Best Beauty & Fashion Blog!

20+ नए पंजाबी सलवार सूट डिजाईन 2024 (20+ New Punjabi Salwar Suit Design in Hindi)

सलवार सूट हो और पंजाबी ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

क्यूंकि जब भी हम लेडीज के लिए सलवार-कमीज़ के बारे में बात करते हैं तो पंजाबी सूट डिजाईन (Punjabi suit design) ही सामने आते हैं। पंजाब भारत का एक ऐसा स्टेट है जहाँ महिलाएं आज भी अपनी पहचान ट्रेडिशनल सलवार सूट पहन कर ही बनाती हैं। भले ही बाज़ार में कितने ही लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े आ जाए लेकिन जो गरचे पूंजाबी सलवार सूट में आती है वो किसी और ड्रेस में नहीं आ सकती। वैसे तो पंजाबी सूट की गरचे दुपट्टे से ही बनती है मगर आप चाहें तो स्ट्रालर या फिर बिना दुपट्टे के भी खुद को त्यार कर सकती हैं।

नए पंजाबी सलवार सूट डिजाईन

जब भी घर में कोई फंक्शन या किसी भी इवेंट में जाने की बात होती है तब भी महिलाएं अपने लिए सलवार सूट ढूँढने लगती हैं। इसीलिए आज हम अपने आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे पंजाबी लेटेस्ट सूट डिजाईन (latest suit design)  लेकर आएं हैं जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। आप इन सभी डिजाईन के सूट बने बनाए ऑनलाइन खरीद भी सकती हैं या फिर अगर आपको अपनी पसंद के कपड़े से बनवाना है तो आप डिजाईन की फोटो दिखाकर उसे अच्छे टेलर से स्टिच भी करवा सकती हैं। पंजाबी सूट पहनना तो जरूरी है क्यूंकि ये एक सदाबहार फैशन है जो कभी भी लेडीज की पसंद से आउट नहीं होता है।

 

Latest Sabyasachi Wedding Lehenga Price 2022

 

20+ नए पंजाबी सूट डिजाईन 2024 ( New Punjabi Suit Design Photos 2024 )

 

1. फुलकारी पंजाबी सलवार सूट (Phulkari Punjabi Salwar Suit)

Phulkari Punjabi Salwar Suit Photo

 

सबसे पहले आता है पंजाबी फुलकारी सलवार सूट। फुलकारी एक ट्रेडिशनल एमब्रोइडरी स्टाइल है जो पंजाब में काफी प्रिसद्ध हैं।

फुलकारी पंजाबी ट्रेडिशनल शादी में जरुर फनी जाती है, इसे पंजाब का रिवाज़ भी कह सकते हैं। ऐसा नहीं है कि फुलकारी वाले सूट हैवी ही हों ये किसी फंक्शन में पहनने के लिए ये सूट हैवी लगते हैं मगर पहनने में उतने ही आरामदायक होते हैं। फुलकारी पंजाबी सलवार सूट डिजाईन में आपको बहुत से कलर और थ्रेड के कॉम्बिनेशन मिल जाएंगे ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा सूट पसंद करती हैं।

 

2. पटियाला शाही सलवार सूट (Patiala Shahi Salwar Suit)

Patiala Shahi Salwar Suit Photo

पटियाला शाही सलवार सूट

Price – 778 Rs.

Buy Now – Amazon.in

 

पटियाला सूट का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, यदि आपको शादी में सबसे अलग दिखना है तो पटियाला शाही सलवार के साथ पंजाबी कुरता पहने। ये कॉम्बिनेशन आपकी पर्सनैलिटी को निखार के लेके आएगा।

इस सूट में सलवार में बहुत से घेर होते हैं और कुर्ती ऊँची होती है इसलिए सलवार के घेर बहुत सुंदर निखर कर आते हैं। पटियाला सलवार में जितने ज्यादा घेर हों उतना ही सुंदर लगता हैं ये डिज़ाइनर सलवार सूट। इस सूट के साथ दुपट्टा कैर्री करना जरूरी है क्यूंकि दुपट्टे के साथ ही पटियाला सूट की ग्रेस बनती है।

 

3. पंजाबी प्लेन सूट डिजाईन (Punjabi Plain Suit Design)

Punjabi Plain Suit Design Photo

 

पंजाबी प्लेन सूट डिजाईन

 

Price – 549 Rs.

Buy Now – Amazon.in

 

पंजाबी सलवार सूट अगर अच्छा सिला हो तो प्लेन भी बहुत सुंदर दिखता है। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के फैशन में प्लेन पंजाबी सूट सबसे ज्यादा होते हैं।

अगर आप थोडा सा प्लेन सूट को हैवी बनवाना चाहती हैं तो आप कमीज़ के घेरे पर लेस लगवा सकती हैं। जैसे कि आप प्लेन सलवार सूट डिजाईन फोटो 2024 में देख सकती हैं। प्लेन सूट ज्यादातर पंजाबी जुत्ती या फ्लैट फुट वियर के साथ ही अच्छा लगता है

 

4. धोती सलवार स्टाइल पंजाबी सूट (Dhoti Style Punjabi Suit)

 

Dhoti Style Punjabi Suit

 

धोती सलवार स्टाइल पंजाबी सूट

Price – 679 Rs.

Buy Now – Amazon.in

 

इस स्टाइल का पंजाबी सूट मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में पहनना फैशन में है। इसके इलावा धोती सलवार विद कुर्ती को आप रोज़ाना भी पहन सकते हो। धोती सलवार के साथ आप स्ट्रैट कुरता या फिर अनारकली कुर्ती भी पहन सकती हैं दोनों ही अपनी अपनी जगह एक बढ़िया लुक देने वाली हैं।

इस पंजाबी सलवार सूट की खासियत है कि इसे पहन कर बहुत कम्फ़र्टेबल फील होता है धोती भी एक पुराने समय का स्टाइल है जो आजकल अलग अलग स्टाइल की कुर्ती के साथ ट्रेंड में है। ये सलवार और कुर्ती का सेट आपको परफेक्ट एथनिक लुक देता है। इस सूट को आप फ्लैट या हाई हील्स दोनों के साथ पहन सकते हैं। ये सेट वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों का अद्भुत मिक्स है।

 

5. शरारा सूट डिजाईन (Sharara Suit Design)

शरारा सूट डिजाईन

 

शरारा सूट डिजाईन

Price – 1999 Rs.

Buy Now – Amazon.in

Sharara Suit Design Photos

Price – 1499 Rs.

Buy Now – Amazon.in

Sharara Suit Design Photos

Price – 999 Rs.

Buy Now – Amazon.in

 

शरारा सूट ने आज कल लहंगे की जगह ले ली है। इस ड्रेस में शरारे के साथ कुर्ती पहनना फैशन में है। इस लेटेस्ट डिजाईनर पंजाबी सूट (Latest designer Punjabi suit) की खासियत है कि इसे लहंगे की बजाए कैर्री करना बहुत आसान है।

शरारा सूट एक साथ ही लहंगा और पंजाबी सूट दोनों की लुक देता है। इस सूट को आप शोर्ट एथनिक जैकेट के साथ भी मैच कर सकते हैं। हर किसी स्टाइल में ये आपको अलग  ही लुक देने वाला है। मजे कि बात है कि आप एक शरारे के साथ के मैच करके 2 से 3 अलग अलग स्टाइल कि कुर्ती ले सकती हैं। ये आपकी सूट कि कलेक्शन में चार चाँद लगा देगा। इसके साथ अगर आप हलका दुपट्टा लेना चाहें तो और भी अच्छा।

 

इन ट्रेंडिंग बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन

 

6. पंजाबी सूट डिजाईन विद पलाज़ो (Punjabi Suit Design with Plazzo)

Punjabi Suit Design with Plazzo Photos

 

पंजाबी सूट डिजाईन विद पलाज़ो

 

Price – 

Buy Now – Amazon.in

 

अगर आप कुछ कम्फ़र्टेबल और डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो पलाज़ो सूट आपके लिए एक अच्छा आप्शन हैं। क्यूंकि इस सूट में सलवार एक पजामे की तरह होती है जिसे पहन कर आपको अच्छा महसूस होने वाला है।

ये ढीले ढाले और बहुत आरामदायक पलाज़ो पंजाबी सूट आजकल लड़कियों की पहले पसंद बन गए हैं। आप इस गला पंजाबी सूट डिजाईन फोटो में देख सकते हैं कि पलाज़ो सूट में आप अलग अलग कुर्ती विद नैक डिजाईन ले सकती हैं हर एक नैक के डिजाईन का अपना ग्रेस है। अगर आपकी कुर्ती हैवी है तो आप पलाज़ो हलका लें ताकि पहनना मुश्किल न हो।

 

7. बनारसी पंजाबी सिल्क सूट (Bnarsi Punjabi Silk Suit)

 

बनारसी पंजाबी सिल्क सूट

Bnarsi Punjabi Silk Suit

Price – 419 Rs.

Buy Now – Amazon.in

 

सिल्क का सूट पहनना तो पंजाबी लेडीज के लिए शान की बात है। इस सूट की ग्रेस अलग ही होती है। नार्थ इंडिया में बनारसी सिल्क सूट की जगह कोई और ड्रेस नहीं ले सकती है।

ये एक पंजाबी सलवार सूट दुपट्टा हरियाणा की भी पहली पसंद है। आजकल बाज़ार में सिल्क बहुत तरीके की होती है। आप अच्छे से देख कर अपने हिसाब से सिल्क को खरीदें। इस सिल्क सूट को ध्यान से संभालना होता है नहीं तो सिल्क के खराब होने का दर लगा रहता है। शादी में जाने का ये बेहतरीन आप्शन है क्यूंकि बनारसी सिल्क का पंजाबी सूट अपने आप में ही एक स्टाइल है।

 

8. पंजाबी सूट विद डिज़ाइनर सलवार (Punjabi Suit with Designer Salwar)

 

Punjabi Suit with Designer Salwar

 

पंजाबी सूट विद डिज़ाइनर सलवार

पंजाबी सूट विद डिज़ाइनर सलवार Price – 569 Rs.

Buy Now – Amazon.in

सिर्फ कुरता ही नहीं बल्कि सलवार भी डिज़ाइनर और कढ़ाई वाली हो सकती है। पंजाबी सलवार सूट का फैशन कभी पुराना नहीं होता है बल्कि उसमे नए नए स्टाइल ऐड होते रहते हैं।

इन स्टाइल्स में एक है डिज़ाइनर पंजाबी सलवार सूट (Designer salwar suit)आप फोटो में डेक सकती हैं कि सलवार पे कितना वर्क है ऐसे सूट में कुर्ती पे ज्यादा वर्क नहीं होता है। आप सिंपल कुर्ती के साथ डिज़ाइनर और कढ़ाई वाली सलवार मैच कर सकती है। इस सूट में दुपट्टा आम तौर पर सलार के साथ का होता है और ये कॉम्बिनेशन एक परफेक्ट पंजाबी सूट की लुक देता है।

 

9. कॉटन सिल्क पंजाबी सूट डिजाईन (Cotton Silk Punjabi Suit Design)

 

Cotton Silk Punjabi Suit Design Cotton Silk Punjabi Suit Design

Price – 489 Rs.

Buy Now – Amazon.in

कॉटन सिल्क पंजाबी सूट डिजाईन

Price – 489 Rs.

Buy Now – Amazon.in

कॉटन सिल्क एक ऐसा कपड़ा है जो पहना हुआ बहुत ही अच्छा लगता है। इस कपड़े की एक खासिअत है कि ये शरीर के तापमान को मेन्टेन रखता है।

कॉटन सिल्क में आपको बहुत सारे पंजाबी सलवार सूट के डिजाईन मिल जाएंगे। आप अपनी चॉइस के हिसाब से उनमे से अपने लिए एक सूट स्टाइल चुन सकती हैं। आप कॉटन सिल्क के सूट के साथ घेर वाली सलवार भी बना सकते हैं और पलाज़ो या चुरीदार भी स्टाइल कर सकते हैं।

 

10. पंजाबी हैवी दुपट्टा सूट स्टाइल (Punjabi Heavy Dupatta Suit Style)

पंजाबी हैवी दुपट्टा सूट स्टाइल

 

पंजाबी हैवी दुपट्टा सूट स्टाइल

Price – 

Buy Now – Amazon.in

 

प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टे का ट्रेंड शादी सुदा लेडीज का एवरग्रीन फैशन है। ऐसे पंजाबी सलवार सूट डिजाईन (Punjabi suit design) में दुपट्टे का मैं रोल है पंजाबी महिलाएं दुपट्टा फैलाकर लेती हैं जिससे उनकी पर्सनैलिटी में चार चाँद लग जाते हैं। अगर आप किसी शादी में जाने के लिए त्यार हो रही हैं तो भी ये सूट डिजाईन आप पे बहुत सूट करने वाला है। इसे अगर आप डिज़ाइनर पंजाबी जुत्ती के साथ मैच करेंगी तो आपकी लुक और भी अच्छी दिखेगी।

ब्राइडल पंजाबी सलवार सूट विथ हैवी दुपट्टा|

 

Best of Behind Nauvari Sarees for Bride

11. जॉर्जेट ब्राइडल डिज़ाइनर सूट (Georgette Bridal Designer Suit)

 

जॉर्जेट ब्राइडल डिज़ाइनर सूट Georgette Bridal Designer Suit Photo

Price1530 INR
Buy Now

जॉर्जेट भी एक ऐसा फैब्रिक है जो अपनी जगह फैशन में बनाए रखता है। इस कपड़े से सिंपल पंजाबी सलवार सूट डिजाईन (Simple Punjabi suit) से लेकर ब्राइडल सूट तक डिजाईन किए जाते हैं।

जॉर्जेट के कपड़े पर हैवी कढ़ाई बहुत फबती है इसीलिए इसे दुल्हन के सूट बनाने के लिए सेलेक्ट किया जाता है। ब्राइड को हैवी सूट पहनने ही पड़ते हैं तो इस पंजाबी सूट डिजाईन को अगर आप अपनी शादी पे भी पह्नंगी तो आपकी ब्राइडल लुक जरा भी कम नहीं होगी।

 

12. क्रेप सिल्क पंजाबी सूट डिजाईन (Crape Silk Punjabi Suit Design)

क्रेप सिल्क पंजाबी सूट डिजाईन (Crape silk Punjabi suit design)

Price – 339 Rs.

Buy Now

नई शादी के बाद डिज़ाइनर और नए स्टाइल के सूट पहनना हर लड़की का सपना होता है। क्रेपे सिल्क के सूट देखने में भारी लुक देते हैं बल्कि जब आप इसको पहनती हैं तो आपको कम्फर्ट मिलता है।

क्रेप सिल्क में बॉडी की फिगर भी पूरी निखार कर आती है। इसी वजह से ये पंजाबी सूटों के डिजाईन (Punjabi suit designs) में शामिल है। आप शादी के बाद कहीं भी घुमने जाती हैं या किसी रिश्तेदार के घर जाती हैं तो ये सूट आपके लिए परफेक्ट है।

 

13. पंजाबी अनारकली सूट (Punjabi Anarkali Suit)

पंजाबी अनारकली सूट (Punjabi anarkali suit)

Price – 999 Rs
Buy Now

नई दुल्हन के लिए खिले खिले और भारी भारी सूट की कलेक्शन बहुत अच्छी लगती है। हैवी अनारकली पंजाबी सूट उनकी इमेज को बनाए रखता है।

अनारकली सूट ब्राइडल लुक पे बहुत अच्छा लगता है। यदि आप इस डिज़ाइनर पंजाबी सलवार सूट को बुटीक से बनवाती हैं तो आप अपने हिसाब से सूट की कलियों को कम ज्यादा करवा सकती हैं जितना आपके लिए कैर्री करना आसान है। नई दुल्हन पे ज्यादातर वाइब्रेंट येलो, डार्क पिंक तथा ऑरेंज शेड के अनारकली सूट अच्छे लगते हैं।

 

14. पंजाबी सूट विद नैक डिजाईनस (Punjabi Suit with Neck Designs)

पंजाबी सूट विद नैक डिजाईनस (Punjabi Suit with Neck Designs

 

अब सिर्फ गोल या चौकोर नैक डिजाईन का फैशन नहीं है बल्कि आप कई तरह के पटियाला सूट डिज़ाइनर नैक स्टाइल के सूट बनवा सकती हैं।

आपको नैक के बहुत सारे डिजाईन मिल जाएंगे, जिनकी फोटो आप अपने बुटीक में ले जा कर वैसा ही गले का डिजाईन बनवा सकती हैं। नए तरीके के नैक डिजाईन नाती दुल्हन पर अच्छे भी लगते हैं। अगर आपकी गर्दन छोटी है तो आप बोट नैक शेप पंजाबी सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

 

15. शिमर पंजाबी सूट विद दुपट्टा (Shimar Punjabi Suit with Dupatta)

शिमर पंजाबी सूट विद दुपट्टा (Shimar Punjabi suit with dupatta)

 

शिमर का फैशन कई दशक पहले हुआ करता था। अब उसी फैब्रिक का फैशन लेडीज पंजाबी सूट के लेटेस्ट डिजाईन (Ladies Punjabi suit with latest design) में से एक है।

पंजाबी सलवार सूट विद शिमर फैब्रिक नई नवेली दुल्हन के रूप में चार चाँद लगा देगा। नई दुल्हन शिमर के सूट के साथ थोडा भारी दुपट्टा भी कैर्री कर सकती हैं। उससे सूट की ग्रेस और भी ज्यादा बनती है। शिमर के सूट के साथ आप चाहे तो हील्स पहनें या फिर पंजाबी जुत्ती, दोनों ही बहुत सुंदर लुक बनाती हैं।

 

Latest Manish Malhotra Wedding Lehenga Price 2023

16. हैवी गोटा पत्ती ब्राइडल सूट (Heavy Gota Patti Bridal Suit)

पंजाबी सलवार सूट

Price – 439 RS

Buy Now

गोटा पत्ती का वर्क नई शादी के बाद फना हुआ बहुत सुंदर लगता है। हलाकि गोटा और जारी लगे हों की वजह से ये थोडा डिस कम्फर्ट दे सकता है पर अगर इसके नीचे कॉटन की लाइनिंग लगवाई जाए तो इससे अच्छा ब्राइडल सूट नहीं हो सकता।

जारी कि कढ़ाई वाले पंजाबी डिजाईन के इस सलवार सूट में आप दिखेंगी कमाल। पीच कलर भी नई दुल्हन पर जचता है। आप शादी के बाद किसी और शादी के फंक्शन या लोहड़ी फंक्शन में इस जारी वाले सूट को पहन सकती हैं। सर्दी के मौसम में इसकी कढ़ाई इर्रीटेट भी नहीं करती है।

 

17. बांधनी पैटर्न वाला सलवार सूट डिजाईन (Salwar suit design with bandhani pattern)

पंजाबी सलवार सूट

ये एक नए सलवार सूट डिजाईन (New salwar suit design) का पैटर्न है। पहले बांधनी के दुपट्टे प्लेन सूट पर चलते थे। मगर अब नये फैशन में बांधनी राजस्थानी सूट ही आ गए हैं जो पहने हुए बहुत ही प्यारे लगते हैं।

बांधनी फैब्रिक पर गोटे का डिजाईन सूट की गरचे को और भी बढ़ा देता है। सबसे अच्छी बात है कि आप इस सूट को किसी भी कलर में सेलेक्ट कर सकती हैं। ये आपको हर कलर में और नए नए डिजाईनस में मिल जाएगा।

 

18. मिरर वर्क वाला पंजाबी सलवार सूट (Punjabi Suit with Mirror Work)

पंजाबी सलवार सूट

Price – 479 RS

Buy Now

कढ़ाई के साथ सूट पर मिरर वर्क का कॉम्बिनेशन बहुत ही प्यारा लगता है। मिरर लगाने से सूट भर जाता है और उसकी पहचान देखते ही बनती है।

आप ऊपर दी गति लेटेस्ट सलवार सूट डिजाईन फोटो 2024 (latest salwar suit design photo 2024) में देख सकती हैं कि मिरर वर्क को किस किस तरह से पंजाबी सलवार सूट पे डिजाईन किया जा सकता है। किसी फॅमिली फंक्शन या त्योहार के मौके पर इस सूट को हलके दुपट्टे के साथ फना जा सकता है।

 

19. चंदेरी सिल्क सूट (Chanderi Silk Suit)

पंजाबी सलवार सूट

Price – 999 INR

Shop Now

चंदेरी सिल्क का सूट फना हुआ कितना जचता है इसका जवाब तो आप इसको देख कर ही बता सकती हैं। सी ग्रीन कलर का पंजाबी चंदेरी सूट बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा है।

चंदेरी सूट को हाई हील्स के साथ पहनने के बाद मिलेगा परफेक्ट पंजाबी लुक। चंदेरी फैब्रिक पर सलवार के घेर बहुत ही सुंदर आते हैं तो इस सूट के साथ आपको पटियाला सलवार ही बनवानी चाहिए। इस सिल्क पर गोटे की कढ़ाई इसकी लुक को और चमका देती है।

 

20. गुजराती जैकेट स्टाइल सूट डिजाईन (Gujarati Jacket Style Suit Design)

पंजाबी सलवार सूट

Price – 699 Rs

Shop now

सूट पर जैकेट का ट्रेंड आजकल फैशन में है। इस सूट की खासियत है कि इसके साथ आपको दुपट्टा कैर्री करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

बिना दुपट्टे के ही एथनिक वर्क वाली गुजराती जैकेट सिंपल सलवार कमीज़ के साथ एक कम्पलीट पंजाबी लुक देती है। सलवार के साथ पहनने पर गुजरती टच होने के बावजूद भी ये एक पंजाबी सूट डिजाईन बन जाता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा पंजाबी सलवार सूट का शानदार कलेक्शन बहुत पसंद आया होगा। आप इनमे से कोई भी अपनी चॉइस के हिसाब से चुन सकती हैं। आपको बस सूट का डिजाईन और फोटो अपने डिजाईनर को दिखानी है और वो आपके लिए आपकी पसंद का सूट त्यार करके दे देगा।

 

Best Salwar Kameez Outfit Ideas 2023 for Womens

 

पंजाबी सलवार सूट डिजाईन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन

 

  • कौन सा फैशन ट्रेंड है महिलाओं की पहली पसंद? (Which Fashion is the First Choice of Women?)

 

पुराने समय से लेकर आज के समय तक पंजाबी डिज़ाइनर सलवार सूट (Punjabi designer salwar suit) ही हर महिला की पहली पसंद है। ऊपर हमने आपके लिए 20 सुंदर से सुंदर पंजाबी सूट के नए नए डिजाईन बताए हैं। आप उनमें से कोई भी अपने लिए ली सकती हैं।

  • किस पंजाबी सूट में नई नवेली दुल्हन के रूप में और निखार आएगा? (How to Make a Bride More Beautiful with Punjabi Suit?)

 

नई दुल्हन पर शिमर के पंजाबी सूट बहुत जचते हैं। इसके इलावा वो प्योर सिल्क, चंदेरी सिल्क या मिरर वर्क के सूट भी पहन सकती हैं। ब्राइडल सीजन के लिए हमने ऊपर आपको बहुत सारे पंजाबी सूट डिजाईन फोटो 2023 (Punjabi suit design photo 2023) दिखाई हैं। दुल्हन उसमे से अपने लिए एक सूट चुनें।

 

  • कौन सा पंजाबी सलवार सूट हैवी न होकर भी हैवी लुक देता है? (Which Punjabi Suit Looks Heavy as well as Comfortable?)

 

फुलकारी दुपट्टा सूट ऐसा पंजाबी सलवार सूट डिजाईन है जो पहनने में कम्फ़र्टेबल होता है मगर देखने में काफी हैवी लुक देता है। आप पूरा फुल्कात्री सूट भी सेलेक्ट कर सकती हैं या फिर हैवी फुलकारी दुपट्टा भी ले सकती हैं।

 

  • लहंगे की जगह दुल्हन के लिए कौन सा ऑउटफिट परफेक्ट है? (Which Option is Best for Bride to Wear in Place of Lehnga?)

 

शरारा सूट लहंगे कि जगह फना जा सकता है। शरारे के फ्लायेर्स नीचे से लहंगे की ही लुक देते हैं। अपनी शादी में पहनने के लिए आप शरारा सूट के ऊपर हैवी मेहरून कलर का दुपट्टा लेकर अपनी लुक को ब्राइडल बना सकती हैं।

 

  • पंजाबी सलवार सूट के साथ कौन से फुट वियर जचते हैं? (Which Footwear is Suitable with Punjabi Salwar Suit?)

 

अगर हम प्योर पंजाबी लुक कि बात करें तो भारी पंजाबी सलवार सूट के साथ पंजाबी जुत्ती ही फबती है। फिर भी अगर आपकी हाइट छोटी है और आप एक चिक लुक देना चाहती हैं तो सलवार का पौंचा छोटा करवा कर हाई हील्स भी पहन सकती हैं।

 

Latest Designer Sarees for Girls

Leave A Reply

Your email address will not be published.