Best Beauty & Fashion Blog!

चमकदार त्वचा के लिए 7 बेस्‍ट स्किन टोनर – स्किन टोनर के फायदे?

अपनी फेस स्किन को क्लीन करना और उसे हेल्दी रखने हर महिला का सपना होता है। जिसके लिए वह ऐसे कई उपाय के बारे में जानना चाहती हैं जो कि उनकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकता है। इसीलिए आज हम आपके लिए स्किन टोनर के फायदे और इससे रिलेटेड बहुत सारी इनफार्मेशन लेकर आए हैं। जिससे कि आप अपनी स्किन को न केवल खूबसूरत बल्कि हेल्दी भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं स्किन टोनर कॉस्मेटिक के बारे में:

स्किन टोनर क्या है?

एक्चुअल में स्किन टोनर आपकी स्किन को साफ करने के लिए उपयोग किए जाने वाला एक कॉस्मेटिक है जो कि आपकी फेस की स्किन को गहराई से साफ करने के साथ आपकी स्किन के पोर्ज़ को टाइट करने में भी सहायक है। जिससे कि आपकी स्किन में पिंपल्स और कोई भी कील मुंहासे आने का खतरा कम हो जाता है। क्योंकि स्किन टोनर से स्किन को क्लीन करने से आपकी स्किन हमेशा मॉइश्चराइज रहती है इसीलिए स्किन टोनर को स्किन केयर प्रोडक्ट में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। अगर आप दिन में दो बार स्किन टोनर से रूटीन में अपनी स्किन को क्लीन करते हैं तो आपकी त्वचा हमेशा खिलखिलाती रहेगी।

skin toner

स्किन टोनर कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको बेस्ट स्किन टोनर का इस्तेमाल (Use of best skin toner) अवश्य करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा हमेशा हाइड्रेट रहे। स्किन टोनर को यूज़ करने से आपकी रूखी त्वचा में नमी आती है और अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो यह आपकी त्वचा के तेल को कम करने में भी लाभदायक है। दूसरी बात कि टोनर आपकी त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है।

जिससे कि आपकी स्किन में कोई भी इरिटेशन या की मुंहासे आने की संभावना नहीं रहती है। अब टोनर के बारे में जानने के बाद आपके मन में यह सवाल आएगा की कब स्किन टोनर का इस्तेमाल किया जाए? तो हम आपको बता दें कि अगर आपने मेकअप किया हुआ है तो सबसे पहले मेकअप रिमूव करके स्किन को क्लीन करें और फिर फेस क्लीनर इस्तेमाल करने के बाद ही आपको टोनर का यूज़ करना चाहिए। अगर आपने मेकअप नहीं किया है

 

तो आप अपने फेस को फेस वॉश से धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने फेस पर टोनर लगाने के बाद आप कोई भी सीरम या मॉइश्चराइजर से अपनी स्किन को मॉइश्चराइज कर सकती हैं।

चलिए अब आपको बता दें कि स्किन टोनर को कैसे लगाएं? (How to use skin toner?)

  • स्किन टोनर को अपनी स्किन पर लगाने से पहले आप एक कॉटन पैड लें और उस पर थोड़ा सा स्किन टोनर लगाकर अपनी स्किन को उससे वाइप करें।
  • फिर फेस के साथ अपनी गर्दन और चीन के नीचे वाले हिस्से पर भी आपको टोनर का इस्तेमाल करना है।
  • अगर आपके पास स्प्रे बोतल वाला स्किन टोनर है तो आप उसे अपने फेस पर तीन-चार स्प्रे करके उसे अपनी स्क्रीन में अब्जॉर्ब होने का समय दें।
  • और उसे अपने हाथ से मसाज करके टोनर को अपनी स्किन में जाने के लिए सहायता करें।
  • जब टोनर आपकी स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए तब आप एक्स्ट्रा टोनर को कॉटन से रिमूव करके अपने स्क्रीन को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकती हैं।

आप जबकि आप स्किन टोनर को लगाने के बारे में ठीक से जान चुकी है तो अब हम आपको बताते हैं कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर कैसे चुने? यह तो आप सब जानती है कि हर किसी महिला की स्किन डिफरेंट होती है और अगर हम स्किन टाइप के अनुसार अपना मेकअप नहीं चुनते हैं तो वह मेकअप हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।

और हमें अच्छे रिजल्ट भी नहीं देता है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी स्किन के अनुसार टोनर कैसे चुने, और ऑयली स्किन के लिए बेस्ट स्किन टोनर कौन सा है? (Which is best skin toner for oily skin?)

  • ड्राई स्किन के लिए स्किन टोनर

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको ऐसे स्किन टोनर का चुनाव करना है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करके रख सके। इसके लिए आप एलोवेरा टोनर को चुन सकते हैं। आजकल एलोवेरा का उपयोग हर तरह के कॉस्मेटिक में किया जाने लगा है। इसलिए आपको एलोवेरा से भरपूर स्किन टोनर भी मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। जिसमें आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने और हाइड्रेट रखने के गुण मौजूद होते हैं। इसके अलावा अगर आप घर पर यानी कि होममेड स्किन टोनर बनाना चाहती हैं तो आप खीरे का उपयोग भी कर सकती हैं।

  • ऑयली स्किन के लिए स्किन टोनर

अब बारी आती है ऑइली स्किन की। ऑइली स्किन वाली महिलाओं को अपना कॉस्मेटिक बहुत ही ध्यान से चुनना होता है। आपको ऐसा टोनर चुनना है जो आपकी स्किन के तेल को नियंत्रण में रख सके। आपको ऐसे टोनर का चुनाव करना है जो कि आपकी नाक के ऊपर की त्वचा के एक्स्ट्रा तेल को कम करने में सहायक हो। इसके लिए आपको अमरूद के अर्क से बना स्किन टोनर इस्तेमाल करना चाहिए। जिसमें एमपीसी के गुण होते हैं जो की ऑइली स्किन को एसिड युक्त बनाने में मदद करता है और आपकी स्किन को पिंपल्स से भी दूर रखता है।

फेस क्लींजर

  • नॉर्मल स्किन के लिए स्किन टोनर

अगर आपकी स्किन नॉर्मल है यानी कि ना तो ज्यादा ऑयली है और ना ही ड्राई है तो आपको विटामिन सी तथा ग्लिसरीन जैसे पोषक तत्वों वाले स्किन टोनर को चुनना है। जो आपकी स्किन को पोषित करके उसे अंदर से ग्लोइंग बना सके।

  • सेंसेटिव स्किन के लिए स्किन टोनर

सेंसेटिव स्किन का ख्याल रखना भी अपने आप में एक चैलेंज है। उसके लिए किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का सही होना बहुत जरूरी है। ऐसी त्वचा के लिए हर्बल या नेचुरल प्रोडक्ट्स वाले टोनर फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं। इसके अलावा आप घर पर गुलाब, खीरे और एलोवेरा जैसी सामग्रियों को इकट्ठा करके स्किन टोनर बना सकते हैं।

  • पिंपल्स वाली स्किन के लिए स्किन टोनर

अगर आपकी स्किन पर कील मुंहासे ज्यादा निकलते हैं तो आपको ग्लाइकोलिक एसिड वाला स्किन टोनर उपयोग करना चाहिए। ऐसे स्किन टोनर में अल्फा हाइड्रोजीय एसिड होता है जो कि आपकी स्किन को पिंपल्स वाली प्रॉब्लम से दूर रखता है।

क्या है स्किन टोनर? (What is skin toner?) स्किन टोनर को इस्तेमाल करने के फायदे!! अपनी स्किन के हिसाब से इसको कैसे चुनना है? (How to select best skin toner for according to the skin tone?) इन सब बातों के बारे में जानने के बाद अब बारी आती है कि स्किन टोनर आपकी स्किन के लिए किस तरह फायदेमंद है तो चलिए इसके बारे में भी अब हम आपको डिटेल में बताते हैं:

  • स्क्रीन के पीएच को बैलेंस करता है स्किन टोनर

स्किन टोनर को त्वचा पर इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन फायदा (Advantages of skin toner in Hindi) है कि आपकी स्किन के पीएच लेवल को यह मेंटेन करके रखता है। जिससे कि आपकी स्किन में कोई भी एलर्जी या कोई भी इरिटेशन होने की संभावना कम हो जाती है।

  • स्किन को डिटॉक्सिफाई करता है स्किन टोनर

स्किन का डिटॉक्सिफाई होना भी आपकी त्वचा के लिए बेहद जरूरी है। स्किन टोनर आपकी त्वचा को डिटॉक्सिफाई करके उसे डीप क्लीन करने में मदद कर सकता है। टोनर आपके चेहरे से हर तरह के टॉक्सिन जैसे की धूल, मिट्टी और प्रदूषण को दूर भगाने में सहायक है। अपने चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए आपको टोनर का इस्तेमाल करना आवश्यक है।

शानदार ब्राइडल लुक

  • स्किन पोर्स को टाइट करता है स्किन टोनर

अपनी फेस की स्किन पोर्ज़ को टाइट करना भी आपकी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए बेहद जरूरी है। स्किन टोनर आपकी त्वचा को न केवल डीप क्लीन करता है बल्कि उसके रोम छिद्र में कसावट भी लाता है। जिससे पर्यावरण के प्रदूषित तत्वों से स्किन को बचाया जा सकता है।

  • कील मुंहासे को कम करने में सहायक है स्किन टोनर

अगर आपके फेस पर की मुंहासे की समस्या है तो आपको स्किन टोनर का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन में किसी भी प्रकार का कोई विषैला तत्व नहीं रहता है और आपके मुहासे और पिंपल्स फेस पर निकलना कम हो जाते हैं। इसलिए कील मुंहासे वाली स्किन वाली महिलाओं को टोनर को अपने रूटीन स्किन केयर का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।

  • स्किन को हाइड्रेट करता है स्किन टोनर  

यह तो जैसे हमने आपको पहले बताया कि स्किन का हाइड्रेट होना हेल्दी स्किन की निशानी है। तो स्किन टोनर आपकी स्किन को हाइड्रेट करके उसे हेल्दी बनाने में आपकी काफी मदद करता है। इसलिए अपनी स्किन को नमी देने के लिए आप अपनी स्किन पर एलोवेरा टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

चमकती त्‍वचा के लिए 7 बेस्‍ट स्किन टोनर

टोनर के इस्तेमाल के बेनिफिट्स (Benefits of skin toner) को जानने के बाद चलिए अब हम आपको 7 बेस्ट स्किन टोनर (7 best skin toners) के बारे में बताते हैं:

1. प्लम ग्रीन टी एंड अल्कोहल फ्री स्किन टोनर – Plum Green Tea and Alcohol Free Toner :

बेस्ट फेस स्किन टोनर की लिस्ट (Best face skin toner list) में सबसे पहला नाम प्लम ग्रीन टी टोनर का आता है। इस टोनर के इस्तेमाल से आपके कील मुंहासे तो ठीक हो ही सकते हैं, साथ में आपकी स्किन फ्रेश और शाइनी भी रह सकती है।

Plum Green Tea and Alcohol Free Toner

Price: 875 INR

Buy Now

इस टोनर को ऑइली स्किन (Toner for oily skin) तथा नॉर्मल स्किन वाली महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं। ड्राई स्किन की महिलाओं के लिए यह टोनर ज्यादा उपयोगी नहीं है।

2. न्यूट्रोगेना अल्कोहल फ्री स्किन टोनर – Neutrogena Alcohol-Free Skin Toner :

यह स्किन टोनर अल्कोहल फ्री तथा ऑयल फ्री है जो की आपकी स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता है और उसे मॉइश्चराइज भी करता है।

Neutrogena Alcohol-Free Skin Toner

Price: 4839 INR

Buy Now

सबसे अच्छी बात है कि यह टोनर ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है। और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी है। सेंसेटिव स्किन के लिए यह टोनर ज्यादा फायदेमंद सिद्ध नहीं हुआ है।

3. बायोटिक बायो ककड़ी वाला स्किन टोनर – Biotique Bio Cucumber Skin Toner :

डीप स्किन क्लीनिंग के लिए बायोटीक बायो का यह स्किन टोनर काफी बेहतरीन माना गया है। जिसमें ककड़ी, अखरोट, पिपरमेंट तेल और धनिया को मिलाकर टोनर तैयार किया गया है।

Biotique Bio Cucumber Skin Toner

Price: 348 INR

Buy Now

यह टोनर ऑइली स्किन के लिए बेस्ट स्किन टोनर (Best skin toner for oily skin) है जो कि आपकी स्किन के पीएच लेवल को भी मेंटेन करके रख सकता है।

4. लैक्मे एब्सोल्यूट फेस स्किन टोनर – Lakme Absolute Face Skin Toner :

लैक्मे का नाम तो दुनिया के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में सबसे मशहूर माना गया है।

स्किन टोनर

Price: 341 INR

Buy Now

और लैक्मे का यह स्किन टोनर ऑयली स्किन के लिए काफी बेहतरीन है (Best skin toner for oily skin) जो की ऑइली स्किन को डीप क्लीन करके स्किन को फ्रेश रखता है और सबसे खास बात है कि इस टोनर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर कोई एक्स्ट्रा लेयर नहीं बनती है।

5. लोटस हर्बल्स रोज़ पेटल स्किन टोनर – Lotus Herbals Rose Patels Skin Toner :

लोटस का फेस स्किन टोनर (Face skin toner) आपका फेस की झाइयों को कम करने में सहायक हो सकता है। ये फेस के लिए बेस्ट स्किन टोनर (Best skin toner for face) में तुलसी के रस और गुलाब की पंखुड़ियां को मिलाकर बनाया गया है जो कि दोनों ही स्किन को फायदा पहुंचाने में सहायक है।

Skin Care: टोनर से त्वचा बनती है चमकदार

Price: 366 INR

Buy Now

डीप क्लीन करने के साथ ये आपकी स्किन के कलर को लाइट करने में भी लाभदायक है।

6. हिमालया हर्बल्स रिफ्रेशिंग फेस स्किन टोनर – Himalaya Herbals Refreshing Face Skin Toner :

ब्यूटी हर्बल प्रोडक्ट्स में हिमालय का नाम एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में लिया जाता है। हिमालय के इस बेस्ट स्किन टोनर (Best skin toner) में सीरिअल्स और नींबू मिला हुआ है। जो कि आपकी स्किन के डेड सेल्स को हटाकर और स्किन पोर्ज़ की गंदगी को भी अच्छे से क्लीन करता है।

Himalaya Herbals Refreshing Face Skin Toner

Price: 93 INR

Buy Now

और सबसे अच्छी बात यह है कि ये स्किन टोनर अल्कोहल फ्री है और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।

7. खादी नेचुरल स्किन टोनर विद रोज़ वाटर – KHADI NATURAL Herbal Skin Toner With Rose Water :

हमारे बेस्ट स्किन टोनर की लिस्ट (Best skin toner list) में यह प्रोडक्ट भले ही लास्ट में है। मगर इसके फायदे आपकी स्किन के लिए बहुत से हैं जैसे कि यह आपकी स्किन को यंग बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

KHADI NATURAL Herbal Skin Toner With Rose Water

Price: 129 INR

Buy Now

इसके साथ ही खादी का यह स्किन टोनर ऑइली स्किन के लिए बेस्ट स्किन टोनर माना गया है।

यह तो थे बेस्ट स्किन टोनर (Best skin toner) जिन्हें आप मार्केट से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हमने आपको लिंक भी प्रोवाइड करवाए हैं ताकि आप आसानी से इन्हें खरीद कर अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकें।  इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए होममेड स्किन टोनर (Homemade skin toner) का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। तो चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे होममेड स्किन टोनर के बारे में बताते हैं जो आपकी स्किन को डीप क्लीन और ग्लोइंग बनाने में मददगार हैं।

 

घर पर स्‍किन टोनर कैसे बनाऍं (  How to make skin toner at home )

घर पर स्‍किन टोनर कैसे बनाऍं

  • रोज वाटर से बनाएं होममेड स्किन टोनर :

इसके लिए आपको गुलाब की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल कर ठंडा करके बोतल में संभाल कर रखना है। उसे अपना मेकअप क्लीन करने के बाद कॉटन पैड की मदद से अपनी स्किन को टोन करने के लिए इस्तेमाल करें।

  • ग्रीन टी से बनाएं होममेड स्किन टोनर :

इसके लिए आप दो-तीन ग्रीन टी के बैग्स को पानी में उबालें और उस चाय को एक बोतल में स्टोर करके रख ले। और अपने चेहरे पर क्लींजर इस्तेमाल करने के बाद कॉटन से इस टोनर को अपनी स्किन पर टैब करें। यह आपकी स्किन में से एक्स्ट्रा तेल को हटाने में मदद कर सकता है।

  • एलोवेरा की पत्तियों से बनाएं होममेड स्किन टोनर

एलोवेरा आपकी स्किन के लिए हमेशा ही फायदेमंद साबित हुआ है जो कि आपकी ड्राइ स्किन के लिए ज्यादा उपयोगी है। इसके लिए आपको आधा कप गुलाब जल में एलोवेरा जेल को मिलाना है और इस मिक्सचर को स्टोर करके टोनर के रूप में इस्तेमाल करना है।

  • कोकोनट वाटर और मिल्क से बनाएं होममेड स्किन टोनर

इसके लिए आपको नारियल पानी और दूध को मिक्स करके फ्रिज में स्टोर करके रखना है और कॉटन से आप स्किन टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • नींबू या संतरे से बनाएं होममेड स्किन टोनर

इसके लिए आपको नींबू या संतरे के छिलके उतार कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उन्हें पानी में उबाल लेना है। ठंडा होने के बाद उसे छानकर उसे एक कंटेनर में स्टोर कर लेना है और इस टोनर को आपको अपनी त्वचा को क्लीन करने के बाद ही इस्तेमाल करना है।

  • राइस वॉटर से बनाएं बेस्ट होममेड स्किन टोनर

उसके लिए आपको एक कप पानी में एक कप चावल बोअल करना है और फिर उस पानी को छानकर बोतल में स्टोर करके इस टोनर का इस्तेमाल रोजाना दिन में दो बार करना है।

  • टमाटर के जूस से बनाएं होममेड स्किन टोनर

टमाटर घर में इस्तेमाल करने वाला एक जरूरी वेजिटेबल है। इसमें आपको टमाटर के रस को और डिस्टिल्ड वॉटर को मिलाकर बोतल में स्टोर कर कर टोनर बनाकर अपनी फेस स्किन के लिए इस्तेमाल करना है।

  • तुलसी की पत्तियों से बनाएं होममेड स्किन टोनर

इसके लिए एक कप पानी में 15-20 तुलसी की पत्तियों को डालकर कम से कम 10 मिनट के लिए उबलना है और उस पानी को छानकर टोनर बनाकर फ्रीजर में स्टोर कर लेना है।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको स्किन टोनर क्या है? (What is skin toner in Hindi?) स्किन टोनर कैसे इस्तेमाल किया जाता है? (How to use skin toner in Hindi?) बेस्ट स्किन टोनर कौन से हैं? (What are the best skin toners?) और होममेड स्किन टोनर कैसे बनाया जाता है? (How to make homemade skin toner?)

इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। इसके अलावा अपनी ब्यूटी को निखारने से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप कभी भी हमारे कमेंट सेक्शन में हमसे पूछ सकती हैं। आपकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए आपके प्रश्नों का जवाब देना हमारे लिए ख़ुशी की बात होगी।

स्किन टोनर से रिलेटेड पूछे जाने वाले प्रश्न!! (FAQs related to skin toner)

  • क्या स्किन टोनर को डेली इस्तेमाल किया जा सकता है? (Can I use skin toner daily?)

जी हां, आप फेस स्किन टोनर (Face skin toner) को दिन में एक से दो बार स्किन को साफ करने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन डीप क्लीन होने के साथ-साथ ग्लो भी करेगी।

  • क्या रोज़ वाटर को स्किन टोनर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है? (Is rose water a skin toner?)

बिल्कुल, रोज वॉटर एक प्राकृतिक स्किन टोनर है। जिसे आप रोजाना सोने से पहले कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाकर अपने चेहरे को डीप क्लीन कर सकती हैं।

  • क्या काफी समय तक फेस पर टोनर लगाकर छोड़ा जा सकता है? (Can we leave oue skin for long time applying skin toner?)

जी बिल्कुल, अगर आपका टोनर अल्कोहल फ्री है जैसे कि रोज वॉटर तो आप पूरी रात इस टोनर को अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ सकती हैं। और सुबह उठकर साफ पानी से अपने चेहरे को धो डालें।

  • स्किन टोनर कब लगाया जाता है? (When we can use skin toner?)

स्किन को मेकअप फ्री करने के बाद और स्किन क्लींजर इस्तेमाल करने के बाद हाइड्रेट रखने के लिए आपको स्किन टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • स्किन टोनर क्या काम करता है? (What does skin toner do to skin?)

स्किन टोनर आपके चेहरे को अंदर से क्लीन करके आपकी स्किन की गहराइयों में से अशुद्धियों को बाहर निकालने का काम करता है जिससे कि आपकी स्किन को खुल कर ग्लो करने का मौका मिलता है।

  • क्या टोनर इस्तेमाल करने के बाद फेस सीरम लगाया जा सकता है? (Can I use face seeram apfter applying toner?)

टोनर लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर फेस सीरम लगा सकती हैं। क्योंकि टोनर आपकी स्किन के पोर्ज़ को सांस लेने में मदद करता है, जिससे कि आपका फेस सीरम आपकी स्किन में जाकर उसको फायदा पहुंचा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.