Best Beauty & Fashion Blog!

R अक्षर की मेहंदी डिजाइन – सुंदर अरेबिक मेहंदी (R Name Mehndi Design)

मेहंदी हर उम्र की लड़कियों और महिलाओं में पॉपुलर है और समय के साथ-साथ इसकी पापुलैरिटी दुनिया भर में बढ़ती जा रही है। हर खुशी के मौके पर आप एक लड़की एक महिला के हाथ में रची हुई मेहंदी जरूर देख पाएंगे। बहुत सारी महिलाएं सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन (Simple and stylish R letter mehndi design) को अपने हाथ पर रचाना पसंद करती हैं। आज हम अपने आर्टिकल में आपके लिए R अक्षर से बनाएं सुंदर अरेबिक मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे कि आप अपने किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन और किसी भी इवेंट में अपने हाथ खूबसूरत बना सकती हैं। तो चलिए बिना देरी के बताते हैं आपको 10 R अक्षर की मेहंदी डिजाइन (10 R letter mehndi design) के बारे में:

R अक्षर से बनाये सुंदर अरेबिक मेहंदी डिजाइन

इससे पहले हमने आपको A लेटर से शुरू होने वाले 10 खूबसूरत अरेबिक मेहंदी डिजाइन के बारे में बताया है। आज का हमारा यह आर्टिकल उन महिलाओं के लिए ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है जिनका नाम या जिनके पति का नाम R अक्षर से शुरू होता है।

R अक्षर से शुरू होने वाले 10 अरेबिक मेहंदी डिजाइन

1.एलेबोरेटेड R अल्फाबेट मेंहदी डिजाइन

ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस डिजाइन में आपको अपने हाथ पर R अल्फाबेट लिख लेना है फिर उस R को फूलों और पत्तियों से लाइंस और हार्ट पैटर्न से सजाना है। R अक्षर से बना हुआ यह स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन (R name stylish mehndi design) सबसे अलग नजर आता है।

एलेबोरेटेड R अल्फाबेट मेंहदी डिजाइन

जैसे की आप R अक्षर की मेहंदी डिजाइन फोटो (R name mehndi Design Photo) में भी देख सकते हैं। या तो आप R अक्षर को लिखकर उसको डिजाइनर बनाएं या फिर डिजाइन से ही R अक्षर को क्रिएट करें। दोनों ही तरीकों से यह मेहंदी डिजाइन बहुत खूबसूरत लगता है।

2. R अक्षर से बनाया टैटू मेहंदी डिजाइन

आजकल टैटू लगाने का रिवाज लड़कों के साथ-साथ लड़कियों में भी बढ़ता जा रहा है। तो इस रिवाज को या स्टाइल को परमानेंट ना करते हुए लड़कियां मेहंदी से अपने इस टैटू को बनाती हैं ताकि वह अपने शौक को कुछ दिनों के लिए पूरा कर सकें। इस R अल्फाबेट के टैटू मेहंदी डिजाइन (R alphabet Tattoo mehndi design) के लिए आपको R लेटर को अलग से कलाई पर इस तरह मेहंदी से रिप्रेजेंट करना है कि देखने में वह आपको एक टैटू की लुक दे।

2. R अक्षर से बनाया टैटू मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन में आप R लेटर की लाइंस को जितना डाक कर सकते हैं उतना डार्क कीजिए और उसके एंड पर खूबसूरत पत्तियों के साथ डिजाइन बनाएं। अगर आप चाहे तो R के ऊपर हाथ डिजाइन से लेकर जाते हुए अपनी फिंगर्स तक इस मेहंदी डिजाइन को क्रिएट कर सकती है। इस डिजाइन को आप अपनी बॉडी के किसी भी हिस्से पर टैटू के रूप में भी लगा सकती हैं।

3. R अक्षर की बोल्ड मेहंदी डिजाइन

अगर आपका नाम या आपके पति का नाम R अक्षर से शुरू होता है तो आप इस अक्षर को बोल्ड मेहंदी डिजाइन से सजाकर इसके साथ अपना नाम या अपने पति का नाम पूरा कर सकती हैं। इसके लिए आपको R अक्षर को फूल और पत्तियों के साथ बनाना है और साथ में अटैचमेंट के लिए छोटी-छोटी पत्तियां और तने बनाते हुए फिंगर तक अपने मेहंदी डिजाइन को बढ़ाते जाना है।

R अक्षर की बोल्ड मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन को आप R नाम मेहंदी डिजाइन फुल हैंड के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

4. R अक्षर से बना सिंपल मेहंदी डिजाइन

अगर आपको ज्यादा घनी मेहंदी लगानी पसंद नहीं है या आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप अपनी हथेली पर R लेटर लिखकर उसके सभी लाइंस को डार्क कर लीजिए और साइड पर बिंदुओं के साथ डिजाइन बनाकर उस R को अट्रैक्टिव लुक दे दीजिए

R अक्षर से बना सिंपल मेहंदी डिजाइन

ऐसा करने से आपके हाथ पर R अक्षर का मेहंदी डिजाइन (R letter mehndi design) भी बन जाएगा और आपका बहुत समय भी बच जाएगा।

5. R लेटर से बना दिल वाला मेहंदी डिजाइन

R love वाला मेहंदी डिजाइन (R love ‘s mehndi design) आजकल महिलाओं में बहुत पॉपुलर दिखाई देता है। और दिल आपके शरीर का एक ऐसा अंग है जिसे आप मेहंदी डिजाइन से अपने हाथ पर सजा सकती हैं और अपने किसी खास को अपने प्यार का एहसास दिला सकती हैं। इसके लिए अपनी हथेली पर या अपनी कलाई पर R लेटर लिखकर उसके ऊपर और नीचे छोटे-छोटे हार्ट बनाने हैं। हर की लाइन की कांबिनेशन से ही आप इन हार्ट को निकाल कर अपनी मेहंदी में एक्सटेंड कर सकती हैं।

R लेटर से बना दिल वाला मेहंदी डिजाइन

अगर आप इस R लैटर आकर्षक मेहंदी डिजाइन को अपने किसी स्पेशल पर्सन के लिए लगा रही हैं तो उसको आपके हाथ पर अपने नाम की मेहंदी दिल के साथ बनाई हुई बेहद पसंद आने वाली है।

Bridal Mehndi Design

6. छुपे हुए R लेटर का मेहंदी डिजाइन

मेहंदी के साथ इस तरह से डिजाइन बनाना है ताकि आपका R लैटर उसमें प्रॉमिनेंट ना हो सके। यह मेहंदी डिजाइन कपल्स के बीच में बहुत पॉपुलर है जिनके पति का नाम या बॉयफ्रेंड का नाम R से शुरू होता है वह मेहंदी डिजाइन लगाना बेहद पसंद करती हैं।

छुपे हुए R लेटर का मेहंदी डिजाइन

जिससे कि वह अपने पति के नाम के अक्षर को उनसे ढूंढवाने के लिए उनका साथ और उनका प्यार पा सकती हैं।

7. क्राउन वाला R लेटर मेंहदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में आपको R लेटर के सिर पर एक ब्यूटीफुल क्राउन मेहंदी से क्रिएट करना है। जिससे कि आप अपने पति को इस बात का एहसास दिला सकती हैं कि आप उनके नाम और उनके सर पर हमेशा एक ताज, एक सत्कार और इज्जत देखना चाहती हैं।

क्राउन वाला R लेटर मेंहदी डिजाइन

इसके साथ ही आप उसे R लेटर से एक्सटेंड करते हुए उनके नाम को भी कंप्लीट कर सकती हैं या उनके साथ अपने नाम को जोड़कर अपने मेहंदी डिजाइन को फुल हाथ पर क्रिएट कर सकती हैं।

8. कर्सिव R मेहंदी डिजाइन

R अक्षर से बने सुंदर और आकर्षक अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Beautiful and attractive mehndi designs with letter R) के लिए आपको अपनी हथेली पर एक बड़ा सा कर्सिव में R लिखना है और उसकी सभी एक्सटेंशन यानी कि सभी लाइंस को बढ़ाते हुए अपनी पूरी हथेली पर मेहंदी से छोटे-छोटे आकृति बनाकर अपने सिंपल मेहंदी डिजाइन (R name simple mehndi design) को कंप्लीट करना है।

कर्सिव R मेहंदी डिजाइन

R name mehndi Design Photo

ध्यान रहे कि इस मेहंदी डिजाईन में आपको अपने R लेटर को हथेली पर प्रॉमिनेंट करना है यानी कि आपका R लेटर दूर से ही आपकी हथेली पर नजर आना चाहिए। आप उसकी एक्सटेंडेड लाइंस के साथ आप किसी भी तरह की क्रिएटिव मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं।

Mehndi Designs

9. R लेटर से बनाएं स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

R लेटर से बने हुए स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन (R name mehndi design) के लिए आपको अपनी हथेली पर R नहीं लिखना है, बल्कि सबसे पहले छोटे-छोटे फूल या छोटी पत्तियों से R की लाइन बनानी है। और फिर बोल्ड मेहंदी डिजाइन से R की कर्व को कंप्लीट करना है।

R लेटर से बनाएं स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

अब लास्ट में R के एक्सटेंडेड लाइन को घुमाते हुए रोल्स बनाने हैं। और रोल्स में से आप अपने R मेहंदी डिजाइन का एक ब्रेसलेट की तरह लाइन निकाल सकती हैं। ये R लैटर से बना स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन (Stylish mehndi design with letter R) कलाई पर बना हुआ बेहद खूबसूरत लगता है।

10.R लेटर से बनाएं कपल मेहंदी डिजाइन

अब आप अगर अपने पति के नाम और अपने नाम के पहले अक्षर को अपनी हथेली पर मेहंदी में सजाना चाहती हैं तो ये R लेटर से बनाइए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (R letter couple mehndi design) आपके लिए है। इसमें आपको पहले R लेटर को अच्छे से मेहंदी से क्रिएट करना है और साथ ही अपने नाम के पहले अक्षर को R की बनाई हुई एक्सटेंडेड लाइन में जोड़ देना है।

10. R लेटर से बनाएं कपल मेहंदी डिजाइन

अब इन दोनों अक्षरों के साथ-साथ आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर अपनी हथेली के मेहंदी डिज़ाइन को कंप्लीट कर सकते हैं। हमारा दावा है कि आपके पति को आपका नाम उनके नाम के साथ जुड़ा हुआ बेहद पसंद आने वाला है।

तो यह थे R अक्षर से शुरू होने वाले खूबसूरत अरेबिक मेहंदी डिजाइन(R letter Heena Designs in Hindi) हमें उम्मीद है कि आपको यह सभी मेहंदी डिजाइन बहुत ही सुंदर लगे होंगे और साथ ही इनका बनाने का तरीका जो हमने आपको बताया है जिससे कि आपको ऐसे डिजाइन को अपने हाथ में बनाने के लिए ज्यादा क्रिएटिविटी की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अगर आप किसी और अक्षर की मेहंदी डिजाइन के बारे में पता करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बहुत से ऐसे पोस्ट और लाने वाले हैं। आपके कॉमेंट्स का हमें हमेशा से इंतजार रहा है और हमेशा ही रहेगा और हम आपकी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करते ही रहेंगे।

R अक्षर की मेहंदी डिजाइन वाले प्रशन (FAQs related to R Letter Mehndi Design)

· अपने हथेली की मेहंदी में नाम कैसे लिखें?

अगर आप अपनी मेहंदी डिजाइन में अपने पति के नाम का पहला अक्षर लिखवाना चाहती हैं तो इसके लिए हमने आपको A लेटर और R लेटर से शुरू होने वाले बेहतरीन मेहंदी डिजाइन के बारे में बताया है। जिससे कि आप अपने पति के नाम को अपने हाथ में छुपा सकती हैं।

· ज्यादा बारीक मेहंदी लगाने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप बहुत बारीक खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं तो उसके लिए आप अपनी मेहंदी की कीप को आगे से किसी पिन से छेद करके उसमें से मेहंदी निकालनी है। ऐसा करने से आपकी मेहंदी डिजाइन बहुत ही बारीक स्टाइल में बनेगी जो की बहुत सी महिलाओं को बेहद पसंद आती है।

· मेहंदी सूखने के बाद क्या लगाना चाहिए?

मेहंदी सूखने के बाद आप अपने हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और अगर हो सके तो आप 6 से 7 घंटे तक अपने हाथों पर पानी ना लगाएं। ऐसा करने से आपके मेहंदी का रंग ना केवल गहरा होता है बल्कि काफी दिनों तक आपकी हथेली को खूबसूरत बनाए रखता है।

· सबसे अच्छी मेहंदी डिजाइन कौन सी है?

आजकल समय की पाबंदी होने के साथ-साथ कई महिलाएं अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगाना ज्यादा पसंद करती हैं। क्योंकि इस डिजाइन में ज्यादा समय नहीं लगता है और आपके हाथ पर मेहंदी डिजाइन अच्छे से रच जाता है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप मेहंदी डिजाइन टैटू भी लगाकर अपनी हथेली को खूबसूरत बना सकती हैं।

· मेहंदी को हाथों पर कितनी देर तक लगाए रखना चाहिए?

अगर आप अपनी मेहंदी का रंग गहरा करना चाहती हैं तो जब तक आपकी मेहंदी खुद सुख कर गिरने ना लगे तब तक आप इसको पानी से ना धोए। इसको रगड़ कर अपने हाथों से सूख जाने के बाद उतारें और इस पर सरसों का तेल लगाकर इसको और गहरा होने के लिए तीन से चार घंटे तक बिना पानी लगाए रखें।

· किसी फंक्शन में जाने से कितने दिन पहले मेहंदी लगाने चाहिए?

मेहंदी का रंग सूख जाने के 12 से 24 घंटे के अंदर अपना असर दिखाता है और गहरा हो जाता है। तो अगर आप किसी इवेंट में या अपनी ही शादी में अपनी हथेली पर मेहंदी रचा रही हैं तो कम से कम 2 दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी लगाएं। और जितना हो सके कम से कम पानी में अपने हाथ डालें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हल्दी वाला दूध पीने के फायदे, उपयोग और नुकसान हल्दी वाला दूध पीने के क्या-क्या फायदे है। हल्दी फंक्शन आईडियाज हरतालिका तीज व्रत में क्या करें और क्या न करें हरतालिका तीज मेकअप के लिए आईडिया