्मियों में अपने आप को खुला फील करवाने के लिए महिलाएं इसे ओवर वियर की तरह शॉर्ट्स के साथ पहनना भी पसंद करती हैं।
See More
प्रेगनेंसी में तिल खाने के फायदे
प्लस साइज दुल्हन ब्राइडल लहंगा चुनते समय रखें इन बातों का ख्याल