हम जिस देश में रहते हैं, वहाँ ना सिर्फ संस्कृति को मायने दिए जाते हैं, बल्कि भारतीय शादी के मौके पर बहुत सी खूबसूरत रस्में भी निभाई जाती हैं। शादी से पहले एक रस्म होती है हल्दी, जोकि ज्यादातर शादी के एक दिन पहले की जाती है। इस फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है ताकि शादी के दिन उनका चेहरा खिला-खिला दिखे। आज हम अपने इस आर्टिकल में टॉप हल्दी स्पेशल आउटफिट (Haldi Outfits) लेकर आए हैं जोकि आपकी कॉनफ्यूज़न को खत्म करेगा।
इस मौके पर वैसे तो पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है, मगर ऐसा करना कोई मान्यता नहीं है। तो आईए अब देखते हैं कि दुल्हा-दुल्हन तथा उनके साथ ब्राइड मेडस को हल्दी फंक्शन पर किस तरह की ड्रेसस पहननी चाहिए ताकि इस सेरेमनी को और भी रंगीन और यादगार बनाया जा सके।
टॉप 10 हल्दी आउटफिट्स!!
वैसे तो इस फंक्शन के लिए कई तरह की ड्रेसस हैं पर कई बार ये समझ नहीं आता कि इस ड्रेस को किस तरह से डिज़ाइन किया जाए। आईए जाने ऐसे सभी प्रश्नों का उत्तर द बेस्ट हल्दी आउटफिट्स (Best Haldi Outfits) के साथ!!
1.साड़ी स्कर्ट हल्दी आउटफिट डिज़ाइन
हमारे भारत में लेडीज़ को फंक्शन में साड़ी पहनना बेहद पसंद है। अगर आप भी उनमें से एक हैं और आपको साड़ी पहनना पसंद हैं और आपके क्लोसेट में साड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन है। तो आप अपने इस शौक के साथ ही अपने लिए एक बेस्ट हल्दी आउटफिट (Haldi Outfit) बना सकती हैं। पर जैसे कि आजकल फैशन में डेली बदलाव आ रहा है और हम रोज़ाना कुछ नया देखते हैं। तो इसी तरह साड़ी में भी काफी कुछ बदलाव आए हैं, साड़ी के डिजाइनस से लेकर उसके फैब्रिक तक। अब अपनी हल्दी सरेमोनी में एक बोल्ड लुक के लिए येलो साड़ी स्कर्ट डिज़ाइन ट्राई करें जो काफी कोम्फी भी है तथा ट्रेंडी भी।
इस ड्रेस के साथ हलका मेकअप तथा छोटे इअर रिंग्स तरी करें, ऐसी लुक काफी बोल्ड भी लगती है और आप इस स्टाइल में अपना फंक्शन कम्फर्ट से एन्जॉय भी कर पाएंगी।
2.रफ्ल लहंगा फॉर हल्दी आउटफिट
ये लहंगा स्टाइल हल्दी ऑउटफिट के लिए आपको परफेक्ट लुक देने वाला है। शादी से पहले ये आपकी लास्ट नाईट है जो आप हमेशा के लिए याद रखना चाहते हैं। इस ड्रेस को और ज्यादा ट्रेंडी बनाने के लिए आप इस लहंगे पर मल्टीकलर चोली, स्किन कलर चोली या फिर सेम ही कलर की चोली ट्राई करें।
इन सब एक्सपेरिमेंटस के साथ आपको हर बार एक नया ही लुक मिलेगा जो आपको ट्रेंडी भी बनाएगा और आपकी हल्दी की रस्म (Haldi ki Rasm) को भी चार-चाँद लगाएगा। इसके साथ ही अगर आपकी हाइट अच्छी है तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है।
3.मल्टीकलर लहंगा विद येलो चोली
मल्टीकलर लहंगा हल्दी सेरेमनी के लिए हमेशा से ही परफेक्ट रहा है। खासकर जब आप छोटी हाइट की हैं, तो ये ड्रेस आपको लंबा दिखाने में मदद कर सकती है। इस लहंगे के साथ आप येलो चोली तथा येलो दुप्पटा लें, जिससे आपकी ड्रेस और भी अच्छी लुक देगा और हल्दी के लिए सूटेबल भी होगा।
इसके साथ आप येलो कलर की फ्लोरल ज्वेलरी ट्राई करें जोकि आपको मार्किट में काफी आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ आप इस हल्दी स्पेशल आउटफिट को एक नया लुक दे सकता है।
4.अनारकली सूट फॉर हल्दी सेरेमनी
अनारकली सूट नाम है हल्दी में एक रॉयल लुक देने का। इस सूट में आपको कई वराईटी मिल जाएँगी और आप अपनी पसंद से हल्दी फंक्शन (Haldi Function dress) के लिए चुन सकती हैं। ये एक रॉयल लुक के साथ-साथ आपकी एथनिक लुक को भी कम्पलीट करता है।
अगर आप दुल्हन नहीं है, और ब्राइड की सहेली हैं या बहन हैं तो ये अनारकली सूट आपके लिए एक खूबसूरत चॉइस है।
5.शरारा ड्रेस फॉर हल्दी फंक्शन
शरारा ड्रेस हर फंक्शन की जान हैं और शादी की हल्दी एक ऐसा फंक्शन है जहाँ हर कोई बेस्ट लगना चाहता है। और हो भी क्यूँ न, आखिर ये आपकी हल्दी है और बेस्ट दिखना आपका हक़ है। अपनी इस सेरेमनी को और भी ट्रेंडी बनाएं और अपनी हल्दी पर शरारा पहनें।
ऐसा नहीं कि आपको येलो सिंपल हल्दी ड्रेस (Haldi Dress) ही पहननी है, आप लाल या मल्टी शरारा भी पहन सकती है, उसके साथ येलो दुप्पटा ट्राई करके अपनी ड्रेस को ओसम लुक दे सकते हैं।
6.हल्दी सेरेमनी को बनाएं लाल रंग से बहतरीन
लाल रंग हमेशा से ही प्यार और सुहाग की निशानी माना गया है। तो इसको आप अपनी हल्दी फंक्शन पर क्यूँ नहीं ट्राई कर सकती। जी बिलकुल, अगर आप अपनी हल्दी पर लाल रंग की ड्रेस पहनती हैं तो आप सबसे अलग और सबसे प्यारी दिखने वाली हैं।
लाल रंग से अपनी शादी की सेरेमनीस की शुरुआत करें तथा अपनी शादी को प्यार से सजाएं। यही रंग है प्यार और इसी से करी शुरुआत आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी को निखार देगी।
7.पेस्टल कलर पहनें
जैसा कि हमनें पहले बताया कि जरूरी नहीं कि आपको अपनी हल्दी पर येलो ही पहनना है। आप शादी की इस रस्म के दिन पेस्टल रंग की अलग ड्रेस भी पहन सकती हैं।
आजकल मार्किट में पेस्टल रंग की काफी डिज़ाइनर ड्रेसस आपको मिल जाएँगी और अपने स्किन कलर या फिर अपने पसंदीदा रंग को चुन सकती हैं।
8.सिंपल हल्दी ड्रेस फॉर हल्दी फंक्शन
ये हल्दी फंक्शन शादी से पहले का है, तो अभी आपकी शादी हुई नहीं है। तो आज आप सिंपल हल्दी ड्रेस (Simple Haldi Dress) पहन कर अपनी हल्दी और मेहंदी नाईट को मेमोरेबल बना सकती हैं। सब घरों में इस दिन डांस फंक्शन होता है और अपनी ही हल्दी पर भारी ड्रेस पहन कर बैठने से अच्छा है कि एक हलका ट्रेंडी सूट पहनकर अपने आप को डांस के लिए फ्री करें।
ये एक बहुत ही ट्रेंडी हल्दी आउटफिट्स (Trendy Haldi Outfits) में से एक है। इस ड्रेस को पहनकर आप खुद को सबसे मिलने तथा स्टेज पर जाके अपने फंक्शन को एन्जॉय करने के लिए फ्री कर सकती हैं।
9.स्कर्ट विद क्रॉप टॉप
क्रॉप टॉप एक काफी स्टाइलिश हल्दी स्पेशल आउटफिट है जो जीन्स, स्कर्ट या साड़ी के साथ पहन कर अपनी ड्रेस को एक नया लुक दे सकते हैं। अपनी हल्दी सेरेमनी पर आप क्रॉप टॉप को लोंग स्कर्ट के साथ पहन कर यादगार बनाएं।
ये ड्रेस आपको काफी ब्यूटीफुल लुक देगा और आप हल्दी सेरेमनी में सबसे अलग दिखेंगी। आप इस ड्रेस को अपने बहन-भाई या फिर सहेली की मेहंदी पर भी पहन सकती हैं।
10.फ्लोरल प्रिंट वाली सिंपल हल्दी ड्रेस
फ्लोरल प्रिंट हल्दी ड्रेस (Haldi dress) काफी वाइब्रेंट और कूल लुक वाली ड्रेस है। हल्दी सेरेमनी में फ्लोरल प्रिंट ड्रेस काफी ट्रेंडिंग है। वो फ्लोरल ड्रेस कई तरह की हो सकती हैं जैसे कि साड़ी, सूट, लहंगा, शरारा या फिर पटियाला सूट। इनमें से हर तरह की ड्रेस अलग लुक देता है।
फ्लोरल प्रिंट को अपनी या फिर अपनी सहेली की हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) में पहन कर आप खिल जाएंगी। आप क्लासी के साथ स्टाइलिश भी लगेंगीं।
ये थे टॉप 10 हल्दी स्पेशल आउटफिट!! (Top 10 Haldi Outfits) उम्मीद हैं आपको हमारी बताई और दिखाई ड्रेसस काफी पसंद आई होंगी। अब अगर आपकी अपनी हल्दी है, आपके भाई या बहन की हल्दी है या फिर आपकी सहेली की शादी की हल्दी है आपको एक बार भी सोचने की जरूरत नहीं कि आपको क्या पहनना है। आप ऊपर बताएं किसी भी ड्रेस को अपने लिए चुन सकती हैं और ट्रेंडी दिख सकती हैं।
हल्दी स्पेशल आउटफिट के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन (FAQs related to Haldi Outfit)
-
हल्दी सेरेमनी में क्या पहनें? (What to wear on Haldi Ceremony?)
माना कि हल्दी पीले रंग की है मगर जरूरी नहीं है कि आपका हल्दी ऑउटफिट (Haldi Outfit) भी पीले रंग का ही हो। आप इस मौके पर अपनी पसंद के रंग की ड्रेस भी पहन सकती हैं। आप पीले रंग को किसी और रंग के साथ स्टाइल करके भी हल्दी फंक्शन (Haldi Function dress) में खूबसूरत दिख सकती हैं, चाहे आप ब्राइड हैं या फिर ब्राइड की बहन या सहेलियां।
· क्या मैं हल्दी सेरेमनी पर लाल रंग की ड्रेस पहन सकती हूँ? (Can I wear red on Haldi function?)
बिलकुल, आप लाल रंग में काफी सुंदर लग सकती हैं अपने हल्दी फंक्शन में, वैसे भी लाल रंग प्यार का पर्तीक है और इस रंग को अपनी शादी के फंक्शन में पहनना शुभ है।
· हल्दी सेरेमनी पर ड्रेस के साथ कैसे एक्सेसरी पहनें? (Which accessory is suitable for haldi ceremany?)
आजकल हल्दी सेरेमनी के लिए मार्किट में काफी फ्लोरल ज्वेलरी मिलती है जिसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैच कर सकते हैं। इसके इलावा अगर आपके पास सोने का किट्टी सेट है तो आप उसे भी ट्राई कर सकती हैं।
-
हल्दी पर कौन सा रंग पहनना है? (Which color dress is the best for haldi function?)
भारतीय हल्दी सेरेमनी में दूल्हा और दुल्हन के लिए पीला रंग पहनना पसंद किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह शादी के जोड़े को एक उज्ज्वल और शांत रूप देता है। पर ऐसी कोई मान्यता नहीं है, आप कोई और हलका या पेस्टल रंग का हल्दी ऑउटफिट (Haldi Outfit) भी पहन सकती हैं।
· हल्दी सेरेमनी पर लड़के क्या पहनें? (What is the dress for boys for Haldi function?)
लड़को के लिए हल्दी सेरेमनी पर पारंपरिक हल्दी पोशाक लाइट कलर का कुर्ता पायजामा या शेरवानी है। इस हल्दी ऑउटफिट (Haldi Outfit) में लड़के काफी डैशिंग लुक देते हैं।
See Also: