Best Beauty & Fashion Blog!

पैठनी साड़ी को पहनने के फैशन टिप्स in Hindi!!

पैठनी साड़ी को पहनने का रिवाज सदियों से चलता रहा है। ऐसा कहा जाता है कि इस साड़ी को पहनने का रिवाज़ 2000 साल पुराना है। महाराष्ट्र में उस समय से लेके अभी तक साड़ियों की रानी कहा जाता है। आज भी वहां तो आपको हर महिला की वार्डरोब में पैठनी साड़ी देखने को मिल ही जाती है। इस साड़ी को पहनने के अलग-अलग स्टाइल होते हैं जैसे कि साड़ी को किस स्टाइल से बांधना है, या उसके साथ कौन सी ज्वैलरी और कौन सा हेयर स्टाइल सूट करता है।

आपके स्टाइल को बढ़ाने के लिए आज हम आपके लिए पैठनी साड़ी पहनने के फैशन टिप्स (Fashion tips for Paithni Saree)  लेकर आए हैं। हम आपको बताएंगें कि कैसे आप पैठनी साड़ी पहनकर अपने आप को स्टाइलिश बना सकती हैं। पहले आपको ये बता दें कि इस साड़ी स्टाइल की शुरुआत कहाँ से हुई थी, तो ये साड़ी औरंगाबाद की पैठण से उत्पन्न हुई साड़ी है। यह हाथ से बनी हुई साड़ी भारत की सबसे फर्स्ट क्लास और हाई रेटेड साड़ी मानी जाती है। इस पैठनी साड़ी की विशेषता (Significance of Paithni Saree)  है कि इसके किनारे और पल्लू खास तरीके से डिजाईन किए होते हैं। आमतौर पर चौकोर और तिरछी आकार वाले पल्लू में कमल, नारियल और तोता मैना आदि डिजाईन बने होते हैं जो कि पल्लू के गिरने पर काफी सुंदर लगते हैं।

पैठनी साड़ी को दूसरी साड़ियों से अलग क्यों माना जाता है? (Why Paithni Sarees are different from other Sarees?)

पैठनी साड़ी बाकी सब से अलग है और ये आपको सबसे अलग होने का अनुभव भी कराती हैं। पुराने समय में तो पैठनी साड़ियां असली सोने और चांदी की तारों से बनाई जाती थी जो कि काफी काफी महंगी होती थी। और ऐसा भी माना जाता है कि एक साड़ी को बनाने में 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता था। और पहनने वालों के लिए और बेचने वाले के लिए खास महत्व रखती है।

जैसे-जैसे समय बदला वैसे-वैसे महिलाओं का टेस्ट भी बदलता गया। पैठनी साड़ियां सूती से लेकर सिल्क जैसे कपड़े में भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। अब सोने और चांदी की तारों के अलावा जरी तथा अन्य धातू की तारों से इन पैठनी साड़ियों को डिजाइन किया जाता है। जिनसे उनका वजन ज्यादा ना होकर 800 से 900 ग्राम तक ही रह जाता है। इससे पता चलता है कि पैठनी साड़ी उन साड़ियों में से एक है जिनका फैशन कभी नहीं जाता है। आपने बहुत सारी बॉलीवुड हीरोइंस को भी पैठनी साड़ी में तैयार होते हुए देखा होगा उनकी लुक सबसे अलग ही नजर आती है। और वह काफी चर्चा में भी रहती हैं। अलग-अलग मौकों पर फिल्म स्टार ने पैठनी साड़ी को अपने स्टाइल में शामिल किया है। चलिए अब हम आपको भी पैठनी साड़ी के कुछ फैशन टिप्स (Fashion Tips for Paithni Saree) के बारे में बताते हैं ताकि आप भी अपने स्टाइल को चेंज करके सबके सामने खूबसूरत दिख सके।

पैठनी साड़ी के साथ पहने ये ज्वेलरी!!

आप पैठनी साड़ी के साथ ज्वेलरी गोल्ड मल्टी लेयर का नेकलेस पहन सकते हैं, जो कि इस साड़ी के साथ खूब जचता है। अगर आप इस तरह की ज्वेलरी पहनती हैं तो छोटे चोकर नेकलेस के साथ गोल्ड चेन भी पहन सकती हैं। मगर ध्यान रहे कि अगर आप इस तरह की ज्वेलरी पहनती है तो अपने इयररिंग्स को ज्यादा हैवी ना रखें। अगर आप चाहें तो आप मराठी नथ को अपने स्टाइल में ऐड कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आपको लाउड मेकअप करने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आपकी साड़ी और आपकी चोकर ज्वेलरी दोनों ही काफी शाइन कर रहे होते हैं। इसलिए आप सिंपल मेकअप में भी सुंदर लगती है।

पैठनी साड़ी के साथ करें ऐसा हेयर स्टाइल!!

Jewellery With Paithani Saree

पैठनी साड़ी पहनने के टिप्स (Tips to wear Paithni Saree) में हेयर स्टाइल के बारे में जानना चाहती हैं तो और खुद को एक एलीगेंट लुक देना चाहती हैं तो जूड़ा बनाए और साथ ही गजरा भी लगाएं। क्योंकि महाराष्ट्र में दुल्हने भी अपनी शादी में बिना गजरे के अपना हेयर स्टाइल नहीं बनाती हैं। इस साड़ी के साथ गजरा पहनना काफी ट्रेंडी है। अगर आपका चेहरा देखने में थोड़ा हैवी है तो आप अपने जुड़े को थोड़ा मेसी बनाए ताकि सारा ध्यान आपके चेहरे पर ना जाए। अगर आपका चेहरा पतला है तो आप सिंपल जूड़ा भी बना सकते हैं। आप अपनी ज्वेलरी और जूडा स्टाइल अपनी शादी के डिजाइन के साथ मैच करके भी चूज़ कर सकते हैं।

पैठनी साड़ी के साथ एक्स्ट्रा दुपट्टा पहनने का स्टाइल!!

पैठनी साड़ी पहनने का स्टाइल (Style to wear Paithni Saree) में आजकल एक्स्ट्रा दुपट्टा केरी करना काफी ट्रेंडी है। पैठनी साड़ी के डिजाईन और स्टाइल बहुत ही चटक होते हैं उसके साथ एक दुपट्टा भी लिया जा सकता है। ऐसा स्टाइल करने से आपकी लुक काफी डिफरेंट हो जाती है। अगर आप किसी की शादी में या किसी करीबी दोस्त के खास फंक्शन में जा रहे हैं तो ये स्टाइल आपको सूट भी करेगा क्यूंकि वहां आपको ज्यादा काम नहीं करना होता है।

पैठनी साड़ी के साथ ब्लाउज का स्टाइल!! (Blouse Style with Paithni Saree)

Blouse Style with Paithni Saree

अगर आप पैठनी साड़ी पहनकर अपने आपको एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो उसमें आपको अपने ब्लाउज का स्टाइल भी यूनिक ही रखना होता है। क्योंकि पैठनी साड़ी खुद में ही एक ट्रेडिशनल साड़ी है आप अपने ब्लाउज में अलग-अलग डिफरेंट स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं पैठनी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स और पोनी स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। इस ट्रेंड को अपने कई फिल्म एक्ट्रेस के पहने हुए देखा होगा जो कि काफी सुंदर और आकर्षक लगती हैं।

पैठनी साड़ियां कितने प्रकार की होती है? (What are the types of Paithni Sarees?)

पैठनी साड़ियाँ अलग-अलग प्रकार की होती हैं। जिसमें रेशम और सोने-चांदी की तारों की मात्रा के आधार पर उन्हें अलग-अलग प्रकार में डिजाईन किया जाता है। चलिए आपको बताते हैं पैठनी साड़ियों के प्रकार  (Types of Paithni Sarees) के बारे में:

बनारस पैठनी साड़ी (Banaras Paithni Saree)

Bnarasi Paithani Saree

बनारस में कॉटन और सिल्क फैब्रिक में बनाई जाती है। जो कि काफी क्लासिक पैटर्न में कस्टमर को उपलब्ध कराई जाती हैं। शायद ही कोई महिला ऐसी होगी जिसने बनारसी साड़ी का नाम नहीं सुना होगा। बनारसी पैठनी साड़ी साड़ी के फैशन में काफी प्रचलित है।

येवला पैठणी साड़ी

Yevla Paithani Saree

दूसरी प्रकार की पैठनी साड़ी है येवला साड़ी, जिसे रेशम के धागे और सोने के धागों से काफी शानदार तरीके से तयार किया जाता है। इस साड़ी की खासियत है कि ये दोनों तरफ से एक जैसी ही होती है और इसके अट्रैक्टिव बॉर्डर काफी क्लासिक लगते हैं। इस पैठनी साड़ी के बॉर्डर साड़ी के सामने और एक आपके पल्लू पर आता है, जो कि साड़ी की ग्रेस को और भी बढ़ा देता है।

जॉर्जेट पैठणी साड़ी  (Fashion Tips for Paithni Saree)

Georgette Paithani Saree

यह साड़ी शुद्ध जॉर्जेट फैब्रिक में तैयार की जाती हैं। जिसमें सोने की तारों को ऐड किया जाता है। जॉर्जेट साड़ी के लिए हीरे के गहनों को चूज़ किया जाता है। जिससे कि काफी अलग ही लुक आती है। साथ ही जोर्जेट फेब्रिक बॉडी के साथ चिपक जाता है और काफी स्टाइलिश लुक देता है।

महारानी पैठनी साड़ी (Maharani Style Paithni Saree)

Maharani Style Paithani Saree

आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह साड़ी महारानी के पहनने के लिए तैयार की जाती थी। इस साड़ी में आम से लेकर मोर और कमल तक के डिजाइन भी बनाए जाते थे। इस साड़ी के डिजाइन को बनाने के लिए कलाकार अजंता एलोरा की गुफाओं की प्राचीन डिजाइन से प्रेरित हुए, जिन्होंने उन सभी डिजाइंस को पैठनी साड़ी में उतारा। ऐसे कुशल श्रमिकों की मेहनत के साथ ही यह पैठनी साड़ी काफी प्रचलित हुई। ये साड़ी पहनी हुई काफी अच्छी दिखाई देती है।

तो ये थे आपके लिए पैठनी साड़ी को पहनने के कुछ खास टिप्स(Tips for the fashion of Paithni Saree) दोस्तों पैठनी साड़ी 2000 साल पहले से ही नहीं बल्कि आज भी उसी ट्रेंड में है। हां समय के साथ उसका ट्रेंड बदल गया है मगर आज भी महिलाएं इस साड़ी में इन्वेस्टमेंट करती है और सुंदर भी लगती हैं। अगर आपको भी पैठनी साड़ी पसंद है तो आप हमारे बताए हुए सटाइल्स के साथ इस साड़ी को पहने और अपने इवेंट को यादगार बनाएं। इसके इलावा अगर आप साड़ी के बारे में कुछ और टिप्स (Fashion Tips to wear Paithni Saree) या कुछ और स्टाइल के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपके मैसेज का हमेशा से इंतजार करेंगें। आप हमारे कमेंट सेक्शन में हमसे कोई भी प्रश्न पूछो हमें आपके प्रश्न का जवाब देने में बहुत खुशी होगी।

पैठनी साड़ी पहनने के टिप्स रिलेटेड पूछे जाने वाले प्रशन!! (FAQs related to drape and fashion of Paithni Saree)

1.पैठनी साड़ी की विशेषता क्या है? (What is the importance of Paithni Saree?)

पैठनी साड़ी की सबसे खास बात है कि मेहंगीये साड़ी चांदी और सोने की तारों से बनाई जाती है। इस साड़ी को पहनने से आपकी पर्सोनालिटी पर काफी पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। पुराने समय में इस साड़ी को रानी पहना करती थीं। मगर अब हर महिला पैठनी साड़ी को पहन कर अपने स्टाइल को बनाना चाहती हैं।

2.पैठनी साड़ियां मेहंगी क्यूँ होती है? (Why Paithni sarees are costly?)

पैठनी साड़ी में सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल किया जाता है जितनी धातु महंगी होती है उस हिसाब से ही पैठनी साड़ी की भी कीमत ज्यादा होती है। आजकल समय के साथ ये साड़ियाँ हलकी भी होने लगी है और किसी और धातू का इस्तेमाल करके कुछ सस्ती भी हो गई हैं।

3.पैठणी साड़ी के लिए कौन सा गांव प्रसिद्ध है? (Which village is popular for Paithni saree?)

पैठनी साड़ियां महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले की पैठण गांव से प्रसिद्ध हैं। जहां इन्हें हाथ से बनाया जाता है इसे महाराष्ट्र की सबसे अमीर साड़ियों में से माना जाता है। हर महिला की साड़ी कलेक्शन में ये साड़ी आपको जरुर मिल जाएगी।

4.पैठनी साड़ी के साथ कौन सी ज्वेलरी पहनें? (Which type of jewellery is suitable with paithni saree?)

पैठनी साड़ी अपने आप में काफी भरी और चमकदार होती हैं। तो आप इसके साथ सिंपल चोकर ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। हमने आपको पैठनी साड़ी पहनने के टिप्स के बारे में बताया है। इसके लिए हमे आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इस साड़ी के साथ खुद को स्टाइलिश बताएं।

5.आप पैठणी साड़ी की पहचान कैसे करते हैं? (How to identify orginial Paithni Saree?)

शुद्ध और असली पैठानी साड़ी की पहचान करने के लिए आप पल्लू के पीछे की तरफ देखें। अगर आपको डिजाइन और रूपांकन सामने की तरह स्पष्ट दिखाई देते हैं, तो यह एक असली पैठनी साड़ी है। क्यूंकि अन्य हैंडलूम साड़ियों पर रिवर्स साइड पर कोई ढीला धागा नहीं दिखाई देता है।

6.पैठणी साड़ी के लिए सबसे अच्छे रंग कौन से हैं? (Which color is the best for Paithni Saree?)

लाल रंग पैठनी साड़ियों के लिए एक सबसे ट्रेंडी कलर है। साथ ही इस रंग को शुभ भी माना जाता है इसलिए ही दुल्हनें अक्सर इसी रंग को अपनी शादी के शुभ अवसर पर पहनती हैं। लाल पैठनी साड़ियों में आमतौर पर सोने या चांदी की ज़री का काम किया होता है, जो उन्हें शादियों और अन्य इवेंट्स के लिए एकदम सही रंग है । इसके इलावा हरा रंग भी पैठनी साड़ी के लिए एक अच्छा विकल्प है।

 अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता है मगर साड़ी पहनने का शौक रखती हैं और जानना चाहती हैं कि पैठनी साड़ी को कैसे पहने (How to drape Paithni saree?) तो आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकती हैं

https://www.youtube.com/watch?v=AyAcdKfDApw

Click Here For More-

बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान

दुल्हन के लिए पंजाबी चूड़ा डिजाइन

Leave A Reply

Your email address will not be published.