करवा चौथ पर लगाएं ये ट्रेंडी, 10 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन – Karwa Chauth Mehndi Design 2023
आज हम अपने इस आर्टिकल में करवा चौथ के मेहंदी डिजाईन (Karva chauth mehndi design) लेकर आए हैं, जिन्हें अपने हाथों में सजाकर आप अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी।
करवा चौथ का पर्व हर सुहागन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन सुहागने अपने पति कि लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं तथा सारा दिन भूखे प्यासे रहने के बाद रात को अपने पति के हाथ से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं। इस दिन अपने पति के लिए त्यार होना भी उनका एक शौक है जिसे पूरा करने में वे जरा भी कसर नहीं छोड़ती हैं। सारे सजने संवरने के श्रृंगार के सामान के साथ हाथों में करवा चौथ पर अपने पिया के नाम की मेहंदी डिजाइन (Karva chauth mehndi of husband’s name) लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। आज हम अपने इस आर्टिकल में करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Karva chauth mehndi design) लेकर आए हैं, जिन्हें अपने हाथों में सजाकर आप अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी।
करवा चौथ के 10 ट्रेंडी मेहंदी डिजाईन(10 Trendy Mehndi Designs For Karva Chauth)
1. करवा चौथ मेहंदी डिजाईन सिंपल (Simple Karva Chauth Mehndi Design)
अगर आपको मेहंदी लगाने का जरा भी समय नहीं मिल पाया मगर आपको अपना करवा चौथ का शगुन पूरा करना ही है तो हम सबसे पहले आपके लिए सिंपल करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Simple karva chauth mehndi design) लेकर आये हैं।
इस मेहंदी डिजाइन को आप खुद भी अपने हाथों में लगा सकती हैं। आप देख सकती हैं कि इस सिंपल डिजाईन की मेहंदी लगाना बहुत ही आसान है। बस आप बाज़ार से मेहंदी की एक कीप ले आएं और इस सिंपल डिजाईन से अपने करवा चौथ के शगुन की मेहंदी को अपने हाथों में रचाएं।
2. फ्लोरल मेहंदी डिजाईन करवा चौथ (Floral Mehndi Design on Karva Chauth 2023)
ये मेहंदी डिजाईन देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही लगाने में आसान है। अगर आप काम काजी महिला हैं और आपको मेहंदी लगाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो आप इस करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Karva chauth mehndi design) को देख कर अपनी हाथों पर लगा सकती हैं।
ये फ्लोरल मेहंदी डिजाईन हाथ में एक फूल बनाकर उसे अलग अलग डिजाईनर पत्तियों से पूरा हाथ मेहंदी से भरा जाता है। आप इस मेहंदी डिजाइन में कोई भी फूल चुन सकते हैं।
3. बेल वाली करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Karva Chauth Mehndi Design with Bel)
बेल वाली मेहंदी आज कल काफी प्रचलित है। इस मेहंदी स्टाइल में किसी भी एक अंगुली से लेकर हथेली तक लगाया जाता है। इस बेल में आप सिंपल से लेकर कोई भी तरीके का मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं।
इस करवा चौथ मेहंदी डिजाईन को आप हाथों के आगे पीछे दोनों तरफ लगा सकते हैं। ये सबसे ट्रेंडी डिजाईन है जिसे लगाना भी आसान है और ये हाथों और अंगुलियो की ख़ूबसूरती को भी बढ़ाता है।
4. अरेबिक करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Arabic Mehndi Design on Karva Chauth)
अरेबिक मेहंदी डिजाईन सबसे सुंदर तथा सबसे लेटेस्ट मेहंदी डिजाईन है। इस दिए गए फोटो में आप करवा चौथ मेहंदी डिजाईन देखिए (Look at the karva chauth mehndi design) कितना खूबसूरत और सिंपल है।
आपको अगर मेहंदी लगानी जरा भी आती है तो आप इस सिंपल मेहंदी डिजाइन को कॉपी करके अपने करवा चौथ पर हाथों को सुंदर बना सकते हैं। इसके इलावा आपको अरेबिक मेहंदी के बहुत से मेहंदी डिजाइन मिल जाएंगे जो आपके हाथों की मेहंदी में चार चाँद लगा देंगें।
5. करवा चौथ की पूजा का मेहंदी डिजाईन (Karva Chauth Pooja Mehndi Design)
करवा चौथ एक सुहागन के लिए बहुत ही शुभ अवसर है। इस दिन अपने हाथों में पति के नाम की मेहंदी लगाना और भी शुभ माना जाता है। जितना करवे का व्रत रखना जरूरी है उतना ही उस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा करना भी अत्यंत जरूरी है।
आप इस करवा चौथ मेहंदी डिजाईन फोटो (Karva chauth mehndi design photo) में देख सकते हैं कि हाथों में पूजा की थाली की मेहंदी तथा चाँद को देखने की मेंहदी लगी हुई है। ये कितने दिनों तक आपको करवा चौथ का एहसास करवाती रहेगी और आपका मन इस मेहंदी को अपने हाथों में देखकर खुश होता रहेगा।
6. करवा चौथ पर पति के नाम की मेहंदी (Husband Name Mehndi on Karva Chauth)
जैसे कि ये तो आपको पता है है कि करवा चौथ का व्रत पति के लिए रखा जाता है, इस दिन लगाने वाली हाथों की मेहंदी को भी पिया के नाम की मेहंदी कहा जाता है।
आज कल करवा चौथ के मौके पर महिलाएं अपने पति की तस्वीर बनवा कर उनका नाम अपने हाथ पर लिखवाती हैं। ये करवा चौथ मेहंदी का लेटेस्ट डिजाईन (Karva chauth latest mehndi design) है। पहले शादी की मेहंदी में दूल्हा दुल्हन की तस्वीर बनाई जाती थी अब करवा चौथ पर भी इस तरह की मेहंदी का ट्रेंड चल पड़ा है।
7. करवा चौथ पर अर्घ्य देते हुए डिजाईनर मेहंदी (Karva Chauth Special Mehndi Design with Moon Devotion)
ये मेहंदी ट्रेंड सबसे लेटेस्ट है। ये तो आप सब जानती हैं कि करवा चौथ में सारा दिन भूखी प्यासी रहकर सुहागने चाँद को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत खोलती हैं। इस खूबसूरत नजारे को अब आप अपने हाथों की मेहंदी में भी रचा सकती हैं।
आप इस करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाईन फोटो (Karva chauth mehndi design photo) में देख सकती हैं कि एक हाथ में रात का द्रश्य है जिसमें चाँद निकला हुआ है और दूसरे हाथ में एक औरत पूजा की थाली हाथ में लेकर चाँद को अर्घ्य दे रही है। ये डिजाईन बहुत ही प्रचलित है और लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है।
8. ज्वैलरी करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Jwellery Karva Chauth Mehndi Design)
आजकल ज्यादा ज्वैलरी पहनने का फैशन नहीं है। हाथों में मेहंदी तो बस शादी के ही दिन पहनी जाती हैं मगर ऐसा नहीं है कि आप अपने हाथों को सजाना छोड़ देंगी। हम आपके लिए ऐसा मेहंदी डिजाईन लेकर आये हैं जिसे लगा कर आप अपने हाथों को ज्वैलरी की फील दे सकते हैं।
इस करवा चौथ पर लगाये ये ट्रेंडी तथा लेटेस्ट मेहंदी डिजाईन (Apply the latest and trend karva chauth mehndi designs) और अपने हाथों की ख़ूबसूरती पर लगाएं चार चाँद। आप इस डिजाईन में पूरे हाथ पर या फिर आधे हाथ पर भी बनवा सकती हैं।
9. ब्रेसलेट करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Bracelet Karva Chauth Mehndi Design)
आजकल के फैशन के दौर में न सिर्फ ब्रेसलेट पहनने का रिवाज़ है बल्कि इसके डिजाईन की मेहंदी भी हाथों में लगाई जाती है। इसके लिए आप बहुत सारे ब्रेसलेट मेहंदी के डिजाईन देख सकते हैं।
ये करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Karva chauth mehndi design) ना सिर्फ लेटेस्ट है बल्कि हाथों पे सुंदर भी बहुत लगता है। अगर आप ज्यादा भारी मेहंदी नहीं लगवाना चाहती तो ये डिजाईन आपके लिए परफेक्ट है। इन्ही डिजाईनस को अगर आप चाहें तो अपनी हथेली से लेकर अंगुलिओं तक लेजा सकती हैं।
10. करवा चौथ भरा हाथ मेहंदी डिजाईन (Full Hand Karva Mehndi Design)
करवा चौथ के खास मौके पर बहुत सी औरतों को भरे हाथ की मेहंदी डिजाईन पसंद होई है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ये करवा चौथ मेहंदी डिजाईन (Karva chauth mehndi design) आपके लिए है।
ये डिजाईन बहुत ही पतली मेहंदी कीप से हाथों के दोनों तरफ लगाया जाता है। इसे लगाना थोडा मुश्किल तो है मगर ये हाथों को बहुत सुंदर बना देता है। इस भरे हाथ की मेहंदी डिजाईन में आप बहुत सारे लेटेस्ट डिजाईनस को मिक्स करके लगवा सकती हैं। इस डिजाईन में कहीं जगह बनाकर अपने पति का नाम लिखवाएं तो ये डिजाईन और भी प्यारा लगता है।
आज हमने आपकी करवा चौथ की मेहंदी के लेटेस्ट डिजाईन (Karva Chauth latest mahndi design) बताएं हैं जिन्हें अपने हाथों में लगाकर आप अपने करवा चौथ के श्रृंगार को और भी बढ़ा सकती हैं। उम्मीद हैं आपको सभी डिजाईनस बहुत ही पसंद आए होंगे और आप इनमें से किसी एक को अपने करवा चौथ मेहंदी 2023 (Karva Chauth Mehndi 2023 के लिए चुन सकती हैं।