Best Beauty & Fashion Blog!

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम in Hindi!!

10-best-creams-for-summer

गर्मी का मौसम अपने साथ पसीना, चिपचिपाहट और हुमिडिटी जैसी बहुत सी प्रॉब्लम से लेकर आता है। इसका हर्जाना हमारी स्किन को भी भरना पड़ता है। अब गर्मी के मौसम में खूबसूरत दिखना एक चैलेंज लगने लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम लेकर आए हैं जिन्हें आप गर्मियों के दिनों में इस्तेमाल करके अपने चेहरे को अट्रैक्टिव और खूबसूरत बना सकती हैं।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

वैसे तो आप बहुत सी ऐसी क्रीम इस्तेमाल करती होंगी जिससे कि आपका चेहरा ग्लो करे। मगर कई बार गलती से हम एक ही क्रीम सारे मौसम में लगाना शुरू कर देते हैं। इसकी वजह से हमारी स्किन को वह बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं। अपनी स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए जरूरी है कि हम हर मौसम के हिसाब से अलग क्रीम चुने। तो आइए जानते हैं गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम (Name of 10 best cream in summers) जो कि आपकी सुखी और बेजान त्वचा में जान भर देंगे।

गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

गर्मी के मौसम में कई महिलाओं को कील मुहांसों जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। जिनको एक ही तरह की क्रीम ठीक नहीं कर सकती है। इसलिए हर स्किन टाइप के लिए अलग क्रीम चुननी चाहिए। आइए जानते हैं गर्मियों के लिए बेस्ट क्रीम जो ना केवल आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाएंगी बल्कि आपके चेहरे और स्किन पर होने वाले नुकसान से भी आप को बचाने में लाभकारी होंगी।

1. हिमालय की नरिशिंग स्किन क्रीम

हिमालय हमारे भारत की बहुत पुरानी आयुर्वेद की कंपनी है। जिसके प्रोडक्ट बहुत से लोगों को पसंद आए हैं और फायदेमंद भी लगे हैं। आज हम बात कर रहे हैं गर्मियों की स्किन क्रीम (Skin cream for summers) के बारे में, जिनमें हिमालय की स्किन क्रीम सबसे बेहतर मानी गई है। इस क्रीम में एलोवेरा और चैरी के एक्सट्रैक्ट भी पाए जाते हैं जो कि आपकी स्किन को अच्छे से नरिश करने में मददगार होती है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

 

shop now

हिमालय की स्किन क्रीम को इस्तेमाल करके आपकी त्वचा चमकदार बन सकती है। और इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह त्वचा को चिपचिपा नहीं करती है। इसलिए आपको स्किन पर पसीने जैसे कोई प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ती है। इसके अलावा हिमालया क्रीम में सूरज की यूवी किरणों से त्वचा को बचाने के लिए भी एक्सट्रैक्ट मौजूद है।

2. वाउ स्किन साइंस मल्टीविटामिन एलोवेरा क्रीम- गर्मियों के लिए खास क्रीम

गर्मियों की सबसे बेहतर क्रीम में से यह क्रीम हमारे लिस्ट कि दूसरे नंबर पर है। क्योंकि इस क्रीम में एलोवेरा, शिया बटर, आर्गन ऑयल, बादाम तेल, कोकोआ बटर तथा अन्य कई नेचुरल इनग्रीडीएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। जो त्वचा को हाइड्रेट करने तथा पोषित करने के लिए काफी मददगार है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

वाउ स्किन साइंस की स्किन क्रीम को इस्तेमाल करने से ना केवल गर्मियों में आपके चेहरे का निखार बढ़ेगा बल्कि यह क्रीम आपकी त्वचा को कोमल और चिकना भी बनाएगी। गर्मियों की स्किन क्रीम (Skin cream for summers) की खासियत है कि यह क्रीम पैराबेन और मिनरल ऑयल से फ्री है और इसे महिला तथा पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. निविया सॉफ्ट लाइट गर्मियों के लिए बेहतरीन क्रीम

अगली क्रीम आती है नीविया कंपनी की, जो कि भारत की कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है। निविया के प्रोडक्ट हर किसी को पसंद आते हैं और निविया सॉफ्ट लाइट ऐसी क्रीम है जो आपके चेहरे को एक रिफ्रेश फील देती है जो कि गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरी है। निविया की सॉफ्ट स्किन क्रीम में विटामिन ए और जोजोबा ऑयल के गुण हैं। और इस क्रीम को खासतौर पर गर्मियों में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इसलिए निविया सॉफ्ट क्रीम गर्मियों के मौसम में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम (Best skin cream for dry skin in summer) मानी गई है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

इस स्किन क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर कोई चिपचिपाहट नहीं रहती है। और यह क्रीम इतनी हल्की है कि त्वचा में आसानी से अब्सोर्ब हो जाती है। आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकती हैं और अपनी त्वचा को आयल फ्री तथा रेडियंट बना सकती हैं।

4. लैक्मे पीच मिल्क एक्स्ट्रा लाइट जेल क्रीम- गर्मियों के लिए खास

लैक्मे का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा। क्योंकि लैक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए बहुत ही पॉपुलर ब्रांड है। लैक्मे का पीच मिल्क एक्स्ट्रा लाइट क्रीम गर्मियों के लिए सबसे अच्छी क्रीम में से एक है। इसका रीजन है कि यह non-oily और नॉनस्टिकी क्रीम है और जिसे आप अपने चेहरे पर 24 घंटे तक फील कर सकते हैं।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

यह आपके चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोविंग बनाने के साथ-साथ गोरा भी करती है। इस क्रीम को आप डेली यूज़ कर सकती हैं और अपनी चेहरे को पसीने और गर्मी से राहत दे सकती हैं।

5. गार्नियर स्किन नेचुरल लाइट कंपलीट सिरम गर्मियों के लिए खास क्रीम

अगला प्रोडक्ट आता है गर्नियर का जिसका नाम भी काफी पॉपुलर है। अगर हम गर्मियों के लिए परफेक्ट फेस क्रीम (Perfect face cream for summers) की बात करें तो गार्नियर नेचुरल लाइट का कंपलीट सिरम भी काफी फायेदेमंद है। इसके स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि इस क्रीम में नींबू और विटामिन सी के गुण पाए जाते हैं जो कि त्वचा के लिए हमेशा पॉजिटिव रिजल्ट ही देते हैं।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

इस क्रीम को इस्तेमाल करके आपका फेस चमकदार बन सकता है। आप इस क्रीम में एक्सफोलिएटिंग और एंटी एक्सीडेंट गुण भी पाएंगे जोकि आपकी त्वचा को लंबे समय तक मुलायम और चमकदार बनाए रखने में सहायक है।

6. लॉरिअल पैरिस स्किन वाइट परफेक्ट गर्मियों की क्रीम

अगर आपके मन में यह सवाल है कि गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है (Which is the best cream for summers?) तो लारिअल की यह क्रीम आपके लिए परफेक्ट है। क्योंकि इस स्किन क्रीम को लगाने के आपकी फेस को बहुत से लाभ होने वाले हैं: पहला यह आपके फेस की त्वचा को निखारती है और सभी दाग धब्बों को दूर कर देती है। दूसरा इस क्रीम में कोई भी ऐसे तत्व नहीं है जो आपकी स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचाए।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

सबसे बहतर बात है कि यह गर्मियों की ये खास क्रीम हर तरह की स्किन टाइप के लिए भी सूटेबल है। इसलिए इसे सूखी और तेल त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्रीष्मकालीन क्रीम का ख़िताब दिया जा सकता है। आप इस क्रीम को आने वाली गर्मियों में इस्तेमाल करें और अपनी स्किन में बदलाव देखें।

7. गर्मियों के लिए ओले नेचुरल व्हाइट इंस्टेंट फेयरनेस क्रीम

अगर आप गर्मी में पसीने और चिपचिपाहट से परेशान हैं तो ओले की नेचुरल व्हाइट लाइट फेयरनेस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा को काफी सॉफ्ट और ग्लोविंग बनाने में सहायक है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

इस क्रीम को लगाने के बाद आप अपनी स्क्रीन पर ताजगी और फेयरनेस को खुद ही महसूस करने लगेंगी। इसका इस्तेमाल ना केवल पसीने को आपके चेहरे से दूर रखता है बल्कि आपकी स्किन में निखार भी लाता है। इसलिए ये क्रीम गर्मियों के मौसम में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम में से एक है।

8. हिमालय क्लियर कांप्लेक्शन गर्मियों के लिए क्रीम

हमारी गर्मियों की बेस्ट क्रीम की कलेक्शन (Collection of best cream for summer) में यह हिमालय कंपनी की ये दूसरी क्रीम है, जिसे आप अपने चेहरे के लिए गर्मियों में यूज कर सकते हैं। इस क्रीम में सेब और व्हीटग्रास के गुण पाए जाते हैं। और कंपनी का दावा है कि यह आपकी स्किन को सूरज की यूवी रेज़ और प्रदूषण से बचाने में कारगर है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

इसके साथ ही आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए भी इस क्रीम में बहुत से गुण पाए गए हैं। अगर आप गर्मियों के लिए बेस्ट क्रीम ढूंढ रही हैं तो हिमालय की इस क्रीम को इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाएं।

9. डव डीप मॉइश्चराइजिंग गर्मियों के लिए बेस्ट क्रीम

अगली क्रीम आती है हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की डव डीप मॉइश्चराइजिंग क्रीम जो कि गर्मियों के लिए बहुत ही पसंदीदा क्रीम मानी गई है। क्योंकि इसके प्राकृतिक पोषक तत्व और एसेंशियल ऑयल आपकी त्वचा को हर प्रॉब्लम से छुटकारा देते हैं।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

आप इस गर्मियों में डव की इस डे क्रीम को इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। यह क्रीम बिल्कुल भी चिपचिपी नहीं है और 24 घंटे तक अपना असर दिखाती है।

10. मामा अर्थ एंटी पॉल्यूशन गर्मियों के लिए फेस क्रीम

मामा अर्थ क्रीम बनाने की एक ऐसी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स आजकल काफी पॉपुलर है। इनकी फेस क्रीम को गर्मियों के लिए बेस्ट क्रीम (Best cream for summer) माना गया है क्योंकि इस क्रीम के त्वचा के लिए बहुत से फायदे हैं। मामा अर्थ क्रीम में हल्दी और गाजर के अर्क का यूज़ किया गया है जो त्वचा को काफी फायदा देता है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम

shop now

इसके अलावा सूरज की तेज किरणों और प्रदूषण से भी बचाव करने में यह क्रीम सहायक है। मामा अर्थ एंटी पॉल्यूशन से स्क्रीन का इस्तेमाल हर स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। इसलिए ये क्रीम सूखी और तेल त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्रीष्मकालीन क्रीम में से एक है।

तो ये थीं गर्मियों के लिए 10 बेस्ट स्किन क्रीम के नाम (Name of 10 best cream for summer) जिन को इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को परफेक्ट ग्लो दे सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। वैसे तो हमने गर्मियों में इस्तेमाल होने वाली सभी क्रीम्स को अपने आर्टिकल में मेंशन करने की कोशिश की है। फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हम आपके कमेंट का हमेशा इंतजार रहेगा।

गर्मियों के मौसम में बेस्ट क्रीम से रिलेटेड पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न!! (FAQs related to best summer cream!!)

· गर्मियों में कौन सी क्रीम लगाएं?

हमने आपको गर्मियों में लगाने वाली 10 बेस्ट क्रीम के नाम बताए हैं। उनमें से आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी क्रीम चुन सकते हैं। ताकि आप गर्मियों में चिपचिपी त्वचा नहीं बल्कि एक परफेक्ट ग्लो के साथ रहें।

· गर्मियों में चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

गर्मियों में लगाने के लिए हर स्किन टाइप के लिए अलग क्रीम होती है। इसलिए हमने आपको गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम (10 best cream for summer) के बारे में बताया है। इनमें से आप अपनी स्किन के हिसाब से सेलेक्ट करके अपने चेहरे पर लगाने के लिए अच्छी क्रीम ले सकती है। इसके साथ ही मामा अर्थ की एंटी पॉल्यूशन क्रीम है जो हर स्किन टाइप और मेल और फीमेल के लिए परफेक्ट है।

· गर्मी के लिए कौन सी क्रीम एकदम सही है?

अगर आप अपनी स्किन के लिए गर्मियों में लगाने के लिए बेस्ट क्रीम (Best cream for summers) ढूंढ रही हैं, तो आप लॉरियल पेरिस की वाइट परफेक्ट डे क्रीम को सेलेक्ट करें। इसे लगाने से आपके चेहरे पर परफेक्ट ग्लो आएगा।

· गर्मियों के मौसम में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है?

गर्मियों के मौसम में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम चुनना कई बार चैलेंजिंग हो जाता है। हम आपको बता दें कि अगर आप भी ऐसी कोई क्रीम ढूंढ रहे हैं तो आप लक्मे पीच मिल्क सॉफ्ट क्रीम को ही सेलेक्ट करें। एक तो इस क्रीम में दूध और आडू के गुण है, दूसरा 24 घंटे तक नमी को स्किन में लॉक करके रख सकती है।

· झाइयों के लिए सबसे अच्छा क्रीम कौन सी है?

अगर अआप झाइयों से परेशान हैं तो आप मामा अर्थ की बाय बाय ब्लैमिश क्रीम या फिर O3 प्लस की व्हाइटनिंग फेस पिगमेंटेशन रिमूवल क्रीम को चुन सकती है। इससे आपके चेहरे पर झाइयां जल्दी ही वेनिश होने लग जाएंगी।

· भारत में गर्मियों के लिए नंबर वन क्रीम कौन सी है?

भारत में गर्मियां बहुत चिपचिपी होती हैं और इन गर्मियों में अपने फेस को ग्लो देने के लिए हर कोई एक ऐसी क्रीम की तलाश में होता है जो कि 24 घंटे तक नमी को लॉक करके रखे। इसलिए हमने आपको गर्मियों के लिए 10 बेस्ट क्रीम के नाम (10 best skin creams for summer) बताए हैं। आप उनमें से कोई भी एक क्रीम अपने लिए गर्मियों में लगाने के लिए चुन सकती हैं।

 

See also –

बिना फेशियल के चेहरे पर दिखेगा गजब का नूर- ब्राइडल ब्यूटी टिप्स इन Hindi!!

Wedding का Makeup कर दे सबको हैरान

Leave A Reply

Your email address will not be published.