Best Beauty & Fashion Blog!

V अक्षर से शुरू होने वाले बहुत ही सुंदर मेहँदी डिजाईन in Hindi – V Letter Mehndi Design

वैसे तो मेहंदी का हर डिजाइन ही खास होता है लेकिन अगर आप अल्फाबेट मेहँदी डिजाईन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आप हमारे ब्लॉग में देख सकते हैं हमने आपको कई अल्फाबेट से शुरू होने वाली मेहंदी डिजाइन (Mehndi design starting with english alphabets) के बारे में बताया है। अगर आपके पति का नाम उनमें से किसी भी अल्फाबेट से शुरू होता है तो आप उसे मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं V अक्षर से शुरू होने वाले मेहंदी डिजाइन(V letter mehndi design) अगर आपके पिया का नाम भी V अक्षर से शुरू होता है तो यह आर्टिकल आज खास आपके लिए है। तो चलिए जानते हैं V लेटर से बनने वाले बेहतरीन मेहंदी डिजाइन(Beautiful Heena design with letter V)

हमारे भारत में महिलाओं को अपने हाथों में मेहंदी रचाने के लिए किसी खास अवसर की जरूरत नहीं होती। वह हर छोटे-छोटे तीज त्यौहार या घर में सेलिब्रेशन पर भी अपने हाथों में मेहंदी लगा कर अपने आप को सजा लेती है। महिलाएं अपने हाथों पर अक्सर अरबी, हिंदू अरबी और मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद करती है। मगर जैसे कि आजकल समय की कमी होने के कारण ज्यादा समय वाली मेहंदी डिजाइन लगाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए अल्फाबेट मेहंदी डिजाइन उन्हें अपने हाथों को सजाने का पूरा मौका देती हैं। इसलिए आज हम आपको इजी V लेटर मेंहदी डिजाइन (V letter mehndi design) के बारे में बताएंगे जो कि आपको बहुत ही खूबसूरत लगने वाले हैं।

P अक्षर की मेहंदी डिजाइन

V लेटर मेंहदी डिजाइन (V letter mehndi design)

1. कर्सिव V लेटर वाला मेहंदी डिजाइन

V अक्षर से शुरू होने वाले बहुत ही सुंदर मेहँदी डिजाईन

कर्सिव स्टाइल में बना हुआ वी लेटर से शुरू होने वाला मेहंदी डिजाइन (Mehndi design starting with letter V) बेहद सुंदर लगता है। अगर आप अपनी कलाई पर इस खूबसूरत दिल वाले V लेटर मेंहदी डिजाइन को बनाते हैं तो बेशक आप अपने पार्टनर को इससे इंप्रेस कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपनी कलाई पर कर्सिव में मेहंदी के साथ V लेटर लिखना है और साथ ही उसकी एक लाइन में एक छोटा सा दिल बनाकर उसे मेहंदी डिजाइन से स्टाइल करना है।

2. हार्ट और डॉट्स से बना खूबसूरत V लेटर मेंहदी डिजाइन

हार्ट और डॉट्स से बना खूबसूरत V लेटर मेंहदी डिजाइन

जैसे कि आप इस V नाम की मेहंदी डिजाइन फोटो (Mehndi design photo) में देख सकते हैं कि यह मेहंदी डिजाइन छोटे-छोटे हार्ट और डॉट के साथ जोड़ क्र बनाया गया है। इसके लिए आपको ज्यादा क्रिएटिविटी की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने हाथ में V लेटर लिखना है और उसी V की कौन से छोटे-छोटे हार्ट बनाते हुए अपनी कलाई तक ले जाना है। सूखने के बाद जब इस मेहंदी में लाल रंग आ जाता है तो यह डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लगता है। आप इससे आसानी से अपने पती के नाम का पहला अक्षर अपनी कलाई पर सजा सकती हैं।

3. सिंपल मेहंदी डिजाइन फॉर लेटर वी

सिंपल मेहंदी डिजाइन फॉर लेटर वी

लेटर V बनाना मेहंदी से काफी आसान है तो अगर आप छोटे-छोटे V अल्फाबेट अपने हाथ पर बना कर उनको आपस में जोड़ते हैं तो एक बहुत ही खूबसूरत और सुंदर मेहंदी का डिजाइन आपके हाथों पर क्रिएट हो जाता है। उसे थोड़ा भरने के लिए आप उसमें छोटे-छोटे फूल बनाकर उसे भारी मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं।

4. रिंग डिजाइन के साथ V लेटर मेंहदी डिजाइन

रिंग डिजाइन के साथ V लेटर मेंहदी डिजाइन
रिंग डिजाइन के साथ V लेटर मेंहदी डिजाइन

इस तरह का डिजाइन हाथों में लगा हुआ काफी क्यूट लगता है। और अगर हम इस डिजाइन को अपनी उंगलियों पर लगाते हैं तो यह उंगलियों को बहुत ही खास बना देता है। साथ ही आपको कोई ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है।

अब आप समझ ही गए होंगे कि आपने V लेटर मेंहदी डिजाइन को अपनी फिंगर पर रिंग की तरह बनाना है जैसे कि आप V लेटर हीना डिजाइन में देख सकते हैं की छोटे-छोटे V लिखते हुए आप अपने फिंगर को डिजाइन करें। और साथ ही हर वी की कौन से अगर आप एक हार्ट निकाल कर उसमें डॉट लगाते हैं तो आप अपनी फिंगर पर मेहंदी डिजाइन को और भी प्यारा बना सकते हैं।

5. V लेटर से बनाएं तीर वाला मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन के लिए आपको पहले अपनी कलाई पर बड़ा सा V लिखना है फिर उसकी दोनों लाइंस को घुमावदार बनाते हुए सर्कल बनाने हैं। इसके बाद एक तीर को उस वी लेटर में से निकालना है जिससे कि यह जाहिर होता है कि आपके दिल में आपके पति ने अपना तीर लगा दिया है। और अब आप दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। ये डिजाईन काफी इम्प्रेस्सिव लगता है।

6. दिल V नाम की मेहंदी डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन बनाना भी हाथों में बनाना बहुत सिंपल है। इसमें आपको अपने हाथ पर स्मॉल दिल बनाते हुए वी लेटर बनाना है और फिर उस V लेटर को अपनी क्रिएटिविटी से इस तरह से सजाना है कि आपका मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर अच्छे से दिखे।

ऐसा करने से आप अपने पिया का नाम भी अपने हाथों पर सजा लेंगे और अपने हाथों को मेहंदी डिजाइन से खूबसूरत भी बना लेंगे। तो इस डिजाईन को जरुर ट्राई करना।

7. V लैटर से बना कांबिनेशन मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में आपको V लेटर के साथ अपने नाम से शुरू होने वाले पहले लेटर को लिख लेना है और फिर उन दोनों लेटर्स को एक साथ चलते हुए हाथों पर मेहंदी डिजाइन क्रिएट करना है। इससे आप दोनों के नाम का पहला अक्षर आपके हाथों पर इस तरह से सज जाएगा कि जैसे आप दोनों ही एक पवित्र बंधन में बंधे हैं। इस तरह आपके हाथों की मेहंदी भी काफी खूबसूरत लगने वाली है।

8. V लेटर से बनाएं आकृति मेहंदी डिजाइन

आप V लेटर को डिफरेंट शेप देकर अपने हाथों पर आकृति मेहंदी डिजाइन (Different shapes wala mehndi design) भी बना सकते हैं। जैसे कि आप V नाम की मेहंदी डिजाइन फोटो में देख सकते हैं। आप इस फोटो को सामने रखकर अपने हाथों पर मेहंदी डिजाइन क्रिएट करें। हमारा दावा है कि ये डिजाईन आपके हाथों में बहुत ही बेहतरीन लगने वाला है।

9. V अक्षर से सुंदर टैटू मेहंदी डिजाइन

जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि हर अल्फाबेट से शुरू होने वाला आपको खूबसूरत टैटू मेहंदी डिजाईनस मिल जाते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है को किसी फंक्शन के लिए हाथों पर मेहंदी रचानी है तो आप सुंदर टैटू मेहंदी डिजाइन (Tattoo mehndi design) को अपने हाथों पर सजाकर उन्हें खूबसूरत बना सकती है। उसके लिए आपको V अक्षर से शुरू होने वाला टैटू मेहंदी डिजाइन लेना है और उस डिजाइन को अपने हाथों के आगे और पीछे दोनों तरफ लगाकर अपने हाथों को सुंदर बनाना है।

10. भारी मेहँदी डिजाईन विद लैटर V

इस डिजाईन के लिए आपको पूरे हाथ में एक बड़ा V लिख कर उसके अंदर छोटा फिर और छोटा V लैटर लिख कर प्यारा सा मेहँदी डिजाईन बनाना है। ये डिजाईन सिंपल होने के साथ- साथ काफी भारी भी बनाया जा सकता है।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको V नाम का मेहंदी डिजाइन in Hindi (V name wala mehndi design in Hindi) के बारे में बताया है। उम्मीद है कि आपको हमारे बताएं सभी मेहंदी डिजाईनस काफी अच्छे लगे होंगे। इसके इलावा आप V लैटर से ब्रेसलेट मेहँदी डिजाईन भी बना सकते हैं। इसके बारे में बताने के लिए आप हमें कभी भी कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं। हम आपके कमेंट का इंतजार करते रहेंगे। और अगर आपका कोई भी प्रशन होगा तो हम आपको उसका तुरंत रिप्लाई करेंगे।

        Popular Alphabet Mehndi Designs!!

Frequently Asked Questions!!

  • कौन सा मेहंदी डिजाइन आजकल पॉपुलर है?

अगर हम मेहंदी डिजाइन की बात करें तो हर तरह का मेहंदी डिजाइन आप अपने हाथों में लगाकर उन्हें सजा सकती है। मगर अगर हम पॉपुलर मेहंदी डिजाइन की बात करें तो आजकल अरबी और पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन काफी चर्चा में है।

  • हाथों की मेहंदी का रंग किस चीज का प्रतीक है?

हाथों की मेहंदी का गहरा रंग एक शादीशुदा जोड़े के बीच प्यार और सम्मान का प्रतीक होता है। इसके जरिए हर पत्नी अपने पति को अपनी मेहँदी के द्वारा ये दिखा सकती है कि वह उसे कितना प्यार करती है।

  • मिनिमल मेहंदी डिजाइन क्या होता है?

अगर आपको अपने हाथों पर ज्यादा हैवी मेहंदी डिजाइन पसंद नहीं है तो सबसे कम मेहंदी से सिंपल डिजाइन बनाने को मिनिमल मेहंदी डिजाइन कहते हैं। जिसमें सबसे कम मेहंदी का उपयोग होता है और आप जल्द से जल्द फूल और पत्ती बनाकर और अपने पार्टनर का नाम लिखकर अपनी मेहंदी को पूरा कर सकती है।

  • क्या मैं हाथों की उंगलियों पर अल्फाबेट मेहंदी डिजाइन लगा सकती हूं?

अगर आप अपने हाथों की उंगलियों को अल्फाबेट मेहंदी डिजाइन से सजाना चाहती हैं तो आप इसके लिए अपने हाथ की उंगली पर अपने पिया के नाम का पहला नाम अक्षर लिखकर मेहंदी डिजाइन को क्रिएट कर सकती है।

P अक्षर की मेहंदी डिजाइन

Benefits of Arrange Marriage In India

Leave A Reply

Your email address will not be published.