ये 10 सिम्पल साड़ी लुक्स 2024 अब आपको बनाएंगी स्टाइलिश (10 Simple Saree Looks in Hindi)
आज हम अपने आर्टिकल में 10 ऐसे साड़ी के डिजाईन लेकर आए हैं जिनसे आपको पता चल जाएगा कि सिंपल साड़ी पहन कर भी आप अपनी पेसोनैलिटी को निखार सकती हैं।
साड़ी पहनने का रिवाज़ कभी भी महिलाओं में कम नहीं हो सकता। घर में कोई शादी हो, पूजा हो, त्योहार हो या कोई भी फंक्शन हो महिलाओं को साड़ी पहनने का मौका मिल ही जाता है। इसी लिए हर महिला फैंसी साड़ी डिजाईन (Fancy saree design) खोज कर रखती हैं ताकि मौका आने पर वो उसको पहन सके। ऐसा जरूरी नहीं कि हमेशा भारी साड़ी ही आपकी लुक को बदल सकती है
हमारे देश में कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो रोज़ाना साड़ी पहनना पसंद करती हैं मगर सिंपल साड़ी को स्टाइलिश बनाने के बारे में उनको नहीं पता होता। हमारा आज का ये आर्टिकल उनके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
आईए जानते हैं साड़ी के 10 बेहतरीन सिंपल साड़ी के नए डिजाईन
प्रिंटेड साड़ी है सबसे ट्रेंडी (Trending Printed Saree Design)
एक वो समय था जब प्रिंट पंजाबी सूट में मिला करते थे, आजकल प्रिंटेड साड़ी भी फैशन में है और सिंपल साड़ी होकर भी ये फैंसी साड़ी डिजाईन (Fancy saree design) का एक प्रोडक्ट बन गया है। प्रिंट में आप मोर पंख, फूल, या फिर कोई भी ऐसा प्रिंट डिजाईन चुन सकती हैं जो आपको अच्छा लगता है।
सबसे अच्छी बात है कि इन साड़ियों को कैर्री करना बहुत आसान है क्यूंकि ये बहुत हल्की होती हैं। आप चाहे तो पूरी साड़ी में प्रिंट ले सकती हैं या फॉर सिर्फ घेरे और पल्ले पर भी प्रिंट वाली साड़ी ले सकती है। प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग कलर का सिंपल ब्लाउज ही ज्यादा ट्रेंड में है।
सिंपल साड़ी बॉर्डर वाली (Simple Saree with Border Style)
बॉर्डर वाली साड़ी का डिजाईन कभी भी फैशन से आउट नहीं हो सकता है। लेडीज को बॉर्डर वाली साड़ी काफी पसंद आती है। सिल्क की साड़ी में बॉर्डर काफी अच्छा लगता है। आप इसके साथ बॉर्डर के साथ मैचिंग ब्लाउज पहन सकती हैं।
आप सिंपल साड़ी बॉर्डर वाली (Simple saree with border) की ये फोटो देख सकती हैं जो एक बहुत ही अच्छी लुक दे रही है। बॉर्डर वाली साड़ी में साड़ी के बल या घेरे बहुत ही सुंदर और एलिगेंट दिखाई देते हैं। रोज़ाना ऑफिस में पहनने के लिए लेडीज इस साड़ी को काफी पसंद करती हैं।
लिनन साड़ी डिजाईनस (Linen Saree Design)
लिनन एक ऐसा फैब्रिक है जो आपकी बॉडी फिगर को एक नया ही लुक देता है। इसको पहन कर आप अपनी पर्सनैलिटी में चार चाँद लगा सकती हैं।
ये सिंपल साड़ी डिजाईन (Simple saree design) का एक बेहतरीन ट्रेंड है। आज कल वाइट कलर में डिजाईन वाली साड़ी ने लेडीज के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है। जैसे कि अब गर्मियों का सीजन चल रहा है तो वाइट कलर बहुत ही सॉफ्ट और कूल लगता है। इस कलर पे स्ट्राइप्स वाल डिजाईन हो या छोटे छोटे फूल या छोटी बूटी वाला डिजाईन हो महिलाओं को बहुत लुभाता है। इस कलर की साड़ी को आप डिजाईन के मैचिंग कलर के साथ के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। अगर घर में कोई छोटा इवेंट है जैसे कि बर्थडे पार्टी तो आप इस सफेद और ट्रेंडिंग साड़ी को अपनी पसंद के रंग के ब्लाउज के साथ पहन कर अपना एक अलग ही लुक दे सकती हैं।
सिंपल साड़ी विद डिज़ाइनर ब्लाउज (Simple Saree with Designer Blouse)
हमारी साड़ी लुक्स की लिस्ट में इस साड़ी को ऐड किया गया है क्यूंकि न केवल ये फैशन में है बल्कि आपके बजट में भी है।
आप एक डिज़ाइनर ब्लाउज चुन कर उस पर कई सिंपल साड़ियाँ ले सकती हैं। आप अगर बहुत सारे ट्रेंडी सिंपल साड़ी ब्लाउज डिजाईन (Simple saree blouse design) देखना चाहती हैं तो आप हमारी इस टॉपिक पर पोस्ट को देख सकती हैं। ऐसे डिज़ाइनर ब्लाउज से आपकी सिंपल साड़ी भी आपको एक बहुत ही बढ़िया लुक देगी। अगर आप जॉब करती हैं तो सिंपल साड़ी आपको सूट करने वाली है और ताड़ी आपको किसी फंक्शन को अटेंड करना है तो आप उसी सिंपल साड़ी को एक देस्गिनेर ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और अपनी लुक को बिलकुल ही बदल सकती हैं।
डिज़ाइनर सिंपल साड़ी फॉर नई दुल्हन (Designer Simple Saree for Newly Wedded)
साड़ी ती भारतीय दुल्हन का गहना है। नई नवेली दुल्हन पर हर रंग खिलता है। उसे बहुत सारे कपड़ों की जरूरत होती है क्यूंकि हर जगह नई ड्रेस पहननी है। नई दुल्हन साड़ी में सबसे ज्यादा अच्छी दिखती हैं। ऐसा नहीं हैं कि साड़ी हमेशा भारी ही हो, सिंपल डिज़ाइनर साड़ी में भी नई दुल्हन का लुक बदला ही नज़र आता है।
आप ये दुल्हन साड़ी डिजाईन फोटो (Bridal saree design photo) देख सकती हैं, जिसमें किसी भी साड़ी में जरी, गोटा या कढ़ाई का काम नहीं है फिर भी ये कितनी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही अगर आप किसी नई दुल्हन को साड़ी गिफ्ट में देना चाहती हैं तो सिंपल सुर डिज़ाइनर साड़ी बहुत ही अच्छा आप्शन है। नई दुल्हन इस साड़ी को किसी भी रिश्तेदार के घर जाते समय पहन सकती हैं और हर बार अपना एक नया लुक दे सकती हैं।
कलरफुल साड़ी विद 3D लुक (Colorful Saree with 3D Look)
आजकल कलरफुल साड़ी भी बहुत ट्रेंडिंग हैं। मल्टी कलर साड़ी को 3D लुक की साड़ी भी कहा जाता है। इस ट्रेंड को हमने वेस्टर्न कल्चर से अपनाया है पर अब ये हमारे भारत का भी फैशन हो गया है।
कलरफुल साड़ी भी फैंसी साड़ी डिजाईन (Fancy saree design) का ही एक खूबसूरत हिस्सा है। ये स्टाइल आपके बजट में भी है। आप एक ही साड़ी को बोहत सारे ट्रेंडिंग कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। आप इसे डेली ऑफिस, घर के फंक्शन, दोस्तों के साथ पार्टी या त्योहार पर पहन कर अपने आप को सुंदर और सबसे अलग दिख सकती हैं।
इन ट्रेंडिंग बाजू ब्लाउज आस्तीन डिजाइन से अपनी साड़ी को दें नया लुक
सिंपल साड़ी डिजाईन विद फ्रिल्स (Simple Saree with Frill Design)
साड़ियों में फ्रिल्स का डिजाईन बहुत प्यारा लगता है। ये सबसे अच्छा लगता है यदि आप कॉलेज गर्ल हैं और कॉलेज में कोई फंक्शन है जैसे कि फेयरवेल पार्टी या किसी त्योहार की सेलिब्रेशन। इन मोकों पर आप अपना लुक बदलना चाहती हैं तो इस स्टाइल को ट्राई करें। ये साड़ी सिंपल तो है ही मगर डिज़ाइनर भी है।
इस साड़ी की कीमत और डिजाईन (Saree price and design) आपको बहुत स मिल जाएंगे। आप अपने हिसाब से अपने लिए सबसे अच्छा चुन सकती हैं। लड़कियों पर ज्यादातर हलके रंग अच्छे लगते हैं, यदि आप शादी शुदा हैं तो आप डार्क कलर भी चुन सकती हैं।
पिंक और ग्रे कॉम्बिनेशन की साड़ी (Saree with Pink and Grey Combination)
गुलाबी तथा ग्रे कलर का मिक्सचर साड़ियों में सदियों से ही ट्रेंड में है। आज फैशन चेंज होने के बाद भी इस कॉम्बिनेशन का कोई जवाब नहीं है। आप इन रंग की सिंपल साड़ी डिजाईन फोटो (Simple saree design photo) देख सकती हैं कि ये कॉम्बिनेशन कितना उठ कर आता है।
आप गुलाबी रंग को हलका या गहरा ले सकती हैं, उसके हिसाब से आप साड़ी के ग्रे कलर को भी डिजाईन कर सकती हैं। आप इन रंगों को पलट कर भी अपना डिजाईन बना सकती हैं जैसे कि ग्रे रंग का डिज़ाइनर ब्लाउज और गुलाबी रंग की साड़ी।
दोनों ही तरह से ये रंग आपको अच्छी लुक देने वाले हैं। किसी भी तरह से पहन कर आप अपना अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं।
सिंपल जोर्जेट साड़ी डिजाईन (Simple Georgette Saree Design)
सिंपल साड़ी को एक बढ़िया लुक देने के लिए जोर्जेट एक सबसे सही फैब्रिक है। इसमें महिला की लुक निखार कर आती है। फंक्शन में पहनने के लिए ये सबसे अच्छा और एलिगेंट आप्शन है।
जोर्जेट की साड़ी को आप एथनिक लुक भी दे सकते हैं और त्योहारों पे भी पहन सकते हैं। इस कपड़े की साड़ी फैंसी साड़ी डिजाईन (Fancy saree design) का एक परफेक्ट आप्शन है। ऐसी एथनिक विंग्स की साड़ी आपको एक ग्रेसफुल लुक देने वाली है। अगर आप साड़ी को थोडा सा भारी करवाना चाहती हैं तो बॉर्डर पर स्टोन या लेस भी लगवा सकती हैं।
कॉटन सिल्क साड़ी विद सिंपल डिजाईन (Cotton Silk Saree with Simple Designs)
कॉटन सिल्क फैब्रिक एक पुराना स्टाइल है जो आज कल फिर से फैशन में है। कॉटन सिल्क की साड़ी में हर महिला का रूप देखते ही बनता है। इसका सबूत आप नीचे दिए फोटो में देख सकती हैं।
इस साड़ी को किसी भी उम्र की महिलाएं किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ ही ये एक दुल्हन साड़ी डिजाईन (Bridal saree design) भी है। नई दुल्हन पर कॉटन सिल्क के रंग बहुत ही सुंदर लगते हैं। इस साड़ी को आप हलके, डार्क, भारी, सिंपल डिज़ाइनर और बाकी सब तरीके से चुन सकती हैं। इस साड़ी की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है और बहुत सी महिलाएं इस रोज़ाना पहनने में भी इस्तेमाल करती हैं।
हमने आपको 10 ट्रेंडिंग और सिंपल साड़ी के डिजाईन बताए हैं जिन्हें आप अपनी चॉइस के हिसाब से चुन सकती हैं। हमें उम्मीद है कि आपको सभी डिजाईन पसंद आये होंगे और अब आपको ये भी पता चल गया होगा कि सिंपल साड़ी के साथ भी आप अपमे आप को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। चाहे आप शादी शुदा हैं या फिर नौकरी करती हैं सभी सिंपल साड़ी डिजाईन (Simple saree design) को आप ट्राई कर सकती हैं और अपना लुक हर बार बदल सकती हैं।
साड़ी कितने प्रकार की होती हैं? (How Many Type of Saree are Accessible?)
साड़ी पहनना हमारे देश का ट्रेडिशन है, इसलिए हर भारतीय महिला की अलमारी में हर प्रकार की साड़ी होनी चाहिए। हमने ऊपर आपको 10 ऐसी ट्रेंडिंग साड़ियों के बारे में बताया है जिन्हें आप अपनी अलमारी में अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए रख सकती हैं।
साड़ियों के प्रकार
- बनारसी साड़ी- ये साड़ी बनारस के आस पास के शरों में पाई जाती है। पहले इन साड़ियों पर चांदी की तारों का काम करके सुंदर और आकर्षित बनाया जाता था मगर अब और कई आर्टिफीसियल तारों से इसको सजाया जाता है।
- पंजाबी फुलकारी साड़ी- फुलकारी पंजाब का ट्रेंड है। इसे सूट, दुपट्टे के साथ साथ साड़ियों पर भी फना जाता है। फुलकारी की साड़ी काफी सुंदर और आकर्षित दिखती है। ये फैंसी साड़ी डिजाईन (Fancy saree design) का एक नमूना है जिसे पहन कर हर महिला अपना लुक बदल सकती है।
- मधुबनी प्रिंटेड साड़ी- प्रिंटेड साड़ी का फैशन भी आज कल जोर पकड़ रहा है। मधुबन प्रिंट साड़ी में नेचर को साड़ी पर निखार कर रख दिया जाता है जो फना हुआ बोहत ही ग्रेसफुल लगता है।
- चिकन साड़ी- चिकन का फैब्रिक साड़ी में बहुत चल रहा है, चिकन में फ्रिल वाली साड़ी भी काफी ट्रेंड में है। चिकन साड़ी में आपको हर तरह का रंग, साड़ी की कीमत और डिजाईन (Saree price and design) मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने लिए सबसे बेहतर चुन सकती हैं।
- कॉटन सिल्क साड़ी- कॉटन सिल्क का जमाना भी पुराना नहीं होता है। आपकी बॉडी फिगर को निखारने का काम करती है कॉटन सिल्क की साड़ी। एक महंगी लुक भी देती है ये साड़ी हालाँकि इतनी महंगी होती नहीं है, इसकी कीमत आपके बजट को ज्यादा नहीं हिलाने वाली है।
सिंपल साड़ी डिजाईन के रिलेटेड पूछे जाने वाले प्रशन
- आजकल कौन सी साड़ी ज्यादा चल रही है? (Which saree is in the latest trend?)
आज के फैशन को देखा जाए तो सीक्विन साड़ी लेटेस्ट ट्रेंड है। ये साड़ी सिंपल साड़ी का डिजाईन (Simple saree design) है और खासकर उन महिलाओं के लिए है जो साड़ी तो पहनना पसंद करती है मगर ज्यादा भारी साडी कैर्री नहीं कर सकती। इस साड़ी को इज़ी टू वियर तथा इज़ी टू कैरी साड़ी भी कहा जा सकता है।
- शादी में कौन सी साड़ी पहननी चाहिए? (Which saree is perfect for wedding?)
शादी में बनारसी साड़ी का ही फैशन है जो अभी भी बदला नहीं है। बनारसी साड़ी दुल्हन को अलग ही लुक देती है और उसे और भी ज्यादा निखार देती है। शादी के लिए बनारसी विविंग साड़ी तथा कांचीपुरम साड़ी पहनना अच्छा माना जाता है।
- आजकल फैशन में क्या चल रहा है? (What is the latest fashion?)
चूड़ी दार सूट, और 3D साड़ी आजकल फैशन में है। हमने 3D साडी के बारे में आपको अपने आर्टिकल में विस्तार से बताया है। इसके इलावा हमारे आर्टिकल में बताई गई सभी साड़ियाँ आजकल के ट्रेंड को मात देने वाली हैं।
- भारत कि सबसे महंगी साड़ी कौन सी है? (Which Indian saree is the most enpensive?)
भारत में साड़ी का ट्रेंड कभी भी ख़त्म नहीं हो सकता, भले ही साड़ी के डिजाईन बदल जाएँ मगर साड़ी पहनना हमारी महिलाओं के लिए एक गहने के बराबर है। भारत की सबसे महंगी साड़ी पैठणी साड़ी है। ये बहुत ही बारीक रेशम के धागे से त्यार कि जाती है। इसके पल्ले पर मोर की आकृति बनाई जाती है येही इस साड़ी की विशेषता है।
- साड़ी का कौन सा रंग 2023 में ट्रेंड में है? (Which saree color is in trend in 2023?)
इस साल में पेरिविन्कल कलर ट्रेंड में है। इसका मतलब है कि हलके रंग की साड़ियाँ इस साल का फैशन हैं जो कि आपको एक सुखदायन छाया प्रदान करती हैं