बालों में एलोवेरा और सरसों का तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे
आईये जानते हैं कि एलोवेरा और सरसों का तेल का मिश्रण कैसे आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है और आपको मिलते हैं ये 5 फायेदे:
हमारी प्रकृति का एक उपहार है एलोवेरा जो हमें बहुत से फायदे देता है। इसको अपनी त्वचा पे लगाने से त्वचा सुंदर होती है, साथ ही अगर एलोवेरा का इस्तेमाल बालों में लगाने के लिए किया जाए तो बाल लंबे, घने तथा सुंदर हो जाएंगे। अगर एलोवेरा को सरसों के तेल में मिलाकर लगाया जाए तो बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आयुर्वेद के अनुसार सरसों का तेल बालों के लिए एक वरदान है, यही वजह है कि बचपन से हम इस तेल को अपने बालों पर लगाते आएं हैं। सरसों के तेल में बहुत सी ऐसी चीजें पाई जाती हैं जैसे कि ओमेगा 3, एंटीऑक्सीडेंट्स तथा प्रोटीन जो कि सेहतमंद बालों के लिए औषधि है। अगर इस तेल में एलोवेरा को मिला लिया जाए तो आपके बालों को खूबसूरत बनने से कोई नहीं रोक सकता।
सरसों का तेल और एलोवेरा से बालों को मिलते हैं ये 5 फायेदे (Mustard Oil and Aloevera give These 5 Benefits to Hair)
1. पाएं रूसी से छुटकारा–
सरसों का तेल और एलोवेरा दोनों में ही एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये दोनों ही पदार्थ स्कैल्प में नमी को लॉक करने में मदद करते हैं और रूसी से छुटकारा देते हैं।
2. दूर करें डैमेज बालों को –
आजकल जहाँ प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है वहां ही आपके बालों को पोषण देना बहुत ज़रूरी है। यही पोषण देता है एलोवेरा और सरसों के तेल का मिश्रण और आपके डैमेज बालों को रिपेयर करता है। ये एक प्राकृतिक माइस्चराइज़र है जो आपके बालों की डैमेज को दूर करके उनमें चमक लता है।
3. बंद करें बालों का झड़ना –
सरसों के तेल में एलोवेरा मिलाकर लगाने से स्कैल्प में ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है। इससे जड़ों को मजबूती मिलती है और बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
4. छुटकारा पाएं स्कैल्प की एलर्जी से –
इस मिश्रण के एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों की वजह से स्कैल्प की खुजली और एलर्जी गायब हो जाती है। आपके बालों को बस पोषित करता है सरसों के तेल में एलोवेरा।
5. होता है बालों का विकास –
एलोवेरा और सरसों के तेल का पेस्ट आपके बालों का विकास करता है, उनकी जड़ों को मज़बूत करता है। अगर इस तेल को हफ्ते में दो बार स्कैल्प पे लगाएं तो बाल घने और लंबे हो जाएंगे।
सरसों के तेल में क्या मिलाएं जो बाल लंबे हों? (What to Mix in Mustard Oil for Long Hair?)
लंबे बाल हर स्त्री का सपना होता है और यदि बिना किसी बाज़ार की वस्तु को इस्तेमाल करे बिना लंबे बाल मिलें तो इससे ज्यादा ख़ुशी कोई और नहीं हो सकती। वैसे तो बालों में नींबू, प्याज़ का रस या ओलिव आयल लगाने से भी बाल लंबे होते हैं। मगर जितना असर सरसों के तेल में एलोवेरा को मिला कर लगाने से होता है उतना कोई और चीज़ असरदार नहीं होती है। बालों में हफ्ते में दो बार इस तेल को लगाने से बाल लंबे तथा घने हो जाते हैं। इस तेल को बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। आईए आपको बताते हैं कि इस तेल को कैसे बनाना हैं:
- एक चम्मच शुद्ध सरसों का तेल लें।
- उसमे दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इस पेस्ट को बालों के स्कैल्प में अच्छे से लगाएं।
- इस मिश्रण से बालों में मालिश करने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है।
- अगर हो सकता है तो आप इस पेस्ट को बालों में लगाकर साडी रात भी छोड़ सकते हैं।
बस इतना ही करने से आप घने और लंबे बाल पा सकते हैं।
कितना असरदार है बालों में एलोवेरा और सरसों के तेल का पेस्ट? (How Effective is the Paste of Aloevera and Mustard Oil in the Hair?)
एलोवेरा एक बहुत ही शक्तिशाली पौधा है जो आपकी त्वचा से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है। यदि आप अपने बालों को सुंदर बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा के पत्तों में से जेल निकाल लें, या बाज़ार से एलोवेरा जेल खरीद लें। उसमे सरसों का तेल मिला कर बालों की जड़ों में लगाया जाए तो आपके बालों को बहुत ही सुन्दर बना देता है।