बेस्ट ब्यूटी, फैशन और हेल्थ ब्लॉग इन हिंदी

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर

हमारे शरीर का सबसे बड़ा पार्ट है स्किन, जिसकी देखभाल करना हमारा फर्ज बनता है। बहुत से लोग सोचते हैं कि गर्मी के मौसम में तो पहले ही त्वचा तैलिए रहती है। इसलिए उसे मॉइश्चराइजर करना जरूरी नहीं। मगर हम आपको बता दें कि गर्मियों में भी आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करते रहना चाहिए। इसीलिए आज हम आपके लिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम (Name of 10 best summer Moisturizers)लेकर आए हैं।

हम इस बात को भलीभांति समझते हैं कि एक ही मॉइश्चराइजर सबके लिए काम नहीं कर सकता, खास करके खुश्क त्वचा वाले लोग। भारत हमारा एक ऐसा देश है जहां शुष्क त्वचा ज्यादा लोगों में पाई जाती है उसकी वजह से कई बार उम्र की निशानियां त्वचा पर उम्र सेफ्लेही दिखने लगती हैं। चलिए जानते हैं कि कौन से मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को हमेशा ग्लोविंग बनाए रख सकते हैं।

महिलाएं सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल? 

आइए पहले जानते हैं कि गर्मियों में मॉइश्चराइजरको यूज़ कैसे करना है ताकि आपको बेस्ट रिजल्ट्स मिल सकें :

गर्मियों में मॉइश्चराइजर को यूज करने के लिए कुछ टिप्स (Tips to use Moisturizer in Summer)

  • गर्मी के मौसम में जितना हो सके उतना पानी पीएं।
  • यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो उसे हाइड्रेट करें और बिना तेल के मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल करें।
  • यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो आप वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को चुने।
  • गर्मियों में हलके मॉइश्चराइजर का यूज़ करें।
  • गर्मियों में अपनी स्किन को लम्बे समय तक मॉइश्चराइज रखने के लिए हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से ही बेस्ट मॉइश्चराइजर चुनें।

आइए अब जानते हैं गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइश्चराइजर्स के नाम!!! (Name of 10 best Moisturizers for summer)

1.लैक्टो कैलामाइन ड्राई स्किन नरिशिंग मॉइश्चराइजर Lacto Calamine Dry Skin Nourishing Moisturizer for Summer

लेक्टो कैलेमाइन लोशन हमारे गर्मियों के लिए मॉइश्चराइजर की लिस्ट में सबसे पहले आता है। का सबसे बड़ा रीज़न ये है कि यह मॉइश्चराइजर ना केवल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करता है बल्कि आपकी फेस की स्किन से दाग धब्बे, कील मुहासे भी गायब करने में कारगर है।

जानिएगर्मियोंकेलिए 10 बेस्टमॉइस्चराइजरकेनाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Lacto-Calamine-Lotion-Hydration-Bottle/dp/B014UWSFAU

अगर हम इसके फायदों की बात करें:

  • ये आपकी स्किन के पीएच लेवल को मेन्टेन रखता है।
  • किसी भी तरह की पिगमेंटेशन से आराम देता है।
  • त्वचा को ग्लो लोग करने में हेल्प करता है।
  • अगर हम इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 4.4 अंक मिले हैं, जो कि काफी अच्छी रेटिंग है।

2. पतंजलि मॉइस्चराइज़र Patanjali Moisturizer in Hindi 

गर्मियों के लिए पतंजलि का मॉइस्चराइजर हमारी गर्मियों के 10 बेस्ट मॉइश्चराइजर की लिस्ट (List of 10 best Summer Moisturizers) में दूसरा नाम आता है। पतंजलि का यह मॉइश्चराइजर भी आपकी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाने में सहायक है। इसके साथ ही ये काफी लंबे समय तक आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करके भी रखता है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Patanjali-Aloevera-Moisturizing-Cream-Pack/dp/B073RGS5HT

और जो लोग हर्बल मॉइश्चराइजर को ढूंढ रहे हैं ताकि वो इन गर्मियों में अपनी स्किन को बचाके रख सकें तो उनके लिए पतंजलि मॉइश्चराइजर सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

अगर हम इसके फायदों की बात करें तो:

  • पतंजलि का यह मॉइश्चराइजर काफी हल्का है।
  • बहुत जल्दी स्किन में अब्सोर्ब हो जाता है तथा काफी लंबे समय तक अपना असर भी दिखाता है।
  • आपकी त्वचा को ग्लोविंग बनाने में काफी मददगार है।
  • इस मॉइश्चराइजर की सबसे अच्छी बात है कि इसमें कोई भी हानिकारक प्रोडक्ट नहीं है और यह आपकी त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट भी करता है।
  • अगर हम इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से3 अंक मिले हैं जो कि एवरेज से भी अच्छी रेटिंग है।

3. बायोटिक बायो विंटर चेरी गर्मियों के लिए मॉइश्चराइजर  Biotique Bio Winter Cherry Rejuvenating Summer Moisturizer  

बायोटीक बायो विंटर चेरी मॉइश्चराइजर अगला नाम आता है गर्मियों में इस्तेमाल करने वाले मॉइश्चराइजर में। बायोटीक मॉइश्चराइजर का जिसमें आपको अश्वगंधा, जटामांसी के तेल, बादाम के तेल तथा सूरजमुखी के तेल के अर्क मिल जाएंगे। यह सभी प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक होते हैं। इसीलिए इस मॉइश्चराइजर को गर्मियों में इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को बेहद लाभ मिल सकता है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Biotique-Winter-Cherry-Lotion-Transparent/dp/B07QGCL2QB

अगर हम इस मॉइश्चराइजर के फायदों की बात करें तो:

  • यह आपकी त्वचा को गहराई से नमी देते हैं।
  • काफी लंबे समय तक आपकी स्किन मॉइश्चराइज करते हैं।
  • अगर आपकी स्किन में कोई दाग धब्बे हैं तो बायोटीक का यह मॉइश्चराइजर उनको दूर करने के लिए भी कारगर है।
  • इसमें included बादाम का तेल आपकी त्वचा को ग्लोइंग और अट्रैक्टिव बनाता है।
  • अगर हम रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 4.3 अंक मिले हैं, जिसे काफी बहतर माना जाता है।

4.न्यूट्रोजेना ऑयल-फ्री गर्मियों का मॉइश्चराइजर Neutrogena Oil-Free Summer Moisturizer With SPF 15  

न्यूट्रीजेना ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर (Oil free Moisturizer) खासकर ड्राई स्किन वालों के लिए बनाया गया है। जिन्हें ड्राई स्किन की वजह से काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है वो इसे यूज़ करके अपनी प्रोब्लेम्स से छुटकारा पा सकते हैं। आपकी स्किन को हाइड्रेट करके रखने में सहायक हैं। इसके साथ ही इसमें ये आपकी स्किन को सन की UV किरणों से लड़ने की भी क्षमता होती है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Neutrogena-Free-Facial-Moisturiser-115ml/dp/B006LXE5OC

अगर हम इस के कुछ फायदे की बात करें तो:

  • आपको इस मॉइश्चराइज में एसपीएस 15 की सुरक्षा मिल जाती है।
  • आपकी त्वचा को तैलीय नहीं रखता है।
  • इस मास्टरशाइजर को आप मेकअप बेस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगाने के काफी लंबे समय तक आपकी स्किन ड्राई नहीं होती है।
  • इसे फेस पर लगाने से आपकी स्किन पर कोई कील मुंहासे निकलने की वजह नहीं रहती है।
  • अगर हम इसके रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 4.2 पॉइंट्स मिले हैं।

5. सेटाफिल खास गर्मियों के लिए मॉइस्चराइजिंग लोशन Cetaphil Moisturising Lotion for Summer Season

सैटाफिल मॉइस्चराइजिंग लोशन बेटा फिल्म गोल्डन कंपनी का एक प्रोडक्ट है जो कि साबुन, लोशन, क्रीम, क्लींजर और स्किन के अन्य कई प्रोडक्ट बनाते हैं। इस बेस्ट मॉइस्चराइजिंग लोशन (Best Moisturizing Lotion) को खास करके ड्राई स्किन तथा कील मुंहासे वाली त्वचा के लिए बनाया गया है। इस प्रोडक्ट में आपको किसी भी किस्म का कोई हकिकारक केमिकल्स नहीं मिलते हैं जो कि आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छी बात है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Cetaphil-Moisturizing-Lotion-100ml/dp/B01ER4HR4Q

अगर हम इसके फायदे की बात करें तो:

इसमें कोई पैराबेन नहीं है और त्वचा पर काफी हल्का महसूस करवाता है।

आपकी त्वचा में आसानी से अब्सोर्ब हो जाता है।

और कील मुंहासे निकलने के खतरे को दूर रखता है।

आखिर में बात आती है इसकी रेटिंग की तो इसे 5 में से 4 अंक प्राप्त हुए हैं। जिसे अच्छी रेटिंग माना जा सकता है।

गर्मियों में आपकी स्किन के लिए वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर भी काफी अच्छे होते हैं। जो कि स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करते हैं। खासतौर पर ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ऑइली स्किन के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे मॉइश्चराइजर्स के भी नाम:

6.पैक एकुआब्लास्ट वाटर बेस्ड गर्मियों के लिए खास मॉइश्चराइजर PAC Aqua Blast – Water Based SummerMoisturizer

पैक एक्वा ब्लास्ट वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर काफी अच्छी क्वालिटी का है, जो कि आपकी स्किन को आयल फ्री तथा चमकदार बनाने में काफी कारगर है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.paccosmetics.com/product/aqua-blast-water-based-moisturizer/

साथ ही यह लाइट वेट जेल टाइप मॉइश्चराइजर (Light weight gel Moisturizer for summer) है। जो कि आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट करके रख सकता है।

फयदों की बात करें तो:

  1. स्किन में से आयल को खत्म करता है।
  2. 18 से 24 घंटे तक आपको आयल फ्री लुक देता है।
  3. इसकी नमी की होल्डिंग पॉवर काफी अच्छी है।
  4. अगर रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से8 पॉइंट मिले हैं। जो गर्मियों के मॉइश्चराइजर के लिए एवरेज हैं।

7. सीबा मेडक्लियर फेस वाटर बेस्ड गर्मियों के लिए मॉइश्चराइजर Sebamed Clear Face Water Based Summer Moisturizer

सीबामेड क्लियर फेस वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर एक हर्बल कंपनी का प्रोडक्ट है। जो कि आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन हो सकती है। इस गर्मियों में अपनी त्वचा को अच्छी हेल्थ देने के लिए इसे ट्राई करें।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Sebamed-Clear-Face-Care-50ml/dp/B06XSQ879T

अगर हम बात करें इसके फयदों की तो:

  • आपकी स्किन को चमकदार तथा आयल युक्त रखता है।
  • दाग धबों के आने का कोई भी चांस नहीं है।
  • इसमें आपको एलोवेरा के गुण मिल जाएंगे जोकि स्किनलेशन को कम करने में काफी सहायक है।
  • इसकी रेटिंग 5 में से 4.3 स्टार है जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है।

8. द स्किन स्टोरी लिक्विड गर्मियों का मॉइश्चराइजर The Skin Story Liquid Moisturizer in Summer for Oily Skin

द स्किन स्टोरी वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर फॉर ऑइली स्किन आपकी स्किन को हेलथी बनाए रखने के लिए बहुत अच्छा प्रोडक्ट है। स्किन में आसानी से अब्सोर्ब हो जाता है इसीलिए इसे बेस्ट वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर (Best water based Moisturizer) भी कहा जाता है। इसके साथ ही आप की स्किन की क्वालिटी को बेहतर बनाने में इसका काफी हाथ है, क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है। इसके साथ ही आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट करके रखना इसका काम है और साथ ही आपकी स्किन टेक्सचर को भी मेंटेन करता है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Skin-Story-Aqua-Boost-Moisturiser/dp/B09VPF9756?th=1

फयदों की की बात करें तो:

  • गर्मी में इस्तेमाल होने वाले मॉइश्चराइजर (Moisturizer for summer) के लिए बेस्ट वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर है।
  • आपकी त्वचा को 18 से 20 घंटे तक मॉइश्चराइज रखता है।
  • स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
  • सबसे अच्छी बात यह कि आपके स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाने के लिए लाभदायक है।
  • रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 5 अंक प्राप्त हुए हैं। मतलब इसे यूज़ करने वाले सभी कस्टमर्स ने इसे पॉजिटिव पॉइंट्स ही दिए हैं

9. क्यूटी ब्यूटी ब्लूबैरीवाटर बेस्ड गर्मियों का मॉइश्चराइजर Keauty Beauty Blue Berry Water Based Moisturizer for Summer

गर्मियों के लिए खास मॉइश्चराइजर  (Perfect Moisturizer for summer )क्यूटी ब्यूटी ब्लू वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर। यह आपकी स्किन को सुपर फ्रेश रखता है। और साथ ही गहराई से हाइड्रेशन देने के लिए भी बेस्ट मॉइश्चराइजर माना गया है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/Keauty-Beauty-Berry-Water-Moisturizer/dp/B0BLSY8GXP

फायदों की बात करें तो

  • क्यूटी ब्यूटी का यह वाटर बेस्ट वॉइस मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को गहराई तक हाइड्रेट करता है।
  • आपकी स्किन की क्वालिटी को बेहतर बनाता है।
  • और आपके चेहरे को चमकदार बनाने में भी सहायक है।
  • साथ ही आपकी स्किन की हेल्थ भी बेहतर हो जाती है।
  • अगर हम इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 5 पॉइंट मिले हैं।

10.नुट्रोजीना हाइड्रो बूस्ट ह्य्द्रटिंग वाटर जेल बेस्ड गर्मियों के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर Neutrogena Hydro Boost Hydrating Water Gel Moisturizer for summer

ये गर्मियों के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। और इसे काफी अच्छी रेटिंग भी मिली है। क्योंकि यह त्वचा को बेहतर तथा गहराई से मॉइश्चराइज करने में मददगार माना गया है। सबसे अच्छी बात है कि छोटी पैकिंग में भी आपको उपलब्ध हो जाता है।

जानिए गर्मियों के लिए 10 बेस्ट मॉइस्चराइजर के नाम in Hindi!!

https://www.amazon.in/gp/product/B00BQFTQW6/ref=ewc_pr_img_1?smid=A1LZ7G0KNVECJS&psc=1

फयदों की बात करें तो:

  • यह आपके स्किन के टेक्सचर को बेहतर बनाता है।
  • 24 से 48 घंटे तक आपकी स्किन को हाइड्रेट करके रखता है।
  • और आपकी स्किन को हेल्दी तथा ग्लोइंग बनती है।
  • रेटिंग मीटिंग की बात करें तो इसको 5 में से 3 पॉइंट मिले हैं।

तो यह थे गर्मी के मौसम में इस्तेमाल होने वाले टॉप 10 मॉइश्चराइजर (10 best Moisturizer in summer)। हमें उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। हमने आपकी सुविधा के लिए आपकी पसंद के गर्मियों के लिए मॉइश्चराइजर खरीदने के लिए लिंक्स (Amazon Links to buy Skin Moisturizer for summer) भी दिए हैं। आप उन लिंक्स पर क्लिक करके भी अपना बेस्ट मॉइश्चराइजर *summer best Moisturizer* खरीद सकती हैं।

मगर किसी भी मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने स्क्रीन टाइप जरूर जांच लें। क्योंकि हर मॉइश्चराइजर हर किसी स्किन टाइप के लिए बेहतर नहीं होता है। फिर भी आपके इससे रिलेटेड कोई भी प्रश्न है या आपके मन में कोई भी आशंका है तो हमें आपके कमैंट्स का हमेशा इंतजार रहेगा।

मॉइश्चराइजर से रिलेटेड पूछे जाने वाले कुछ प्रशन-उत्तर

गर्मी के लिए कौन सा मॉइस्चराइजर अच्छा है?

गर्मी के मौसम में सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर है। जो आपकी स्किन को हमेशा हाइड्रेट करके रखते हैं। और काफी लंबे समय तक मॉइश्चराइज भी करते हैं। हमने आपको वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर के 5 बेहतर कंपनी के बारे में बताया है। आप उनमें से अपनी स्क्रीन के हिसाब से कोई भी मोशुराइजर चुन सकती हैं।

गर्मी में कौन सा मॉइस्चराइजर लगाना है? *Which Moisturizer is the best for summer?*

गर्मी के मौसम में भी आपकी स्किन का हाइड्रेट तथा मॉइश्चराइज रहना बहुत जरूरी होता है। इसलिए हमारे बताएं 10 मॉइश्चराइजर में से आप अपनी स्क्रीन के अकॉर्डिंग कोई भी मॉइश्चराइजर चुनकर अपनी स्किन को न्यू लुक दे सकती हैं। तथा अपनी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बना सकती हैं।

क्या हम गर्मियों में मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं? (Can We use Moisturizer in summer?)

जी हां गर्मियों में भी हम मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि गर्मी के मौसम में भी आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रहने का पूरा हक है। इसलिए अपनी स्किन को हमेशा हेल्दी रखने के लिए अपने स्किन के मुताबिक अच्छा मॉइश्चराइजर चुने और अपनी स्किन की एज बढ़ाएं।

क्या गर्मी में मॉइस्चराइजर अच्छा होता है?

गर्मी के मौसम में स्किन के लिए मॉइश्चराइजर यूज करना काफी हद तक एक अच्छा डिसीजन है। इसलिए आप अपने स्किन यानी कि ऑइली या ड्राई स्किन के हिसाब से मॉइश्चराइजर चूज़  करें और अपनी स्किन पर जरूर अप्लाई करें।

गर्मी में हल्का मॉइस्चराइजर क्यों? *Why to choose Light Moisturizer in summers?*

अगर आप गर्मियों में हल्का मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी स्किन में जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता है। और काफी लंबे समय तक आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करके रखता है। इसलिए गर्मी के मौसम में यूज करने के लिए मॉइश्चराइजर अगर आप चुन रही हैं तो हल्का मॉइश्चराइजर ही चुने।

शादी से पहले दुल्‍हन के लिए 10 होममेड ब्यूटी टिप्स 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

हल्दी वाला दूध पीने के फायदे, उपयोग और नुकसान हल्दी वाला दूध पीने के क्या-क्या फायदे है। हल्दी फंक्शन आईडियाज हरतालिका तीज व्रत में क्या करें और क्या न करें हरतालिका तीज मेकअप के लिए आईडिया