Best Beauty & Fashion Blog!

इन ट्रेंडिंग बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन से अपनी साड़ी को दें नया लुक

आज कल बहुत नए बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन का फैशन है और साथ ही तये तरीके की बाजू ब्लाउज भी ट्रेंड में है।

साड़ी भारतीय महिला का गहना है। हर महिला साड़ी पहन कर अपने आप को एक नया लुक दे सकती है। इसके साथ ही अगर ब्लाउज भी ट्रेंडी और सुंदर हो तो साड़ी पे चार चाँद लग ही जाते है। आज कल बहुत नए बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन का फैशन है और साथ ही तये तरीके की बाजू ब्लाउज भी ट्रेंड में है।

अब गर्मी का मौसम चल रहा है और कहीं जाने के लिए साड़ी एक बहुत ही जबरदस्त आप्शन है। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लाउज को एक नया लुक देने के लिए आप उसकी आस्तीन किन किन तरीकों से डिज़ाइन करवा सकती हैं, क्यूंकि ब्लाउज ही है जिसने आपकी साड़ी के लिए बोलना है। आईये जानते हैं बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाईनस (Baju blouse aastin design) के बारे में।

ब्लाउज की बाजू आप अपने स्टाइल के हिसाब से पूरी, आधी या क्वाटर रखवा सकते हैं। हम आपको हर तरह की बाजू के डिजाईनस और उसकी लुक के बारे में बताने वाले हैं:

ट्रेंडिंग बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन 2023 ( Latest Blouse Designs 2023 )

पूरी आस्तीन के ब्लाउज डिजाईन (Full sleeve aastin blouse design)

ये बात तो बिल्कुल सही है कि पूरी बाजू के ब्लाउज का ट्रेंड कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता है। टाइट फिटेड पूरी बाजू के नए से नए डिज़ाइन मार्किट में आ रहे हैं जो आपकी साड़ी को एक नया और खूबसूरत लुक देते हैं। पूरी बाजू की ये भी खासियत है कि इसमें आप अपनी बाजू के फैट को भी छुपा सकती हैं, और साथ ही फुल आस्तीन ब्लाउज डिजाइन फोटो ट्रेंडी लुक भी दे सकती हैं।

पूरी आस्तीन के ब्लाउज डिजाईन

पूरी बाजू में आप कई तरह के डिज़ाइन बनवा सकती हैं। आप अपनी स्लीव को टाइट या फिर लूज़ भी रख सकती हैं। अपनी साड़ी और अपने स्टाइल के हिसाब से अपनी बाजू को डिज़ाइन करवाएं:

फिटेड फुल स्लीव ब्लाउज डिजाईन (Fitted full sleeve blouse design)

इस डिज़ाइन को पहनने से आपकी बाजू भी स्लिम लगती हैं इसलिए यदि आपकी बाजू मोटी हैं तो फिटेड स्लीव्स से आप अपनी बाजू को एक स्लिम लुक दे सक्रती हैं।

Fitted full sleeve blouse design

ये हैं टाइट फुल बाजू का ब्लाउज जिससे आप अपनी अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं।

इन 4 एक्सरसाइज से दूर होगी आंखों के आसपास की झुर्रियां

फुल स्लीव्स में नेट ब्लाउज डिज़ाइन (Full sleeves with net blouse design)

आप अपनी फुल बाजू को नेट में भी डिज़ाइन कर सकती हैं। नेट ब्लाउज डिज़ाइन भी फैशन में हमेशा बने ही रहते हैं। ये आप पे डिपेंड करता है कि आप अपने ब्लाउज की नेट पे किस तरह के डिज़ाइन डलवाना चाहती हैं, आप सिंपल नेट की बाजू भी बना सकती हैं या फिर नेट में कट डिज़ाइन भी डलवा सकती हैं। आपको बहुत से नेट के डिज़ाइन मिल जाएंगे जिनको आप अपने ब्लाउज को बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

Full sleeves with net blouse design

वन शोल्डर पफड स्लीव का ब्लाउज डिज़ाइन (One shoulder puffed sleeve blouse design)

किसी शादी या दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए साड़ी के साथ कुछ नये तरीके का ब्लाउज ढूंड रही हैं तो वन शोल्डर पफड स्लीव एक बहुत ही अच्छा आप्शन है।

One shoulder puffed sleeve blouse design

ये ब्लाउज दिखने में बहुत आकर्षक है और यकीन माने जब आप इस ब्लाउज को पहन कर अपने दोस्तों के सामने जाएँगी तो सभी कि नज़र आप पर से नहीं हटेगी। इस नए ब्लाउज डिज़ाइनसे खुद को दें स्टाइलिश लुक। आपका ये लुक सबको बहुत ही पसंद आएगा और आपके सभी दोस्त आपसे इस डिज़ाइन के बारे में जरुर पूछेंगे।

बालों के लिए आंवला कैसे है फायदेमंद

बेल स्लीव ब्लाउज डिजाईन (Bell sleeve blouse design)

आगे आता है ये बेल स्लीव डिज़ाइन जो आपको किसी भी पार्टी के लिए चुनना आसान है। ये डिज़ाइन आज कल बहुत फैशन में है।

Bell sleeve blouse design

आप इस डिज़ाइन को किसी भी तरह की साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। ऐसा नहीं है कि आपको साड़ी के साथ का ही ब्लाउज पहनना है आप एक बोल्ड कलर का ब्लाउज अपनी किसी भी रंग की साड़ी के साथ पहने और लाजवाब दिखें। इसको पहन कर आप अलग भी दिखेंगी और आपकी साड़ी को डिज़ाइनर लुक भी मिलेगा।

ऑफ शोल्डर फुल बाजू डिज़ाइन (Off shoulder full sleeves design)

पिछले कई सालों से ये ऑफ शोल्डर तथा कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाईन काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। अब से पहले 90 के दशक में भी ये बाजू डिज़ाइन काफी पोपुलर थे। इस स्टाइल में बाजू के कंधे पे कट होता है जिसकी मदद से आप अपनी ट्रेडिशनल साड़ी को भी एक वेस्टर्न लुक दे सकते हैं।

Off shoulder full sleeves design blouse

हाफ स्लीव ब्लाउज डिजाईनस (Half sleeves blouse designs)

कभी कभी ऐसा समय भी आता है कि आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ पूरी बाजू ब्लाउज नहीं पहनना चाहती, तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने आप को ट्रेंडी लुक नहीं दे सकती हैं। ये रहे आधी बाजू में कुछ न्यू पैटर्न के बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन 2023 (New pattern blouse sleeves design 2023) :

Half sleeves blouse designs

आप देख सकती हैं कि आधी बाजू में भी आप कई तरह के बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन बना सकती हैं जैसे कि कढ़ाई करवा सकती है, बाजू में कट डलवा सकती हैं या फिर कई और तरह के डिज़ाइन बनवा सकती हैं। ऐसा करके आप ना सिर्फ अपने ब्लाउज बल्कि अपनी सारी ड्रेस को एक नया लुक दे सकती हैं। आधी बाजू की आस्तीन भी एलिगेंट लगती हैं और आप साड़ी पहन कर भी अपने घर के या कोई और भी काम आसानी से कर सकती हैं।

कैप स्लीव डिजाईन ब्लाउज (Cape sleeve design blouse)

अगर आप अपनी भारी साड़ी के साथ आधी बाजू की स्लीव का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो कैप स्लीव आपके लिए सही आप्शन है।

Cape sleeve blouse design

आप अपनी कैप स्लीव पर कढ़ाई भी करवा सकती है, नेट भी लगवा सकी है या किसी और कलर के साथ मैच भी करवा सकती हैं।

आधी बाजू के ब्लाउज में ऑफ शोल्डर लुक (Half sleeves blouse with off shoulder look)

ये डिज़ाइन लहंगे के साथ बिल्कुल सही लुक देता है। ऑफ शोल्डर आधी बाजू का डिज़ाइन आपकी ड्रेस को एक परफेक्ट लुक देता है। ये इस तरह का आधी बाजू ब्लाउज आस्तीन डिज़ाइन 2023 (Baju blouse aastin design 2023) है जिसको पहनकर आप अपने ट्रेडिशन को भी संभाल सकती हैं और साथ ही खुद को एक स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं। यदि आप इस ब्लाउज डिज़ाइन को साड़ी के साथ पहनना चाहती हैं, फिर भी ये बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन एक परफेक्ट आप्शन है।

Half sleeves blouse with off shoulder look

रफल डिज़ाइन स्लीव ब्लाउज (Ruffle design sleeve blouse)

ये डिज़ाइन का क्रेज आज के फैशन में महिलओं के लिए बहुत तेज़ी पकड़ रहा है। गर्मी के मौसम में ये ब्लाउज स्टाइल के साथ साथ एक कम्फ़र्टेबल लुक भी देता है।

Ruffle design sleeve blouse

इस तरह की बाजू स्टाइल के साथ यदि आप वी लाइन का नैक ब्लाउज पहनती हैं तो आप बहुत ही ग्रेसफुल नज़र आने वाली हैं। इस बाजू ब्लाउज आस्तीन डिज़ाइन (Baju blouse aastin design) को आप अपनी साड़ी के साथ किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं जैसे कि शादी के फंक्शन में, घर की पूजा पाठ में या दोस्तों के साथ पार्टी में जाने के लिए।

स्लीव लेस ब्लाउज डिज़ाइन (Sleeveless blouse design)

यदि आप अपनी बाजू भी दिखाना चाहती हैं, और आधी बाजू वाला बेसिक डिज़ाइन का ब्लाउज भी नहीं पहनना चाहती तो ये ब्लाउज आस्तीन डिज़ाइन इमेज (Blouse aastin design image) आपके लिए बिल्कुल ही सही विकल्प है।

Sleeveless blouse design

इस स्टाइल को पहनने के बाद ना तो आप की बाजू ढकी रहेगी और ना ही ये एक बिना बाजू का ब्लाउज डिज़ाइन है। ये ब्लाउज आस्तीन कोल्ड शोल्डर होने के साथ साथ स्लीव लेस भी है।

फेदर स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन (Feather sleeve blouse design)

आप यदि ट्रेडिशनल आधी बाजू के ब्लाउज को पहन कर बोर हो चुकी हैं और आज कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो फेदर स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए ही खास बना है।

Feather sleeve blouse design

ये डिज़ाइन आपको एक ट्रेंडी लुक भी देगा और आपकी इमेज को भी बरकरार रखेगा। इस ब्लाउज को अगर आप अपनी कलेक्शन में रखती हैं तो आपके पास एक बहुत ही बढ़िया विकल्प आ जाएगा जिसे आप साड़ी, लहंगा, लॉन्ग स्कर्ट या जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं।

क्वाटर बाजू का ब्लाउज डिज़ाइन (Quarter sleeves blouse designs)

इन स्टाइलिश बाजू ब्लाउज के डिजाइन के साथ आप एक फैशन स्टेटमेंट बना सकते हैं। क्वाटर ब्लाउज स्लीव्स को आप अपने किसी भी एथनिक ऑउटफिट के साथ पेअर कर सकते हैं। इस स्टाइल को पहन कर आप अपनी ड्रेस को एक मॉडर्न स्पिन देकर उसका ओवरऑल लुक बदल सकते हैं।

Quarter sleeves blouse designs

बहुत सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ज्यादातर क्वाटर स्लीव्स के ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं जो कि उन्हें एक बोल्ड लुक देता है। आप अपनी क्वाटर स्लीव को भी कई तरह से डिज़ाइन कर सकते हैं।

क्लासिक क्वाटर बाजू स्टाइल डिज़ाइन (Classic quarter sleeve designer blouse)

क्लासिक क्वाटर डिज़ाइन को आप तोर पर हाई नैक ब्लाउज के साथ पेअर किया जाता है। हाई नैक भी एक ऐसा फैशन है जो कभी भी आउट डेट नहीं होता है। ये एक एलिगेंट लुक तो देता ही है और साथ में बहुत ही ट्रेंडी भी लगता है। इस इमेज में लेस लगी है आप इसपे कोई फ्रिंज या बिना किसी डिज़ाइन के भी क्वाटर ब्लाउज पहन सकते हैं।

Classic quarter sleeve designer blouse

क्वाटर बेल स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन (Quarter bell sleeve blouse design)

बेल स्लीव आज कल एक ऐसा फैशन है जो पूरी बाजू, आधी बाजू या क्वाटर स्लीव में भी बनाया जा सकता है। इस डिज़ाइनर स्लीव ब्लाउज को आप किसी भी प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ मैच कर सकते हैं।

Quarter bell sleeve blouse design

इस डिज़ाइन का ब्लाउज पहनने से ना सिर्फ आपका लुक स्टाइलिश होगा बल्कि आप हर पार्टी में एक फैशन चर्चा का विषय भी बन जाएँगी।

पॉप स्लीव डिज़ाइनर ब्लाउज (Pop sleeve designer blouse)

पॉप स्लीव डिज़ाइन एक परी के जैसी इमेज देता है, आप इस स्लीव डिज़ाइनर ब्लाउज को साड़ी के साथ साथ लहंगे पे भी ट्राई कर सकती हैं।

Pop sleeve designer blouse

ये एक पुराना ट्रेंड था जो 80 के दशक में चलता था, उस समय महिलाएं इस डिज़ाइन के ब्लाउज को घगरे या लहंगे के साथ पहनती थीं। आज फिर से इस डिज़ाइन का बहुत ही ट्रेंड चल पड़ा है और अब लेडीज इसे साड़ी, स्कर्ट, पलाज़ो या जीन्स के साथ भी पहनती हैं। हर तरह की ड्रेस के साथ ये एक नई लुक देता है और आप में एक नया कॉन्फिडेंस पैदा करता है।

प्लेन स्लीव्स विद ऑफ शोल्डर डिज़ाइन (Plain sleeves with off shoulder blouse design)

ये ऑफ शोल्डर एक बहुत ही एक्स्ट्रा लुक के साथ आपको प्रदर्शित करता है। ये लुक हर तरह की महिला को सूट करता है फिर चाहे वो मोटी हो या पतली।

Plain sleeves with off shoulder blouse design

ऑफ शोल्डर का डिज़ाइन हर तरह की बाजू को ट्रेंडी बना देता है। इस स्लीव डिज़ाइन को भी आप साड़ी के साथ या लहंगे के साथ पहन कर अपना खुद का स्टाइल बना सकती हैं।

ऑफ शोल्डर विद कैप स्टाइल स्लीव (Off shoulder with cape style sleeve)

ये एक ऐसा स्टाइल है जो आपको शाही वाइब्स देता है। इस स्टाइल के ब्लाउज को पहनने से आपका एक अलग ही अवतार देखने को मिलता है। आप जहाँ भी इस डिज़ाइन के ब्लाउज को पहन कर जाएंगे वहाँ लोग आपको मुड़ कर जरुर देखेंगे जिससे कि आपका कॉन्फिडेंस और भी बढ़ जाएगा।

Off shoulder with cape style sleeve

इस स्टाइल को आप जीन्स के साथ पहनेंगे तो आप का स्टाइल अच्छे से निखर कर आएगा। ये डिज़ाइन दो स्टाइल्स का मेल है जिसमें कोल्ड शोल्डर्स भी हैं और केप स्टाइल बाजू भी है।

आज हमने आपको दिखाए बहुत ही खूबसूरत ट्रेंडिंग स्लीव्स ब्लाउज डिज़ाइनस (Beautiful and trending sleeves blouse designs). ब्लाउज आज कल न सिर्फ साड़ी के साथ पहने जाते हैं बल्कि आप इन्हें और कई ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। तो बस देरी किस बात की, जाना चाहते है किसी भी पार्टी या शादी में तो इन सभी स्टाइल्स को देख कर आप अपनी बॉडी के अनुसार स्टाइल करें खास बाजू ब्लाउज। हमारा दावा है कि आप बहुत ही सुंदर दिखने वाली हैं।

रूखी-सूखी त्वचा के लिए 10 बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम

Leave A Reply

Your email address will not be published.