Best Beauty & Fashion Blog!

चेहरे के बाल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम के नाम (Best Hair Removal Cream for Face in Hindi)

हम आज आपको चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम (Cream to remove face hair) के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी इस परेशानी को बिल्कुल ख़त्म कर देगी।

हमारी पूरी बॉडी के साथ साथ चेहरे पर बाल होना भी एक साधारण सी बात है, मगर कई बार ये अनचाहे बाल फेस की सुन्दरता को खराब कर देते हैं। चेहरे पे बाल किसी को भी पसंद नहीं हैं खासकर महिलाओं को। इन्हें अपने चेहरे से हटाने के लिए हर महिला नए से नया तरीका खोजती हैं जिससे कि वो अपने चेहरे के अनचाहे बालों से जल्द से जल्द हमेशा के लिए छुटकारा पा सके। क्या आप भी अपने चेहरे के बालों से परेशान होकर इन्हें हटाने के बारे में सोच रहीं हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी है।

सबसे अच्छी बात है कि ये एक ऐसा इलाज है जिससे न तो आपको दर्द होगा और ना ही आपका ज्यादा पैसा खर्च होगा। कोई भी ऐसी क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले आपको ये पता करना जरूरी है कि आपकी त्वचा किस तरह की है। फिर उस हिसाब से ये चुना जाएगा कि आपकी त्वचा पे कौन सी क्रीम सूट करने वाली है। आईए पहले जानते हैं कि त्वचा के हिसाब से बाल हटाने वाली क्रीम कैसे चुनें?

कैसे चुनें त्वचा के हिसाब से बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम? (How to Choose the Best Hair Removal Cream According to Skin)

जब भी आप ऐसी कोई क्रम खरीदने वाली हैं जिससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल ख़त्म हो जाएँ तो उस से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। जैसे कि:

  • बाल हटाने वाली क्रीम डिपीलेटरी बालों में मौजूद प्रोटीन कैरेटीन को तोड़ देती हैं जिसकी वजह से बाल आसानी से त्वचा से निकल जाते हैं। यह प्रोसेस कई बार किसी किसी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए कोई भी हेयर रिमूवल क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले उस पर लिखे दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और उसके बाद ही अपनी स्किन पे apply करें।
  • इस क्रीम को पूरे चेहरे पे लगाने से पहले हाथ या शरीर के किसी हिस्से पर इस्तेमाल करके देखें कि आपकी स्किन को कोई नुकसान तो नहीं देती है।
  • आपको सभी फेस हेयर रिमूवल क्रीम (Face hair removal cream) के गुणों के बारे में हम बताने जा रहे हैं अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी है, तो ऐसे क्रीम का इस्तेमाल करें जिसमें मॉइस्चराइजिंग गुण: हों।
  • अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है और आपको किसी प्रकार का त्वचा रोग भी है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह से ही कोई भी हेयर रिमूवल क्रीम को चुनें।
  • हमेशा हमारे बताई गई ब्रांडेड चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम (Cream to remove face hair) में से ही चुने ताकि आप नकली और मिलावटी क्रीम से बच सकें।
  • किसी भी क्रीम को अपने चेहरे पे लगाने से पहले उसमे इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के बारे में अच्छे से पढ़ लें, ऐसा भी हो सकता है कि किसी उत्पाद से आपकी स्किन को एलर्जी होती हो।
  • स्किन एलर्जी से बचने के लिए नैचुरल या हर्बल हेयर रिमूवल क्रीम चुनना सबसे अच्छा निर्णय होगा।
  • हमेशा प्रमाणित क्रीम ही खरीदें फिर वो चाहे यूएसडीए (USDA) हो या फिर एफडीए (FDA) हो।
  • यदि आप अपनी क्रीम ऑनलाइन आर्डर कर रहे हैं तो फिर ऑनलाइन रिव्यु पढ़ना बिलकुल मत भूलें।

अब बारी है चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए क्रीम (Cream for removing unwanted hair on face)के नाम बताने की। आईये जानते हैं 7 ऐसी क्रीम जो आपको इस मुसीबत से हमेशा के लिए छुटकारा दे देंगी।

रूखी-सूखी त्वचा के लिए 10 बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम

1. एलिमिनेशन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम (Elimination Natural Hair Inhibitor Permanent Hair Removal Cream)

यह एक नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम है। इस क्रीम को खासतौर पर महिलाएं के चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए बनाया गया है।

अगर आप भी अपने चेहरे पर अनचाहे बालों से परेशान है तो ये क्रीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।  इया परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम (Permanent hair removal cream) के आपको बहुत से फायदे हैं:

  • यह क्रीम आपकी स्किन के अनचाहे बालों को हटाने के साथ आपकी स्किन को स्मूद भी बनाती है।
  • इस नेचुरल क्रीम के इस्तेमाल से आपको किसी भी प्रकार का कोई दर्द नहीं सहना पड़ता है।
  • आप इस क्रीम को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। ये आपको 799 रूपए के आस पास मिल जाएगी।

नुकसान

वैसे तो ये नेचुरल क्रीम है तो इसके कोई नुकसान नहीं होने चाहिए, फिर भी आप इसको अपने पूरे चेहरे पे इस्तेमाल करने से पहले किसी छोटे हिस्से पे इस्तेमाल करके देख लें कि कहीं आपकी स्किन को कोई एलर्जी तो नहीं हो रही है।

एलिमिनेशन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम

Price – 720 Rs.
Buy Now

2. ओले स्मूद फिनिश फेस हेयर रिमूवल क्रीम (Olay Smooth Finish Face Hair Removal Cream)

ओले स्किन केयर इंडस्ट्री में बहुत सालों से एक बड़ा ब्रांड है। इसलिए उन्होंने आपकी स्किन की और ध्यान देते हुए चेहरे से बाल हटाने वाली क्रीम (Cream to remove hair on face) भी बना दी है।

ये क्रीम आपके चेहरे से अनचाहे बाल हटा देगी और आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं देगी क्यूंकि ये स्किन केयर की मानी हुई कंपनी है। ये एक 2 स्टेप फ़ॉर्मूला क्रीम है। इस क्रीम के साथ स्किन की सुरक्षा के लिए एक बाम भी है जिसको फेस पे क्रीम लगाने से पहले इस्तेमाल करना है। इस हेयर रिमूवल क्रीम (Hair removal cream) के महिलाओं को बहुत फायदे हैं जैसे कि:

  • इस ब्रांड के इस्तेमाल से कभी भी स्किन पे कोई एलर्जी नहीं होती है।
  • इस क्रीम को अपने फेस पे आप कम से कम 12 बार इस्तेमाल कर सकती हैं और आपको कोई भी दर्द महसूस नहीं होगा।
  • ओले क्रीम का इफ़ेक्ट स्किन पे लंबे समय तक दिखता है।

नुकसान

इसकी खुशबू ज्यादा अच्छी नहीं है और ज्यादा सेंसिटिव स्किन पे कई बार नुकसानदायक हो सकती है।

ओले स्मूद फिनिश फेस हेयर रिमूवल क्रीम

Buy Now

3. एवन वर्क्स चेहरे से बाल हटाने की क्रीम (Avon Works Face Fair Removal Cream)

एवन वर्क्स एक ऐसी क्रीम है जो आपके चेहरे से बालों को हटाने का दावा करती है और इसके साथ ही आपकी स्किन को एक कोमल एहसास भी देती है।

एवन कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है कि इस हेयर रिमूवल क्रीम (hair removal cream) में एलोवेरा के गुण भी होते हैं जो कि आपकी स्किन को और कई एलर्जिक बिमारिओं से दूर करता है। इस क्रीम को इस्तेमाल करने आपको फायदे हैं:

  • आपके चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में बाकी क्रीम से कम समय लेती है।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव भी है तो भी आपके लिए एवन की ये क्रीम एक उपयुक्त उत्पाद है।
  • इस क्रीम का असर आप अधिक समय तक अपनी स्किन पे देख सकते हैं।

नुकसान

ये उत्पाद कुछ लोगों को थोड़ा महंगा लग सकता है और इसकी मात्रा बाकी क्रीम से कुछ कम भी होती है।

Avon Works Face Fair Removal Cream

4. वाओ हेयर वैनिश फेस हेयर रिमूवल क्रीम फॉर वीमेन (Wow Hair Vanish Face Hair Removal Cream)

इस क्रीम को चेहरे से बाल हटाने की क्रीम लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्यूंकि इसका रिजल्ट वीमेन स्किन पर बहुत अच्छा आता है।

 ये एक आसानी से और जल्दी चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का सबसे सही आप्शन है। साथ ही ये आपकी स्किन को चिकनी और ग्लोइंग भी बनाता है। इस क्रीम के महिलाओं को फायदे हैं:

  • इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे पर बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है।
  • ये क्रीम आपको 400 रूपए के आस पास मिल जाती है, जो कि ज्यादा महंगी आप्शन नहीं है।
  • इस फेस हेयर रिमूवल क्रीम (Face hair removal cream) में पपैन, सूरजमुखी का तेल, लिकोरिस एक्सट्रेक्ट तथा हिमालयन स्प्रिंग वाटर के साथ साथ और कई बायोएक्टिव उत्पाद हैं। ये सभी उत्पाद आपके फेस की त्वचा को नरिश भी करते हैं।

नुकसान

जिनकी स्किन पर पहले से कोई एलर्जी या बीमारी है, उनके लिए ये क्रीम नुकसानदायक हो सकती है।

वाओ हेयर वैनिश फेस हेयर रिमूवल क्रीम फॉर वीमेन

Price – 447 Rs.
Buy Now

5. नादस फ़ेशिअल क्रीम तो रिमूव फेस हेयर (Nads Facial Hair Removal Cream)

ये क्रीम चेहरे के बाल साफ़ करने के लिए सबसे तेज प्रोडक्ट है। कंपनी के अनुसार सिर्फ 4 मिनट में ही ये आपके चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकती है।

इस क्रीम को लगाने से न सिर्फ आपके चेहरे को बालों से छुटकारा मिलेगा बल्कि उसे एक स्मूद स्किन भी मिलेगी। इस क्रीम के और भी कई फायदे हैं:

  • इसका टेक्सचर इस तरह का है कि इसे चेहरे पर फैलाना बहुत आसान है।
  • नादस हेयर रिमूवल क्रीम फॉर वीमेन में बादाम और कैलेंडुला तेल का इस्तेमाल किया गया है जो कि फेस की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
  • सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

नुकसान

ये क्रीम 18 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए है।

Nads Facial Hair Removal Cream

Price – 1524 Rs.
Buy Now

6. नायर हेयर रिमूवल लोशन गुलाब की खुशबू के साथ (Nair Hair Removal Cream with Rose Fragrance)

नायर की ये परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम (Permanent hair removal cream) नेचुरल तत्वों से बनी है, इसलिए इस क्रीम के स्किन को बहुत फायदे हैं।

सबसे अच्छी बात है कि इसमें गुलाब जल है जिससे कि चेहरा खिला खिला तथा महकता है। इस लगाने के आपको फायदे हैं:

  • नायर क्रीम में गुलाब के साथ साथ खीरे के भी एक्सट्रेक्ट हैं जो कि त्वचा को मुलायम और जानदार बनाते हैं।
  • एक बार इस्तेमाल करने के बाद ये काफी लंबे समय तक चेहरे के बालों को दोबारा आने से रोकने में सक्षम है।
  • ये आपकी स्किन को मुलायम तथा चमकदार भी बनाती है।

नुकसान

इस क्रीम का बस एक नुकसान है कि ये सेंसिटिव स्किन के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।

Nair Hair Removal Cream with Rose Fragrance

Price – 389 Rs.
Buy Now

7. फेम फेयरनेस एंड हेयर रिमूवल क्रीम (Fem Fairness and Hair Removal Cream)

फेम के प्रोडक्ट्स के बारे में तो हर महिला जानती ही होगी। फेम की ब्लीच क्रीम काफी समय से प्रचलित है।

जब भी किसी एक्सपर्ट से ऐसा सवाल किया जाता है की चेहरे से बाल हटाने वाली क्रीम का नाम बताओ तो सबसे पहले उनके मुहं से फेम का नाम ही निकलता है। इस क्रीम के बहुत से फायदे हैं जैसे कि:

  • फेम हेयर रिमूवल क्रीम अवोकेडो और मुलेठी की अच्छाई से भरपूर है जो कि ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद उत्पाद हैं।
  • इसके इस्तेमाल के बाद आपको एक सुंदर और चमकदार त्वचा मिलेगी।
  • इस क्रीम को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और असर भी ज्यादा समय तक रहता है।

नुकसान

चेहरे के बालों को हटाने में ये क्रीम कई बार ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करनी पड़ती है।

उम्मीद है आपको हमारे बताए प्रोडक्ट्स जरुर फायदेमंद लगेंगे। अपनी स्किन की टोन को पहचाने और इनमें से अपनी स्किन के मुताबिक चेहरे के बालों को हटाने की क्रीम को चुनें।

Fem Fairness and Hair Removal Cream

Price – 65 Rs.
Buy Now

टॉप 10 डायमंड फेशियल किट आपके फेस के लिए

कैसे इस्तेमाल किया जाता है हेयर रिमूवल क्रीम फॉर फेस को? (How to Use Face Hair Removal Cream)

आपको हमने सभी बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के नाम तो बता दिए, अब बारी है ये बताने की कि इस क्रीम को इस्तेमाल कैसे करना है। ये कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है बस कुछ स्टेप्स को ही फॉलो करना है।

  • सबसे पहले अपने फेस को साफ़ पानी या किसी सॉफ्ट साबुन से धो लें, और अच्छे से सुखा लें।
  • अब फेस हेयर रिमूवल क्रीम (Face hair removal cream) को अपनी उँगलियों से या स्पेचुला से चेहरे पे अच्छे से लगा लें।
  • हर क्रीम में बाल हटाने के समय के बारे में लिखा होता है, उसे पढ़े और उतनी देर तक क्रीम को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • बहुत ज्यादा समय तक इस क्रीम को अपने चेहरे पे न लगा रहने दें ये नुकसानदायक हो सकता है।
  • समय पूरा होने पर स्पेचुला से क्रीम को चेहरे से हटा दें और फेस को साफ़ पानी से धों लें।
  • जैसे जैसे आप क्रीम हटाने जाएंगे आपके चेहरे के अनचाहे बाल भी साथ में ही निकलते जाएंगे।
  • साफ़ करने के बाद फेस पर कोई क्रीम लगा लें ताकि त्वचा में खिचाव न हो।

बस इतना ही आसान है अपने चेहरे से अनचाहे बाल हटाना। आप कोई भी हेयर रिमूवल क्रीम फॉर वीमेन (Hair removal cream for women) को चुनें बस उसके दिए हुए निर्देशों को नज़र अंदाज़ न करें।

अब हमने आपको अपने चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के बारे में हर तरह की जानकारी दे दी है। आप अपनी स्किन और अपने बजट के हिसाब से कोई भी क्रीम चुन कर अपने चेहरे को ख़ूबसूरत तथा ग्लोइंग बना सकती हैं।

 

हमेशा के लिए चेहरे से अनचाहे बाल हटाने की क्रीम के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन

  • चेहरे के बाल हटाने के लिए कौन सी क्रीम लगाना चाहिए? (Which cream is to apply for removing face hair?)

हर महिला के मन में ये प्रशन जरुर आता है ताकि वो सुंदर दिख सकें। हमने अपने आर्टिकल में आपको 7 बेस्ट चेहरे से बाल हटाने की क्रीम के नाम (7 best face hair removal cream name) बताए हैं। जिनमे से आप अपनी त्वचा के हिसाब से चुन कर अपने चेहरे को नया लुक दे सकती हैं।

  • चेहरे के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए कैसे हटाए? (How to remove unwanted hair on face permanently?)

हमने जो आपको ऊपर क्रीम बताई हैं ये काफी लंबे समय तक आपके चेहरे से अनचाहे बालों को दूर रख सकती हैं। इसके साथ ही बालों की ग्रोथ को भी रोक देती हैं। अगर आप लेज़र ट्रीटमेंट करवा सकती हैं तो वो भी एक सही आप्शन माना जा सकता है।

  • बाल साफ करने के लिए कौन सा क्रीम है? (Which is the cream to clear the face hair?)

बाल चाहे शरीर पे हों या चेहरे पे, महिलाओं को साफ़ करवाने ही पड़ते हैं। अगर आपको कहीं जाने में दिक्कत है तो आप ये काम अपने घर पर ही चेहरे से बाल हटाने वाली क्रीम की मदद से कर सकती हैं।

  • फेम की क्रीम काफी असरदार है
  • आप वीट क्रीम भी चुन सकती हैं
  • एवन या ओले कंपनी की हेयर रिमूवल क्रीम भी काफी फायदेमंद हैं।
  • चेहरे पर ज्यादा बाल हो तो क्या करें? (What to do if I have many hair on my face?)

ज्यादा बाल हटाने का सबसे बेस्ट उपाय उबटन है। चेहरे पर आप लेज़र या हर्बल वैक्सिंग का सहारा भी ले सकती हैं। इसके इलावा हमने जो आपको हेयर रिमूवल क्रीम फॉर वीमेन बताई हैं वो तो आपके चेहरे के लिए बेस्ट हैं ही।

  • कैसे हटाएं चेहरे से अनचाहे बालों को? (How to remove unwanted hair from face?)

ये प्रशन जितना परेशान करता है इसका जवाब उतना ही आसान है। हमने आपको अपने आर्टिकल में हेयर रिमूवल क्रीम भी बताई हैं और उनको इस्तेमाल करने का सही तरीका भी बताया है। आपको बस अपनी पसंद की क्रीम चुन्नी है और स्टेप्स फॉलो करने हैं। मिल गया छुटकारा चेहरे के अनचाहे बालों से।

चमकती त्वचा के लिए 3 टिप्स 

Leave A Reply

Your email address will not be published.