Best Beauty & Fashion Blog!

ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन – सुंदर मेहंदी डिजाइन (A Name Mehndi Design)

मेहंदी लगाना हर महिला को बेहद पसंद होता है और हो भी क्यों ना, मेहंदी से महिला अपने हाथों को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना सकती है। और आजकल सावन का महीना चल रहा है जिसमें तीज का त्योहार काफी फेमस है।

इस त्यौहार पर हर सुहागन अपने हाथों में मेहंदी और आपने बाजू में चूड़ियां सजाना नहीं भूलती है। इसलिए आज हम आपके लिए 10 A अक्षर से बने सुंदर अरेबिक मेहंदी डिजाइन (10 A letter Arabik Mehndi Design in Hindi) लेकर आए हैं। जब सुहागन अपने हाथों में मेहंदी रचाती है तो उसका सारा ध्यान अपने पति की तरफ होता है और पति के नाम को अपनी मेहंदी में सजाना हर सुहागन के लिए सुहाग की निशानी भी माना जाता है। इसलिए अपने पति के नाम से शुरू होने वाले अक्षर से मेहंदी लगाना उसके लिए बेहद खुशी की बात होती है। इस आर्टीकल में आप देख सकते है  ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन जो आपको वेहद पसंद आएंगी ।

एस नाम की मेहंदी डिजाइन

टॉप 10 ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन (A Name Mehndi Design)

आज का हमारा यह पोस्ट उन महिलाओं के लिए है जिनके पति का नाम ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन से शुरू होता है। वैसे तो आजकल मार्किट में A लैटर मेहंदी Tattoo मिल जाते हैं मगर अपने हाथ से अपने पति का नाम अपनी मेहंदी में सजाने का मज़ा ही अलग होता है।  तो चलिए शुरू करते हैं A अक्षर से बने हुए सुंदर अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Beautiful Heena Design with A letter) अधिकतर महिलाओं को फूल पत्तियों से बने घने मेहंदी डिजाइन बहुत पसंद आते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं मगर आपको मेहंदी लगाना अच्छे से नहीं आता है तो आप हमारी बताई हुई ट्रिक्स अगर फॉलो करती हैं तो आपके हाथों की मेहंदी बेहद खूबसूरत लग सकती है।

A letter से शुरू करके सिंपल मेहंदी डिजाइन

इस ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन को लगाने के स्टेप्स:

  • सबसे पहले अपने बाजू से शुरू करके A लिखते हुए अपने हाथ की उंगलियां तक जाए।
  • इस A अल्फाबेट को आपने सीक्वेंस में ही लिखना है।
  • उसके बाद इस ए के साइड में लाइन लगाकर उसे और घना बनाएं।
  • अगले स्टेप में A की टिप पर सर्कल बनाते हुए फूल बनाएं और ऐसा आपने हथेली पर लिखे हर A अक्षर के साथ करना है।

A letter से शुरू करके सिंपल मेहंदी डिजाईन

A अक्षर से बनाएं घना मेहंदी डिजाइन

A नाम की यह मेहंदी डिजाइन बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा प्रैक्टिस की भी जरूरत नहीं है।

  • आप अपनी मेहंदी डिजाइन को जितना घना करना चाहते हैं उस हिसाब से A के टिप के फूल को उतना ही बड़ा बनाते जाए।
  • पहले पत्तियां छोटी बनाएं उसके बाद साइड में बड़ी-बड़ी पत्तियां बनाकर अपने फूल के डिजाइन को बड़ा और घना बनाए।
  • अब ऐसा करने के बाद अपने फूल डिजाइन के साइड से बड़ी-बड़ी पत्तियां निकाले और उन पतियों को सजाने के लिए मेहंदी के सिंपल लाइन डिजाइन बनाते चले जाएं।

A अक्षर से बनाएं घना मेहंदी डिजाईन

  • अब जो भी खाली जगह रह गई है उनमें आप छोटे-छोटे डॉट या छोटे-छोटे पत्तियों के साथ अपने हाथ मेहंदी को भर सकती हैं।
  • अब ऐसे ही ए अक्षर को अपने हाथ की उंगलियों पर भी लिखकर छोटे-छोटे फूल उनके साइड पर बनाएं।
  • बस आपका ए अक्षर वाला मेहंदी डिजाइन तैयार है।

अगर आप किस डिजाइन की वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर भी आप इस डिजाइन की वीडियो देखकर अपने हाथ में ए अक्षर से शुरू होने वाली खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=E_wMmjQT0Ms

A अक्षर से बनाए डॉट वाली अरेबिक मेहंदी डिजाइन

  • इस मेहंदी डिजाइन के लिए आपको अपने हाथ की हथेली पर मेहंदी से डॉट बनाकर A अक्षर बनाना है।
  • इसके बाद आप अपने मनचाही मेहंदी डिजाइन को क्रिएट कर कर A के आसपास की हथेली को भर सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन में आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकती है।
  • और इस तरीके से आप अपने हाथों पर ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत तरीके से बना कर अपनी हथेली को तीज त्योहार के दिन के लिए सजा सकती है।

ए अक्षर से बनाएं Back Hand मेहंदी डिजाइन

अब बारी है हाथ के पिछले हिस्से पर ए नाम की मेहंदी से खूबसूरत अरेबिक मेहंदी डिजाइन बनाने की। अरेबिक मेहंदी डिजाइन हर महिला क्या हर लड़की को काफी पसंद आता है। और सबसे अच्छी बात है कि यह मेहंदी डिजाइन लगाना ज़्यादा मुश्किल भी नहीं होता है। अगर आपको बारीक मेहंदी डिजाइन पसंद है तो हो सकता है आपको अपनी कुछ क्रिएटिविटी इसमें दिखानी पड़ जाए। अगर आप सिंपल मेहंदी में अरेबिक डिजाइन बनाना चाहती हैं ए अक्षर से आप अपने हथेली के पिछले हिस्से में खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बना सकती है।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने हाथ के पीछे कम से कम 4 अंग्रेजी के A लिखें।
  • अब उनको घना बनाने के लिए मेहंदी से लाइन्स को डार्क करें।
  • अब लाइन्स में बेल फूल पत्तियां ऐड करके अपने डिजाइन को कंप्लीट करें।
  • ऐसा करने से आपकी ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन (A name mehndi design full hand) एक शानदार लुक दे सकती है।

ए अक्षर से बनाएं Back Hand मेहंदी डिजाइन

बहुत सी लड़कियों को बैक साइड पर मेहंदी डिजाइन बनाना मुश्किल लगता है। मगर ए अक्षर आपकी इस मुश्किल को आसान बना सकता है। किसके लिए हमारे दिए हुए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और छोटे-छोटे फूल पत्तियों के डिजाइन से अपने बैक साइड मेहंदी डिजाइन को बेहद अट्रैक्टिव बनाएं।

A अक्षर से बनाएं टावर मेहंदी डिजाइन

A अक्षर वैसे ही टावर की तरह लगता है। मगर आप यह नहीं जानती कि आप इस अल्फाबेट से अपनी हथेली पर एक खूबसूरत टावर मेहंदी डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं।

  • इसके लिए अपने हथेली पर बड़ा सा A अक्षर लिखे।
  • उसे की खाली जगह को भरने के लिए आप लाइन डॉट या फिर छोटी-छोटी फूल पत्तियों से सिंपल डिजाइंस बनाएं।
  • इसके बाद 1 टिप्स से शुरू होकर आप अपने हथेलियों की सारी उंगलियों पर छोटे-छोटे पत्तियों से डिजाइन क्रिएट करें।
  • जिससे कि आपका ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन टॉवर के रूप में दिखने लगेगा।
  • अब अगर आप अपने मेहंदी डिजाइन को और भरना चाहती हैं तो यह लेटर के नीचे से आप अपनी क्रिएटिविटी शुरू करके अपनी बाजू तक मेहंदी डिजाइन को ले जा सकते हैं।

A अक्षर से बनाएं टावर मेहंदी डिजाइन

  • इसके लिए आप A नाम की मेहंदी डिजाइन फोटो को देखें जोकि आपकी अरेबिक मेहंदी डिजाइन बनाने में मदद कर सकती है

 

मेहंदी के सिंपल डिजाइन से बनाएं ए लेटर वाली डिजाइनर अरेबिक मेहंदी डिजाइन

इसके लिए आपको मेहंदी में ज्यादा एक्सपोर्ट होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह मेहंदी डिजाइन आपके लिए बहुत ही सिंपल और इजी होने वाला है।

  • इस मेहंदी डिजाइन में आपको पहले A लेटर नहीं बनाना है बल्कि सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर कर अपने हाथ में ए लेटर की मेहंदी डिजाइन लगा लेनी है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने हाथ में एक छोटा सा फूल डिजाइन बनाना है।

मेहंदी के सिंपल डिजाइन से बनाएं ए लेटर वाली डिजाइनर अरेबिक मेहंदी डिजाइन

  • उस डिजाइन से आपने बड़ी दो पत्तियां एक तरफ को निकालनी है अब उन पत्तियों में से एक छोटी पत्ती ए के डिजाइन की तरह साइड से निकालनी है।
  • अब साइड पत्ती को छोटे-छोटे डॉट से या छोटे डिजाइन से भर लेना है।
  • ए लेटर मेहंदी डिजाइन (A letter mehndi design) को कंप्लीट करने के लिए अपने बनाए हुए फूलों से लेकर साइड पट्टी को मैच करके डिजाइन बना लेना है।

कर्सिव ए लेटर से बनाएं सिंपल हार्ट मेहंदी डिजाइन

  • इसके लिए आपको अपनी हथेली पर कर्सिव कैपिटल A लेटर लिखना है।
  • उसकी सेंटर की लाइन को बढ़ाते हुए अपने हथेली पर एक बड़ा सा हार्ट डिजाइन बनाना है।
  • उस डिजाइन को आप अपनी मेहंदी की क्रिएटिविटी से किसी भी तरीके से भर सकते हैं।
  • यदि आपको कोई भी ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन नहीं याद आ रहा है तो आप जाल डिजाइन बनाकर उस हार्ट को भर सकते हैं जो कि देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है।

कर्सिव ए लेटर से बनाएं सिंपल हार्ट मेहंदी डिजाइन

  • ऐसा करने से आप के पति का नाम और उनका दिल आपकी हथेली पर मेहंदी डिजाइन के रुप में छप जाएगा।
  • इस हार्ट डिजाइन के इर्द-गिर्द बेल पत्तियों से अपने डिजाइन को भर सकती हैं।

A लेटर से शुरू करके पूरे नाम का बनाएं मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने पति का पूरा नाम अपने हाथ के मेहंदी डिजाइन में लिखना चाहती हैं तो

  • पहले A लैटर से नाम की शुरुआत करें और उसे अच्छे से सजाएं।
  • अब उस मेहंदी डिजाइन के साइड से लाइन निकालकर अपने पति का पूरा नाम कंप्लीट करें।
  • छोटे-छोटे हार्ट डिजाइन बनाकर अपनी रिंग फिंगर तक ले जा सकती हैं।

A लेटर से शुरू करके पूरे नाम का बनाएं मेहंदी डिजाइन

जो कि देखने में बहुत ही सुंदर और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन (Beautiful and Elegant Mehndi Design) लगता है।

  • इस डिजाइन के लिए आप A नाम की मेहंदी डिजाइन फोटो देख सकते हैं।

A लेटर से बनाएं रिंग मेहंदी डिजाइन

आप सोच भी नहीं सकती कि आप A लैटर से खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Beautiful Mehndi design with A letter) बना सकती हैं। तो ये रहा A से रिंग मेहंदी डिजाइन बनाने के स्टेप्स:

  • सबसे पहले अपने हाथ पर A लिखें।
  • फिर A की अटैचमेंट से शुरू करते हुए छोटे-छोटे दिल बनाएं।
  • और इस सीक्वेंस को इस तरह से अपनी रिंग फिंगर तक लेकर जाएँ जैसे आपके ब्रेसलेट की चेन हो।

A लेटर से बनाएं रिंग मेहंदी डिजाईन

  • आपका डिजाइन कुछ ऐसा दिखेगा जैसा कि A नाम की मेहंदी डिजाइन फोटो में है।
  • आप चाहें तो अपना या अपने पति का नाम लिखके इस मेहंदी डिजाइन को सुंदर बना सकती हैं।

ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन विद A letter

ब्रेसलेट पहनना हर लड़की को पसंद होता है। अगर हम कहें कि आप अपने पति के नाम के पहले अक्षर से मेहंदी से अपने हाथ में एक सुंदर ब्रेसलेट बना सकती हैं तो ये आपके लिए एक मजेदार बात होगी।

  • इसके लिए सबसे पहले अपनी कलाई पर A लिखें।
  • फिर उसके इर्द-गिर्द डिजाइन बनाते हुए अपनी कलाई पर ब्रेसलेट को पूरा बनाएं।
  • अब A की टिप से लेते हुए मेहंदी की एक गहरी लाइन को अपनी रिंग फिंगर या फिर किसी भी दूसरी फिंगर तक लेकर जाएँ।

ब्रेसलेट मेहंदी डिजाईन विद A letter

  • अब इस लाइन को अपनी choice के हिसाब से भर लें।
  • बस आप खूबसूरत ब्रेसलेट a नाम का मेहंदी डिजाइन तैयार  है।

 

तो यह थे 10 A अक्षर से शुरू होने वाले अरेबिक मेहंदी डिजाइन(10 A letter Arabic Heena Designs in Hindi) हमें उम्मीद है आपको हमारे बताए हुए सभी डिजाइंस बहुत सिंपल और खूबसूरत लगे होंगे। इनको बनाने के लिए आपको ज्यादा क्रिएटिव माइंड की भी जरूरत नहीं है। बस आप हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें और किसी भी फंक्शन, त्यौहार, तीज के दिन पर अपने हाथों को खूबसूरत अपने पति के नाम की मेहंदी डिजाइन से सजाएं। अगर आपके पास समय नहीं है तो आप a लैटर मेहंदी Tattoo का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जोकी आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएगा। इसके अलावा हम आपके लिए आने वाले सभी इवेंट्स के बारे में पोस्ट लेकर आते रहेंगे। अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई विचार है या आप किसी पोस्ट को देखना चाहते हैं तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते हैं। हम आपके लिए उसे पोस्ट को तुरंत ही लेकर आने की कोशिश करेंगे।

A अक्षर  मेहंदी से रिलेटेड प्रश्‍न ? (FAQs related to “A name mehndi”)

· हाथों में ए लेटर की मेहंदी डिजाइन कैसे लगाएं?

इस डिजाइन को अपने हाथों में सजाने के लिए आपको सबसे पहले ए नाम की मेहंदी डिजाइन फोटो अपने सामने रखनी है। और कलाई को थोड़ा सा अपने से दूर रखना है। आपको सबसे दूर से शुरू कर के नजदीक तक मेहंदी डिजाइन को लेकर आना है। ऐसा करने से आपका ए लेटर का मेहंदी डिजाइन खूबसूरत और एलीफेंट बन जाएगा।

· मेहंदी डिजाइन से अपना नाम कैसे लिखें?

सुहागन के हाथ की मेहंदी में पति के नाम का होना न केवल एक ट्रेंड है बल्कि सुहाग की निशानी भी माना गया है। इस  ए अक्षर की मेहंदी डिजाइन को और भी आकर्षक बनाने के लिए आप एक हाथ में अपने पति के नाम का पहला अक्षर और दूसरे हाथ में अपने नाम का पहला अक्षर लिख कर अपने हाथों की मेहंदी को एक नया लुक दे सकती हैं।

· हाथों में मेहंदी लगाने से पहले कौन सा तेल इस्तेमाल किया जाना चाहिए?

मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी का एक स्पेशल तेल आपको मार्केट में मिल जाएगा। उसे अपने हाथ की मेहंदी शुरू करने से पहले अपनी हथेलियों पर अच्छे से लगाएं ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग हाईलाइट होकर आता है।

· मेहंदी के डिजाइन में अपने पति का नाम कहां छुपा सकते हैं?

मेहंदी के डिजाइन में पति के नाम को छुपाना एक बहुत ही मजेदार बात होती है। पति के नाम को छुपाने के लिए आप उंगली के किनारों पर पति के नाम को लिख सकती हैं और उसके साइड से मेहंदी डिजाइन क्रिएट करके नाम को ढूँढना मुश्किल बना सकती हैं।

· अपने हाथों की मेहंदी को गहरा कैसे करें?

हाथों में मेहंदी लगाने के बाद हर महिला चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी डार्क हो। इसके लिए आप मेहंदी उतारने के बाद अपने हाथों में विक्स या आयोडेक्स लगा सकते हैं या अपने हाथों में सरसों का तेल लगाएं जिससे आपकी मेहंदी का डिजाइन और कलर निखर जाता है।

मेहंदी का function कैसे बनाये शानदार

Leave A Reply

Your email address will not be published.