Best Beauty & Fashion Blog!

टॉप 10 डायमंड फेशियल किट आपके फेस के लिए – Best Diamond Facial Kit List

प्रदूषण आपके चेहरे पे कई तरह की समस्याओं को लेकर आता है जैसे कि मुंहासे, दाग, सांवलापन और टैनिंग। इन सभी समस्यायों को दूर करने के लिए महिलाएं फेशियल किट का उपयोग करती हैं। ये कई प्रकार की आती हैं

खूबसूरत दिखना आपका हक़ है और इस हक़ को पाने के लिए कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेना ही पड़ता है। प्रदूषण आपके चेहरे पे कई तरह की समस्याओं को लेकर आता है जैसे कि मुंहासे, दाग, सांवलापन और टैनिंग। इन सभी समस्यायों को दूर करने के लिए महिलाएं फेशियल किट का उपयोग करती हैं। ये कई प्रकार की आती हैं जैसे कि गोल्ड फेशियल, सिल्वर फेशियल तथा डायमंड फेशियल। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट तथा उस फेशियल को करने के सही तरीके के बारे में बताने वाले हैं। इस फेशियल को करवाने से आपके चेहरे पर जमी हुई हर तरह कि गंदगी तथा टैनिंग दूर हो जाएगी। डायमंड फेशियल किट आपके चेहरे को चमकदार बनाने में आपकी मदद करती है।

आईए देखें बेहतरीन टॉप 10 डायमंड फेशियल किट के नाम – Top 10 Best Diamond Facial kits

नैचर्स एसेंस डायमंड फेशियल किट (Natures essence diamond facial kit)

यह डायमंड फेशियल किट विटामिन-ई, व्हीट जर्म ऑयल और हीरे की ऐश से भरपूर है। इसके साथ ही ये एक आयल फ्री क्रीम है जो फेशियल करने के बाद त्वचा में आयल को रहने नहीं देती है। यह डायमंड फेशियल किट ना सिर्फ त्वचा को स्मूद बनाती है बल्कि साथ ही आपके चेहरे की रंगत को भी निखारती है। इस किट में आपको रैविशिंग डायमंड फेस क्लिंजर, सीरम, स्क्रब पाउडर, डायमंड स्किन क्रीम, डायमंड शाइन पैक तथा रैविशिंग पॉलिश क्रीम मिलेंगी है। इन सभी उत्पादों को आपको अपने फेशियल करते समय इस्तेमाल करना है।

नैचर्स एसेंस डायमंड फेशियल किट

इस फेशियल किट के बहुत से फायदे हैं

  • यह किट 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट में से सबसे गुणी है, और साथ ही इसका दाम भी बाकी किट से कम है।
  • इस किट में आपको तीन फेशियल मिलेंगे जिन्हें आप अपने फेस पर 3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं, इसकी पैकेजिंग भी कॉम्पैक्ट है यानी इसे कहीं भी साथ ले जाना आसान है।
  • इस फेशियल का प्रभाव आप अपनी त्वचा पर लंबे समय तक देख सकती हैं।
  • यह सामान्य तथा रूखी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है।

नुकसान 

  • ये फेशियल किट उन लोगों के लिए सही नहीं है जिनकी त्वचा ऑयली है।
  • कुछ स्किन पर ये दानों की शिकायत भी दे सकती है।

वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट विद नेचुरल साइंस (VLCC Diamond Facial Kit with Natural Science)

वीएलसीसी की इस बेस्ट डायमंड किट (best diamond kit) की मदद से आप अपने चेहरे की झुर्रियों को कम करके अपनी त्वचा को कोमल बना सकती हैं। इस किट में डायमंड ऐश होता है जो कि चेहरे को डिटॉक्सिफाई करती है और साथ ही आपकी त्वचा को प्रदूषण से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है। वीएलसीसी ये दावा करती है कि इस डायमंड फेशियल किट में ग्लीसरीन, विटामिन-ई, ऑरेंज पील एक्सट्रैक्ट तथा डायमंड ऑक्साइड जैसे सभी आवश्यक तत्व शामिल हैं। इस किट को आप स्किन पॉलिशिंग और प्यूरिफिकेशन के लिए कर सकती हैं। इस डायमंड फेशियल किट में आप को मिलेगा कम्फ्रे क्लींजर कम टोनर, डायमंड डिटॉक्स लोशन, डायमंड मसाज जेल, स्क्रब, , वॉश-ऑफ मास्क और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का पैकेट।

वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट विद नेचुरल साइंस

वीएलसीसी फेशियल किट आपको फायदे देता है

  • यह किट त्वचा को पोषण देने के साथ साथ मॉइस्चराइज भी करती है।
  • इसमें उपस्थित डायमंड स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करके स्किन के सभी ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने में मदद कर सकता है।
  • यह किट सस्ती है तथा इसके पैकेट को एक से अधिक बार उपयोग किया जा सकता है।
  • इस फेशियल को करने से त्वचा में कोई जलन नहीं होती है तथा इनका प्रभाव एक सप्ताह से भी ज्यादा समय तक रहता है।
  • ये डायमंड फेशियल किट सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

नुकसान

  • ये फेशियल किट पूरी तरह से केमिकल फ्री नहीं है।
  • कुछ ऐसी स्किन हैं जिनको यह किट इस्तेमाल करने के बाद रैशेज की समस्या हो सकती है।

इन ट्रेंडिंग बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन से अपनी साड़ी को दें नया लुक

लोटस हर्बल रेडिएंट डायमंड सेल्युलर रेडिएशन फेशियल किट (Lotus herbal radiant diamond cellular radiation facial kit)

लोटस हर्बल का नाम 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट में बहुत ही जाना-माना है। ये  फेशियल किट आपकी त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। इस किट में एक्टिवेटर, क्लींजर, मसाज क्रीम तथा फेस मास्क भी आता है। इनकी पैकेजिंग इस प्रकार की है कि इन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

लोटस हर्बल रेडिएंट डायमंड सेल्युलर रेडिएशन फेशियल किट

फायदे

  • इस किट में मौजूद क्लींजर चेहरे से गंदगी को अच्छी तरह साफ कर सकता है।
  • यह किट सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त है।
  • इस किट में आपको एक्टिवेटर भी मिलेगा जो आपके चहरे को कील- मुहासों से बचाएगा।
  • इस किट कि मसाज क्रीम मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है तथा त्वचा के बंद रोमछिद्रों को खोलने में भी मदद करती है।
  • चेहरे को अच्छी चमक लेन के लिए इस किट को दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

नुकसान

  • इस फेशियल का असर लंबे समय तक नहीं रहता है।
  • इस किट के प्रोडक्ट्स पूरी तरह से केमिकल फ्री नहीं है।


    प्रोफेशनल फील डायमंड फेशियल किट
    (Professional feel diamond facial kit)

प्रोफेशनल फील फेशियल किट आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके उसमे नमी पहुंचाती है। यह एक बेस्ट फेशियल किट है जिसमें डायमंड डस्ट मौजूद है जो कि आपकी त्वचा को प्रदूषण से लड़ने के लिए एक सुरक्षात्मक कवच प्रदान करती है। इसके साथ ही इसकी मसाज क्रीम  चेहरे की गंदगी और त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में सहायक है। इस डायमंड फेशियल किट में आपको क्लींजर, स्क्रब, मसाज क्रीम, फेशियल जैल और फेस पैक मिलता है।

प्रोफेशनल फील डायमंड फेशियल किट

इस डायमंड फेशियल किट के फायदे

  • इस किट का उपयोग पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं।
  • इस किट के सभी उत्पाद सामान्य तथा रूखी दोनों प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
  • ये फेशियल त्वचा से मुंहासों को दूर करती है और दाग हटाने में भी फायदेमंद होता है।
  • फेशियल किट की पैकेजिंग इस प्रकार की है कि आप इसे सफर में उपयोग करने के लिए ले जा सकते हैं।
  • रंग साफ़ करती है और त्वचा को निखारने में भी मदद करती है।

नुकसान

  • ये प्रोफेशनल फील फेशियल किट हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • यह किट बाकी फेशियल किट से महंगी है।
  • इसे फेशियल को इस्तेमाल करने के बाद कुछ लोगों की त्वचा रूखी हो सकती है।

इन 4 एक्सरसाइज से दूर होगी आंखों के आसपास की झुर्रियां

वादी हर्बल्स स्किन पॉलिशिंग डायमंड फेशियल किट (Vaadi herbals skin polishing diamond facial kit)

इस किट में डायमंड ऐश और एसेंशियल ऑयल प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ ही चमकदार भी बनाती हैं। ये डायमंड फेशियल किट त्वचा की मृत कोशिकाओं तथा गंदगी को दूर करती हैं। इसके साथ ही त्वचा को गहराई से पोषण भी प्रदान करती हैं। इस किट में आपको डायमंड फेस स्क्रब, स्किन-पॉलिशिंग मसाज क्रीम तथा जेल, क्लींजिंग क्रीम और फेस पैक मिलेंगे जो कि आपकी त्वचा को सुरक्षा प्रदान करती है।

वादी हर्बल्स स्किन पॉलिशिंग डायमंड फेशियल किट

गुण

  • ये फेशियल त्वचा की टैनिंग को कम करता है और इसमें मौजूद एलोवेरा एक्सट्रैक्ट और डायमंड पाउडर त्वचा को हाइड्रेट करते हैं।
  • इस किट की मसाज क्रीम में केसर एक्सट्रैक्ट और डायमंड भस्म हैं जो त्वचा को पूर्ण पोषण प्रदान करते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की नमी बनी रहती है।
  • यह किट सामान्य व ऑयली त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

नुकसान

  • इस फेशियल किट में कुछ केमिकलस हैं जो नुकसानदायक हो सकते हैं।

 

न्यूट्रीग्लो प्लैटिनम डायमंड फेशियल किट विद फेस वाश एंड मसाजर (Nutri glow platinum diamond facial kit with face wash and massager)

न्यूट्रीग्लो प्लेटिनम डायमंड फेशियल किट त्वचा को पोषण देने वाली 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट में से एक है। कंपनी का दावा है कि यह फेशियल किट 3 प्रकार से आपकी त्वचा को फायदा पहुंचा सकती है। इस किट के साथ आपको फेसवाश और मसाजर भी मिलता है। मसाजर की मदद से फेस पर आप अपने आप भी अच्छे से मजाज कर सकती हैं। इसके इलावा, किट में आपको क्लींजर, स्क्रब, स्किन व्हाइटनिंग क्रीम, नरिशिंग जेल और फेस मास्क का पैक भी मिलता है।

न्यूट्रीग्लो प्लैटिनम डायमंड फेशियल किट विद फेस वाश एंड मसाजर

फायदे

  • यह किट मुंहासों से तथा सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करती है।
  • यदि आपकी त्वचा में अतिरिक्त तेल है तो ये फेशियल आपको उससे छुटकारा दिला सकती है।
  • यह त्वचा की सफाई तो करती ही है तथा उसे नमी भी प्रदान करती है।

नुकसान

  • रूखी त्वचा वालों के लिए ये फेशियल किट ज्यादा फायदेमंद नहीं है।
  • ये किट बाकी किट से महंगी है तथा इसका प्रभाव भी लंबे समय तक नहीं रहता है।

 

बालों के लिए आंवला कैसे है फायदेमंद

आर्गेनिक हार्वेस्ट डायमंड शाइन एंड ग्लो फेशियल किट (Organic harvest diamond shine and glow facial kit)

ये एक ऑर्गेनिक किट है जिसे प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया गया है। ये एक बेस्ट डायमंड फेशियल किट है क्यूंकि इसमें सन प्रोटेक्श यानी एसपीएफ 39 दिया गया है । ये फ़ॉर्मूला त्वचा को सारा दिन सूरज की हानिकारण किरणों से बचाता है। इसके साथ ही ये फेशियल त्वचा में निखार लाता है और उसे स्मूद बनाने में उपयोगी है। इस किट में सीरम, क्लीजिंग मिल्क, स्क्रब, मसाज क्रीम, मास्क है।

आर्गेनिक हार्वेस्ट डायमंड शाइन एंड ग्लो फेशियल किट

इस ग्लो किट के फायदे

  • इस किट में कोई भी हानिकारक केमिकल या मिनरल ऑयल नहीं है इसलिए ये त्वचा के लिए नुकसानदायक नहीं है।
  • यह किट आपको घर में ही केवल 30 मिनटों में सैलून जैसा फेशियल ग्लो देती है और ज्यादा महंगी भी नहीं है।
  • यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए तथा पुरुष और महिला दोनों के लिए उपयोगी है।
  • यह त्वचा को प्राकृतिक और इंस्टेंट ग्लो देती है इसलिए ही ये 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट की लिस्ट में शामिल है।
  • त्वचा की गहराई से साफ़ करके प्रदूषण से होने वाली हानि से छुटकारा देती है।

नुकसान

  • इसका प्रभाव त्वचा पर ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहता है।
  • इस किट में केवल एक बार के इस्तेमाल का ही फेशियल होता है।
  • इसका प्रभाव ख़त्म हो जाने के बाद आपकी त्वचा को रूखी कर सकती है।
     

वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट (VLCC Diamond Facial Kit)

वीएलसीसी के प्रोडक्ट्स को ब्यूटी के लिए भरोसेमंद माना जाता है। यही कारण है कि ये 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट में शामिल है। इस किट को खास तौर पर लोग जवान स्किन पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस किट में आपको कम्फ्रे क्लींजर कम टोनर, स्क्रब, डिटॉक्स लोशन, वाश ऑफ मास्क और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजिंग जेल मिलता है।

वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट

फायदे

  • यह किट त्वचा को इंस्टेंट चमक देती है और लंबे समय तक नमी भी प्रदान करती है।
  • यह मृत कोशिकाओं को स्किन से दूर करके त्वचा को निखारने में मदद करती है।
  • इसे महिला और पुरुष सामान्य व शुष्क त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह त्वचा को हाइड्रेट करके आपकी बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायक है।

नुकसान

  • इस फेशियल का असर स्किन पर ज्यादा देर तक नहीं रहता है।

पंचवटी डायमंड फेशियल किट (Panchvati Diamond Facial Kit)

ये पंचवटी का डायमंड फेशियल किट है जो आपकी स्किन को अपलिफ्ट करने में बहुत ही उपयोगी है। महीने में इसके एक बार इस्तेमाल से आपकी स्किन टाइट रहती है तथा स्किन पर एक नेचुरल ग्लो आता है जिसे पाना हर महिला का सपना होता है।

पंचवटी डायमंड फेशियल किट

फायदे

  • इस किट से आप 2 से 3 फेशियल कर सकते हैं।
  • ये आपकी त्वचा को एक रेडियंट लुक देता है।
  • इसे बेस्ट फेशियल किट कहा जाता है क्यूंकि ये आपको बहुत जल्दी ही ग्लो देने में सहायक है।
  • इस किट को आप आसानी से कम पैसों में खरीद सकते हैं और घर पे ही रेडियंट ग्लो प् सकते हैं।

नुकसान 

  • इस फेशियल किट का बस एक ही नुकसान है कि ये किसी किसी स्किन टाइप को एलर्जी कर सकती है।

लिलिम हर्बल डायमंड फेशियल किट (Lilium Herbal Diamond Facial Kit)

 इस फेशियल किट को 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट कि लिस्ट में शामिल इसलिए किये गया है क्यूंकि ये किट के सभी प्रोडक्ट्स प्राकृतिक तत्वों से बने हैं। ये त्वचा को न केवल पोषण प्रदान करते हैं बल्कि इस किट का फ़ॉर्मूला आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो भी देता है।

लिलिम हर्बल डायमंड फेशियल किट

लिलिम हर्बल किट के फायदे

  • इस किट में स्किन सूदिंग जेल है जो आपकी त्वचा को नमी प्रदान करती है।
  • फेशियल में मौजूद विटामिन ई, हनी और अल्फा हाइड्रोक्सी त्वचा को लंबे समय तक पोषित करता है।
  • ये आपकी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक उपचार है।

नुकसान

ये किट हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं है।

डायमंड फेशियल करने का तरीका (Steps to do Diamond Facial)

डायमंड फेशियल किट को आप अपने घर में आसानी से उपयोग कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को ही फॉलो करना हैं। आपकी सुविधा के लिए तथा आपकी स्किन के ग्लो के लिए आज हम आपको बेस्ट फेशियल किट को इस्तेमाल करने के स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

  1. फेशियल किट को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे तथा गर्दन को साफ़ पानी से धो कर तौलिये से पोंछ लें।
  2. अगले स्टेप में किट में दिए गए क्लींजर को अपने पूरे चेहरे जैसे कि नाक, ठुड्डी और गर्दन पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक उंगलिओं से गोल-गोल मालिश करें। 3 मिनट के बाद गीले कपड़े से पोंछ दें या साफ़ पानी से धो लें।
  3. इसके बाद स्क्रब को पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 से 7 मिनट तक हलके हाथों से मसाज करें। ये आपकी स्किन के बंद छिद्रों को खोल देगी। अगर जरूरत लगे तो थोड़े से पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर गीले कपड़े से पौंछ लें।
  4. अब बारी है लोशन को अपने चेहरे पर लगाने की, इसे जब तक अपने चेहरे और गर्दन पर अपनी उंगलिओं से मलें जब तक ये त्वचा में अब्सोर्ब नहीं हो जाता है।
  5. अगले स्टेप में मसाज जेल को अपनी उंगलियों पर लें और चेहरे व गर्दन पर अच्छे से लगाएं। कुल 10 से 15 मिनटों तक हलके हाथों से इसकी मालिश करें। मालिश करने के बाद गीले कपड़े या कॉटन से पोंछ दें।
  6. अंत में बारी है फेस मास्क की इसे सही तरीके से अपने चेहरे और गर्दन पे लगाएं। ऐसा करने के बाद अपनी आँखों पे दो गीले कॉटन पैड जरूर रखें। अब कुछ समय तक आराम करें फिर धीरे धीरे मास्क को चेहरे से उतारें और गुनगुने पानी से साफ करें। मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी आंखों पर न लगे।
  7. अब मॉइस्चराइजिंग जेल को अपनी उंगलियों पर लेकर धीरे धीरे से अपने चेहरे तथा गर्दन पर मालिश करें।

आज हमने आपको 10 बेस्ट डायमंड फेशियल किट के बारे में बताया है। आप अपनी स्किन के हिसाब से किसी भी किट को चुन सकते हैं। अपनी स्किन को सुंदर बनाना हर किसी का सपना है तो देरी किस बात की अपनी पसंदीदा किट को चुने और अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाएं। घर बैठे बैठे अपना फेशियल करें और उसके लिए हमारे दिए हुए डायमंड फेशियल करने के तरीके को फॉलो करें और सुंदर बनें।

रूखी-सूखी त्वचा के लिए 10 बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम

Leave A Reply

Your email address will not be published.